Editor: Vinod Arya | 94244 37885

काँग्रेसजनो ने साइकिलें चलाकर पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि व मंहगाई के खिलाफ जताया विरोध

काँग्रेसजनो ने साइकिलें चलाकर पेट्रोल, डीजल की मूल्यवृद्धि व मंहगाई के खिलाफ जताया विरोध

सागर  ।  भाजपा सरकार में पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार की जा रही वृद्धि तथा आसमान छू रही महंगाई के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में कांग्रेसजनो ने स्थानीय भैंसा बायपास पर जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन के नेतृत्व में साईकिलों से निकलकर जमकर नारेवाजी करते हुये  डीजल, पेट्रोल आदि की मूल्य वृद्धि वापिस लेने व मंहगाई पर नियंत्रण करने की पुरजोर माँग उठाई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ सेवादल नेता विजय साहू, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, एम.आई.खान, हरप्रसाद अहिरवार ,बलराम साहू, मुकेश खटीक, सुरेन्द्र करोसिया,संदीप चौधरी, जित्तू अहिरवार, गोलू पटैल, केशव सेन आदि काँग्रेसजन मोजूद थे।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

श्री बाबूराव जी पिम्पलापुरे का शिक्षा व समाजसेवा क़े क्षेत्र में अविस्मणीय योगदान : प्राचार्य सुधीर रोहण

श्री बाबूराव जी पिम्पलापुरे  का शिक्षा  व समाजसेवा क़े क्षेत्र में अविस्मणीय योगदान  : प्राचार्य सुधीर रोहण

सागर । .आर. माडल बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला सागर में  प्रख्यात समाजसेवी, बीड़ी उधोगपति  एवं विद्या प्रसारणी सभा सागर के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्री बाबू राव जी पिंपलापुरे जयंती एवं  शाला के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शाला परिवार द्वारा बायलाॅजी कक्षा में संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
कार्यक्रम का षुभारंभ माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ तत्पष्चात श्री बाबू राव जी के चित्र पर समस्त शेक्षणिक अषैक्षणिक कर्मचारियों ने माल्यार्पण किया। षाला के शिक्षकों द्वारा बाबू राव जी को स्मरण करते हुये उनके जीवन एवं सिद्धांतों पर चर्चा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता शाला के प्राचार्य सुधीर कुमार रोहण ने की।  मुख्य अतिथि के रूप् में वरिश्ठ षिक्षक एस.एम औदिच्य उपस्थित थे,। विषिश्ठ अतिथि के रूप में शिक्षका  श्रीमति अनिता शुक्ला मंचासीन थी। 
अध्यक्षता कर रहे, प्राचार्य श्री रोहन  ने कहा की बाबू राव जी का व्यक्तित्व अमूल्य अद्वितीय था, वे समय के पावंद थे, बाबू राव जी जीवटता एवं कर्मठता की मिषाल थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका अविस्मणीय योगदान रहा है, वे अपने कार्यों के द्वारा आज भी लोगों के हृदय में जीवित है। कार्यक्रम का मंच संचालन एन.सी.सी. अधिकारी राजेन्द्र कुमार सेन द्वारा किया तथा मंच की सजावट डाॅ. अरूण कुमार सोनी द्वारा की गई।
इस अवसर पर यू के नागाच्र्य एन पी सकवार रविन्द्र तिवारी खेमचंद अहिरवार योगेष घोशी अतिम श्रीवास षत्रुघन सिंह ठाकुर राजेन्द्र कुमार सेन गजराज सिंह महेष पटेल चिन्तामन पटेल सौरभ सेन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम का आभर प्रदर्षन डाॅ. अरूण कुमार सोनी ने माना।
                         
---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

           
Share:

एक हजार मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय में हुआ फिट

एक हजार मीट्रिक टन का ऑक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय में हुआ फिट

सागर । कोरोना संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय में 1000 मीट्रिक टन प्लांट लगाने के निर्देश दिए गए थे। 1000 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्लांट से जिला चिकित्सालय के वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6 एवं बच्चों के आईसीयू में पलंगों तक ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी।
जिला चिकित्सालय में शनिवार को हजीरा सूरत गुजरात से ऑक्सीजन प्लांट लेकर चले ट्रक चालक श्री रवि कुमार ने बताया कि हजीरा सूरत गुजरात से सागर तक का सफर एक हजार किलोमीटर से अधिक का था जो 3 दिन में पूरा किया गया। ऑक्सीजन प्लांट आते ही कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि इसको तीन दिवस में फिट किया जाए और जिला चिकित्सालय के वार्डों के पलंग तक ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिसके तहत आज यह प्लांट, स्थल पर फिट किया गया।
 कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट, प्लांट स्थल पर फिट कर दिया गया है और शीघ्र ही यह अपना कार्य करना प्रारंभ कर देगा। जिससे जिला चिकित्सालय की वार्ड नंबर 3, 4, 5, 6 एवं बच्चों के बेड पलंग पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी।
एनएचएआई इंजीनियर श्री सुनील शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट श्री पप्पू चतुर्वेदी द्वारा समय सीमा में तैयार किया गया है। कलेक्टर से दीपक सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय की ऑक्सीजन प्लांट के लिए डॉ अभिषेक ठाकुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है एवं रात की निगरानी के लिए श्री संतोष को सिक्योरिटी गार्ड के रूप में नियुक्त किया गया है। 
Share:

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से शांति, सद्भाव एवं सतत जीवन’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार

'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से शांति, सद्भाव एवं सतत जीवन' विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार


महू (इंदौर).।  'गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के माध्यम से शांति, सद्भाव एवं सतत जीवन' विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार को संबोधित करते हुए प्रोफेसर पीआर त्रिवेदी संस्थापक कुलाधिपति ग्लोबल ओपन यूनिवर्सिटी नागालैंड ने कहा कि 'शांति नहीं होगी तो अशांति होगी और विश्व में शांति, सद्भाव के साथ सुखमय जीवन के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एकमात्र रास्ता है.' प्रोफेसर त्रिवेदी डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (ब्राउस), इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस, ग्लोबल पीस एंड डेवलपमेंट सर्विस एलायंस एवं वर्ल्ड स्प्रिक्चुअल पॉर्लियामेंट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबीनार में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा आध्यात्मिक गुरुओं की इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रोफेसर त्रिवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में इस दिशा में जो प्रयास किया गया है, वह उल्लेखनीय है.   
इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस के नेशनल चांसलर डॉ. मार्कण्डेय राय ने वेबीनार में बीज वक्तव्य में कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ही विकास के साथ सद्भाव एवं शांति का मार्ग प्रशस्त करती है. उन्होंने इस संदर्भ में नोबल शांति पुरस्कृत मलाला का उदाहरण देेते हुए बताया कि शिक्षा कैसे सोच और दृष्टि को बदलती है. आईआईटी बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रोफेसर राजीव सांगल ने कहा कि कोरोना ने बता दिया कि प्रकृति और मनुष्य के बीच अंर्तसंबंध है. मानव, मानव के बिना नहीं रह सकता है. शिक्षा से ही शांति एवं सद्भावना का विकास होता है. उन्होंने सामूहिक परिवार की आवश्यकता को भी परिभाषित किया. जीपीडीएसए के डेविड एस कापरा ने संस्था के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अनेक स्तर पर कार्य किया जा रहा है.
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट



 ग्लोबल पीस फाउंडेशन के डॉ. टोनी डिवाइन ने एजुकेशन एकालॉजी की विस्तार से चर्चा की. पीपीटी के माध्यम से डॉ. डिवाइन ने ऑनलाइन और ऑफलाइन शिक्षा में शिक्षकों की गुणवत्ता, विद्यार्थियों के साथ समन्वय एवं पालकों की जवाबदारी संयुक्त भुमिका का उल्लेख किया. उन्होंने शिक्षा को कौशल विकास से जोडऩे की पैरवी की. पटना यूर्निवसिटी के पूर्व कुलपति प्रो. अरूण कुमार सिन्हा ने शिक्षा को यूनाइटेड नेशन के सतत विकास लक्ष्यों (एस डी गोल) से जोडऩे की बात कही.
डॉ. बीआर अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (ब्राउस) के मीडिया एवं नेक सलाहकार डॉ. सुरेन्द्र पाठक ने आज के विषय को नई दृष्टि देते हुए कहा कि हमें शिक्षा और व्यवस्था के अंर्तसंबंध को समझना होगा. शिक्षा से दृष्टि विकसित होती है और दृष्टि से मानसिकता,  मानसिकता से आचरण , आचरण से व्यवस्था बनती है. उन्होंंने कहा कि समुदाय चेतना से मुक्त होकर मानव चेतना के रूप में शिक्षा को आगे बढ़ाना होगा. डॉ. पाठक का कहना था कि हम कॉमन सिविल कोड की बात करते हैं तो हमें अखंड समाज के लिए  मानवीय आचार संहिता और सार्वभौमिक आचरण की बात करनी होगी. वेबीनार की अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने कहा कि एक विकसित समाज के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण है किन्तु अब हमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बात करना है. उन्होंने आज के सन्दर्भ में सामूहिक परिवार की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. विद्या तांतेड ने किया. डॉ. विद्या ने आरंभ में विश्वविद्यालय की गतिविधियों का परिचय दिया और बताया कि एक सामाजिक विज्ञान का विश्वविद्यालय किस तरह नवाचार करने में जुटा है. वेबीनार के सफल आयोजन में डीन डीके वर्मा, रजिस्ट्रार अजय वर्मा, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार एवं सम्पूर्ण ब्राउस परिवार का सक्रिय सहयोग रहा. वेबिनर में बड़ी संख्या में अनेक देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

सागर की सड़कों और गलियों के गड्ढे तुरंत भरे जाये , आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

सागर की सड़कों और गलियों के गड्ढे तुरंत भरे जाये , आम आदमी पार्टी ने दिया ज्ञापन

★एक सप्ताह में गड्ढे नहीं भरे तो सड़को पर उतरेगी आप,करेंगे आंदोलन

सागर।  सागर शहर की सड़कों और गलियों को गड्ढा मुक्त और फिसलन मुक्त कराने आम आदमी पार्टी ने कोविद गाइडलाइन का पालन करते हुए नगर निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी सी ई ओ को ज्ञापन सौंपा है । 
ज्ञापन के विषय में जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता और बुंदेलखंड जोन प्रभारी डॉ धरणेन्द्र जैन ने कहा कि नगर निगम सीमा में सीवर लाइन प्रोजेक्ट , 24 घंटे पानी हेतु प्रोजेक्ट और स्मार्ट सिटी अंतर्गत सड़क निर्माण प्रोजेक्ट के कारण सागर शहर की संपूर्ण छोटी बड़ी सड़कें उखड़ गई हैं जिससे बारिश के दौरान सड़कों पर कीचड़ हो रहा है जिससे राहगीरों को कठिनाई हो रही है और रोजाना दुर्घटनाएं हो रहीं है।उन्होंने बताया कि कुछ जगह तो खुदाई के कारण खाइयाँ बन गयी है जो मौत को आमंत्रित कर रहीं है इसे तुरंत भरा जाना जरूरी है।
शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।कई राहगीर फिसल कर गिर रहें है , नालियां , नाले चॉक हो गए है । छोटी बड़ी दुर्घटनाओं की संभावना सदैव बनी रहती है।
आप पदाधिकारियों की मांग है कि जल्दी से जल्दी सागर शहर की संपूर्ण छोटी बड़ी सड़कों के गड्ढे तत्काल भरें ताकि शहर के लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना ना करना पड़े और दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




ट्वीटर  फॉलो करे



वेबसाईट


स्मार्ट सिटी सीईओ राहुल सिंह ने ज्ञापन प्राप्त कर तुरंत सिविल लाइन से तिली रोड पर सड़क किनारे खुदी पड़ी नालियों को भरने या बेरिकेट लगाने तथा जहाँ रास्ते अवरुद्ध है वहाँ की नालियों पर तुरंत स्लैब डालकर खोलने के निर्देश दिये है।
निगम आयुक्त आर पी अहिरवार ने भी मौके पर उपस्थित पानी पाइप लाइन डालने हेतु जिम्मेदार लोगों को गड्ढे भरने के निर्देश दिये एवं अन्य एजेंसीज को भी शीघ्र निर्देश जारी करने की बात कही।
 ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गयी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर सागर शहर की सड़कों और गलियों के संपूर्ण गड्ढे नहीं भरे गए  और सड़कों एवं गलियों पर पड़ी मिट्टी नहीं हटायी गयी तो आम आदमी पार्टी नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी  के खिलाफ प्रदर्शन कर आंदोलन करेगी। उक्त गड्डों से जो भी दुर्घटनाएं होगी उसकी सारी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन एवं स्मार्ट सिटी प्रशासन की होगी । 
इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन , शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , सागर विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन , जिला मीडिया सह प्रभारी लक्ष्मीकांत राज , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , नीरज साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------
Share:

SAGAR: महिला बाल विकास का परियोजना अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही ★ आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति के एवज में मांगी थी रिश्वत

SAGAR:  महिला बाल विकास का परियोजना अधिकारी 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, लोकायुक्त पुलिस सागर की कार्यवाही
★ आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति के एवज में मांगी थी रिश्वत

सागर । लोकागुक्त पुलिस सागर ने जिले के महिला बाल विकास राहतगढ के परियोजना अधिकारी अनुराग दुबे को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति कराने के एवज में रिश्वत  मांगी जा रही थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव ने बताया कि आवेदक हरिराम पटेल पिता  नंदलाल पटेल उम्र ३७ बर्ष ग्राम पीपरा तहसील राहतगढ़ जिला सागर  ने शिकायत की थी कि उसकी पत्नी की आंगनवाडी केन्द्र पीपरा में सहायिका के पद पर नियुक्ति करवाने के लिए परियाजना अधिकारी अनुराग दुबे दावारा 50 हजार रुपये मांगे जा रहे है। 
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज  परियोजना कार्यालय  राहतगढ़ में  परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास राहतगढ़ अनुराग दुबे    
को 50 हजार की रिश्वत लेते रँगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त DSP राजेश खेड़े के नेतृत्व में निरीक्षक अभिषेक वर्मा और अन्य पुलिसकर्मीयो ने ट्रेप सम्बन्धी कार्यवाई की। 

---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

कोरोना से कुछ राहत‌ के, सागर में साहित्यिक गतिविधिया फिर शुरु ,"श्यामलम्" द्वारा डॉ.राजेश दुबे की दो पुस्तकों का विमोचन

कोरोना से कुछ राहत‌ के, सागर में साहित्यिक गतिविधिया फिर शुरु ,"श्यामलम्" द्वारा डॉ.राजेश दुबे की दो पुस्तकों का विमोचन

सागर । कोरोना की भीषण त्रासदी से हम सब धीरे-धीरे तनाव और कष्ट से मुक्त हो रहे हैं ऐसे विकट समय में सागर में साहित्यिक गतिविधियों की फिर से शुरुआत होना सुखद अनुभूति दे रहा है। श्यामलम् संस्था के माध्यम से दो साहित्यिक पुस्तकों का विमोचन किया जाना साहित्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। उक्त विचार सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सीमित आमंत्रितों ‌की‌ उपस्थिति में श्यामलम् संस्था द्वारा डॉ.राजेश दुबे की काव्य कृति ‌"कविता दबे पांव आती है " और व्यंग्य संग्रह "बबूल ‌की छांव" के‌ विमोचन समारोह में सिविल लाइंस स्थित वरदान होटल में रविवार को आयोजित  गरिमामय विमोचन ‌कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।  उन्होंने कहा कि सागर में साहित्यिक जागृति लाने और‌ नई प्रतिभाओं को सामने लाने का जो कार्य श्यामलम् संस्था द्वारा किया ‌जा रहा है वह प्रशंसनीय है।  
   ‌‌इस अवसर पर विशेष आमंत्रित अतिथि संभागायुक्त  मुकेश शुक्ला ने कहा कि मैं साहित्य का पाठक हूं, अध्येता ‌हूं। अच्छे सृजनकार को अच्छा पाठक मिलना बड़ी बात होती है। सागर में श्यामलम जैसी संस्था 
के कार्यक्रमों से पता चलता है की सागर में साहित्यकारों की समृद्ध परंपरा है जो आज भी साहित्यजनों का सम्मान कर रही है।
इस अवसर पर डॉ. राजेश दुबे ने अपनी रचना शीलता और लेखन के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि कविता और व्यंग्य मेरे जीवन के अनुभवों की पीड़ा और संवेदना का सुफल है जो पाठक समाज के सामने है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सुरेश आचार्य ने कहा व्यंग्य की धार पैनी होती है। रचनाकार संसार की पीड़ा और मानव जगत की तमाम बैचेनियों का अनुभव करता है तभी वह अपने रचना संसार को समृद्ध कर पाता है।
सारस्वत अतिथि डॉ आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि डॉ राजेश दुबे के व्यंग्य संग्रह और कविता संग्रह में उन्होंने जीवन की प्रशासनिक काल में जिस पीड़ा - वेदना को देखा व अनुभूत किया वह उनकी रचनाओं का आधार बना है।
इस‌ अवसर पर विमोचित काव्य-संग्रह "कविता दबे पांव आती है" और व्यंग्य-संग्रह "बबूल ‌की छांव" पर क्रमशः प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.लक्ष्मी पाण्डेय एवं वरिष्ठ लेखिका डॉ.शरद सिंह ने अपने उच्च स्तरीय समीक्षात्मक उद्बोधन से सभाकक्ष को प्रभावित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व
सरस्वती पूजन किया। सुप्रसिद्ध गायक शिवरतन यादव ने सरस्वती वंदना की।श्यामलम् अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र, कपिल बैसाखिया, राकेश दुबे,हरी शुक्ला,रमन दुबे,आर के तिवारी, डॉ.चंचला दवे,देवकी भट्ट दीपा, रूपेश दुबे ने अतिथि स्वागत किया।इस अवसर पर लेखक डॉ.राजेश दुबे का अभिनंदन भी किया गया। रमाकांत ‌शास्त्री ने उनके जीवन परिचय का वाचन किया।  साहित्यकार डॉ.महेश तिवारी ने कुशल संचालन किया तथा श्यामलम् के सह-सचिव संतोष पाठक ने आभार माना।
       इस अवसर आशीष ज्योतिषी,पप्पू तिवारी,
संतोष श्रीवास्तव, डॉ.अरविंद गोस्वामी, प्रदीप पाण्डेय,वीरेंद्र प्रधान,सुनीला सराफ,पंकज शर्मा, डॉ.
विनोद तिवारी,गोविंद सरवैया,पुष्पेंद्र दुबे, कासिम भाई,लालचंद यादव, रीतेश दुबे एवं दुबे परिवार के सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Share:

लाखा बंजारा की विरासत को खा गया प्रशासन और शासन गूंगा बना है : भूपेंद्र गुप्ता ★ पूरे प्रदेश में चल रही है गलत बिजली बिलों की लूट



लाखा बंजारा की विरासत को खा गया प्रशासन और शासन गूंगा बना है : भूपेंद्र गुप्ता

★ पूरे प्रदेश में चल रही है गलत बिजली बिलों की लूट

सागर। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने एक अनौपचारिक चर्चा में सागर तालाब के वर्तमान स्वरूप पर दुख व्यक्त करते हुये इसे भीषण भ्रष्टाचार का नमूना बताया। 
गुप्ता ने तालाब की डी सिल्टिंग को ज्यों का त्यों बताते हुए कहा कि सैकड़ों करोड़ खर्च करने के बाद प्रशासन केवल पानी ही खाली कर पाया है ।भ्रष्ट प्रशासन ने तालाब के बीचों बीच सीवेज लाइन बिछाकर प्रशासन ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह सरकार अंधे और गूंगों की है। 
पूरी दुनिया में जल संरचनाओं से सीवेज लाइन को काटा जाता है किंतु सागर में इसे तालाब से ही गुजार दिया गया है।एनजीटी एवं उच्च न्यायालय के आदेशों की खुली अवहेलना हो रही है निर्णयों की विद्रूपता पर पर्दा डालने के लिए बनाई गई कमेटियों की कोई भी रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है भ्रष्ट अधिकारियों और नेताओं ने मिलकर लाखा बंजारा की ऐतिहासिक विरासत को बर्बाद कर दिया है।
 भूपेंद्र गुप्ता ने पूरे प्रदेश में ईमानदार बिजली उपभोक्ताओं की लूट का विषय उठाते हुए कहा कि बड़े हुए फर्जी बिलों के कारण ईमानदार उपभोक्ता का जीना मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा सागर इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। यहां तो स्वयं भाजपा के स्थानीय विधायक ने इस लूट को पकड़ा है और बताया है कि 308027 यूनिट के बिल जिन उपभोक्ताओं को दिए गए थे,वे सुधारने के बाद 222666 यूनिट के ही रह गए। 17 लाख 70 हजार की ज्यादा वसूली उपभोक्ताओं से की जा रही थी। यह तो मामला खुद भाजपा के विधायक ने पकड़ा है लेकिन यह लूट पूरे प्रदेश में जारी है सरकार ने जानबूझकर शासकीय विद्युत उत्पादन इकाइयां बंद कर रखी हैं और निजी क्षेत्र की कंपनियों से अनाप-शनाप कीमत पर बिजली खरीदी जा रही है। सिंगाजी की तीसरी यूनिट तो चंद दिन भी नहीं चली परफारमेंस गारंटी टेस्ट भी नहीं दे सकी और आज 360 दिन हो गए हैं उसके बावजूद उसे फिर से नहीं चलाया जा सका है ।
अकेले सिंगाजी में लगभग दो हजार करोड़ का नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई ईमानदार उपभोक्ताओं से की जा रही है और आज की परिस्थिति में सिंगाजी की चौथी इकाई भी बंद हो गई है। मध्य प्रदेश के ईमानदार उपभोक्ता को यह पता होना चाहिए कि बिजली कंपनियां 2000 मेगावाट से अधिक सस्ती बिजली सरेंडर कर रही हैं और चार गुनी कीमत पर मंहगी बिजली खरीदी जा रही है और इसकी कीमत ईमानदार उपभोक्ता दे रहा है। समय रहते अगर उपभोक्ता खड़ा नहीं हुआ तो उसकी जेब से हजारों करोड़ निकाल लिए जाएंगे।
 गुप्ता ने बिजली और पावर परचेसिंग आदेशों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।


---------------------------- 







तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885



--------------------------

Share:

Archive