
रात में घायल व्यक्ति को पुलिस वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचा कर कराया इलाजसाग़र। साग़र शहर में रात्रि करीब 12 बजे मोहननगर वार्ड निवासी अमित गुप्ता के पिताजी फिसलकर चोटिल हो गये थे वारिस होने और वाहन उपलब्ध ना होने के कारण उनको प्राथमिक उपचार नही मिल पा रहा था यह बात जैसे ही शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे की जानकारी में आयी उन्होने कोतवाली थाने की गस्त वाहन को रूकवाकर मदद मांगी वाहन मे कोतवाली थाना प्रभारी नवल आर्य मौजूद थे उन्होने मानवता और इंसानियत...