
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, उनके स्टाफ, आईजी के 2बेटे, कमिश्नर बंगले के 3 कर्मचारी सहित 224 कोरोना संक्रमित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह की पत्नी 3 दिन पहले पॉजिटिव आ चुकी हैं। @चैतन्य सोनीसागर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 3 दिन पहले उनकी पत्नी भी पॉजिटिव आई थीं। सोमवार को मंत्री सिंह के स्टाफ के करीब 7 अन्य लोग, आईजी के 2 बेटे, कमिश्नर बंगले के 3 कर्मचारियों सहित 224 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं...