रूद्राक्ष धाम में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव


रूद्राक्ष धाम में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव

सागर। मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर बामोरा स्थित रूद्राक्ष धाम में सपरिवार पूजा अर्चना की। रूद्राक्ष धाम में गणमान्य नागरिकों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाने के लिए रूद्राक्ष धाम को जोरदार रूप में सजाया गया। प्रातः मंत्री भूपेन्द्र सिंह, उनके पुत्र अभिराज सिंह ने श्री राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना की।
तत्पश्चात् मंत्री श्री सिंह ने रूद्राक्ष धाम परिसर में कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों का आनंद लिया। जन्माष्टमी महोत्सव में कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी, भाजपा के नेता कार्यकर्ता और हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर प्रसादी ग्रहण की।

भूपेन्द्र सिंह ने खुरई में मनाया श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव
मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह किला गेट स्थित यादव समाज के श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 11 लाख रूपए की विधायक निधि से निर्मित धर्मशाला के नये कमरों का लोकार्पण तथा शेड निर्माण का भूमिपूजन किया। उन्होंने कारसदेव भगवान का चबूतरा निर्माण कराने की घोषणा की।
जन्माष्टमी महोत्सव में संबोधित करते हुए मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का पूरा जीवन संघर्ष में बीता है। उन्होंने कारागार में जन्म लिया। शैशव काल मंे राक्षस उन्हें मारने के प्रयास करते रहे। अन्याय और अत्याचार रूपी कंस और सभी असुरों का उन्होंने बध किया। सत्य के लिए पांडवों का साथ दिया। श्रीमद् भागवत गीता में भगवान कृष्ण ने धर्म और कर्म पर चलने का मार्ग दिखाया। आज दुनिया की हर भाषा में गीता का अनुवाद है। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि जीवन में कोई चुनौती आये तो आपको गीता पढ़ने से मार्ग मिलेगा। जीवन में अगर सफलता पाना है तो कर्म के मार्ग पर चलें।
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में ओबीसी की आबादी 51 प्रतिशत है, लेकिन आरक्षण मात्र 14 प्रतिशत है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत करने के लिए संकल्पित हैं और इसके लिए न्यायालय में पक्ष रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने का काम किया है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया है। अनेक शैक्षणिक कोर्स में आरक्षण बढ़ाया है। अभी संसद में संविधान संशोधन विधेयक पास कराके सभी राज्यों को अधिकार दिये हैं कि अगर कोई जाति पिछड़ा वर्ग के लिए पात्र है तो उसे ओबीसी में शामिल किया जाये। यही नहीं, श्री मोदी जी की सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया है। यही सामाजिक समरसता और सामाजिक न्याय है। मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने यादव समाज के इस महोत्सव में सभी को शुभकामनाएं दी। महोत्सव में यादव समाज के गणमान्य नागरिक भाजपा के स्थानीय नेता कार्यकार्ता उपस्थित थे।

कांग्रेस नेता लाखन यादव भाजपा में शामिल

 कांग्रेस के पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष लाखन यादव ने अपने साथियों सहित मंत्री भूपेन्द्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।
ज्ञातव्य है कि कल 29 अगस्त केा सागर में युवक कांग्रेस और किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रहे लक्ष्मण चंदेल, मंडी अध्यक्ष रही उनकी पत्नी श्रीमति उर्मिला चंदेल सहित एक सरपंच और एक पूर्व सरपंच ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
इसके पूर्व गत् 21 अगस्त को खुरई में मंत्री भूपेन्द्र सिंह के नागरिक अभिनंदन समारोह में कांग्रेस नेता बलराम यादव, समाजसेवी बाबी चावला, राहुल असाटी सहित अनेक जनों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।


Share:

SAGAR: भाजपा मनायेगी श्रृद्धेय ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में

भाजपा मनायेगी श्रृद्धेय  ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में 

सागर। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाउ ठाकरे जी की जन्म जयंती शताब्दी वर्ष को भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन पर्व के रूप में मनायेगी। जिसका शुभारंभ आज श्रृद्धेय कुशाभाउ ठाकरे जन्मजयंती पर  कार्यालय में सुंदरकांड पाठ के उपरांत हुआ। पाठ के उपरांत श्रृद्धेय कुशाभाउ ठाकरे जी के चित्र पर  पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि कर श्रृद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिस विराट रूप में आज है उसका संपूर्ण श्रेय हमारे श्रृद्धेय कुशाभाउ जी ठाकरे जैसे पूर्वजो को जाता है। जिन्होंने अपने त्याग, तपस्या और बलिदान से जो बीज एक छोटे संगठन के रूप में बोया था वह आज वट वृक्ष बनकर संपूर्ण देश की सेवामें लीन है।

भाजपा जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया  ने कहा कि मध्यप्रदेश के कार्यकर्ताओं के लिये यह गौरव की बात है कि हमें श्रृद्धेय कुशाभाउ ठाकरे जी जैसे महान व्यक्तित्व के नेतृत्व में कार्य करने का अवसर मिला। आज की युवा पीढ़ी व कार्यकर्ताओं के बीच श्रृद्धेय कुशाभाउ ठाकरे जी द्वारा किये गये महान कार्यो व उनकी स्मृतियां शाश्वत रहे इसलिये संगठन द्वारा श्री कुशाभाउ जी के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाने जा रही है। 
 प्रदेश मंत्री श्री प्रभुदयाल पटैल  एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर यादव ने भी अपने विचार साझा किये। 

तत्पश्चात् प्रदेश नेतृत्व द्वारा वर्चुअल माध्यम से  श्रृद्धेय कुशाभाउ जी ठाकरे के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर अपने विचार रखते हुए अपने संस्मरण साझा किए। साथ ही अतिथियों द्वारा जन्मशताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों के हेतु प्रतीकात्मक चिन्ह् (लोगो) का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी ने  एवं आभार जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया  ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री वृन्दावन अहिरवार,  रामेश्वर नामदेव, श्रीमती सुषमा यादव, श्रीमती सविता साहू,  विक्रम सोनी, मनीष चैबे, रीतेश मिश्रा,  रामकुमार साहू, जिनेश साहू, अर्पित पाण्डे, गंगाराम अहिरवार,  श्रीकांत जैन, विनय मिश्रा, गोपी पंथी, रामेश्वर नेमा, शरद मोहन दुबे, राकेश लारिया, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, रिंकूराज, पराग बजाज, अभिषेक अग्रवाल, निर्भय घोषी, मिश्रीचंद गुप्ता, द्वारका भट्ट, राजकुमार भट्ट, प्रभुदयाल साहू, सोमेश जड़िया, नरेन्द्र साहू, श्रीमती नेहा दुबे, श्रीमती संध्या भार्गव, श्रीमती अनीता अहिरवार, श्रीमती मीना पटैल, श्रीमती मनोरमा उपाध्याय, श्रीमती रेखा मालवीय, अंशुल परिहार, विकास केशरवानी, राहुल रजक, मनोज रैकवार, कपिल स्वामी, नितिन सोनी, बालकिशन सोनी, सोनू उपाध्याय, सोनू जैन, बलराम राय, कुद्दूस अंसारी, डाॅ. दशरथ मालवीय, आनंद विश्वकर्मा, एड. नरेन्द्र अहिरवार, राम अहिरवार, नीलेश जैन, सचिन घोषी, महेन्द्र, निशांत चैरसिया, विनीत भट्ट, नीलेश अहिरवार, प्रहलाद पटेल, जय सोनी, पवन पटैल, शुभम घोषी, राजेन्द्र शर्मा, जय सोनी, अमित रावत, नितिन साहू, सुरेन्द्र भायजी, शेखर कोरी, नितिन जेन, नीलेश जैन, आदित्य नामदेव सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
Share:

माँ यशोदा ने कान्हा को जिस पवित्र "वटवृक्ष" के "कटोरी-चम्मच" नुमा पत्तों में माखन खिलाया था, सागर में वह दुर्लभ "कृष्नाई वटवृक्ष" है संरक्षित

 


माँ यशोदा ने कान्हा को जिस पवित्र "वटवृक्ष" के "कटोरी-चम्मच" नुमा पत्तों में माखन खिलाया था, सागर में वह दुर्लभ "कृष्नाई वटवृक्ष" है संरक्षित 

★डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि के वानस्पतिक गार्डन में 58 सालों से संरक्षित है, कृष्नाई फाइकस (कृष्णवट)।  

★ धार्मिक मान्यताओं व भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ा यह पौराणिक महत्त्व का कृष्णबट सागर के अलावा नंदगांव वृन्दावन, वॉटनिकल गार्डन कोलकाता व झारखण्ड में भी मौजूद। 

 ● चेंतन्य सोनी

सागर । द्वापर युग में भगवान की बाल्य लीलाओं के प्रत्यक्ष सबूत आज भी जगह-जगह मौजूद हैं। सागर विवि के वानस्पतिक गार्डन में ऐसा ही *कृष्नाई वट (फाइकस कृष्नाई )* वृक्ष बीते 58 सालों से मौजूद है। इसके पत्ते कटोरीनुमा व पीछे की तरफ चम्मचनुमा होते हैं। धार्मिक मान्यता है कि माता यशोदा कान्हा को इसी कटोरी-चम्मच नुमा पत्ते में दधी-मक्खन खिलाती थीं। 




मप्र के सागर में स्थित डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यायल के बॉटनीकल गार्डन में बाईं ओर कृष्णबट लगा है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार करीब 5 दशक से अधिक समय से यह मौजूद है। इसे किसने कब कहां से लाकर लगाया गया था, इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है। यह वृक्ष करीब 15 साल से जरा सा बढ़ पाया है। काफी धीमीगति से यह बढ़ रहा है। विभाग ने इसको संरक्षित करने व मानवीय हस्तक्षेप से बचाने तार की फेंसिंग कराई है।  

 ऑक्सीजन का भरपूर स्रोत,  हमेशा हरा-भरा रहता है

सागर के बॉटनिकल गार्डन में मौजूद इस कृष्ण वट का  वैज्ञानिक महत्व का भी है। दरअसल फाइकस बेंगालेंसिस नाम के सोलानासि परिवार का यह पेड़ ऑक्सीजन का बढ़ा स्रोत है। ऑक्सीजन देने वाले तमाम वृक्षों में यह वृक्ष सबसे ज्यादा ऑक्सीजन छोड़ता है।





बॉटनीकल गार्डन में तीन तरह के बरगद मौजूद

विवि के बॉटनीकल गार्डन में हजारों प्रजाति के पेड़-पौधे संरक्षित हैं। सबसे खास बात यह कृष्नाई फाइकस (कृष्णवट) के साथ-साथ दो अन्य प्रजाति के बरगद भी मौजूद हैं। इनमें एक सामान्यतः पाया जाने वाला बरगद तो दूसरा बरगद ऐसा है जिसकी जड़े ऊपर के तनों से नीचे की तरफ बढ़ती हैं। एक ही स्थान पर बरगद की तीनों प्रजातियां मौजूदगी का यह इकलौता स्थान है।


यह दुर्लभ प्रजाति का है, वानस्पतिक नाम "फाइकस कृष्नाई" है

दुर्लभ प्रजाति का "कृष्ण वट" हमारे विभाग के  बॉटनीकल गार्डन में करीब 50 साल से अधिक समय से मौजूद है। इसका हिंदी नाम 'माखन-दोना' या 'माखन कटोरी' भी प्रचलित है। वानस्पतिक नाम फाइकस कृष्नाई है । इसे कृष्ण वट नाम इसलिए दिया गया क्योंकि मान्यता है कि बचपन में कृष्ण ने मक्खन खाने में इस वृक्ष के पत्तों का उपयोग किया था । पौराणिक कथाओं में उल्लेख है कि कृष्णजी इस वृक्ष पर बैठकर माखन खाया करते थे। यह वृक्ष 12 महीने हरा भरा रहता है। जिससे आसपास भूजल स्तर की विपुलता के संकेत मिलते हैं,  मध्यप्रदेश में सागर विश्वविद्यालय में ही यह इकलौता वृक्ष है । इस वृक्ष से नए पौधे तैयार करना काफी जटिल प्रक्रिया होती है। काफी प्रयास के बावजूद दूसरा पेड़ नहीं बन पाया। 

- शरद कांत सोनी, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, वनस्पति विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर


कृष्णवट के कटोरी-चम्मच जैसे पत्तों में भगवान ने माखन खाया था, प्रमाण आज भी मौजूद

कृष्णवट काफी पवित्र वृक्ष है। नंदगाव व बृज में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं से सीधा संबंध है। माता यशोदा ने कान्हा को मक्खन-दही, मिश्री इन्हीं में खिलाई थीं। यह दुर्लभ व पवित्र वृक्ष है। सागर सहित, वृन्दावन में आज भी मौजूद है। 
- पं. देवशरण शास्त्री,  भागवत आचार्य, श्रीधाम वृन्दावन।
---------------------------------

Share:

MP : जब धक्का लगाया रेलगाड़ी में, देखे VIDEO: टावर वैगन में आई थीं खराबी







MP :  जब धक्का लगाया  रेलगाड़ी में,

देखे  VIDEO: टावर वैगन में आई थीं खराबी




हरदा । आमतौर पर बस, ट्र्क आदि वाहनों में धक्का लगाते देखा होगा। आपने कई बार सड़कों पर बस, ट्रक,जीप और कार को धक्का लगाते
हुए देखा जाता है । लेकिन कभी ट्रेन को धक्का लगाते कम ही सुना गया। वह भी आज के आधुनिक दौर में। यह नजारा पश्चिम-मध्य रेलवे जोनके भोपाल मंडल के इटारसी-हरदा के बीच टिमरनी स्टेशन के पास हुआ।ट्रैक से टॉवर वैगन के इंजन को हटाने के लिए 40 से ज्यादा लोग लगे। एक घंटे का समय ट्रेन को मेन लाइन से हटाने में लगा। यहां रेलवे ट्रैक और विद्युत लाइन सुधारने वाली टावर वैगन में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। टावर वैगन को मजदूरों से धक्का देकर मेन रेलवे ट्रैक से हटाकर 300 मीटर दूर लूप लाइन में खड़ा कराया गया। टावर वैगन के कारण यात्री स्पेशल ट्रेन पवन एक्सप्रेस दो घंटे प्रभावित हुई।




   दरअसल  टिमरनी रेलवे स्टेशन के समीप मेन लाइन अप ट्रैक पर शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे टावर वैगन खड़ी थी। उसमें अचानक तकनीकी खराबी आ गई। वैगन आगे तो जा रही थी, लेकिन रिवर्स नहीं जा पा रही थी। इसी ट्रैक पर कुछ देर बाद दोपहर 1.45बजे इटारसी की ओर से 01062 पवन एक्सप्रेस आ गई। टावर वैगन खड़ी होने से उसे करीब एक किमी दूर खड़ा
करना पड़ा। पहले इंजन हिला ही नहीं रेलवे स्टेशन के पास में ही मालगाड़ी  में अनाज लोड कर रहे मजदूरों को धक्का लगाना पड़ा। पहले इंजन हिला ही नहीं रेलवे स्टेशन के पास में ही मालगाड़ी में अनाज लोड कर रहे मजदूरों को बुलाया गया। कुछ मजदूर धक्का देने लगे, लेकिन इंजन हिला ही नहीं। इसके बाद 40 से अधिक मजूदरों को बुलाया। तब वैगन को धक्का देकर अप ट्रैक से दूर किया। इसके बाद पवन एक्सप्रेस को निकाला गया।



Share:

प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना ने संक्रमण काल से संकट से उबारा : मंत्री भूपेंद्र सिंह

प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना ने संक्रमण काल से संकट से उबारा : मंत्री भूपेंद्र सिंह


सागर। गरीबों का कल्याण करना ही प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। साथ ही प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत प्राप्त 20 हजार रूपये का ऋण जमा करने पर हितग्राही को 50 हजार रूपये प्रदान किए जाएंगे। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के अंतर्गत 50000 हितग्राहियों को 50 करोड़ की राशि वन क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बालाघाट में आयोजित कार्यक्रम में सागर की स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।
 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीबों का कल्याण करना ही पहली प्राथमिकता है और इसके लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं प्रारंभ की गई है। जिसके परिपेक्ष में प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत कोरोना संक्रमण काल में जब आर्थिक गतिविधियां पूर्ण रूप से ठप होने की स्थिति में थी तब प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पथ विक्रेताओं के लिए 10,000 की राशि बगैर ब्याज के प्रदान की गई ।
उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 10000 की राशि बैंक में जिसके माध्यम से चुकाने पर 20000 की राशि प्रदान की जाएगी एवं 20 हजार की राशि चुकाने पर 50000 की राशि प्रदान की जाएगी ।

मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि यह है गौरव की बात है कि सागर में 407 स्ट्रीट वेंडरों द्वारा आज 10000 की राशि बैंकों में जमा कर 20000 की राशि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की जा रही है ,जिसके माध्यम से वह अपना व्यवसाय और आगे बढ़ा सकेंगे।
कार्यक्रम में सांसद  राज बहादुर सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में जब समस्त लोग कठिनाइयों के दौर से गुजर रहे थे, तब हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देशवासियों की कठिनाई को समझते हुए उनको आर्थिक रूप से संभल दिया है। सांसद श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना गरीब व्यवसायियों के लिए वरदान साबित हुई है , यह देश की अद्वितीय योजना बन गई । 
विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री सुनिधि योजना से नए युग का सूत्रपात प्रारंभ हुआ है इस योजना से गरीब पथ विक्रेता ने अपना जीवन यापन को आगे बढ़ाने में मदद मिली है।
विधायक श्री जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा रोजगार को नई दिशा प्रदान की है। 
कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार ने बताया कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के अंतर्गत सागर नगर निगम क्षेत्र में 8541 स्ट्रीट वेंडरों को ऋण प्रदान करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके विरुद्ध 6531 पत्र विक्रेताओं को रूपये 10000 की राशि बगैर ब्याज के उपलब्ध कराई गई । उन्होंने कहा कि 407 स्ट्रीट वेंडरों द्वारा 10000 की राशि बैंक को वापस की गई। जिन को आज 20000 की राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि 20000 की राशि जमा करने पर शासन द्वारा 50000 की राशि भी प्रदान की जाएगी ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अरविंद जैन ने किया। आभार स्मार्ट सिटी के सीईओ  राहुल सिंह राजपूत ने माना।

तन्वी बेटा क्या बनना चाहती हो, मामा डॉक्टर

तन्वी बेटा आप क्या बनना चाहती हो, यह प्रश्न पूछा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को बालाघाट से प्रधानमंत्री स्व निधि पथ विक्रेताओं को 20000 की राशि वितरण एवं संवाद कार्यक्रम के दौरान सागर के पथ विक्रेता श्री राकेश बाजपेई की पुत्री जोकि कक्षा 11वीं में सनशाइन स्कूल में अध्ययनरत है से पूछा कि बेटा तुम क्या बनना चाहती हो तब तन्वी ने बताया कि मामा मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं तब मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बेटा तुम चिंता मत करना मामा तुम्हारा पूरी फीस भरेगा, तुम्हारा काम सिर्फ पढ़ाई करना है ,बाकी का काम तुम्हारे मामा करेंगे, तुम्हें सिर्फ पढ़ाई करके अच्छा डॉक्टर बनना है ,मामा की यह बात सुनकर तन्वी के मम्मी पापा एवं दादाजी की खुशी का ठिकाना ना रहा ।
तन्वी बाजपेई ने बताया कि आज मैं अपने अभी तक के जीवन का सबसे आवश्यक नियम पल महसूस कर रही हूं जब मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान से सीधे तौर पर प्रत्यक्ष बात की।
  तन्वी बताती है कि मामा की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आज हमारा परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक है अन्यथा कोरोना संक्रमण काल में बहुत खराब आर्थिक स्थिति हो गई थी ।
सुश्री तन्वी बाजपेई ने शासन की इस प्रकार की योजनाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार की योजनाओं से गरीब तबके के व्यवसायियों को नई दिशा एवं ऊर्जा प्रदान होती है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा नेता सुशील तिवारी,  लक्ष्मण सिंह,  राहुल साहू,  कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,सचिन मासीह सहित अनेक गणमान्य नागरिक ,अधिकारी एवं बड़ी तादाद में पथ विक्रेता मौजूद थे।

Share:

स्मार्ट सागर के लिए स्मार्ट हाईटेक सफाई मशीनें नई दिशा प्रदान करेगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह

स्मार्ट सागर के लिए स्मार्ट हाईटेक सफाई मशीनें नई दिशा प्रदान करेगी : मंत्री भूपेंद्र सिंह

सागर ।  सागर के लिए स्मार्ट एवं हाईटेक मशीन सागर के विकास के लिए नई दिशा प्रदान करेगी। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नगर निगम सागर को अत्याधुनिक हाईटेक सफाई मशीनों को हरी झंडी दिखाते हुए व्यक्त किए। उन्होंने सागर वासियों के लिए समर्पित की। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सागर स्मार्ट सिटी के रूप में चयनित हुई है और धीरे-धीरे स्मार्ट सिटी के रूप में अपना आकार ले रही है इसी कड़ी में यह हाईटेक मशीनें नगर निगम में नगर निगम क्षेत्र वासियों के लिए कार्य करेगी। 

नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार ने बताया कि सीवर जेटिंग कम सक्शन मशीन यह मशीन सीवर और ड्रेन को साफ करने के काम आती है। सीवर या ड्रेन में जमी सिल्ट को वैक्यूम के माध्यम से खींच लेती है। सीवर लाइन के अंदर जमे मलबे को प्रेशर के माध्यम से साफ कर देती है। 350 फीट से अधिक अंदर तक के मलबे को प्रेशर से साफ किया जा सकता है। इस मशीन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब मैनहोल में किसी सफाईकर्मी को नहीं घुसना पड़ेगा, जिससे हादसे की आशंका समाप्त हो जाएगी। इसके अलावा अंदर तक की सफाई का जो काम सफाईकर्मी नहीं कर पाते थे, वह काम यह मशीन आसानी से और कम समय में करेगी।

वैक्यूम असिस्टेड रोड स्वीपिंग मशीन

सड़कों की सफाई का यह एडवांस मैकेनाइज्ड सिस्टम है। इसके नीचे लगे ब्रश सड़कों को घिस-घिसकर साफ करते हैं। ब्रश के साथ पानी की बौछार भी चलती है, जिससे धूल न उडे। ब्रश जो धूल इकट्ठी करते हैं उसे वैक्यूम के माध्यम से मशीन टैंक में खींच लेती है। इसका होज पाइप सूखी घास, पत्तियां और प्लास्टिक बाटल आदि को भी खींच लेता है। इस मशीन में जेटिंग गन भी है, जो सड़क किनारे के प्लेटफार्म और पाथवे आदि की सफाई करेगी। यह पर्यावरण अनुकूल मशीन है और धूल से होने वाली बीमारियों से बचाती है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सांसद  राज बहादुर सिंह ठाकुर, विधायक  शैलेंद्र जैन , अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ,स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह राजपूत , सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे

Share:

बिजली का पर्याप्त उत्पादन नही ,गहराया बिजली संकट ★ जितनी बिजली उतना दाम की तर्ज पर हो बसूली : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

बिजली का पर्याप्त उत्पादन नही ,गहराया बिजली संकट

★ जितनी बिजली उतना दाम की तर्ज पर हो बसूली : पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी



सागर। सारणी पावर प्लांट, सिंगाजी पावर प्लांट एवंबिरसिंहपुर पावर प्लांट की कुछ इकाइयों में बिजली का उत्पादन बंद हो गया है।जिस कारण प्रदेश के साथ साथ सागर जिले में भी इसका असर रहा। कई जगह लोगो ने बिजली विभाग के दफ्तर को घेरा और जमकर नारेबाजी भी की। उधर कांग्रेसन शिवराज सरकार को घेरा। सम्भागीय मुख्यालय सागर पर भी कई इलाकों की बिजली बंद रही। 

विभाग के मुताबिक  रहली संभाग के अंतर्गत रहली, गढ़ाकोटा, देवरी, केसली, गौरझामर, महाराजपुर में बिजली की संकट गहरा गया है।  उच्च स्तर परसतत प्रयास से पुनः बिजली उत्पादन प्रारम्भ करने हेतु कार्य प्रारम्भ हैं, किसी भीक्षेत्र में कभी भी बिजली की लोड शेडिंग के लिये बिजली बंद हो सकती है, ऐसे में कार्यपालन अभियंता उमाशंकर पाराशर द्वारा सम्मानीय उपभोक्ताओं से अपीलकी है कि इस संकट की घडी में धैर्य के साथ कार्य करें एवं बिजली रहने पर अपने आवश्यक कार्यों को पूरा कर लें साथ ही संकट की इस घडी में कम्पनी का साथ दें। शीघ्र ही इस संकट का समाधान करते हुए समस्या का हल करने हेतु प्रयास जारी हैं एवं शीघ्र सफलता प्राप्त होगी।


कांग्रेस ने बिजली कटौती को लेकर शिवराज सरकार को जमकर घेरा

 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने  शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार की जा बिजली कटौती को लेकर शिवराज सरकार को जमकर घेरते हुए पूछा है कि आमजनों को  लंबे चौड़े बिजली बिल क्यों थमाई जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि म.प्र. की शिवराज सरकार ने  विज्ञापन जारी कर " हमारा संकल्प सस्ती और निर्बाध बिजली " का नारा दिया था, लेकिन कोरोना से प्रभावित  आमजनों को लगातार भारी भरकम बिजली बिल भेजे जा रहे हैं । जिन्हें चुकाने में आम उपभोक्ताओ को आर्थिक बोझ के तले दवना पड़ रहा है। कोरोना के चलते आम लोगों के पास पर्याप्त रोजगार के साधन नहीं रहे है। बावजूद इसके शिवराज सरकार मनमाने बिलों की वसूली करने पर उतारू है। श्री चौधरी ने कहा कि जब मध्य प्रदेश सरकार यह कहती है कि उनके पास 21232 मेगावाट बिजली उपलब्ध है तो म.प्र. में लगातार बिजली कटौती क्यों कि जा रही है। उन्होंने कहा कि  मान.कमलनाथ जी की  सरकार में 100 रुपए में 100 यूनिट तक बिजली दी जा रही थी, लेकिन जब से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है तब से बिजली कटौती भी बढ़ी है और बिल भी भारी-भरकम दिए जा  रहे हैं। श्री चौधरी ने माँग करते हुए  चेतावनी देते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रो में की जा रही अघोषित बिजली कटौती बंद कर आमजनों को पर्याप्त बिजली दी जावे तथा बिजली के भारी भरकम बिलों की वसूली तत्काल बंद कर जितनी बिजली उतना दाम की तर्ज पर वसूली की जावे अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरेगी जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व शासन /  प्रशासन का होगा।

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 30 अगस्त से 5 सितंबर 2021 ★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 30 अगस्त से 5 सितंबर 2021
★ पण्डित अनिल पांडेय




आसरा चैनल के प्यारे दर्शकों को उनकी अपने ज्योतिषी एवं वास्तु शास्त्री अनिल पांडे का सादर नमस्कार स्वीकार हो। यह राशिफल 30 अगस्त से 5 सितंबर 2021 अर्थात विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तक का है। सबसे पहले आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी बधाई। द्वापर युग में मथुरा की जेल में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को  भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ था।
आइए अब हम इस सप्ताह के राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको परिश्रम एवं पराक्रम  दिखाने के कई अवसर मिलेंगे। आपके शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे स्वास्थ आपका अच्छा रहेगा । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा आपकी संतान से आपको काफी सुख प्राप्त होगा । विभिन्न कार्यों में आपकी संतान आपकी मदद करेगी । धन आने का भी योग है । यह धन संभवत खराब रास्ते से आएगा । इस सप्ताह आपका भाग्य सामान्य है अर्थात ना अच्छा न बुरा । कार्यालय में आपको अपने अधिकारियों से कोई खास मदद नहीं मिलेगी । इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और 5 अगस्त अत्यंत अच्छे हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार का व्रत करें । शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल चढ़ाएं । सप्ताह का शुभ दिन आपके लिए रविवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको अपने संतान से अत्यंत सहयोग एवं सुख मिलेगा ।आप जैसा चाहेंगे वैसा आपकी संतान करेगी । छात्रों की पढ़ाई अच्छी चलेगी । आपको या आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है ।आपको अपने कार्य को सफल करने के लिए अत्यधिक मेहनत करना पड़ेगी। इस सप्ताह आपके खर्चे बढ़ेंगे । ये सभी खर्चे आपके अपने ऐशो आराम के लिए ही होंगे। आपके माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है । आपको अपने अधिकारी का सहयोग कम मिलेगा ।भाग्य सामान्य है। आपके लिए 30 और 31 अगस्त अत्यंत लाभकारी है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह हनुमान जी की आराधना करें । मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें । आपके लिए इस सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके खर्चों में कमी होगी । कार्यालय में अधिकारियों से सहयोग कम मिलेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा।आपके अपने भाइयों से संबंध अच्छे रहेंगे । आपके सुख में वृद्धि होगी । इस बात की भी संभावना है कि आप अपने सुख का कोई उपकरण जैसे गीजर एसी वाशिंग मशीन वाहन आदि खरीदें । आपके पूर्व के सभी शत्रु इस सप्ताह अपने आप परास्त हो जाएंगे । उनको समाप्त करने के लिए आपको कोई विशेष परिश्रम नहीं करना पड़ेगा । इस सप्ताह आपके लिए एक और 2 सितंबर अत्यंत शुभ है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शिवजी का अभिषेक करें और शिव स्त्रोत का पाठ करें। इस सप्ताह आपका शुभ दिन बुधवार।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपके कुंडली के गोचर में अति धन प्राप्ति का योग है। अर्थात आपको इस सप्ताह अधिक धन की प्राप्ति होगी । यह धन प्राप्ति कोई रुका धन प्राप्त होकर या धन आने के साधनों की वृद्धि के कारण या आपके वेतन वृद्धि के कारण भी हो सकती है। आपके अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा। दुर्घटना होने का योग है । परंतु उसमें आपको ज्यादा चोट नहीं लगेगी । भाग्य इस सप्ताह आपका अच्छा साथ देगा । खराब रास्ते से धन आने का भी योग है।आपके लिए इस सप्ताह तीन चार और 5 सितंबर अत्यंत शुभ है ।आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इसको ठीक रखने  के लिए आपको चाहिए कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में शनिवार को जाकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें। यह कार्य आपको पूरे सितंबर माह में करना है। इस सप्ताह आपका शुभ दिन रविवार है।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उत्तम है। कार्यालय में भी आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी । परंतु इस बात की पूरी संभावना है कि आपके अधिकारी से आपका वाद विवाद हो । आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें । आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य थोड़ा गड़बड़ हो सकता है । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । धन आने का बहुत अच्छा योग है । व्यापार में आपको सफलता मिल सकती है परंतु इसके लिए आपको अत्यधिक मेहनत भी करनी पड़ेगी । यात्रा का योग बन रहा है । इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त अत्यंत शुभ है । आपको चाहिए कि आप इन दोनों तारीखों का भरपूर लाभ उठाएं।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले अपने माता पिता जी का आशीर्वाद आवश्यक रूप से प्राप्त कर लें । माता पिता का आशीर्वाद आपके लिए ईश्वर के आशीर्वाद के समान होगा । इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन है सोमवार और मंगलवार  ।

कन्या राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए यह  सप्ताह अच्छा है । आपको अपने सभी कार्यों को निपटाने के लिए इस सप्ताह का भरपूर उपयोग करना चाहिए । 1 और 2 तारीख अत्यंत शुभ है । इन दोनों तारीखों में आपको अपने समस्त महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाने का प्रयास करना चाहिए । इस सप्ताह आपको धन लाभ के कम अवसर मिलेंगे । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है। अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो शादी तय होने का समय पास आ रहा है । इसी प्रकार प्रेम संबंधों के लिए भी यह सप्ताह शुभ है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
 तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत आमदनी इसी प्रकार बहुत खर्चे का भी सप्ताह हो सकता है। नीच के शुक्र के कारण इस सप्ताह आपकी कुंडली  के गोचर में नीच भंग राज योग बन रहा है । जिसके कारण आपको कचहरी के कार्यों में अत्यंत मदद मिलेगी । आपको अपनी संतान से कम मदद मिलेगी ।आग लोहे आदि से दुर्घटना का भी योग है । आपके शत्रुओं को आपसे इस सप्ताह हार का सामना करना पड़ेगा। परंतु उसके लिए आपको परिश्रम ही करना पड़ेगा। माताजी को कष्ट हो सकता है। इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और पांच तारीख अत्यंत लाभदायक है । इस तारीख में आपके द्वारा किए गए समस्त कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह किसी अच्छे ब्राह्मण को घर पर बुलाकर चावल और वस्त्र का दान दें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन शुक्रवार है।

वृश्चिक राशि के जातकों  का साप्ताहिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कार्यालय में उन्नति को लेकर आया है । अगर आप कर्मचारी हैं तो आपकी पदोन्नति हो सकती है या अतिरिक्त कार्यभार मिल सकता है ।आपके अधिकारी आपकी हर बात सुनने के लिए इस सप्ताह बाध्य रहेंगे । आपके पिताजी आप से अत्यंत स्नेह करेंगे धन आने का भी उत्तम योग है । माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है । जीवन साथी और आपके स्वास्थ्य में खराबी संभव है । संतान से आपको सहयोग मिलेगा।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 तारीख  शुभ और मंगलदाई है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बंदरों को गुड़ चना और केला  खिलाएं।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आप की व्यस्तता बढ़ेगी। भाग्य आपका भरपूर साथ देगा । अगर किसी कार्य को करने में सप्ताह आप फेल होते हैं तो स्पष्ट है कि आपने कार्य को करने के लिए बिल्कुल ही परिश्रम नहीं किया है । शासकीय कार्यालय से आपको खूब मदद मिलेगी । आपके लिए यह किसी बड़े लोन को   स्वीकृत कराने के लिए शुभ अवसर है। आपके व्यापार में तेजी आएगी। खर्चे भारी बढ़ेंगे गलत रास्ते से धन आने का योग बन सकता है ।भाई बहनों से लड़ाई संभव है । इस सप्ताह आपके लिए एक और दो सितंबर शुभ है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि स्त्रोत का नियमित पाठ करें। आपके लिए शुभ दिन है बृहस्पतिवार।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल ।
इस सप्ताह सभी ग्रह आप पर मेहरबान है अतः आपको इस समय का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए। कोई दुर्घटना हो सकती है परंतु आपको बहुत ज्यादा चोट नहीं आएगी। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान देना चाहिए । पारिवारिक सहयोग में किसी कन्फ्यूजन के कारण दूरी बन सकती है । आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए । व्यापार में सफलता का योग है । इस सप्ताह आपके लिए तीन चार और 5 सितंबर अत्यंत शुभ है ।इन तीनों दिनों में आप द्वारा किए गए समस्त कार्य सफल होंगे। आपको चाहिए कि आप इस  सप्ताह घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए बहुत अच्छा है । शादी ब्याह के मामले में कोई दिक्कत दे सकता है । प्रेम संबंधों में भी बाधाएं खड़ी हो सकती हैं । खर्च बढ़ने का योग है । अपने व्यापार के संबंध में आप कंफ्यूजन में रहेंगे । प्रिय लोगों से आपकी मुलाकात संभव है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी हो सकती है । आपके लिए इस सप्ताह 30 और 31 अगस्त ठीक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं तथा राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें । इस सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपकी  यात्रा की योजना बन सकती है। आपके यहां कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है या वाहन घर आदि खरीदने की योजना बन सकती है। अगर आपकी शादी तय नहीं हुई है तो वह भी तय होने का समय पास आ रहा है । आपकी जीवन साथी अगर कोई व्यापार करते हैं तो उनके व्यापार में इस सप्ताह उन्नति का योग है । आपके सभी शत्रु इस सप्ताह परास्त हो सकते हैं । परंतु इसके लिए आपको थोड़ा परिश्रम करना पड़ेगा ।भाई बहनों से संघर्ष हो सकता है ।भाग्य आपका साथ देगा । इस सप्ताह आपके लिए एक और 2 तारीख अत्यंत शुभ है  ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का अभिषेक करें एवं शनि स्त्रोत का नियमित पाठ करें। इस सप्ताह आपके लिए शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
आप सभी से अनुरोध है कि अपना साप्ताहिक राशिफल देखने के उपरांत पूरे सप्ताह इस बात पर मनन करें कि यह राशिफल कितना ठीक या गलत निकला है और कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट कर हमें सूचित करें आपके इस कमेंट से हम राशिफल को और इंप्रूव करने का कार्य करेंगें । आपसे अनुरोध है कि अपने अधिक से अधिक साथियों को आसरा ज्योतिष चैनल सब्सक्राइब करने हेतु अनुरोध करें ।
अदा से प्रार्थना है मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सभी दर्शकों को वे सुखी स्वास्थ्य संपन्न और सानंद रखें ।
जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर।

 Mob:- 7566503333
 यूट्यूब लिंक
Share:

Archive