नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, उनके स्टाफ, आईजी के 2बेटे, कमिश्नर बंगले के 3 कर्मचारी सहित 224 कोरोना संक्रमित ★ मंत्री भूपेंद्र सिंह की पत्नी 3 दिन पहले पॉजिटिव आ चुकी हैं। @चैतन्य सोनी

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, उनके स्टाफ, आईजी के 2बेटे, कमिश्नर बंगले के 3 कर्मचारी सहित 224 कोरोना संक्रमित
★ मंत्री भूपेंद्र सिंह की पत्नी 3 दिन पहले पॉजिटिव आ चुकी हैं। 

@चैतन्य सोनी

सागर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। 3 दिन पहले उनकी पत्नी भी पॉजिटिव आई थीं। सोमवार को मंत्री सिंह के स्टाफ के करीब 7 अन्य लोग, आईजी के 2 बेटे, कमिश्नर बंगले के 3 कर्मचारियों सहित 224 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 12 लोगों को BMC से रेफर किया गया है तो 2 मरीजों की कोरोना से मौत बताई गई है। बता दें कि बीएमसी कोविड अस्पताल में करीब 7 मरीजों की मौत की सूचना है। 

कोरोना से बचाव को लेकर, मास्क व फिजिकल डिस्टेंस को लेकर हमेशा सतर्क रहने वाले नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह आखिरकार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बीएमसी में आरटीपीसीआर जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उनके स्टाफ व अन्य परिजनों के सूची में 8 नाम शामिल हैं। मन्त्री श्री सिंह ने आज के कमिश्नर मुकेश शुक्ला, कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अतुल सिंह के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा वर्चुल समीक्षा बेठक में शामिल भी हुए। 

इधर आईजी बंगले से आईजी के 2 बेटों व कमिश्नर कार्यालय के तीन कर्मचारियों के नाम भी संक्रमितों में शामिल हैं। 

कोरोना अपडेट
- आज कोरोना पॉजिटिव-224
- अब तक पॉजिटिव- 10597
- आज मौत- 2 
- अब तक स्वस्थ- 8338
- एक्टिव केस- 2088

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

मुख्यमंत्री ने बीना रिफाइनरी में बन रहे 1000 बिस्तरों वाले मेकशिफ्ट हॉस्पिटल की समीक्षा की ★जरूरत पड़ने पर इसे बढाकर 5 हजार बेड का बनाएंगे , इंतजाम करे ★ सीएम कल मंगलवार को करेंगे बीना में निरीक्षण , ★ बीना में दूसरे आक्सीजन प्लांट का ट्रायल रन आज से शुरू

मुख्यमंत्री ने बीना रिफाइनरी में बन रहे
1000 बिस्तरों वाले मेकशिफ्ट हॉस्पिटल की समीक्षा की

★जरूरत पड़ने पर इसे बढाकर 5 हजार बेड का बनाएंगे , इंतजाम करे
★ सीएम कल मंगलवार को करेंगे बीना में निरीक्षण ,
★ बीना में दूसरे आक्सीजन प्लांट का ट्रायल रन आज से शुरू

★ DRDO India के सहयोग से बीना में बन रहा 1,000 बिस्तर का अस्थायी कोविड अस्पताल

भोपाल / साग़र । मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने बीना ओमान रिफानरी में एक हजार बिस्तर के निर्माणाधीन चिकित्सालय की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने निर्माण एवं संचालन कार्य से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर सीधे संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी और अधिकारी से संवाद कर कार्य की प्रगति का विवरण प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस से निर्माण कार्य की समीक्षा कर रहे थे। वीडियो कॉन्फ्रेंस में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री नीरज मंडलोई, बीना ओमान ऱिफानरी लिमिटेड के संचालक श्री भंडारी एवं अन्य निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

पढ़े ; दूल्हा कोरोना पाजिटिव, दुल्हन आई PPE किट में, मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में हुई शादी -


व्यवास्थाएँ ऑल वैदर प्रूफ हो

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अस्पताल निर्माण की व्यवस्थाएँ ऑल वैदर प्रूफ होनी चाहिए, जो आंधी, तूफान और बरसात से भी प्रभावित न हों। उन्होंने कहा कि आवश्यकता होने पर अस्पताल के बिस्तरों की संख्या एक हजार से बढ़ाकर पाँच हजार तक करने के लिए विद्युत आपूर्ति, पेयजल आदि की मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अस्पताल संचालन से संबंधित सभी बिन्दुओं पर पृथक-पृथक जानकारी प्राप्त की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया गया कि अस्पताल की विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगतिरत है। विद्युत आपूर्ति के बैकअप के रूप में रिफानरी की विद्युत व्यवस्था को सपोर्ट सिस्टम बनाया गया है। रिफानरी के बेतवा जलस्रोत से ही पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। जल स्रोत में पर्याप्त जल का संचयन है। कनेक्टिविटी के लिए करीब डेढ़ किलोमीटर की सड़क का निर्माण कार्य भी शुरु हो गया है। 
चिकित्सालय की भोजन, जलपान आदि व्यवस्थाओं के लिए अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ टाईअप किया गया है। साफ-सफाई के लिए निजी एजेंसियों के साथ अनुबंध की कार्यवाही प्रचलित है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्लांट से रोगी तक ऑक्सीजन वितरण के बिन्दु की भी समीक्षा की। बताया गया कि प्लांट से ऑक्सीजन पाईप लाइन द्वारा चिकित्सालय तक जाएगी। पाईप लाइन निर्माण की कार्यवाही भी जारी हो गई है। बीना ओमान रिफानरी के प्रबंध संचालक श्री भंडारी ने बताया कि प्लांट में 90 टन क्षमता के दो ऑक्सीजन प्लांट उपलब्ध हैं। एक प्लांट का ट्रायल रन विगत 20 अप्रैल से किया जा रहा है। दूसरे का ट्रायल रन आज से शुरु हो गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


मुख्यमंत्री मंगलवार को आएँगे बीना ,कलेक्टर एसपी ने किया निरीक्षण
 
बीना रिफाइनरी के पास ग्राम चक्क (आगासोद)  में बनने वाले  एक हजार विस्तरो का अस्थाई अस्पताल की प्रगति की समीक्षा करने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान मंगलवार को  बीना आ रहे हैं। सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित हुई बैठक के बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ठाकुर ने इसकी जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि कोविड संक्रमितों के इलाज हेतु बीना रिफाइनरी के पास ग्राम चक्क में 1 हजार बेड की क्षमता वाला अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है। जिसमें अन्य सुविधाओं के साथ मुख्य रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। 

एबीपी न्यूज़
LIVE: झारखंड से एमपी चला ऑक्सीजन टैंकर यूपी में रोका गया, अब पहुचा साग़र

बीना रिफाइनरी के ऑक्सीजन प्लांट से इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन को मेडिकल ऑक्सीजन में परिवर्तित कर रिफाइनरी से अस्थाई अस्पताल तक मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति लगातार बनी रहेगी।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान अस्थाई अस्पताल के स्थल निरीक्षण के साथ-साथ बीना रिफाइनरी के ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करेंगे साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा भी करेंगे।
इसके  मद्देनजर कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्रीअतुल सिंह के  साथ बीना आगासोद ग्राम चक्क में 1000 विस्तरो की बनने वाली अस्पताल स्थल का निरीक्षण किया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR: मयंक केशरवानी हत्याकाण्ड: पुरानी रंजिश के चलते हुए वारदात , तीन गिरफ्तार ★ आरोपी पवन साहू ने मुख्य आरोपी का कर्जा माफ करने एक लाख देने का बात की थी

SAGAR: मयंक केशरवानी हत्याकाण्ड: पुरानी रंजिश के चलते हुए वारदात , तीन गिरफ्तार
★ आरोपी पवन साहू ने मुख्य आरोपी का कर्जा माफ करने एक लाख देने  का बात की थी


सागर ।  साग़र ने पुलिस ने  केंट थाना  क्षेत्र में हुए मयंक केशरवानी की हुई अंधी कत्ल का का  24 घण्टों में खुलासा कर लिया है। इसमे आरोपी पवन साहू ने मुख्य आरोपी जावेद का कर्जा माफ करने और एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने इसमे तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
पुलिस के मूताबिक 24 अप्रैल को  फरियादी राजेन्द्र पिता गनेश रैकवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बरखेरा खुमान सागर ने थाना पर जरिये दूरभाष पर सूचना दिया कि, गढ़पहरा के पाससरवई टोरी मार्ग रोड के किनारे झाडियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। जिसकी सूचना जरिये दूरभाष के जिले के थानो को दी गई जो घटना स्थल पर अज्ञात मृतक के शव की पहचान उसके परिजनो व्दारा मयंक उर्फ बाबा पिता दर्शन केशरवानी उम्र 28 साल निवासी भीतर वाजार जवाहरगंज वार्ड थाना कोतवाली जिला सागर के रूप में की गई ।  घटना स्थल पर जाँच कर मृतक मयंक केशरवानी के शव का जिला अस्पताल सागर में पीएम कराया गया । पी०एम० रिपोर्ट में डाक्टर द्वारा मृतक मंयक केशरवानी उम्र 28 साल के सिर में एवं चहरे पर आयी, चोटों के कारण मृत्यु होना लेख किया गया । 

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध  धारा 302  का मामला पंजीवध्द कर विवेचना मै लिया गया।  पुलिस अधीक्षक अतुल सिह, अति.पुलिस अधीक्षक ,नगर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना केंट समरजीत सिंह के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठन किया गया ।
विवेचना के दौरान मुखविर एवं तकनीकि साक्ष्य के आधार पर आरोपी जावेद पिता अवुल हसन उम्र 32 साल निवासी मोमीनपुरा थाना केन्ट सागर, आदिल पिता वरकतउल्ला उम्र 26 साल निवासी गुरू गोविंद सिह वार्ड केन्ट सागर पवन उर्फ टोनी साहू पिता श्री नाथूराम उम्र 47 साल निवासी भीतर वाजार जवाहरगंज वार्ड थाना कोतवाली सागर को अभिरक्षा मे लेकर बारीकी से प्रथक-प्रथक पूछताछ की गई। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

पुरानी रंजिश बनी हत्या की वजह

थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ पर  पता चला कि 
पवन उर्फ टोनी साहू का और मयंक केशरवानी के बीच पुराना विवाद था। मयंक ने टोनी के साथ मारपीट की थी। जिस पर 307 का मामला दर्ज हुआ। मयंक जेल से रिहा होने के बाद पवन साहू टोनी को आये दिन गाली गलौच करता था और मानसिक रूप से टार्चर करता था। इससे परेशान होकर पवन साहू ने हत्या की योजना बनाई।  मुख्य आरोपी जावेद के ऊपर पवन साहू का कर्जा था। पवन ने जावेद का कर्जा माफ करने और एक लाख देने की बात कही। 
पुलिस के अनुसार आरोपी जावेद पिता अवुल हसन उम्र 32 साल निवासी मोमीनपुरा थाना केन्ट सागर ने बताया कि पूर्व नियोजित योजना के अनुसार जिसमें आरोपी पवन उर्फ टोनी साहू पिता श्री नाथूराम उम्र 47 साल निवासी भीतर वाजार जवाहरगंज वार्ड थाना कोतवाली सागर व्दारा आरोपी जावेद को दिये गये कर्ज न चुका पाने एव अलग से 1,00,000/ रूपये देने का वादा करने कहने पर से आरोपी जावेद व्दारा मयंक केशरवानी की हत्या की योजना तैयार की गई। इस कार्य को अंजाम देने के लिये आरोपी आदिल पिता वरकतउल्ला उम्र 26 साल निवासी गुरूगोवीन्द सिह वार्ड केन्ट सागर को अपने साथ हत्या करने मै शामिल किया।
आरोपी रात्रि में मृतक मयंक उर्फ बावा को पार्टी देने की कहकर अपने साथ कार क्रमाक एमपी 05 सीए-4916 से ले जाकर फोर लाईन पर शराब पिलाई। इसके बाद  मृतक मयंक केशरवानी को गढ़पहरा के मंदिर के आगे सिरवई टौरी रोड लाल घाटी जंगल में ले जाकर मयंक केशरवानी की पत्थर से हत्या करना एव हत्या करने के बाद मृतक मयंक केशरवानी के शव की पहचान न हो सके इसलिये मयंक के चेहरे पर पत्थर पटकना, मृतक के जेव मे रखे आधार कार्ड पेन कार्ड अपने साथ ले आना वताया। पुलिस ने  24 घण्टो के अंदर दस्तयाव उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।  
आरोपीगणों कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरव एक कार क्रमाक एम पी 05 सीए -4916 मोवाईल फोन 04 मृतक मयंक केशरवानी का आधार कार्ड एव पेन कार्ड घटना मै प्रयुक्त पत्थर कपडे आदि जप्त किये गये है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कोरोना कर्फ्यू: उल्लंघन करने वालो के खिलाफ खुरई में प्रशासन का रवैया हुआ सख्त, दुकान खुली मिलने पर किया सील

कोरोना कर्फ्यू: उल्लंघन करने वालो के खिलाफ खुरई में प्रशासन का रवैया हुआ सख्त, दुकान खुली मिलने पर किया सील  

साग़र। नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह  के विधानसभा क्षेत्र साग़र जिले के खुरई में आज कोरोना कर्फ्यू के दौरान नियमो का पालन करने के सम्बंध में  सख्ती दिखाई। आज खुरई में  पुलिस, नगर पालिका एवं राजस्व प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से संपूर्ण कस्बे का भ्रमण किया गया एवं कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने हेतु सख्त रवैया अपनाते हुए कोरोना  कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों एवं सब्जी फल के ठेले वालों पर कार्यवाही की गई ।जिसके तहत झंडा चौक से बस स्टैंड तक मुख्य सड़क मार्ग के दोनों ओर खुली पाई गई दुकानों के दुकानदारों पर धारा 188 भा द वि के तहत कार्यवाही की गई एवं तहसीलदार खुरई  इसरार खान द्वारा उन दुकानों को सील किया गया। नगर पालिका अमले द्वारा खुरई न्यायालय के सामने स्थाई रूप से सब्जी फलों की दुकान लगाने वाले लोगों को हटाया गया एवं सख्त कार्यवाहीं करते हुए उनकी सामग्री को भी जप्त किया गया। इस मौके पर तहसीलदार खुरई श्री इसरार खान, नगर पालिका अधिकारी श्री बीएल सिंह एवं थाना प्रभारी खुरई शहर  अनूप सिंह ठाकुर द्वारा खुरई कस्बे के व्यापारियों एवं आम नागरिकों को हिदायत दी गई कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करें एवं कोरोना कर्फ्यू का किसी भी प्रकार से उल्लंघन ना करें अन्यथा प्रशासन द्वारा सख्ती का प्रयोग किया जाएगा एवं कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही भी की जाएगी।

सब्जी मंडी का निरीक्षण दिए गए निर्देश
अल सुबह पुलिस, राजस्व एवं नगरपालिका के आला अधिकारियों ने सब्जी मंडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुबह के समय मंडी प्रांगण में लोगों की अधिक भीड़ लग जाने के कारण अधिकारियों ने आपस में विचार-विमर्श कर कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लोगों की भीड़ के इकट्ठा होने के क्रम को तोड़ने का फैसला लिया है जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को भी तोड़ा जा सके,जो तत्काल के लिए सब्जी मंडी को दो तीन दिवस के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया । सब्जी मंडी के स्थान परिवर्तन के संबंध में भी चर्चा की गई किंतु इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया सभी सब्जी- फल थोक व्यापारियों को इस संबंध में समझाइश दी गई । प्रशासन का मुख्य उद्देश इस समय किसी भी तरह से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकना है इस हेतु जो भी उचित निर्णय लेने की आवश्यकता प्रतीत होगी समय-समय पर  प्रशासन द्वारा उस पर कदम उठाए जाएंगे ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

खुरई पुलिस द्वारा खुरई में बाहर से आने जाने वाले वाहनों को किया 
गया प्रतिबंधित

पुलिस प्रशासन द्वारा खुरई में आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित किया जिसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा खुरई सागर रोड पर केके पैलेस के  सामने एवं बीना - खिमलासा - खुरई रोड पर गुरुकुल स्कूल के सामने बैरीकेटिंग की गई एवं बाहर से खुरई क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों को पूर्णता प्रतिबंध लगाकर बाईपास से वाहनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है जिससे बाहरी क्षेत्र से संक्रमण खुरई के लोगों को नहीं फैल सके।थाना प्रभारी खुरई श्री अनूप सिंह ठाकुर  द्वारा चेतावनी भी दी है कि इस व्यवस्था को तोड़ने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।

केयर सेंटर सीएचसी खुरई का निरीक्षण एवं दिए गए निर्देश

खुरई में कोविड-19 केयर सेंटर का प्रशासनिक अमले द्वारा निरीक्षण किया गया एवं बीएमओ सीएससी खुरई से मिलकर तहसीलदार खुरई  इसरार खान नगर, पालिका अधिकारी खुरई  बीएल सिंह, थाना प्रभारी खुरई शहर  अनूप सिंह ठाकुर द्वारा चर्चा की गई एवं वहा की व्यवस्थाओं को देखा गया इस संबंध में चर्चा के बाद कुछ निर्णय लिए गए जिसके अनुसार कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के परिजनों से उनको मिलने  सेंटर में आने जाने के संबंध में प्रतिबंधित किया जाना एवं केयरटेकर के रूप में निर्धारित व्यक्ति द्वारा ही संक्रमित व्यक्ति को सामग्री पहुंचाना एवं देखभाल करने संबंधी निर्देश दिए गए एवं कोविड सेंटर में प्रवेश को पूरी तरह वर्जित किए जाना सुनिश्चित किया गया । जिसके लिए कोविड सेंटर खुरई मे स्थाई प्वाइंट बनाकर विभिन्न कर्मचारी /अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित की गई।

खुरई में कोरोना संक्रमित शवो के अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित स्थल का निरीक्षण

खुरई में पुलिस, राजस्व एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा  कोरोना से होने वाली मृत्यु से संबंधित शवो के अंतिम संस्कार हेतु निर्धारित स्थान का निरीक्षण कर जायजा लिया गया जिसके तहत निर्धारित श्मशान घाट की व्यवस्थाये  देखी गई एवं उस स्थान को अन्य स्थान से प्रथक किया गया जिससे शवो का अंतिम दाह संस्कार सुरक्षित रूप से किया जा सके एवं संक्रमण के बाहर फैलने की संभावना को रोका जा सके । इस मौके पर तहसीलदार खुरई श्री इसरार खान, नगर पालिका अधिकारी खुरई श्री बी एल सिंह, थाना प्रभारी खुरई शहर श्री अनूप सिंह ठाकुर एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टीकाकरण केन्द्र पर नही था अमला,नेत्र चिकित्सालय में चालू नही हुई ओ. पी. डी. भटकते रहे मरीज, ★ पूर्व मन्त्री सुरेन्द्र चौधरी ने जताई सख्त नाराजगी

टीकाकरण केन्द्र पर नही था अमला,नेत्र चिकित्सालय में चालू नही हुई ओ. पी. डी. भटकते रहे मरीज,

★ पूर्व मन्त्री सुरेन्द्र चौधरी ने जताई सख्त नाराजगी


सागर ।  कैन्ट अस्पताल में संचालित कोविड  टीकाकरण केंद्र पर टीकाकरण हेतु तैनात अमले के केन्द्र पर मौजूद न होने तथा इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में जिला चिकित्सालय की स्थानांतरित की गई ओ. पी.डी के चालू न होने की जानकारी से  इलाज के लिए भटक रहे मरीजों द्वारा म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी को अवगत कराए जाने पर पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने  कैन्ट अस्पताल में संचालित कोविड  टीकाकरण केंद्र व कोविड फ़ीवर क्लिनिक तथा  इंदिरा नेत्र चिकित्सालय पहुँच कर व्यवस्थाओं की हकीकत जानी। जहां कैंट अस्पताल के कोविड टीकाकरण केंद पर कोई भी अमला मौजूद नही था। यहाँ सिर्फ अस्पताल के सुरक्षा गार्ड थे। केंद्र पर लोग कोविड का टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य अमले का इंतजार करते मिले तथा इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में जिला अस्पताल की जो ओ. पी. डी. संचालित किए जाने के आदेश दो दिन पहले जारी हुये थे। उक्त ओ. पी. चालू ही नही हुई। यहां तैनात किये  गये अमले के नदारत मिलने पर पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने मौके से ही मुख्य चिकित्सा एवं  स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध से सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कोविड टीकाकरण केंद्रों और शासकीय अस्पतालों में मरीजो को सरल व सुलभ तरीके से समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

श्री चौधरी ने शासन / प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि कैंट अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में व्याप्त अनियमितताओं तथा इंदिरा नेत्र चिकित्सालय में जिला चिकित्सालय की ओ.पी.डी चालू करने के आदेश के दो दिन बीत जाने के बाद भी ओ. पी.डी. चालू न होने से शासन के स्वास्थ्य सुविधाओं के दावों की कलाई खोल कर रख दी है। 
इस दौरान पूर्व मंत्री श्री चौधरी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राकेश राय, जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान आदि मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

ऑक्सीजन : जबलपुर से ट्रक से लाए गये 250 जम्बो सिलेण्डर साग़र

ऑक्सीजन : जबलपुर से ट्रक से लाए गये 250  जम्बो सिलेण्डर साग़र

सागर। साग़र जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण ने आक्सीजन का संकट खड़ा कर दिया है। आज फिर निजी कोविड हॉस्पिटलों से आक्सीजन की कमी की खबरे आई। लोग परेशान होते नजर आए। लेकिन शाम तक जबलपुर से सिलेंडर आये। 
कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मुहैया कराने के लिए कमिश्नर  मुकेश शुक्ला, कलेक्टर  दीपक सिंह द्वारा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले को ऑक्सीजन की मांग एवं आपूर्ति हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  गतदिवस डॉक्टर गढ़पाले द्वारा जबलपुर से ऑक्सीजन लाने के लिए परियोजना अधिकारी श्री उदय गौतम के नेतृत्व में पांच दलों का गठन कर जबलपुर भेजा गया।  जिसमें पुलिस बल के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। जबलपुर से 5 ट्रकों के माध्यम से 250 जम्बो सिलेंडर सागर लाया गये जो आवश्यकतानुसार सागर के विभिन्न अस्पतालों में सप्लाई किए गये। उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला के द्वारा 2000 लीटर का ऑक्सीजन टैंकर उपलब्ध कराया गया है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


इसी प्रकार दैनिक रूप से शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा लगातार ऑक्सीजन की आपूर्ति बनाए रखने के लिए भरसक प्रयास कर आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है।
कमिशनर श्री मुकेश शुक्ला तथा कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इसमें सहयोगी बन संक्रमण की चेन को तोड़ने में अपनी भूमिका निभाएँ। कोविड-19 अप्रोप्रियेट बिहेवियर अपनाएँ तथा गाइडलाइंस से संबंधित समस्त प्रोटोकॉल का पालन करें। संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर स्वयं को आयसोलेट करते हुए आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श लें। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

दूल्हा कोरोना पाजिटिव, दुल्हन आई PPE किट में, मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में हुई शादी

दूल्हा कोरोना पाजिटिव, दुल्हन आई PPE किट में, मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड में हुई शादी

तिरुवनंतपुरम: केरल के अलप्पुझा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कोरोना काल में एक कपल ने शादी रचाई. इस दौरान दुल्हन पीपीआई किट पहने हुए नजर आई क्योंकि दूल्हा कोरोना पॉजिटिव था. यह शादी जिला कलेक्टर की अनुमति से हुई.

केरल के युगल ने हाल ही में केरल के अलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज में एक कोविड वार्ड के अंदर शादी के बंधन में बंधे। कुछ दिनों पहले दूल्हे कोविद -19 पॉजिटिव का परीक्षण करने के बाद, अलाप्पुझा में कनकरी के दोनों मूल के सारथ सोम और अभिराम ने कोविद वार्ड के अंदर शादी कर ली। दुल्हन पीपीई किट में बदल गई थी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है। महामारी को देखते हुए कई लोगों की शादियों को आगे टाल दिया गया है। लेकिन केरल में एक कपल ऐसा भी देखने को मिला है जो कोरोना वार्ड में भी शादी रचा लिए। दरअसल, शादी पहले से तय थी। 

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले दूल्हा कोरोना संक्रमित हो गया जिसके बाद उसके अलाप्पुझा मीडिया कॉलेज बने एक कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया गया। कैनाकरी के रहने वाले सारथ और अभिरामी ने कोरोना वार्ड में शादी रचा ली। पूरे वार्ड का माहौल उस समय बदल गया जब शादी रचाने के लिए दुल्हन पीपीई किट पहन कर अस्पताल पहुंची।
विदेश में का कर रहे सारथ अपनी शादी की तैयारियों के दौरान ही कोरोना संक्रमित हो गया। बाद में मां को भी वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद दोनों को अलाप्पुझा मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया। कोरोना संक्रमित होने के बाद परिवार और रिश्तेदार आखिरकार 25 अप्रैल को होने वाली शादी को आगे टालने पर राजी हो गए थे।
फिर भी परिवार वालों का मन नहीं माना तो वो जिला कलेक्टर और अन्य संबंधित अधिकारियों से जरूरी अनुमति लेने के बाद कोविड वार्ड पहुंचकर वहीं पर शादी रचाई। जहां वार्ड के पूरे मरीज इस शादी के गवाह बने। कोरोना वार्ड में दुल्हन और एक रिश्तेदार पीपीई किट पहन कर अंदर गए, जहां दूल्हे की मां ने दंपति को मामला सौंपी।





---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

SAGAR : 8000 से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना से जीती जंग ,आत्मबल और मनोबल बनाए रखें ★ दो लाख 40 हजार लोगों की सेम्पलिंग, 10 हजार से अधिक मरीज आये पाजिटिव

SAGAR : 8000 से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना से जीती जंग ,आत्मबल और मनोबल बनाए रखें 
★ दो लाख 40 हजार लोगों की सेम्पलिंग, 10 हजार से अधिक मरीज आये पाजिटिव

सागर ।  अपने आत्म बल और मनोबल से आज दिनांक तक सागर जिले में 8000 से अधिक व्यक्तियों ने कोरोना संक्रमण को परास्त करते हुये जीत हासिल की है। सागर सहित मध्य प्रदेश एवं पूरे देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां लॉक डाउन एवं अन्य प्रकार के प्रतिबंध लगाई जा रहे हैं ।वहीं यह सिद्ध हो रहा है कि यदि व्यक्ति अपना आत्मबल और मनोबल बनाए रखें तो यह कोरोना संक्रमण को आसानी से जीता जा सकता है जिसकी सागर जिले में अब तक आठ हजार 146 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात देकर जीत हासिल की है।
यहां बताना चाहेंगे कि सागर जिले में आज दिनांक तक 2 लाख 43 हजार 400 लोगों द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच कराई थी जिसमें से 2 लाख 40 हजार 415 लोगों की जांच रिपोर्ट परीक्षण की गई ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

2 लाख 40 हजार 415 लोगों की जांच रिपोर्ट के पश्चात 2 लाख 29 हजार 730 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए आज दिनांक तक सागर जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10147 हैं जिनमें से 8140 व्यक्ति कोरोना संक्रमण बीमारी को मात देकर स्वस्थ होकर अपने  घर पहुंचे । सागर जिले में आज दिनांक तक 1832 कुल एक्टिव केस है जो कि विभिन्न अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन में उपचाररत है। 1832 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से 1312 व्यक्ति  होम आइसोलेशन में कोरोना संक्रमण बीमारी के लिए उपचार रत है।  169 लोगो का कोरोना संक्रमित बीमारी के दौरान उनका निधन हो गया।  होम आइसोलेट व्यक्तियों के लिए स्मार्ट सिटी कार्यालय में बनाए गए कोरोना कमांड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से प्रतिदिन दिन में दो बार वीडियो कॉलिंग के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive