SAGAR: रेमडेसिवर इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 70 हजार में बेच रहा था दो इंजेक्शन

SAGAR:  रेमडेसिवर इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 70 हजार में बेच रहा था दो इंजेक्शन

साग़र। कोरोना आपदा में रेमडीसवर इंजेक्शन की काला बाजारी करने में लोग जूट है। सागर पुलिस ने एक युवक को दो रेमडीसीवर 70 हजार रुपये में बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। 
बीती रात्रि पुलिस को  सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्वर 01 के सामने कोविड 19 के इलाज मे उपयोगी रेमडेसिवरइन्जेक्शन बेचने की फिराक मै है।  पुलिस अधीक्षक सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में  थाना प्रभारी केन्ट  समरजीत सिंह के नेतत्व में कार्यवाही हेतु एक टीम का गठन किया गया।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

साड़ी ड्रेस में गया पुलिस कर्मी

थाना प्रभारी केन्ट ने आरक्षक को सादी वर्दी मै ग्राहक बनाकर भेजा गया तथा मुखविर के वताये स्थान के कुछ दूरी पर थाना प्रभारी केन्ट अपनी टीम के मौजूद रहे। जैसे ही आरोपी हर्षित केशरवानी निवासी सदर महाल 08/01 थाना केन्ट सागर का रेमडेसिवर इन्जेक्शन विक्रय करने के लिये आया । आरक्षक मनीष तिवारी व्दारा दो इन्जेक्शन खरीदने की बात कही गई । आरोपी व्दारा दो इन्जेक्शन 70,000/रूपये मै बेचने की बात कही गई । जैसे ही आरोपी व्दारा इन्जेक्शन दिखाये गये कि थाना प्रभारी
केन्ट ने अपनी टीम के साथ आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ लिया और आरोपी के पास से दो रेमडेसिवर इन्जेक्शन बरामद कर आरोपी हर्षित केशरवानी को गिरप्तार कर आरोपी के विरुध्द थाना
केन्ट सागर में अपराध क्रमाक 359/21 धारा 188,420 ताहि धारा 3 आवश्यक वस्तु अधिनियम, धारा 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955,धारा 53 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 57
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 के अन्तगर्त अपराध पंजीवध्द कर विवेचना मै लिया गया है।
आरोपी हर्षित पिता  ओमप्रकाश केशरवानी उम्र 25 साल निवासी सदर 08/01 थाना केन्ट सागर के कब्जे से दो रेमडेसिवर इन्जेक्शन ,एक मोटर साईकिल ,मोवाईल फोन जप्त किये गये
है। आरोपी ने बताया कि कृष्णा तिवारी उर्फ मोहित खुरई रोड मोतीनगर के पिता बीमार थे। उनको लगवाने के लिय कृष्णा तिवारी 04 इंजेक्सन किसी मेडीकल स्टोर से लाया था। 02 इंजेक्सन उसके पिता को लग गए थे, 02 शेष बचे थे जिसे हर्षित केशरवानी ले कर आया था और बेच रहा था। इस सूचना की तस्दीक की जा रही है। आरोपी पेशे से एम.आर. है आरोपी हर्षित केशरवानी के पास
रेमजेसिवर इन्जेक्शन कहाँ से आए है इस संबंध में पूछताछ जारी है।  पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियो को उत्साह वर्धन हेतु नगद राशि से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR: प्रशासनिक अफसर , खुद कोरोना संक्रमित या परिजन हुए पाजिटिव, होम आईसोलेशन में कर रहे काम ★ चार SDM : जो कोरोना से जंग से लड़ते हुए जुटे है कामो में #sagarfightcorona

SAGAR: प्रशासनिक अफसर , खुद कोरोना संक्रमित या परिजन हुए पाजिटिव, होम आईसोलेशन में कर रहे काम 
★ चार SDM : जो कोरोना से जंग से लड़ते हुए जुटे है कामो में

#sagarfightcorona


सागर । कोरोना संक्रमण काल में ऐसा कोई भी तबका नही बचा जिसमें स्वयं या परिजन में से कोई कोरोना संक्रमित न हुआ हो। ऐसे कठिन समय मे प्रशासनिक जिम्मेदारी को निभाना भी एक चुनोती है। सागर जिले के युवा चार अनुविभागीय अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में दायित्व निभा रहे है। ये सभी कोरोना संक्रमित है या फिर इनके परिजन।
ये अधिकारी वर्क फ्रॉम होम कहे या होम आईशोलेशन में कार्य करना, बड़ी ही जिम्मेदारी से अपने कर्तव्यों को निभा रहे है। खासतौर से क्षेत्र में  आक्सीजन , रेमडीसीवर इंजेक्शन आदि की कही कोई कमी न रहें, इस बात का प्राथमिकता से ध्यान रख रहे हैं।
कोविड केयर सेंटर पर व्यवस्थाएं जुटी रहें, संक्रमित क्षेत्र में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन का कार्य होता रहे, कंटेनमेंट क्षेत्र बनाना ,किसी तरह से संक्रमण नही फैले , यह कोशिश जारी है। इसके साथ ही कोरोना जनता कर्फ्यू के साथ रोको टोको अभियान के तहत कार्रवाई करने की बात हो या कोविड गाईड लाईन का सफलता पूर्वक पालन कराना प्रमुख है।सभी कार्य ये समस्त अनुभवी अधिकारी बखूबी निभाकर अपने अपने अनुविभाग में संक्रमण रोकने का कार्य 24 घंटे कर रहे हैं।

अब बात करें खुरई अनुविभागीय अधिकारी  मनोज चौरसिया की जो कोरोना संक्रमण को रोकते-रोकते स्वयं संक्रमित हो गए। और घर पर आयसोलेट होने के बाद निरंतर अपना दायित्व निभाते रहे। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए घर से ही संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं। पर आज उनकी स्थिति अचानक खराब हो जाने के कारण कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर उन्हें इंदौर की एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां वे उपचार रत हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


अब बात करें बंडा अनुभाग अधिकारी सुश्री शशि मिश्रा की जो 15 अप्रैल को कोरोना संक्रमीत होने के तत्काल पश्चात होम आइसोलेट हो गई और घर पर रहकर ही शासन एवं कोरोना संक्रमण रोकने के समस्त निर्देशों का पालन करती एवं कराती रहीं। सुश्री शशि मिश्रा घर से ही समस्त अमले को दिशा निर्देश देती रही और आज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने कार्य पर वापस भी आ गईं और बखूबी  पूरी शक्ति के साथ संक्रमण रोकने के लिए कार्य प्रारंभ कर रहीं हैं।

इसी प्रकार बात करें देवरी अनुविभागीय अधिकारी  अमन मिश्रा की।  श्री अमन मिश्रा के माता-पिता जबलपुर में रहते हुए संक्रमित हुए। श्री अमन मिश्रा ने जबलपुर जाकर अपने माता-पिता का उपचार कराया। किंतु श्री मिश्रा को अपने अनुविभाग देवरी की चिंता लगातार सता रही थी तो उन्होंने अपने माता-पिता, जो कि आज भी ऑक्सीजन सपोर्ट पर देवरी में उनके निवास पर आइसोलेशन में उपचार रत हैं, उन्हें देवरी बुलाकर उनके इलाज के साथ-साथ देवरी अनुविभाग में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 24 घंटे कार्य कर रहे हैं। श्री मिश्रा ने बताया कि माता पिता की सेवा के साथ-साथ पूरे क्षेत्र की निवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने की जवाबदारी भी मेरी ही है। इसलिए मैंने अपने माता-पिता को देवरी लाकर उनके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित कराई है और अपने काम को बखूबी निभाते जा रहा हूँ ।

अब बात करते हैं रहली अनु विभागीय अधिकारी  जितेंद्र पटेल की जो कि 1 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए और होम आइसोलेशन में रह कर निरंतर कार्य कार्य किया और 15 अप्रैल को अपने कर्तव्य पर वापस लौटकर लगातार कोरोना संक्रमण को हराने के लिए प्रयासरत हैं।इन सभी प्रशासनिक अधिकारियों के ज़िम्मेदारी निभाने के जज़्बे को सलाम।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR: 18 से 44 वर्ष के टीकाकरण शुरू, सीएम ने वीसी के जरिये की चर्चा

SAGAR: 18 से 44 वर्ष के टीकाकरण शुरू, सीएम ने वीसी के जरिये की चर्चा

सागर ।  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान 18 से 44 वर्ष के टीका लगवाने वाले नागरिकों से वीसी के माध्यम से चर्चा की। इस अवसर पर सागर से राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्री राज बहादुर सिंह, नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, नगर निगम आयुक्त श्री आर पी अहिरवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश बौद्ध और 18 साल से अधिक उम्र के नागरिक एमएलबी स्कूल से वीसी के माध्यम से कनेक्ट हुए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि,समाज के सहयोग के बिना हम कोरोना को परास्त नहीं कर पाएँगे इसलिए हम सभी को कड़ाई से जनता कर्फ़्यू का पालन करना है। उन्होंने कहा कि, संक्रमण की चेन तोड़ना है तो घर में ही रहें। बिस्तरों की संख्या बढ़ाने से लेकर ऑक्सीजन, दवाओं और इलाज की समुचित व्यवस्था में राज्य शासन दिन रात कार्य कर रहा है।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि, कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू को सफल बनाइये। अगर किसी नागरिक में कोविड-19 के लक्षण आते हैं तो उन्हें तत्काल मेडिकल किट उपलब्ध कराएँ। पॉज़िटिव आने वाले मरीज जिन्हें इलाज की ज़रूरत है, उन्हें इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना से लड़ने का प्रभावी उपाय है वैक्सीनेशन।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

वैक्सीनेशन कराने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और मरीज गंभीर रूप से बीमार नहीं होता। 18 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, मध्यप्रदेश में हमें 5 करोड़ 16 लाख डोज़ की ज़रूरत पड़ेगी चिसके लिये ऑर्डर दे दिए गए हैं। इस माह करीब 9 लाख डोज़ लगाए जाएंगे। कोशिश रहेगी कि जल्दी से जल्दी अधिक से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगवा दें। वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है। जो लोग इसका कुप्रचार कर रहे हैं, वे समाज के दुश्मन हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि,जिन्होंने वैक्सीन लगवा ली, वे दूसरों को भी प्रेरित करें और समाज को एक सुरक्षा चक्र प्रदान करने में योगदान दें।
आज वैक्सीनेशन करवाने वालों में सागर से बेटी शीतल और बेटा राज गर्ग भी शामिल थे। मुख्यमंत्री श्री जौहान ने उनसे बात कर वैक्सीनेशन होने के बाद उनकी प्रतिक्रिया जानी।

18 वर्ष से अधिक आयु कोविड वैक्सीन का प्रथम टीका कु.शीतल पटैल को लगाया गया
 मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बार्तालाप किया गया

18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को वैक्सीनेशन का कार्य एल.एल.बी.स्कूल 1 सागर में मान्नीय  परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत एवं   सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन की उपस्थिति में बिजुअल के माध्यम से कु.शीतल पटैल सागर ने आज प्रथम कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया तत्पश्चात माननीय  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कु.शीतल से बात की उन्होंने कहा प्रथम टीका लगाने के पश्चात कैसा महसूस हो रहा है कु.शीतल ने बताया सर कोविड महामारी से बचाव में टीका ही सुरक्षा कवज है और दूसरों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करूँगी।
 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे सुरक्षित माध्यम है। आने वाले समय में सभी को कोविड वैक्सीन लगवाना चाहिए और अपना मध्य प्रदेश पूर्ण रूप से कोरोना मुक्त हो सके। शासन की गाईड लाईन का पालन भी सभी को करना अनिवार्य होगा । संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सकता है । मॉस्क पहनें, हाँथ धोते रहे, दो गज की दूरी बनाकर चले।
आज एम.एल.बी. कन्या शाला क्रमांक -1 में 45 वर्ष से अधिक आयु के हितग्राहियों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया ।
श्री आर.पी.अहिरवार आयुक्त नगर निगम, डॉ.सुरेश बौद्ध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर, डॉ.एस.आर.रोशन जिला टीकाकरण अधिकारी सागर, डॉ.एम.एल.जैन डीएचओ-2 सागर एवं प्राचार्य श्री राजपूत एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोविड मौत: हर एक से डेढ़ घण्टे में दो मौत मरीजों ने दम तोड़ा, एक दिन में 43 कई गई जान, 436 पॉजिटिव ★ 24 घण्टे में 436 पॉजिटिव, 43 मरीजों की मौत@ चैतन्य सोनी

कोविड मौत: हर एक से डेढ़ घण्टे में दो मौत मरीजों ने दम तोड़ा, एक दिन में 43 कई गई जान, 436 पॉजिटिव

★ 24 घण्टे में 436 पॉजिटिव,  43 मरीजों की मौत
★ एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा मौतें। 

★ नरयावली नाका, काकागंज मुक्तिधाम में 38 मृतकों का कोरोना गाइडलाइन से अंतिम संस्कार। 6 शव मर्चुरी में रखे। 

@ चैतन्य सोनी

सागर। कोरोना संक्रमण की भयावहता बढ़ती जा रही है। आंकड़े चौंकाने वाले हैं। बीते 24 घण्टे के दौरान हर एक से डेढ़ घण्टे में 2 मरीजों की मौत हुई है। अकेले BMC में ही कोविड अस्पताल में 39 मरीजों की जान निकल गई। जिला अस्पताल व निजी कोविड अस्पताल में 4 अन्य मरीजों की मौत हुई है। इधर देर रात से मंगलवार शाम तक 436 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं।

बीएमसी और नगर निगम से मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात से मंगलवार शाम तक 43 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसमें 39 मृतक बीएमसी, 2 जिला अस्पताल व 2 मृतक निजी अस्पतालों में भर्ती थे। इसमें कथिततौर पर बीएमसी स्टाफ की लापरवाही बताई गई है। दरअसल बीते रोज से ही नया ड्यूटी रोस्टर लागू हुआ और धड़ाधड़ लाशें निकलना शुरू हो गया। सूत्रों की माने गंभीर मरीजों के इलाज में लापरवाही, अनदेखी भारी पड़ रही है। कॉलेज प्रबंधन व सीनियर डॉक्टर इस और से उदासीन  बना हुआ है। 

436 मरीज पॉजिटिव आये

जिले में बीती शाम से अभी तक 436 कोरोना पॉजिटिव मरीज निकले हैं। वायरोलॉजी लैब प्रभारी सुमित रावत के अनुसार मंगलवार को दिनभर के 236 व बीती शाम बुलेटिन जारी होने के बाद देर रात तक 200 नए केस पॉजिटिव निकले रहे। 

कोरोना मृतक
- BMC- 39 मौत
- DH - 2 
- भाग्योदय- 1
- सूर्यकेयर- 1
-----------------------------
कुल मौत- 43
--------------

- नरयावली नाका मुक्तिधाम में- 20

- काकागंज मुक्तिधाम में- 18
- 6 शव BMC मर्चुरी में रखे।
Share:

BMC : मुख्य द्वार पर लगाए डिस्प्ले बोर्ड, संक्रमित व्यक्तियों की दे जानकारी : मन्त्री भूपेंद्र सिंह ★ संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने से लेकर अंतिम संस्कार तक का तैयार कराये चार्ट

BMC : मुख्य द्वार पर लगाए डिस्प्ले बोर्ड, संक्रमित व्यक्तियों की दे जानकारी  : मन्त्री भूपेंद्र सिंह 
★ संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने से लेकर अंतिम संस्कार तक का तैयार कराये चार्ट

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर डिस्प्ले बोर्ड लगाकर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचाएं साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु से लेकर अंतिम संस्कार तक का मिनट टू  मिनट चार्ट तैयार करें ।उक्त निर्देश मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास   एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए आयोजित समीक्षा बैठक में दिए ।
इस अवसर पर संभाग आयुक्त एवं बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की अध्यक्ष श्री मुकेश शुक्ला ,नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार,डीन डॉ आर एस वर्मा ,डॉक्टर एस के पिप्पल ,डॉ मनीष जैन, डॉ अभय तिर्की, डॉ सुमित रावत सहित अन्य मौजूद थे ।

मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमित भर्ती मरीजों की जानकारी देने के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर एक बड़ा डिस्प्ले बोर्ड तत्काल लगाया जाए जिसके माध्यम से उनके परिजनों तक जानकारी मिलने में आसानी हो सकेगी।उन्होंने कहा कि तत्काल स्मार्टसिटी के माध्यम से पीबीएक्स बॉक्स भी लगाएं जिसके माध्यम से कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उनके परिजनों की आसानी से बातचीत हो सकेगी ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि  कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु से लेकर उसके अंतिम संस्कार तक का मिनिट टू मिनट चार्ट तैयार किया जाए जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्ति के परिजनों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े और उसका समय पर अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार नगर निगम के द्वारा कराया जा सके ।
मंत्री श्री ठाकुर ने समस्त वार्डों में कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की कमी को देखते हुए तत्काल प्रत्येक वार्ड में 8  कर्मचारियों के मान से नियुक्ति करने के भी निर्देश दिए ।इसी प्रकार पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त करने के भी निर्देश दिए जिससे समस्त वार्डों में आवश्यकतानुसार पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध हो सके।
 मंत्री श्री ठाकुर ने आकसीजन की मांग एवं आपूर्ति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ऑक्सीजन की मांग समय से 1 दिन पूर्व ही की जाए जिससे समय पर ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा सके ।
उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पोषण युक्त खाना, नाश्ता, काढ़ा समय पर देने के निर्देश दिए ।
मंत्री श्री ठाकुर ने कहां कि यह समय चुनौती भरा है और हमें चुनौती को स्वीकार करते हुए आपसी समन्वय करके इस लड़ाई को हर हाल में जीतना होगा और सागर सहित मध्य प्रदेश को कोरोनावायरस से मुक्त करना होगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

मंत्री श्री ठाकुर ने बीएमसी में चल रही हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में चल रही कोरोना संक्रमित मरीजों की परिजनों की सहायतार्थ हेल्पडेस्क का मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों की समस्याओं से अवगत होकर उनकी समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन एवं अधीक्षक को दिए ।
मंत्री श्री ठाकुर ने मंगलवार की दोपहर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संचालित कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए चलाई जा रही है हेल्प डेक्स  का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री ठाकुर ने वहां मौजूद संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों की समस्याओं से भी अवगत हुये ।
मंत्री श्री ठाकुर को वहां उपस्थित संक्रमित व्यक्तियों के परिजनों ने बताया कि हमारे संक्रमित भर्ती परिजन की जानकारी समय पर एवं उनके उपचार की जानकारी प्राप्त नहीं हो पा रही है तब
मंत्री श्री ठाकुर ने तत्काल रुप से निर्देश दिए कि मुख्य द्वार पर डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएं और स्मार्ट सिटी के माध्यम से पीबीएक्स बॉक्स लगाकर संक्रमित व्यक्ति की उनके परिजनों से प्रतिदिन बात कराई जाए । उन्होंने हेल्पडेस्क पर बैठने के लिए कुर्सियों एवं शुद्ध पेयजल की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर श्री आर पी अहिरवार ,डॉ आर एस वर्मा अधीक्षक श्री एस के पिप्पल सहित अन्य अधिकारी एवं डॉक्टर मौजूद थे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

SAGAR : 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को 5 मई से लगेगी कोविड वैक्सीन एमएलबी स्कूल क्रमांक-एक में

SAGAR : 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं को 5 मई से लगेगी कोविड वैक्सीन एमएलबी स्कूल क्रमांक-एक में

सागर । शासन के निर्देशानुसार 18 वर्ष से ऊपर बाले सभी पात्र हितग्राहियों को कोविड-19 वैक्सीन 5 मई से लगना प्रारंभ हो जायेगी । वैक्सीन लगवाने से पहले  कोविन एप/आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगवा सकते है ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आर.एस.रोशन ने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर वालों को 5 मई से वैक्सीन लगाने का कार्य प्रारंभ किया जावेगा। वैक्सीन लगवाने के लिए सर्वप्रथम सेल्फ रजिस्ट्रेशन  https://www.cowin.gov.in  पोर्टल पर जाये यहाँ रजिस्टेªशन का विकल्प होगा आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाईल नंबर पर ओटीपी का मैसेज आएगा तत्काल संमिट करते ही नया पेज खुलेगा यहाँ आपको अपनी डिटेल भरनी है कोई एक विकल्प चुनकर आईडी नंबर डालना है फिर नाम, जेण्डर, जन्मतिथि भरनी होगी इसके बाद अपने नजदीकी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर चुनने का विकल्प आयेगा सेंटर चुनने के बाद आप अपनी सुविधा अनुसार उलब्ध स्लाॅट चुन सकते है जब आपका नंबर आये तो वैक्सीन लगवाये साथ में आवश्यक दस्तावेजों के रूप में आधार कार्ड अथवा कोई भी शासकीय पहचान पत्र साथ लेकर अवश्य आयें । जिनका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा उनके द्वारा चुने हुये टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवाने जायें। उपलबध कोविड टीकाकरण सत्र स्थलों एवं तारीखों से आप अपना उपयुक्त टीकाकरण सत्र स्थल (सेंटर) एवं तारीख का चयन कर सकते है। सागर में 18 वर्ष से ऊपर के हितग्राही जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया है वह दिनांक 5 मई 21 से शासकीय एमएलबी स्कूल क्रमांक-1 बस स्टेण्ड के पास सागर में कोविड वैक्सीन का टीका लगवा सकते है । सेकेंण्ड डोज के लिए पुनः पंजीयन करा कर टीकाकरण सत्र स्थल पर जावें ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपना पंजीयन स्वयं नहीं कर सकते वह जनसुविधा केन्द्र या काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपना पंजीयन करा सकते है । एवं टीकाकरण सत्र स्थल पर भी पंजीयन करा सकते है।
कोविड-19 का टीका पूर्ण सुरक्षित है स्वयं लगवायें परिवार के सदस्यों को लगवायें अन्य परिचितों को प्रेरित कर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें टीकाकरण केन्द्र पर टीकाकरण पश्चात 30 मिनिट वेटिंग रूम में अवश्यक रूकें टीका लगवाने के पूर्व कुछ खाकर अवश्य आये, साथ ही कोविड - 19 गाईड लाईन का पालन अवश्यक करें । माॅस्क पहने, हाँथ धोते रहें, अनावश्यक घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी अवश्यक बनाये रखें । शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण की सुविधा निःशुल्क है । और अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1075 पर संपर्क कर सकते है। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

आइसीसीसी से संचालित कोरोना कंट्रोल रूम से बेहतर मॉनीटरिंग, बेहतर परामर्श, मेरे घर के सदस्यी की भी हुई मॉनिटरिंग : मंत्री भूपेंद्र सिंह ★ नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने स् वीडियो कॉलिंग द्वारा होम आइसोलेट मरीजों से चर्चा की

आइसीसीसी से संचालित कोरोना कंट्रोल रूम से बेहतर मॉनीटरिंग, बेहतर परामर्श, मेरे घर के सदस्यी की भी हुई मॉनिटरिंग
: मंत्री भूपेंद्र सिंह

★ नगरीय विकास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने स् वीडियो कॉलिंग द्वारा होम आइसोलेट मरीजों से चर्चा की

सागर : मध्यप्रदेश शासन के  नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने  स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थित कोरोना कंट्रोल रूम से होम आइसोलेट कोरोना मरीजों से वीडियो कॉलिंग कर उनके स्वास्थ की जानकारी ली। जिसमें उन्होंने बरोदिया खुरई निवासी अंगूरी सुरेश, सागर निवासी मनोहरलाल मुन्नालाल, डॉ जी के गुप्ता, रासना राय से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
मंत्री ने पूछा की आईसीसीसी के डॉकटर्स आपका समय-समय पर फॉलोअप ले कर स्वास्थ्य परामर्श दे रहे हैं के नहीं जिस पर मरीजों ने नियमित मॉनिटरिंग होना बताया। इसके आलावा होमाइसोलेट लोगों की डेली रूटीन के बारे में पूछा,  टेम्प्रेचर व ऑक्सीजन लेवल जाना, पूछा की मेडिसिन किट मिली के नहीं जिस पर मरीजों ने किट प्राप्त हुई बताया।  मंत्री जी ने मरीजों से कहा की समय पर दवाएं ले अच्छा हेल्दी खाना, जूस, फल-फ्रूट खाते रहें।  और आईसीसीसी के माध्यम से डॉक्टर्स द्वारा दी गई सलाह को पूरी तरह माने। आप जल्दी स्वस्थ हों ऐसी मेरी शुभकामनायें हैं।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



मेरे घर के सदस्यों की मॉनिटरिंग ICCC से, लाभ मिला

मंत्री श्री सिंह ने सराहना करते हुए कहा की स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत तैयार किया गया इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर आज कोरोना से लड़ाई में एक अहम् भूमिका निभा रहा है।  आइसीसीसी से संचालित कोरोना कंट्रोल रूम से बेहतर मॉनीटरिंग की जा रही है। जिससे कई होम आइसोलेट मरीजों को लाभ हुआ और वे आज पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।   मंत्री जी ने बताया मेरे पॉजिटिव आने के बाद मेरे घर के होम आइसोलेट सदस्यों की भी नियमित मॉनिटरिंग यहां से की गई है।

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया की  यहां से कोरोना के एसिम्पटोमेटिक, संदिग्ध एवं पॉजिटिव मरीजों की सतत मॉनीटरिंग डॉक्टर्स द्वारा की जा रही है। साथ ही किसी की तबियत बिगड़ती दिखते ही उसे यहां के डॉक्टर्स के निर्देशनुसार होम आइसोलेसन से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचने हेतु 1 एम्बुलेंस भी स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास खड़ी रहती है। अब तक ऐसे 56 मरीजों को होम आइसोलेशन से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आईसीसीसी में 35-35 ऑपरेटर दो शिफ्टों में कार्यरत हैं एवं रात की तीसरी शिफ्ट में 10 ऑपरेटर हैं। जो यहां जोड़ी गई 1075 हेल्पलाइन 10 लेंडलाईन नम्बर्स एवं अन्य हेल्पलाइन पर आने वाली नागरिकों की सूचनाओं का त्वरित निराकरण करा रहे हैं। यहां 5 डॉक्टर्स की टीम होम आइसोलेटेड मरीजों की व्हाट्सप्प वीडियो कॉलिंग द्वारा सतत मॉनिटरिंग कर स्वास्थ्य परामर्श दे रही है। 2 डॉक्टर्स सिचुवेशन रूम में टेलीकॉलिंग से लोगों को परामर्श दे रहे हैं। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

देवरी के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया ADM अखिलेश जैन ने



देवरी के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया ADM अखिलेश जैन ने 

सागर । सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विक्रमसिंह  के साथ  कोविड केअर सेंटर देवरी एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया, साथ ही देवरी के खण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लेकिन निर्देश दिए।
अनुविभागीय अधिकारी श्री अमन मिश्रा  द्वारा कोविड केअर सेंटर की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया गया, एवं निकट भविष्य की तैयारियों के बारे में अवगत कराया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की फीवर क्लिनिक एवं पॉजिटिव मरीज को दी जा रही मेडिकल किट के संबंध में अवगत कराया।.. अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा देवरी में कोरोना कर्फ्यू के पालन में की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया..साथ ही संचालित किये जा रहे कोरोना कण्ट्रोल रुम की जानकारी भी दी गई।
देवरी प्रशासन द्वारा 50 बेड क्षमता का एक अतिरिक्त आइसोलेशन सेंटर बनाने का भी निर्णय लिया गया..जिनमे बिना लक्षण वाले और जिनके यहां आइसोलेशन की सुविधा  नहीं है वहां उनको रखा जायेगा। अपर कलेक्टर श्री जैन ने प्रशासन तथा जनसहयोग द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive