SAGAR: रेमडेसिवर इंजेक्शन की काला बाजारी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 70 हजार में बेच रहा था दो इंजेक्शन
साग़र। कोरोना आपदा में रेमडीसवर इंजेक्शन की काला बाजारी करने में लोग जूट है। सागर पुलिस ने एक युवक को दो रेमडीसीवर 70 हजार रुपये में बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बीती रात्रि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रेल्वे स्टेशन प्लेट फार्म नम्वर 01 के सामने कोविड 19 के इलाज मे उपयोगी रेमडेसिवरइन्जेक्शन बेचने की फिराक मै है। पुलिस अधीक्षक सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में थाना प्रभारी केन्ट समरजीत सिंह के नेतत्व में कार्यवाही हेतु एक टीम का गठन किया गया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
वेबसाईट
साड़ी ड्रेस में गया पुलिस कर्मी
थाना प्रभारी केन्ट ने आरक्षक को सादी वर्दी मै ग्राहक बनाकर भेजा गया तथा मुखविर के वताये स्थान के कुछ दूरी पर थाना प्रभारी केन्ट अपनी टीम के मौजूद रहे। जैसे ही आरोपी हर्षित केशरवानी निवासी सदर महाल 08/01 थाना केन्ट सागर का रेमडेसिवर इन्जेक्शन विक्रय करने के लिये आया । आरक्षक मनीष तिवारी व्दारा दो इन्जेक्शन खरीदने की बात कही गई । आरोपी व्दारा दो इन्जेक्शन 70,000/रूपये मै बेचने की बात कही गई । जैसे ही आरोपी व्दारा इन्जेक्शन दिखाये गये कि थाना प्रभारी
केन्ट ने अपनी टीम के साथ आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ लिया और आरोपी के पास से दो रेमडेसिवर इन्जेक्शन बरामद कर आरोपी हर्षित केशरवानी को गिरप्तार कर आरोपी के विरुध्द थाना
केन्ट सागर में अपराध क्रमाक 359/21 धारा 188,420 ताहि धारा 3 आवश्यक वस्तु अधिनियम, धारा 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955,धारा 53 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 57
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 के अन्तगर्त अपराध पंजीवध्द कर विवेचना मै लिया गया है।
आरोपी हर्षित पिता ओमप्रकाश केशरवानी उम्र 25 साल निवासी सदर 08/01 थाना केन्ट सागर के कब्जे से दो रेमडेसिवर इन्जेक्शन ,एक मोटर साईकिल ,मोवाईल फोन जप्त किये गये
है। आरोपी ने बताया कि कृष्णा तिवारी उर्फ मोहित खुरई रोड मोतीनगर के पिता बीमार थे। उनको लगवाने के लिय कृष्णा तिवारी 04 इंजेक्सन किसी मेडीकल स्टोर से लाया था। 02 इंजेक्सन उसके पिता को लग गए थे, 02 शेष बचे थे जिसे हर्षित केशरवानी ले कर आया था और बेच रहा था। इस सूचना की तस्दीक की जा रही है। आरोपी पेशे से एम.आर. है आरोपी हर्षित केशरवानी के पास
रेमजेसिवर इन्जेक्शन कहाँ से आए है इस संबंध में पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियो को उत्साह वर्धन हेतु नगद राशि से पुरुष्कृत करने की घोषणा की है।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------