
पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग को लेकर 30 सितम्बर को सागर में होगा प्रदर्शन -ज्ञापन: भानु सहायसागर। उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड अंचल को जोड़कर पृथक राज्य बनाने की मांग लम्बे समय से चल रही है। इस सिलसिले में बुन्देलखंड निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में 30 सितम्बर को सागर में प्रधानमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन बड़े संख्या में समर्थकों के साथ दिया जाएगा। इस सिलसिले में एक बैठक भी मोर्चा के अध्यक्ष भानु...