Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विदिशा : श्वेता नेमा ने 45 मिनिट 26 सेकंड 5 मिलि सेकंड तक कुर्मासन लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड ★प्रीतिश अग्रवाल


विदिशा : श्वेता नेमा ने 45 मिनिट 26 सेकंड 5 मिलि सेकंड तक कुर्मासन  लगाकर बनाया विश्व रिकॉर्ड 



★प्रीतिश अग्रवाल

विदिशा। विदिशा के सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के कैलाश सत्यार्थी ऑडिटोरियम में आज सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की शोध छात्रा श्रीमती श्वेता नेमा ने 45 मिनिट 26 सेकंड 5 मिलि सेकंड  तक कुर्मासन कर विश्व रिकॉर्ड बना लिया है । कुर्मासन को कछुआ आसन या tortoise pose भी कहते है ।  इसके साथ ही श्वेता का नाम ,गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
में दर्ज हो जायेगा ।
सम्पूर्ण कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है । इससे पहले यह रिकॉर्ड चीन में रहने बाली आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम की रहने बाली कोनथला ज्योति के नाम था । जिन्होंने 10 मिनिट तक कुर्मासन कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था । नया कीर्तिमान बनाने के बाद मौके पर मौजूद एशिया बुक ऑफ र्रिकॉर्ड के प्रतिनिधि ने उन्हें वहां बुक में नाम दर्ज होने की घोषणा की और प्रमाण पत्र दिया । श्वेता के पति पंकज नेमा जो विदिशा की HDFC  बैंक में कार्यरत है ने बताया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी हमने रजिस्ट्रेशन कराया है और उनकी नियमो ,शर्तों और मापदंडों के अनुसार कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है जो उन्हें भेजी जायेगी जिसे उनके विशेषज्ञ जांचकर गिनीज बुक में नाम दर्ज करेंगे । कार्यक्रम में भोपाल की योग विशेषज्ञ डॉ मंजू शर्मा भी मौजूद थी ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



कौन है श्वेता नेमा
श्वेता नेमा का जन्म जबलपुर में हुआ था । वही शिक्षा हुई । उनकी शादी रीवा में हुई है। पति का नाम पंकज नेमा है । श्वेता के 2 बच्चे है । श्वेता सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की शोध छात्रा है । उन्होंने एमएससी योगा और होलिस्टिक साइंस में किया है इसके अलावा उन्होंने बीएससी IT से और MBA  भी किया है । 
श्वेता ने बताया कि उन्होंने विश्व रिकॉर्ड बनाने  योग को इसलिए चुना क्योंकि वह देश मे योग को फैलाना चाहती है  । लोग अपने स्वास्थ के लिए जागरूक और स्वप्रेरित करना चाहते है । उनका बचपन से ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना और जुनून था । जो अब वो पूरा कर रही है । यह रिकॉर्ड मैंने देश के लिये बनाया है इसलिए मन उमंग और ऊर्जा से भरा हुआ था । ऑडिटोरियम में मौजूद लोगों ने बहुत हिम्मत दी और प्रेरित किया और हौंसला बढ़ाया । योग जोड़ने का काम करता है ।  
कार्यक्रम में मौजूद एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के डॉ डी के जैन ने बताया कि आज श्वेता नेमा ने रिकॉर्ड बनाया है।  इससे पहले जो रिकॉर्ड थे वो  बहुत कम समय के थे इससे पहले 15 मिनिट 52 सेकंड 29 मिली सेकंड का रिकॉर्ड अगरतला की प्रज्ञा के नाम था । लेकिन अब श्वेता नेमा के नाम हो गया है । इस अवसर पर ऑडिटोरियम में शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही ।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

करोना कॉल समाज की परीक्षा का काल था : रघुठाकुर

करोना कॉल समाज की परीक्षा का काल था : रघुठाकुर 


सागर। स्वर्गीय ठाकुर विश्वनाथ सिंह बाबू भाई के जन्म दिवस पर आयोजित व्याख्यानमाला कोरोना काल में समाज की भूमिका विषय पर तुलसी स्मृति न्यास बड़ा जीना परकोटा सागर में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।सर्वप्रथम आमंत्रित अतिथियों ने स्वर्गीय ठाकुर विश्वनाथ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त की। 
समाजवादी चिंतक  रघु ठाकुर ने कहा की कोरोना काल समाज की परीक्षा का काल था जिसे भारतीय समाज ने सिद्ध कर दिया है की जब जब कोई भी समस्या महामारी आपदा आती है तब सभी लोग मिलजुल कर उसका सामना करते हैं और उससे जीतने का काम करते हैं उन्होंने कहा यह महामारी कोई छोटी आपदा नहीं थी यह एक वैश्विक समस्या थी इस महामारी को सिर्फ सरकारों के सहारे या कहें शासकीय व्यवस्थाओं के सहयोग से हराना संभव नहीं था। यदि आज हमारा भारतीय समाज इस विपत्ति में एकजुटता से नहीं खड़ा होता तो आज हालात बहुत भयावहऔर भिन्न होते। 
जब इस कोरोना ने 20 2o के शुरुआती माह में अपनी दस्तक दी और सरकारी आदेश से लॉकडाउन लगाया गया और उसे फिर जब लगातार बढ़ाया गया तब उस दौर में लाखों लोगों ने अपने अपने घरों के लिए गंतव्य तक पहुंचने के लिए जिस प्रकार का संघर्ष किया और परेशानी उठाई। यदि भारतीय समाज उस दौर में खड़ा ना हुआ होता तो हजारों लोग काल के गाल में समा गए होते। 
मुझे याद है कितने ही लोगों ने अपने घर से निकल कर उस कठिनाई में लोगों को सहारा देने का काम किया था कोई भी समाज का हो  कोई भी धर्म हो नर हो नारी हो सभी ने आगे आकर अपना मानव सेवा का धर्म निभाया ।लोगों को खाना देने का काम किया। साधन देने का काम किया दवा देने का काम किया और एक संबल प्रदान किया तब लोग अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सके
इस वर्ष अप्रैल मई माह के महीनों में जब कोरोना ने अपना विकराल रूप दिखाया। अस्पताल दवाएं ऑक्सीजन एवं शासकीय सुविधाएं कम पड़ने लगी यहां तक की मृत्यु के उपरांत शमशानघाटों में लकड़ी औरशव जलाने जगह कम पड़ गईतब भी इसी भारतीय समाज मने आगे आकर लोगों को सहारा दिया
उस समय की घटनाओं को जब हम याद करते हैं तब रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन उस समय समाज के द्वारा किए गए नेक कार्य और याद कर हमें सुकून मिलता है
विपत्ति में एकजुटता से रहना मिलकर लड़ना और फिर जीतना यही भारतीय समाज है जिस पर हमें गर्व है
सागर के पूर्व महापौर इंजीनियर अभय दरे ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सब यह सीख सकते हैं की समाज में किए गए  कार्यों को सभी जगह सम्मान मिलता है हौसला मिलता है और यही बातें हमें फिर विपत्ति के समय लोगों के मदद करने की प्रेरणा बनती है। उन्होंने कई घटनाओं का जिक्र किया जिसमें उनके द्वारा कई मरीजों उनके परिजनों और मिलने वालों को यथासंभव सहयोग एवं सहारा दिया था ।कोरॉना काल मैं समाज की भूमिका विषय चयन के लिए तुलसी स्मृति न्यास को साधुवाद देता हूं। 

सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफ़ेसर डॉ सुरेश आचार्य ने कहा कि कोरोना के समय सभी जगह चारों ओर अंधेरा दिखाई देता था सरकारी सहायता और और अस्पताल की सेवाओं का हाल किसी से छिपा नहीं था। उस समय लोगों को भरोसा था एक तो भगवान पर दूसरा समाज में मदद कर रहे लोगों पर। इनकी मदद से  हम सब सुरक्षित होकर बाहर आ गए और फिर से हम अपने कार्यों को कर रहे हैं। समाज में जिनके द्वारा नेकी का कार्य किया है सभीआदर के पात्र हैं। 

समाजसेवी साहित्यकार महेश श्रीवास्तव ने आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहा इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मैं गौरवान्वित  महसूस कर रहा हूं। साहित्य समाज को संवेदनशील बनाता है। 
कार्यक्रम का संचालन राम कुमार पचौरी ने किया।  इस अवसर पर कोरोना काल में किए गए नए कार्यों के लिए समाज में किए गए सहयोग के लिए  डॉक्टर इंद्राज सिंह ठाकुर ,पूर्व मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी , समाजसेवी डॉ डीके गोस्वामी  मनीष जैन एवं अनिल जैन नैनधरा राजेंद्र सिंह ठाकुर श्री मति जैन को तुलसी स्मृति न्यास की ओर से सम्मानित किया गया । अंत में कोरोना महामारी मे मृत्यु के शिकार हुए लोगों को दो मिनिट का मौन रख कर श्रृद्धाञ्जलि अर्पित की गई।  डॉ विनोद तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पं सुखदेव तिवारी, अरुण प्रताप सिंह ,श्री मति गायत्री ठाकुर , सक्षम कृष्ण वीर सिंह मोतीलाल पटेल, एस पी सिंह, पप्पू गुप्ता रफीक गनी ,सुधीर ठाकुर, मुकुल पुरोहित सिंटू कटारे ,राजेंद्र सिलाकारी, प'कज सिंघई , सुनील चौकसे ,कपिल पचौरी राजू ठाकुर, महेश पांडे ,नारायण सिंह प्रो विनोद दीक्षित, केवल जैन ,अभय सिंघई प्रशांत ठाकुर आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

धर्मांतरण रोकने एवं शासन की बेशकीमती जमीन से अतिशीघ्र कब्जा हटाया जाए : विधायक प्रदीप लारिया

धर्मांतरण रोकने एवं शासन की बेशकीमती जमीन से अतिशीघ्र कब्जा हटाया जाए :  विधायक प्रदीप लारिया

★ ईसाई मिशनरी चर्च का अवैध कब्जा हटाने को लेकर नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया ने सागर कलेक्टर से चर्चा की
सागर । सागर के ग्राम रिछोड़ा सागर में शासन का बेशकीमती जमीन पर श्यामपुरा  मे सेंट फ्रांसिस सोसाइटी सेवाधाम मिशनरी चर्च द्वारा कई वर्षों से अवैध कब्जा किए हुए हैं इस संबंध में आज धर्म जागरण विभाग के पदाधिकारियों ने नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से शासन की बेशकीमती जमीन से अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही को लेकर चर्चा की इस संबंध में नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने बताया कि ग्राम पंचायत रिछोड़ा मैं श्यामपुरा स्थित सेवा धाम मिशनरी चर्च को शासन द्वारा  दी गई जमीन लीज  की समयावधि वर्ष 2003 में समाप्त हो गई थी जमीन की लीज की समय अवधि समाप्त होने पर सेवा धाम मिशनरी चर्च कलेक्टर शासन के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी जिस पर हाईकोर्ट ने किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं की तभी से लगातार सेवा धाम मिशनरी चर्च द्वारा शासन की बेशकीमती लगभग 400 एकड़ (जो राजस्व विभाग एवं वन विभाग की भूमि है )जमीन जो कि अरबों रुपए की है अवैध कब्जा किए हुए हैं  अवैध तरीके से सेवा धाम मिशनरी चर्च द्वारा  कब्जा कर मिशनरी चर्च  मैं अवैध गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है और शासन की बेशकीमती जमीन को वहां के किसानों को सेवा धाम मिशनरी चर्च द्वारा खेती के लिए किराए से दिया जा रहा है नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कलेक्टर से चर्चा करते हुए कहां की धर्मांतरण रोकने एवं ईसाई मिशनरी से 400 एकड़ ज्यादा भूमि कबजा से मुक्त कराने उक्त भूमि पर प्रशासन अति शीघ्र अपने अधिग्रहण में लेने की कार्यवाही अति शीघ्र करें ।

कलेक्टर से नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के साथ में चर्चा करने वालों में आज धर्म जागरण विभाग के पदाधिकारियों में श्री ओंकार सिंह विकास सेन संजय पांडे हुकुम पटेल जितेंद्र साहू श्रीकांत सेन आदि साथ में रहे। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 2 अगस्त से 8 अगस्त तक @पण्डित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 2 अगस्त से 8 अगस्त तक

@पण्डित अनिल पाण्डेय


सभी दर्शकों को आपके अपने ज्योतिषी एस्ट्रो साइंटिस्ट और वास्तु शास्त्री अनिल पांडे  का नमस्कार। एक नए सप्ताह के राशिफल के साथ मैं पुनः आप के सामने उपस्थित हूं । इस सप्ताह का विषय है 2 अगस्त से 8 अगस्त तक के  सप्ताह का साप्ताहिक राशिफल ।
विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी से श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तक का  यह साप्ताहिक राशिफल है ।
 मैं आपसे यह भी कहना चाहूंगा कि परिश्रम सफलता का मूल मंत्र है ।अच्छा समय उसमें उत्प्रेरक का कार्य करता है। और यह अच्छा समय केवल हम आपको बताते हैं।
आप से मेरा निवेदन है कि आप राशिफल का पूरे सप्ताह परीक्षण करें और कमेंट कर अपने विचारों से हमें अवगत कराएं । 
 आपको अगर अन्य कोई परेशानी है या आप अपना भविष्यफल जानना चाहते हैं तो आप whatsapp मोबाइल क्रमांक   7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
 गुरु और शनि दोनों ग्रह इस सप्ताह वक्री रहेंगे । जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा । इनके असर के बारे में राशिफल मे बताया जा रहा है ।साथ ही अलग से दो वीडियो बनाकर भी बताया गया है । इन वीडियो की लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गई है  ।   

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 

 आपकी संतान इस सप्ताह आपके जीवन में नया रंग भर सकती है । परिवार और मित्रों के साथ आपका जीवन  बड़ा सुखमय रहेगा। आय के नए स्रोत मिलेंगे। कार्यालय में आप की स्थिति थोड़ी कमजोर होगी । जनता जनार्दन के साथ आपके संबंध और प्रगाढ़ होंगे । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो जनता में आपकी छवि और अच्छी बनेगी ।आप बिजनेस प्रॉपर्टी वाहन आदि खरीदने की योजना बना सकते हैं । पैसे आने का सामान्य योग है । यह पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा है परंतु 7 और 8 अगस्त विशेष रुप से बहुत अच्छे हैं। 7 और 8 अगस्त को आपके सभी कार्यों में आपको सफलता मिलेगी । मेष राशि के जातक जो वाहन का कारोबार करते हैं उनको इस सप्ताह अत्यंत सफलता मिलेगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर में बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपका पराक्रम बड़ी तेजी पर रहेगा ।हर व्यक्ति आप से डरेगा और आपका सम्मान करेगा । धन लाभ में थोड़ी बाधा है । कार्यालय आपका समय सामान्य चलेगा। कार्यालय में आपको अपने महिला सहकर्मियों का अच्छा सहयोग मिलेगा। इस सप्ताह दो तीन और चार अगस्त आपके लिए शुभ है। इन तारीखों में आपके सभी कार्य सफल होंगे। आपका आमोद प्रमोद और मनोरंजन में मन लगेगा आप अपने शारीरिक फिटनेस पर ध्यान देंगे।
 । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन  बुधवार।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह धन लाभ का अद्भुत योग है। आप अपने जीवन साथी के लिए कुछ खरीदने का भी मन बना सकते हैं। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके सभी शत्रु परास्त हो जाएंगे। भाग्य इस सप्ताह आपका नरम-गरम साथ देगा । आपका क्रोध बढ़ेगा ।अपनी वाणी पर आप कंट्रोल रखें। 5 और 6 अगस्त आपके लिए अत्यंत लाभदायक हैं। इन दिनों का भरपूर उपयोग करें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को खाना दें । सप्ताह का  शुभ दिन शुक्रवार है।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आप के अधिकांश कार्य सफल होंगे । भाग्य आपका बहुत अच्छा साथ देगा ।परंतु खर्चे बहुत बढ़ेंगे। आपको चाहिए कि आप अपने खर्चों पर कंट्रोल करें अन्यथा आपकी स्थिति खराब हो सकती है।  मध्यम धन लाभ का योग है ।आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 7 अगस्त और 8 अगस्त अत्यंत उत्तम है। पत्नी का जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह अच्छा रहेगा परंतु आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है। कार्यालय में आप का दबदबा पहले जैसा ही बरकरार रहेगा।  जून 3 और 4 जुलाई आपके लिए विशेष रूप से लाभदायक है। आपको अपने विशेष कार्य इन्हीं दिवसों में करना चाहिए । आपकी गुप्त शत्रु बनेंगे । उनको  परास्त करने के लिए आपको बहुत परिश्रम करना पड़ेगा। काम धंधे के चक्कर में लंबी यात्राएं आपको लाभ देंगी । जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए आपको चाहिए कि आप मंगलवार का व्रत करें ।तथा उस दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार ।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल।
इस सप्ताह आपके लिए उत्तम धन लाभ का योग बन रहा है। परंतु आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करना चाहिए। आपके सभी शत्रु इस सप्ताह आपसे परास्त हो जाएंगे । शत्रुओं के चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है ।सतर्क रहें । यह पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा है । 5 और 6 जुलाई आप के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है । इस दिन आपके लिए सर्व कार्य सिद्धि योग है। आपको इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए ।आपके लिए शुभ दिन है शुक्रवार।
 
तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपको शासन से बहुत सारी सफलताएं मिलेंगी ।कार्यालय में आपका मान सम्मान बहुत बढ़ेगा ।आपका मार्गदर्शन सभी के लिए लाभकारी रहेगा ।आप के माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है । अगर आप जनप्रतिनिधि हैं तो जनता में आपकी क्रेडिट कम होगी। दुर्घटना का योग है संतान सुख प्राप्त होगा छात्रों की पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 अगस्त अत्यंत लाभकारी है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।
 
वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों का इस सप्ताह व्यापार में सफलता का योग है । भाग्य आपकी सफलता में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बनी रहेगी । माताजी के पेट में कोई दिक्कत हो सकती है । आपके कई रुके काम इस अवधि में बन सकते हैं । वाहन मकान आदि खरीदने का योग बन सकता है। संतान से सुख आपको प्राप्त होगा । रिश्ते और अपने लोगों की भावनाओं की आपको कदर करना चाहिए । बिजनेस में पैसा लगाने के पहले आपको  थोड़ा सोचना चाहिए। दो तीन और चार अगस्त आपके लिए अत्यंत लाभदायक है । इस दिन आप के सभी कार्य संपन्न होंगे । आपको अधिकारियों से अत्यंत सहयोग मिलेगा । आपके साथी भी इन तारीखों में आपको सहयोग देंगे।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गुरुवार का व्रत करें और उस दिन मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल 
धनु राशि के जातकों और उनके जीवन साथी का स्वास्थ्य इस सप्ताह उत्तम रहेगा। भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा । आपके खर्चे में कमी आएगी परिवार से आपको सुख मिलेगा। इस सप्ताह आपके लिए 5 और 6 जुलाई अत्यंत लाभदायक है । कैरियर और शिक्षा में छात्रों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा । व्यापार ठीक चलेगा आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह धन प्राप्ति हेतु शनि की शांति के लिए जाप करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि जातकों का साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य अत्यंत उत्तम रहेगा ।उनके व्यापार में वृद्धि होगी । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपके  रीड की हड्डी गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । सावधान रहें । धन आने का कम योग है खर्चे भी कम ही रहेंगे नींद ना आने की शिकायत कुछ लोगों को हो सकती है आपको अपनी सेहत के लिए समय निकालना अत्यंत आवश्यक है। इस सप्ताह आपके लिए 7 और 8 अगस्त अत्यंत लाभकारी हैं। आप इनका अपने बिजनेस में भरपूर उपयोग करें।
 ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
कुंभ राशि के जातकों को अपने शत्रुओं से इस सप्ताह डरने की आवश्यकता नहीं है ।जनता में आप का दबाव बढ़ेगा । अविवाहित जातकों के लिए शादी के संबंध आएंगे । इस सप्ताह आपको अपने परिवार पर ध्यान देने की आवश्यकता है । आप की परिवार से थोड़ी कम बनेगी । कार्यालय में आपका दबाव बढ़ेगा लोग आपकी बात  मानेंगे। इस सप्ताह आपके लिए दो तीन और चार अगस्त अत्यंत उत्तम है इन तारीखों का उपयोग कर आप अपने जीवन में काफी आगे बढ़ सकते हैं।
आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनि की शांति के लिए शनि देव पर  तेल चढ़ाएं और उनका पूजा पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।अपनी संतान से आपको भयंकर सुख मिलेगा । व्यापार में उन्नति होगी । धन की आवक बहुत बढ़ेगी । साथ ही खर्चे भी बहुत बढ़ेंगे । वाहन मकान आदि का योग है । नौकरी पेशा लोगों को अपने तनाव से छुटकारा मिलेगा । इस सप्ताह आपके बच्चों की इज्जत बढ़ेगी । उनकी जिद भी बढ़ेगी । 5 और 6 अगस्त के लिए लाभदायक है ।आपके वैवाहिक  जीवन के लिए यह एक उत्तम समय है ।आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
समय बहुत महत्वपूर्ण होता है अच्छे समय का आपको बहुत ढंग से उपयोग करना चाहिए तथा बुरे समय में थोड़ा शांत रहकर कार्य करना चाहिए।
मां शारदा से हमारी प्रार्थना है कि हमारे सभी दर्शक सुखी सानंद और समृद्धि रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पंडित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता।
एस्ट्रो साइंटिस्ट एवं वास्तु शास्त्री
सागर (मध्य प्रदेश)

यूट्यूब लिंक 
Share:

MP : कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध 10 अगस्त तक प्रभावशील रहेंगे ,गृह विभाग ने जारी किये आदेश

MP : कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध 10 अगस्त तक प्रभावशील रहेंगे ,गृह विभाग ने जारी किये आदेश

भोपाल। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोविड-19 संक्रमण की दर में कमी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों के संबंध में पूर्व में जारी दिशा-निर्देश 31 जुलाई तक प्रभावशील किये गये थे। गृह विभाग द्वारा 14 जुलाई एवं 19 जुलाई, 2021 को जारी दिशा-निर्देशों को 10 अगस्त, 2021 तक प्रभावशील किया गया है। अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने उक्त संबंध में सभी जिला कलेक्टर्स को अपने-अपने जिलों में दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये हैं।
Share:

शाजापुर : हत्या करने वाले 7 आरोपीगण को आजीवन कारावास और जुर्माना


शाजापुर : हत्या  करने वाले 7 आरोपीगण को आजीवन  कारावास और जुर्माना

शाजापुर। न्यायालय श्रीमान द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय शुजालपुर के द्वारा आरोपीगण (1)रईस शाह पिता निसार शाह  उम्र 35 वर्ष, (2) सईद शाह पिता निसार शाह उम्र 32 वर्ष (3) शाहिर पिता निसार शाह उम्र 30 वर्ष, (4) निसार पिता मंजूर शाह उम्र 65 वर्ष, (5) अनीस पिता निसार शाह उम्र 40 वर्ष, (6) आरिफ खां पिता मजीद खां उम्र 42 वर्ष, (7) मो.फारूख पिता एहमद खां उम्र 62 वर्ष निवासीगण ग्राम सालिया  को धारा 302/149 भादवि में आजीवन कारावास एवं 3000-3000 रूपयें अर्थदण्ड , धारा 307/149 भादवि में 10 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000-1000 रूपयें अर्थदण्ड, धारा 323/149 भादवि में प्रत्येक शीर्ष में 6-6 माह का कारावास एवं 500-500 रूपयें अर्थदण्ड, धारा 25(1-बी)(बी) में आरोपीगण को आयुध अधिनियम में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रूपयें अर्थदण्ड, धारा 148 भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रु. अर्थदण्ड, धारा 506 भाग-2 भादवि में 2 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500-500 रु. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
सहा. जिला मीडिया प्रभारी  संजय मोरे अति. डीपीओ शुजालपुर  ने बताया कि, घटना दिनांक 01.10.2015 को फरियादी रऊफ खां पिता हजारी खां उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम सालिया अ.बडोदिया दिन के करीबन 4 बजे गांव में आम रोड के पास जहाँ पाल बना रखी थी उस आम रोड पर पानी भर गया था, उसी में नपती सीमांकन करने पटवारी एवं ग्राम चौकीदार आए थे। सीमांकन नप्ती करने के बाद पटवारियों ने दोनो पक्षो को बुलाया था व सीमांकन दोनो पक्षो को बता रहे थे। तभी उक्त  आरोपीगण एकमत होकर अश्लील गालियां देने लगे , जब फरियादी ने गालियां देने से मना किया तो आरोपी रईस शाह ने बोला कि आज इन्हें  निपटा दो इतना कहकर जान से मारने की नियत से आरोपी रईस शाह ने शफीक खां को चाकू से छाती पर प्राण  घातक चोंट पहुंचाई जिसकी इलाज के दौरान मृत्यू हो गई। नईम को रईस शाह ने चाकू से वार कर प्राणघातक चोंट पहुंचाई।अनीश ने टॉमी से चोट पहुंचाई ।    
आरोपीगण ने एकमत होकर शफीक एवं नईम को चाकू से प्राणघातक चोट पहुंचाई।उक्त घटना की रिपोर्ट फरियादी ने थाना अ.बडोदिया पर  की जिस पर से  थाने के  द्वारा अपराध पंजीबद्ध किया गया। अनुसंधान के दौरान आहत शफीक पिता रफीक खां उम्र 30 वर्ष की मृत्यु  होने से धारा 302 भादवि का ईजाफा कर बाद अनुसंधान आरोपीगण के विरूद्ध चालान सक्षम न्यायालय में प्रस्तु्त किया गया। 
उक्त  प्रकरण में अभियोजन की ओर से माननीय उपसंचालक ''अभियोजन'' महोदया शाजापुर सुश्री प्रेमलता सोलंकी के मार्गदर्शन में पैरवी  संजय मोरे अति.जिला लोक अभियोजन अधिकारी शुजालपुर द्वारा की गई।

Share:

डॉ गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में वेबीनार पर ABVP ने जताई आपत्ति तो विभाग हटा पीछे, पुलिस ने दिया दखल ★ वेबिनार में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रो अपूर्वानंद और पूर्व वैज्ञानिक गोहर रजा पर थी आपत्ति ★ भाजपा समर्थक तय करेंगे विश्वविद्यालय में क्या बोला क्या पढ़ाया जायेगा : भूपेंद्र गुप्ता, मीडिया उपाध्यक्ष, कांग्रेस

डॉ गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी में वेबीनार पर ABVP ने जताई आपत्ति तो विभाग हटा पीछे, पुलिस ने दिया दखल

★ वेबिनार में दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रो अपूर्वानंद और पूर्व वैज्ञानिक गोहर रजा पर थी आपत्ति

★ भाजपा समर्थक तय करेंगे विश्वविद्यालय में क्या बोला क्या पढ़ाया जायेगा : भूपेंद्र गुप्ता, मीडिया उपाध्यक्ष, कांग्रेस


सागर। डॉ हरि सिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर के मानव विज्ञान विभाग में वेबीनार के वक्ताओं को लेकर राजनीति इतनी बढ़ी की वेबिनार के प्रायोजक के रूप में विभाग को हटना पड़ा।  यह मामला अब और  ज्यादा गरमा गया है।वही  कांग्रेस ने इसकी आलोचना की है। यूनिवर्सिटी के एंथ्रोपोलॉजी विभाग में एक बेविनार को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है। 
दरअसल वेबिनार का आयोजन डॉ हरिसिंह गौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी और मोंटक्लये स्टेट यूनिवर्सिटी यूएसए द्वारा कराया जाना था।इस वेबिनार में वक्ताओं में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफसर अपूर्वानंद और गौहर  रजा सहित कई और प्रतिभागी इसमें शामिल होने वाले थे । इसमे ABVP ने आपत्ति जताते हुए पुलिस में इसकी शिकायत की और विरोध दर्ज कराने की बात कही । इसके बाद विवि प्रशासन में हड़कम्प मच गया। ABVP की मांग पर एसपी ने भी विवि को धमकी भरे अंदाज में नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहने की हिदायत दी थी और एक पत्र लिखा। इसके बावजूद बिना परमिशन हो रहा था वेबिनार ।मानव विज्ञान विभाग के एक प्रोफेसर ने किया विरोध तो एच ओ डी ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ा ।यह मामला सागर के सिविल लाइन थाने में भी पहुचा। 

avbp का आरोप था कि ये दोनों वक्ता देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है । इन पर मामले दर्ज है। इसलिए अगर इनको इन बिविनार मे शामिल किया जाता है तो abvp इसका विरोध करेगी और मामला भी दर्ज कराएगी।सागर पुलिस को दिए ज्ञापन में सागर एस पी ने भी इस आशय का पत्र कुलपति को भी दिया था।
इसकर बाबजूद इसके मानव विभाग के हेड प्रो राजेश गौतम द्वारा इस बिविनार का आयोजन शुरू किया।  जिसका विरोध यही के प्रोफेसर द्वारा भी किया गया।  विवाद यह तक बढ़ गया कि राजेश गौतम ने के के एन शर्मा का मोबाइल छुड़ाकर उसको फेक दिया और उसे अपने कब्जे में कर लिवा ।जिसकी शिकायत सिविल लाइन में दर्ज की गई है।

विवि हटा इस आयोजन से

एसपी अतुल सिंह के अनुसार  हमारा उद्देश्य यह था कि सेमिनार शैक्षणिक हो। राजनीति या  विवादित  मुद्दा पर न हो। 
बढ़ते विवाद के कारण विवि का मानव विभाग तो मूल आयोजन से हट गया। लेकिन दूसरे प्लेटफार्म से यह आयोजित हुआ है। हमारे पास सिर्फ सागर विवि की शिकायत थी। 

यह था वेविनार

सागर केंद्रीय विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग और अमेरिका की मोंटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा 30 और 31 जुलाई को एक अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया था. जिसका विषय " वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विकास में सांस्कृतिक एवं भाषाई अवरोध" था. दोनों विश्वविद्यालय के संयुक्त आयोजन में हो रही इस वेबीनार में सीएसआईआर के पूर्व मुख्य वैज्ञानिक, सामाजिक कार्यकर्ता, कवि और फिल्म निर्माता गौहर रजा और दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अपूर्वानंद को भी आमंत्रित किया गया था. इन दोनों वक्ताओं का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विरोध किया गया था. इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलपति और पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज कराई गई थी.एसपी के इस पत्र के बाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष राजेश गौतम को वेबीनार स्थगित करने के निर्देश दिए थे.


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



कांग्रेस ने लगाए पक्षपात के आरोप

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी और संघ के दबाव में एकेडमिक करिकुलम और दैनिक शैक्षणिक गतिविधियों  में राजनीतिक हस्तक्षेप कर संकीर्णतावादी गुणवत्ता शिक्षा को प्रभावित कर रहे हैं।  डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय विश्व के शिक्षा जगत में एक अहम स्थान रखता है। उसके एंथ्रोपोलॉजी, फार्मेसी, जियोलॉजी जैसे विभागों के छात्र पूरे विश्व में विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते हैं।
गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय ने एक अमेरिका की मोंटक्लेयर स्टेट यूनिवर्सिटी के संयुक्त कार्यक्रम में एंथ्रोपोलॉजी विभाग में एक बेवीनार का आयोजन किया था। जिसमें विषय विशेषज्ञों के साथ सीएसआईआर गौहर रजा एवं प्रोफेसर अपूर्वानंद भी व्याख्यान देने वाले थे ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कतिपय नेताओं ने इन दोनों प्रोफेसर्स को आज आतंकवादी और राष्ट्र द्रोही गतिविधियों में संलिप्त बताते हुए इन्हें वेबीनार से पृथक करने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक सागर को वेबीनार की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाने की मांग की ।
सागर की पुलिस ने 10 कदम आगे बढ़कर ना केवल विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष और कुलसचिव को धारा 505 लगाने की धमकी देते हुए दंडात्मक कार्यवाही करने के लिए आगाह किया। जिससे घबराकर कुलसचिव ने विभागाध्यक्ष को वेबीनार रद्द करने के लिए निर्देशित किया इस पत्र के बाद विभाग ने वेवीनार से अपने आप को पृथक  कर लिया किंतु अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने वेबीनार जारी रखा।  जिसमें छात्रों ने हिस्सा भी लिया। गुप्ता ने कहा की दैनिक शैक्षणिक गतिविधियों को नियंत्रित करने का पुलिसिया प्रयास सागर यूनिवर्सिटी की प्रतिष्ठा  को कलंकित करने वाला है और अधिकारों का अतिक्रमण है।  प्रदेश में शिक्षा संबंधी विचार विमर्श से भी अब विद्यार्थी परिषद जैसे संगठन को डर लगने लग गया है। 
उन्होंने कहा कि  हाल ये है कि अब प्रदेश में कक्षायें या लेक्चर लेने से पहले लेक्चर को दिल्ली सरकार से अनुमोदित करवाने कि ज़रूरत पड़ने लग गई है । पुलिस द्वारा विश्वविद्यालय को सुझाव दिए जा रहे हैं कि लोग लेक्चर में क्या कहेंगे पहले से बता दो वरना अगर कुछ ग़लत लगेगा तो 505 की कार्यवाही की जाएगी। 
क्या ऐसे ही भारत विश्व गुरु बनेगा ? जब हम आखिरी समय पर कार्यक्रम रद्द करेंगे, वो भी जिसमे दूसरे देश भी शामिल हो।ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार इसे पुलिस स्टेट बना रही है।हमारे क्रातिकारी भी इंगलैंड की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटीज में भाषण करते थे ऐसे दमनकारी प्रयास तो अंग्रेजों ने भी नहीं किये जो आज किये जा रहे हैं।जिस विश्वविद्यालय के करिकुलम को पूरी दुनिया में प्रतिष्ठा की दृष्टि से देखा जाता है आज उसी विश्वविद्यालय के छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्सपोजर से वंचित करने का संकीर्णता वादी षड्यंत्र किया जा रहा है। गुप्ता ने सवाल किया कि पुलिस ने किस आधार पर यह तय किया कि संभावित वक्ता इस सेमिनार में क्या उद्बोधन देंगे और अपराध कारित होने के पूर्व ही धारा 505 लगाने की धमकी क्या विश्वविद्यालय की स्वायत्तता पर पुलिसिया हमला नहीं है? क्या इस तरह से भारत की शैक्षणिक संस्थानों को संकीर्णतावादियों द्वारा कब्जे में किया जाएगा। डॉ हरिसिंह गौर जैसे महान शिक्षाविद और बैरिस्टर के विश्वविद्यालय को पुलिस निर्देशित करेगी कि क्या पढ़ाया जाए ,क्या नहीं पढ़ाया जाए ?
गुप्ता ने कांग्रेस की ओर से मांग की है इस प्रकरण की तत्काल जांच कराई जाए और पुलिस से पूछा जाए कि देश के कुछ प्रोफेसर्स को उन्होंने किस आधार पर राष्ट्रद्रोह की भावना से जोड़कर विश्वविद्यालय को धारा 505 में लपेटने की धमकी दी। कांग्रेस की छात्र इकाइयां संकीर्णता वादियों का मैदान गौर साहब की इस तपोस्थली को नहीं बनने देंगे और विभाग द्वारा और पुलिस द्वारा माफी नहीं मांगने पर जन आंदोलन करेंगे।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

महाविद्यालयीन प्राध्यापको का मांगों को लेकर, चरणबद्ध आंदोलन 2 अगस्त से

महाविद्यालयीन प्राध्यापको का मांगों को लेकर, चरणबद्ध आंदोलन 2 अगस्त से
सागर।  प्रांतीय शासकीय महाविद्यालयीन प्राध्यापक संघ के आहवान तथा संभागीय अध्यक्ष डाॅ. नीरज दुबे के मार्गदर्शन में उच्च शिक्षा विभाग की लंबित मांगों के संबंध में चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा के क्रियान्वयन एवं कार्य योजना को मूर्तरूप देने हेतु शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर उत्कृष्टता महाविद्यालय, सागर में आज संभागीय एवं जिला इकाई सागर की बैठक आहूत की गई है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वेतनमान का बकाया एरियर्स, मंहगाई भत्ता एवं गृहभाड़ा भत्ता का शासन द्वारा भुगतान न किये जाने के विरोध स्वरूप चरणबद्ध आंदोलन  दिनांक 02.08.2021 से प्रारंभ किया जावेगा। प्रथम चरण दिनांक 02.08.2021 से 14.08.2021 तक होगा जिसमें विरोध स्वरूप काला मास्क एवं काली पट्टी लगाकर सभी शिक्षक कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री  एवं जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



द्वितीय चरण दिनांक 16.08.2021 से 25.08.2021 तक होगा जिसमें समस्त गतिविधियांे का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया पर किया जायेगा। सागर संभाग के अंतर्गत 6 जिलों के प्रत्येक शासकीय महाविद्यालय में संचालन प्रभारी नियुक्त किये गये हैं एवं एक केन्द्रीय संचालन समिति का गठन किया गया है।बैठक में संभागीय अध्यक्ष डाॅ. नीरज दुबे, सचिव डाॅ. आनंद तिवारी, कोषाध्यक्ष   डाॅ. शैलेश आचार्य, सहसचिव डाॅ. सुभाष हर्डीकर एवं जिला अध्यक्ष डाॅ. नवीन गिडियन तथा सागर जिले के पदाधिकारी उपस्थित हुये।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Archive