Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना पन्ना टाइगर रिजर्व ★ 50 से अधिक बाघ , शावकों की संख्या 20 से 25

सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना पन्ना टाइगर रिजर्व
 ★ 50 से अधिक बाघ , शावकों की संख्या 20 से 25 


 पन्ना ।  पन्ना टाइगर रिजर्व में इनदिनों सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहाँ करीब करीब अब हर रोज  टाइगर की साइटिंग पर्यटको द्वारा की जा रही है।आज सैलानियों ने टाइगर रिज़र्व में बाघिन पी-151 को देखा कर रोमांचित हो उठे।यह बाघिन अपने दो सबको के साथ मदमस्त चाल के साथ अपने बच्चों के लेकर सड़क पर कर रही थी,जिसे देखकर दोनो तरफ के बाहनों के ब्रेक लग गए और पर्यटकों ने प्रकृति के इस अद्भुत नजारे का जमकर लुफ़्त उठाया।इस नजारे को एक शैलानी ने अपने मोबाइल में वीडियो बना लिया और शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया।इस वीडियो को पार्क प्रबंधन को भी शेयर किया गया। पन्ना टाइगर रिज़र्व के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि यह बड़ा अच्छा वीडियो सामने आया है जिसमे बाघिन p-151 है जो अपने शावकों के साथ नजर आ रही है। सैलानियों द्वारा इसका बडे ही अच्छे ढंग से वीडियो बनाया गया है।उन्होंने बताया कि दो बाघिन इस क्षेत्र में विचरण कर रही हैं जो अपने बच्चों को साथ लिए हुए हैं जिसे देख कर पर्यटक आनंदित हो रहे है।श्री शर्मा ने बताया कि पन्ना टाइगर रिजर्व में एक साल के ऊपर के 50 बाघ-बाघिन है,जबकि शावकों की संख्या 20 से 25 के बीच मानी जा रही है।
Share:

SAGAR : भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के ब्राम्हण विरोधी बयान से नाराजगी ,ब्राहण समाज ने दिया ज्ञापन

SAGAR : भाजपा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के ब्राम्हण विरोधी बयान से नाराजगी ,ब्राहण समाज ने दिया ज्ञापन


सागर। सर्व ब्राम्हण समाज सागर के अध्यक्ष  पं. रामअवतार पाण्डे एवं पं. षिवषंकर मिश्रा के नेतृत्व में सर्वब्राम्हण समाज सागर के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा भाजपा प्रदेष प्रभारी श्री पी.मुरलीधर राव के द्वारा ब्राम्हण समाज के विरूध दिए व्यान के विरोध में एक ज्ञापन अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन सागर को सौंपा। 
 ज्ञापन में बताया कि पी.मुरलीधर राव जैसे राजनेता त्वारित राजनैतिक लाभ के लिए ऐसे अनरगल व्यान देते है ऐसे व्यानों से समाज विषेष के लोगो में भारी आक्रोष व्याप्त है जिससे कानून व्यवस्था विगडने का खतरा रहता है। षासन से अनुरोध है कि ऐसे नेताओं की व्यान वाजी पर अंकूष लगाया जावे। जिससे समाजिक वैमन्यस्ता न फैले तथा इन पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। 
इस अवसर पर पं. रामअवतार पांण्डे कहा कि हमारा समाज संविधान पर विष्वास रखने वाला सभ्य समाज है ऐसे व्यानों से हम सव आहात है। अतः प्रषासन से आग्रह है कि पी.मुरलीधर राव के विरूध कानूनी कार्यवाही की जावे। श्री विद्याभूषण तिवारी ने कहा की अगर शीघ्र ही श्री पी.मुरलीधर राव के विरूद्व कार्यवाही नहीं हुई तो सर्व ब्राम्हण समाज सागर सड़कों पर उग्र आंदोलन करने को विवष होगा। 
इस अवसर पर श्री रवि उमाहिया अध्यक्ष युवा सर्व ब्राम्हण समाज षहर सागर, श्री राजू बडोनिया, श्री राजेष पारासर आदि ने भी संबोधित किया। ज्ञापन सौपने वालों में मधुर राज पुरोहित, षरद मिश्रा, सुधीर पांण्डे, प्रियंक दुबे, भास्कर चैबे, कस्यप चैबे, गौरव दुबे, दिनकर तिवारी, मणिकांत षर्मा, कमलेष उपाध्याय, भूपेन्द्र पाठक, गोलू पांडे, राजीव गुरू आदि सर्व ब्राम्हण समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

                                                
Share:

SAGAR : पुलिस ने दिल्ली पासिंग कार से पकडी 10 पेटी अवैध शराब, एक आरोपी गिरप्तार ,दो फरार

SAGAR : पुलिस ने दिल्ली पासिंग कार से पकडी 10 पेटी अवैध शराब, एक आरोपी गिरप्तार ,दो फरार

सागर। सागर जिले के थाना गढाकोटा पुलिस ने दिल्ली पासिंग कार से10 पेटी
देशी मसाला अवैध शराब पकड़ी है । इसमें मोके से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वही दो आरोपी फरार हो गए।पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है । 
पुलिस प्रेस नोट के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल रंग की कार में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर गणेश मंदिर सुभाष वार्ड तरफ गई है।  ज सूचना पर पुलिस ने सुभाष वार्ड गणेश मंदिर के पास लाल रंग की कार के संबंध में तस्दीक किया । एक लाल रंग की कार जाते दिखी जिसका प्राईवेट मोटर साईकिलो से पीछा किया तो लाल रंग की कार चालक और तेज रफ्तार में भागने लगा । जो आगे जाकर एक कुलिया में अन्य वाहन खड़े होने व कार को निकलने की जगह न होने के कारण कार छोडकर कार से तीन व्यक्ति भागने लगे । जिनमें से
एक व्यक्ति का मोबाइल गिर गया ।जो तीनों का पीछा किया पीछे वाले आदमी को पीछा कर पकड़ा और तुरंत कार के पास लाकर कार को चैक किया। कार का नंबर DL7CK3051 फीयेट में खाकी कलर के 10 कार्टून रखे थे । जिनमे देशी लाल मसाला शराब प्रत्येक पेटी में 50 पाव प्रत्येक पाव में 180 एम एल, कुल 500 पाव कुल मात्रा 90 लीटर कीमती 50000 रूपये की रखी मिली । पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम आकाश उर्फ पीयूष जैन पिता अशोक कुमार जैन उम्र 30 वर्ष निवासी
टैगोर वार्ड गढ़ाकोटा का होना बताया । उक्त व्यक्ति से शराब परिवहन के संबंध में
लाईसेंस पूंछा जो नहीं होना बताया। अन्य दो भागे हुए व्यक्तियों का नाम पता पूंछा तो नीतेश दुबे तथा छुटकल उर्फ आशीष यादव दोनों निवासौ गढ़ाकोटा का होना बताया । तथा गिरे हए मोबाइल के संबंध में पूंछतांछ की तो पीयूष ने छुटकुल उर्फ आशीष यादव का होना बताया जो तीनों व्यक्तियों का कृत्य धारा 34(2)आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपी पीयूष जैन से 10 पेटी शराब एवं कार क्रमांक DL7CK3051 जप्त किया।
थाना प्रभारी गढ़ाकोटा रजनीकांत दुबे के निर्देशन में उप निरीक्षक आशीष कुमरे उपनिरीक्षक विवेक शर्मा आरक्षक पुष्पेंद्र संजय , संदीप का सराहनीय योगदान रहा।

Share:

बीएमसी अस्पताल में बिजली व्यवस्था और फायर उपकरणों की नियमित जांच करें : कमिश्नर मुकेश शुक्ला

 
बीएमसी अस्पताल में बिजली व्यवस्था और फायर उपकरणों की नियमित जांच करें : कमिश्नर मुकेश शुक्ला 

सागर ।  सागर संभाग के कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने आज शासकीय बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) से सम्बद्ध अस्पताल में षिषु वार्ड सहित अन्य वार्डों की विद्युत  व्यवस्था तथा आग बुझाने के उपकरणों का निरीक्षण किया। श्री मुकेश शुक्ला ने अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू), आईसीसीयू और अन्य वार्डों का निरीक्षण कर विद्युत व्यवस्था तथा चिकित्सा उपकरणों को दुरूस्त रखने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल की बिजली व्यवस्था और फायर उपकरणों का संचालन व संधारण करने वाले अधिकारी-कर्मचारी उनकी नियमित रूप से जांच करें। खराब या टूट-फूट वाले उपकरण तथा विद्युत लाइनों को तत्काल सुधरवाया जाए। निरीक्षण के दौरान बीएमसी के डीन डा. आर.एस. वर्मा और अस्पताल के अधीक्षक डा. एस.के. पिप्पल भी मौजूद थे।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने कहा कि बिजली की लाइनों और विद्युत उपकरणों तथा आग बुझाने के संयंत्रों के नियमित निरीक्षण के लिए शीघ्र ही एक समिति गठित होगी। समिति अस्पताल के प्रत्येक वार्ड और अन्य स्थलों का निरीक्षण कर सैफ्टी ऑडिट रिपोर्ट सौंपेगी। श्री शुक्ला ने षिषु गहन चिकित्सा इकाई की दोनों यूनिट इन बोर्न और आउट बोर्न का निरीक्षण कर बिजली उपकरणों तथा अग्निषमन संयंत्रों की जानकारी ली। उन्होंने विद्युत व फायर व्यवस्था सम्हाल रहे अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नियमित जांच में यह देखा जाए कि किसी उपकरण या विद्युत लाइन में स्पार्किंग तो नही हो रही है या वे सही ढंग से कार्य नही कर रहे है। कमिष्नर ने आग बुझाने के संयत्र हाईडेंट को चलवाया, जो चालू हालत में पाया गया। श्री मुकेष शुक्ला ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि अस्पताल का फायर सिस्टम अपडेट है तथा सभी हाईडेंट और दो जॉकी पम्प चालू है।



श्री मुकेष शुक्ला ने अधिकारियों से अस्पताल के उपकरणों के सुचारू संचालन के लिये बिजली की उपलब्धता (विद्युत लोड) की जानकारी भी ली। श्री शुक्ला ने बताया कि अस्पताल के उपकरणों के संचालन  के लिए जितनी बिजली की आवष्यकता है, उससे अधिक उपलब्ध है। उपकरणों पर इलेक्ट्रिक लोड 14 किलोवाट का है, उसके विपरीत अस्पताल के पास 50 किलोवाट का प्रबंध है, जो पर्याप्त है। निरीक्षण के बाद कमिष्नर ने बताया कि स्मोक सेंसर स्थापित करने का कार्य भी चल रहा है।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने गहन षिषु चिकित्सा इकाई में  उपलब्ध वार्मर, मॉनीटर, आईसीसीयू में वेंटीलेटर आदि उपकरणों की जानकारी ली। उन्होंने षिषु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) से आपात स्थिति में निकलने के लिए इमरजेंसी गेट की व्यवस्था करने के निर्देष भी दिए। साथ ही इनवर्टर क्रय करने के लिए निर्देषित किया। श्री शुक्ला ने आग लगने जैसी आपात स्थिति पर काबू पाने के लिए पानी का पर्याप्त इंताजम रखने को कहा है। उन्होंने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के ऑपरेषन थियेटर में तैनात चिकित्सक से विद्युत उपकरणों की स्थिति की जानकारी भी ली। आईसीसीयू के निरीक्षण में कमिष्नर ने खराब एयर कंडीषनर को तत्काल हटाने या दुरूस्त करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि षिषु वार्डों सहित अन्य वार्डों में बिजली फिटिंग दुरूस्त रखी जाए, कहीं भी बिजली के तार खुले न रहे। विद्युत से जुड़े सभी उपकरणों की जांच की जाए तथा जो खराब है, उन्हें तत्काल ठीक करवाया जाए। कमिष्नर के निरीक्षण के दौरान अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अधिकारी और चिकित्सक भी उपस्थित थे। 
Share:

डॉ गौर जयंती: बड़ा बाजार छात्रसंघ निकालेगा वाहन रैली

डॉ गौर जयंती: बड़ा बाजार छात्रसंघ निकालेगा  वाहन रैली  

सागर. विश्वविद्यालय के संस्थापक महान शिक्षाविद डॉ हरीसिंह गौर की जयंती पर बड़ा बाजार छात्र संघ द्वारा पिछले तीन दशकों से लगातार कार्यक्रम कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए जाते हैं. इसी क्रम में इस वर्ष भी गौर जयंती पर छात्र संघ द्वारा विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा. वाहन रैली बड़ा बाजार से प्रारंभ होकर तीन बत्ती गौर मूर्ति होती हुई प्रमुख मार्गों से निकलेगी. छात्र संघ संयोजक डॉ नरेंद्र चौबे ने कहा कि संघ द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वाहन रैली निकाली जायेगी.





Share:

अवैध शराब एवं गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले छहः वाहनों को किया राजसात

अवैध शराब एवं गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले छहः वाहनों को किया राजसात

 

सागर। न्यायालय- जिला दंडाधिकारी , सागर के न्यायालय द्वारा अवैध शराब एवं गौवंश का अवैध परिवहन करने वाले अलग-अलग घटनाओं में लिप्त 06 वाहनों को राजसात करने का आदेश पारित किया गया।
सहा. जिला अभियोजन अधिकारी अमित कुमार जैन ने बताया कि जिला दंडाधिकारी  के न्यायालय के समक्ष 06 अलग- अलग प्रकरणों के अभियोग पत्र प्रस्तुत किये गये जिसमें उक्त वाहन मारूति स्विफ्ट डिजायर क्रमांक एम.पी. 15 टी 2562 में कुल 117 बल्क लीटर अवैध शराब, वाहन मारूति सियाज एम.पी. 04 सीएन 5310 में कुल 360 बल्क लीटर अवैध शराब, वाहन टाटा इंडिगो क्रमांक एम.पी. 04 सी ई 9644 में कुल 72 बल्क लीटर अवैध शराब एवं वाहन सेवरोलेट कार क्रमांक एम.एच. 02 एके 8070 में कुल 117 बल्क लीटर अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था और  ट्रªक/कंटेनर क्रमांक यू.पी. 78 बी एन 8025 में 22 नग गौवंश मवेशी एवं वाहन ट्रªक/कंटेनर आर.जे. 11 जी बी 6535 में 53 नग गौवंश मवेशी को क्रूरता पूर्वक भरकर वध करने की नियत से परिवहन किया जा रहा था। अलग -अलग प्रकरणों से संबंधित जप्त वाहन पर  जिला दंडाधिकारी द्वारा कार्यवाही की गयी और वाहन क्रमांक घटना में लिप्त पाये जाने से राजसात किये जाने का आदेश पारित किया गया। 
 




Share:

आजादी की 75 वीं वर्षगांठ हीरक जयंती महोत्सव के रूप में मनायी जायेगी बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 की 50 वीं वर्षगांठ मनाएंगी कांग्रेस गांव-गांव कांग्रेस ले जायेगी आजादी का इतिहास : पूर्व सीएम कमलनाथ



आजादी की 75 वीं वर्षगांठ हीरक जयंती महोत्सव के रूप में मनायी जायेगी 

बांग्लादेश मुक्ति युद्ध 1971 की 50 वीं वर्षगांठ मनाएंगी कांग्रेस

गांव-गांव कांग्रेस ले जायेगी आजादी का इतिहास : पूर्व सीएम कमलनाथ 


भोपाल  । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  की अध्यक्षता में गठित बांग्लादेश मुक्ति युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ समिति और आजादी की 75 वीं वर्षगांठ हीरक जयंती समारोह समिति की आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई। बैठक में आगामी 16 दिसम्बर को बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के 50 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश स्तरीय एक बृहद कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया।    
बैठक को संबोधित करते हुए श्री नाथ ने कहा कि अभा कांग्रेस के निर्देशानुसर मप्र कांग्रेस इस वर्ष बांग्लादेश के मुक्ति युद्ध की 50 वीं वर्षगांठ का महोत्सव मनायेगी, क्योंकि यह भारत के सैन्य इतिहास का सबसे बेतहरीन क्षण रहा है, जब भारतीय सेना ने भारत पाक युद्ध में पाक के 93 हजार सैनिकों का आत्म समर्पण कराकर अभूतपूर्व जीत हासिल की थी। इंदिरा जी के नेतृत्व में भारत की संप्रभुता का परचम लहराया और पाकिस्तानी सेना के मंसूबों पर पानी फेरकर ऐतिहासिक जीत हासिल की और नये राष्ट्र बांग्लादेश का निर्माण हुआ।
 कमलनाथ ने कहा कि भारत की आजादी के 75 सालों के भारत निर्माण के हमारे प्रयास ही हमारी पार्टी की गौरव गाथा है। देश में करोड़ों लोग ऐसे हैं जिन्होंने आजादी के बाद जन्म लिया उन्हें भारत की आजादी का इतिहास बताने की आवश्यकता है। 
बैठक में निर्णय हुआ कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास पर केंद्रित गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा। तिरंगा यात्रा, प्रभात फेरियां, मशाल यात्रा, देश जोड़ो-नफरत छोड़ो आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 
बैठक में समिति के समन्वयक भूपेन्द्र गुप्ता ने हीरक जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी बैठक में उपस्थिति समिति के सभी सदस्यों को दी।
बैठक में अभा कांग्रेस के सचिव सह प्रभारी सुधांशु त्रिपाठी, सी.पी. मित्तल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, अजीज कुरैशी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाष शेखर, प्रकाश जैन, अशोक सिंह, महामंत्री राजीव सिंह, अजिता वाजपेयी पाण्डेय, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा,  पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधो, तरूण भानोट, कमलेश्वर पटेल, सुखदेव पांसे, बाला बच्चन, प्रताप भानु शर्मा, सुश्री आभा सिंह, चौ. राकेश सिंह चतुर्वेदी, हिना कांवरे,मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, भूपेन्द्र गुप्ता, लज्जाशंकर हरदेनिया, एन.के. सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Share:

कुलपति से मिले भाजपा नेता डॉ सुशील तिवारी, विवि के विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा

कुलपति से मिले भाजपा नेता डॉ सुशील तिवारी, विवि के विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई चर्चा



सागर। डॉ हरि सिंह गौर विवि सागर के कुलपति प्रो नीलम गुप्ता से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और भाजपा नेता डॉ सुशील तिवारी और भाजपा नेता डॉ सुखदेव मिश्रा ने भेंट की और विवि के विकास और डॉ गौर जयंती समारोह की  तैयारियों पर चर्चा की। इस मौके पर सूर्यांश तिवारी, कुलसचिव सन्तोष सहगोरा मौजूद  रहे। 





डॉ सुशील तिवारी ने बताया कि  डॉ गौर की भावनाओं के अनुरूप विवि में शेक्षणीक गतिविधियों को बढ़ावा  मिले, स्थानीय छात्र-छात्राओं को प्रवेश में प्राथमिकता मिले, कॉमर्स और विधि और एम टेक सहित कुछ विषयो में  सीटों की संख्या बढ़ाने आदि के सम्बन्ध में चर्चा हुई है। इसके साथ ही 26 नवम्बर डॉ गौर जयंती पर होने वाले आयोजनों की तैयारियों के सम्बंध में चर्चा हुई है। विवि से जुड़े मसलो पर  कुलपति ने सकारात्मक रुख व्यक्त किया। 
Share:

Archive