
निर्माणाधीन मॉडल आईटीआई का किया निरीक्षण किया विधायक शेलेन्द्र जैन नेसागर। विधायक शैलेंद्र जैन ने आईटीआई मॉडल आईटीआई के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया इस दौरान निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री अहिरवार, ठेकेदार तथा आईटीआई का समस्त स्टाफ उपस्थित था। विधायक जैन ने बताया कि 23 करोड रुपए की लागत से हमारी सागर आईटीआई को मॉडल आईटीआई के रूप में उन्नत किया गया था और इसमें अधोसंरचना कार्य सड़क निर्माण भवन निर्माण...