
टीकमगढ : दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावासटीकमगढ़। सहायक मीडिया सेल प्रभारी एडीपीओ नर्मदांजलि दुबे ने बताया कि घटना इस प्रकार है कि दिनांक 12/02/2019 को पीडि़ता को के पिता ने थाना बल्देवगढ़ में इस आशय की रिपोर्ट लिखायी कि उसकी लड़की दोपहर में बाजार से सब्जी लेने गई थी परंतु वह शाम तक घर नहीं लौटी थी। काफी तलाश करने पर भी वह नहीं मिली थी तब उसके गुम होने की रिपोर्ट थाना बल्देवगढ़ में लेख की गई थी विवेचना के दौरान पीडि़ता को दस्तयाब किया जाकर...