Editor: Vinod Arya | 94244 37885

परिवहन मंत्री के मीडिया प्रमुख और पत्रकार राजेश इटौरिया का निधन

परिवहन मंत्री के मीडिया प्रमुख और पत्रकार राजेश इटौरिया का निधन

साग़र। वरिष्ठ अधिकारियों से पत्रकार राजेश इटौरिया का सोमवार की रात निधन हो गया। वे पिछले एक पखवाड़ा से अस्वस्थ्य चल रहे थे। उनका पहले बुंदेलखंड मेडीकल कॉलेज में उपचार हुआ। इसके बाद जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो फिर उन्हें भोपाल स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। सोमवार रात उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। 

टीकमगढ़ जिले के ग्राम बुढेरा निवासी श्री इटौरिया वर्तमान में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सागर स्थित आॅफिस में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। गौरतलब है कि पिछले 2 दशक से श्री इटौरिया पत्रकारिता के क्षेत्र से जुडे रहे। उन्होंने मध्यप्रदेश के नामी अखबारों में प्रमुख पद पर कार्य करते हुए अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दी। बुंदेलखंड क्षेत्र के पत्रकारों ने श्री इटौरिया के निधन पर गहरा शोक जताया है। साथ ही राज्य सरकार से श्री इटौरिया के परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।

श्री इटौरिया के निधन पर केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, हर्ष यादव सहित जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों ने शोक व्यक्त किया है।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा बुंदेलखंड की माटी के सपूत वरिष्ठ पत्रकार  एवं मेरे मीडिया कार्यालय में कार्य करते हुए मेरे निकट सहयोगी रहे  श्री राजेश इटोरिया जी राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण परिषद मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव एवं लंबे समय तक सागर राज एक्सप्रेस के ब्यूरो प्रमुख के निधन से मुझे व्यक्तिगत क्षति पहूँचि है , परमपिता परमेश्वर से यही कामना है की उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दे और उनके परिवार को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे । ऐसी दुख की घड़ी में परिवार के साथ में खड़ा हूं एवं हर संभव मदद के लिए हमेशा उनके लिए मौजूद रहूंगा। 
Share:

SAGAR : स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से बात कर हाल चाल जाना, परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा और बताई खामियां ★ कोविड नियंत्रण के लिए सरकार हर स्तर पर जुटी है, शिकायते मिलने पर दंडित भी होंगे अधिकारी, जांच रिपोर्ट 24 घण्टे में मिले : डॉ प्रभुराम चौधरी

SAGAR : स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से बात कर हाल चाल जाना, परिजनों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घेरा और बताई खामियां

★ कोविड नियंत्रण के लिए सरकार हर स्तर पर जुटी है, शिकायते मिलने पर दंडित भी होंगे अधिकारी, जांच रिपोर्ट 24 घण्टे में मिले : डॉ प्रभुराम चौधरी 

सागर । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ  प्रभु राम  चौधरी ने आज साग़र  में जिला हॉस्पिटल  और शासकीय  बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज साग़र का  निरीक्षण किया और बेठक कर समीक्षा  की। इस दौरान उन्होंने मरीजो से फोन पर हालचाल जाने । वही उनके परिजनों  से भी चर्चा की। इस दौरान परिजनों ने घेर लिया और  अव्यवस्थाओं की शिकायतें भी की। भर्ती मरीजों ने कोविड जांच की रिपोर्ट में हो रही लेट लतीफी की शिकायत दर्ज कराई । वही  आक्सीजन और अन्य कमियों को बताया । 
स्वास्थ्य मंत्री ने मौके पर ही कोविड जांच रिपोर्ट 24 घण्टे के भीतर देने के निर्देश दिए। 
मन्त्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश में लगातार मरीजो की संख्या बढ़ रही है। सरकार इसके नियंत्रण के लिए पूरे प्रयास कर रही है । प्रदेश में आक्सीजन की कमी नही है। जन सहयोग से इस पर नियंत्रण होगा। स्वास्थ्य विभाग  बढ़िया कार्य कर रहा है। जो भी गलती करेगा उसे दंडित भी किया जाएगा। 
यहां बता दे सागर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत पाजिटिव आये है। पिछले तीन दिनों 448 पाजिटिव निकले। अभी तक 7005 मरीज संक्रमित हो चुके है। 

मरीजो से की चर्चा 
स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने सागर के स्मार्ट सिटी आफिस स्थित कोविड कमान्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कमान्ड सेंटर से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये होम आईसोलेषन में रह रहे कोविड मरीजों से बात चीत की। स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से उनकी स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य होने कामना की।
उन्होंने मरीजों से कहा कि अपनी दवाईयां समय पर लें। मरीजों ने बताया कि कोविड कमान्ड सेंटर से डाक्टरों द्वारा दिन में दो बार बात-चीत की जाती है और स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली जाती है। स्वास्थ्य मंत्री ने होम आईसोलेषन रह रहे श्री जितेन्द्र जैन, श्री सत्यप्रकाष सोनवानी, कल्पना राजपूत, डाक्टर सुमित रावत, नेहा यादव और डा. चन्द्रमा उपाध्याय से बात चीत की।
           
बीएमसी का भ्रमण किया मरीजों का हाल चाल जाना

स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज का भ्रमण किया। उन्होंने बीएमसी के आईसीयू वार्ड का दौरा किया। स्वास्थ्य मंत्री ने आईसीयू के प्रवेष द्वार पर वार्ड में भर्ती मरीजों से मोबाईल पर वीडियो काल पर बात चीत की और स्वास्थ्य की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री ने बीएमसी के डीन और अधीक्षक को निर्देष दिये कि मरीजों के इलाज में कोई कमी न रहे। उन्होंने यहा आक्सीजन, दबाईयां, इजेक्षन बैड, चिकित्सा स्टॉफ, पर्याप्त संख्या में हमेषा उपलब्ध रखने के निर्देष दिये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

कोविड संक्रमण और उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की
जिले के प्रवास पर आये प्रदेष के स्वास्थ्य मंत्री डा. प्रभुराम चौधरी ने स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभाकक्ष में कोविड संक्रमण और उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में कोविड के नियंत्रण व रोकथाम के लिये की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कमिष्नर श्री मुकेष शुक्ला ने सागर एवं संभाग के अन्य जिलों में कोविड के नियंत्रण एवं रोकथाम के  किये गए कार्यों के बारे में विस्तार से स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया। स्वास्थ्य मंत्री निर्देष दिये कि उपचार के लिये आक्सीजन, दबाईयां, इजेक्षन बैड, चिकित्सा स्टॉफ, आदि पर्याप्त संख्या में हमेषा उपलब्ध रहे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक शेलेन्द्र जैन,
हीरा सिंह,, कमिष्नर  मुकेष शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डाक्टर वीरेन्द्र यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. सुरेष बौद्व, सिविल सर्जन डा. आरडी गायकवाड, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, डा. एसके पिप्पल, डा. तिर्की  डा. विपिन खटीक , प्रभु दयाल पटेल, कमलेष बघेल, देवेन्द्र फुसकेले,आयुष अधिकारी डा. पारूल सरस्वत, डा. कीर्ति पटेल मौजूद थे।     

कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी को जमकर घेरा

सागर संभाग सहित मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की लगातार हो रही मौतें,ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इन्जेक्शन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होने तथा गड़बड़ाई स्वास्थ्य व्यवस्था से  गुस्साए कांग्रेसियों ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को जमकर घेरा।  सागर जिला युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान ने कहा कि सागर संभाग सहित प्रदेश में कोरोना से लगातार मौतें हो रही हैं ।अस्पतालों में ऑक्सीजन के साथ ही रेमडेसिविर इंजेक्शन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है। प्रदेश में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इन्जेक्शन आदि स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता पर श्वेत पत्र जारी करें। 
इस मौके पर  एन. एस. यू. आई.अध्यक्ष संदीप चौधरी,पवन केशरवानी, जयदीप तिवारी,शहंशाह खान, रोहित वर्मा, कल्याण सिंह, निशान्त आठिया, मोहसिन खान, रोबी खान,चिन्टू जैन, अफजल खान,सतीश कुमार,सुनील अहिरवार, राज पंथी  आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

कपिल साहू पर डकैती का मामला झूठा, आई जी को दिया ज्ञापन, यदि मांग पूरी नही हुई तो आत्मदाह करेंगे परिजन

कपिल साहू पर डकैती का  मामला झूठा, आई जी को दिया ज्ञापन, यदि मांग पूरी नही हुई तो आत्मदाह करेंगे परिजन


साग़र। साग़र जिले के नरयावली थाना क्षेत्र की जरुआखेड़ा चौकी अन्तर्गत कपिल साहू पर  डकैती मामला झूठा बनाया गया।  कपिल साहू के परिजनों ने इस आशय का एक ज्ञापन साग़र झोंन के पुलिस महा निरीक्षक को सौंपकर उच्च स्तरीय  जांच कराकर प्रकरण को खात्मा लगानी की मांग की है। झूठा मामला दर्ज किए जाने से साहू समाज मे भी आक्रोश बढा है । वही कपिल साहू और उनके परिजनों को आशंका है कि कतिपय लोग परिवार की छवि धूमिल करने और हत्या जैसे षड्यंत्र रच सकते है। इस मामले में मेरे मामा और भाजपा नेता श्री जगन्नाथ गुरैया को बेबजह बदनाम कर छबि खराब की जा रही है। यह जानकारी कपिल साहू के भाई अनुज साहू व अतुल साहू, भाजपा नेता जगन्नाथ गुरैया और उनके परिजनों ने आज मीडिया को दी। इस मौके पर साहू समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 

अनुज साहू के अनुसार मेरा बड़ा भाई कपिल साहू अपने कुछ साथियों के साथ जरूआखेड़ा स्थित बंट के ठाकुर बाबा के दर्षन करने एवं दाल बाटी के प्रोग्राम में गये हुये थे। मेरे भाई कपिल साहू व्यवसायिक कार्य के कारण जल्दी निकलकर घर आ गये थे। सुबह समय करीब 8:30 मेरे भाई के साले शुभम साहू का फोन बड़े साले विमल साहू के पास आता है। तो वो बताता है कि पुलिस ने हम लोगों को पकड़ लिया है। और एक लाख रूपये की मांग की जा रही है।पैसा नहीं देने पर डकैती की योजना का केस बना दिया जायेगा। इसमें कपिल जीजा का नाम भी जोड़ दिया गया है। तब
विमल ने कहा कि पुलिस डरवा रही होगी, ऐसा केस नहीं बनेगा। चूकि मेरे भाई कपिल साहू द्वारा ऐसा कोई कार्य किया नही गया था। इसीलिए वो इस केस के संबंध में निश्चिंत व बेफिक्र होकर अपने कार्यों में लगे हुये थे। तभी कचहरी से पुलिस ने कपिल को पकड़ लिया। तब मेरे भाई कपिल ने मुझे फोन पर बताया कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया है। मामा मेरे फोन उठा नहीं रहे हैं। उनकों जल्दी से देखकर बताओं, तब मै दौड़ता हुआ अपने मामा जगन्नाथ गुरैया को इस बात की जानकारी उनके घर जाकर देता हू। मेरे मामा जगन्नाथ गुरैया जी ने तुरंत पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह जी से फोन पर बात करते हुये कपिल के बारे में जानकारी ली। तब पुलिस अधीक्षक जी ने केस के संबंध में बताया कि हा, जरूआखेड़ा में डकैती की योजना बनाने का केस दर्ज हुआ है। गुरैया जी ने  पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया कि कपिल मेरा भांजा है और वह इस प्रकार का कोई कार्य नहीं करता। ऐसा केस ना बनाने की कृपा करें। तब पुलिस अधीक्षक ने केस समाप्त करने में अपनी असमर्थता  जताई। साथ ही उन्होने कहा कि वो लगातार जुआ खिला रहा था। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

अनुज साहू के अनुसार  यदि मेरा भाई जुआ खिला रहा था तो उसपर जुआ का ही मामला बनाये जाना था। और अधिक दंड देना था तो धारा 151 लगा देते। लेकिन इस प्रकार डकैती का केस बनाकर जबरन अपराधी बनाये जाना। ऐसा प्रतीत होता है कि यह केस साजिश  वस या किसी प्रभावी व्यक्ति के दबाव में आकर मेरे भाई पर झूठा केस बनाकर मानसिक शारीरिक व पारीवारिक छवि बिगाड़ने का कार्य किया गया है। जबकि मेरा भाई आयकर दाता, शराब ठेकेदार, व प्रापर्टी का कार्य करता है। साथ ही ऐसी शंका भी हम लोगों को है कि मेरे मामा जगन्नाथ गुरैया भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता हैं। उनकी छवि भी धूमिल करने का प्रयास कर मेरे भाई कपिल साहू पर झूठा मामला बनाया गया है। उक्त घटना की आप मुजरिम व पुलिस पक्ष एवं गवाह पक्ष का नार्को टेस्ट कराकर सत्यता की जाँच की जा सकती है। ऐसी हम आपसे मांग करते हैं। अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि मामले की उच्च स्तरीय जॉच कर मामले में खातमा लगाने की कृपा करें।

आत्मदाह करेंगे...

उन्होंने कहा कि यदि कपिल साहू पर दर्ज झूठे मामले को खात्मा नही लगाया गया तो मेरा पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक के सामने प्रदर्शन करेगा और आत्मदाह करेगा। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

SAGAR : बेकाबू कोरोना, तीन दिन में 448 निकले कोरोना पाजिटिव, आज आये188 केस ,एक कि मौत ★ कलेक्टर के पिता और पुत्र की रिपोर्ट आई पाजिटिव, कलेक्टर हुए होमक्वारंटाइन

SAGAR : बेकाबू कोरोना, तीन दिन में 448 निकले कोरोना पाजिटिव, आज आये188 केस ,एक कि मौत
★ कलेक्टर के पिता और पुत्र की रिपोर्ट आई पाजिटिव, कलेक्टर हुए होमक्वारंटाइन 

सागर। ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना कम्युनिटी स्प्रेड लेवल पर पहुँच गया है। आज सोमवार को  188 नए केस के साथ कोरोना विस्फोट हुआ। अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा कोरोना संक्रमण का है। आज कलेक्टर दीपक सिंह  के पिता और पुत्र की रिपोर्ट पाजिटिव आई। रिपोर्ट पाजिटिव आने पर  कलेक्टर  होमक्वारंटाइन हुए। वहीं 13 मरीज सवस्घ्य होकर घर गए।  साग़र के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। 

सागर में कोरोना विस्फोट हुआ है। बीएमसी ने आज 188 नए केस डिक्लेयर किये हैं। यह एक दिन में अब तक कि सबसे अधिक संख्या बताई जा रही है।  नए केस को मिलाकर अब 7005 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अधिकृत रूप से अब तक 158 की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रो में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। 

कोरोना अपडेट:
- आज सामने आए मरीज-188
- अब तक कुल मरीज- 7005
- कोरोना से अधिकृत मौत- 159
- स्वस्थ हुए मरीज- 6546

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

पिता और बेटे की  कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर कलेक्टर हुए होम क्वारंटाइन

सागर कलेक्टर श्री दीपक सिंह के पिता एवं पुत्र की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर स्वयं को होम क्वारंटाइन किया है ।कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मेरे पिता एवं मेरा पुत्र कोरोना संक्रमित होने के पश्चात मैंने अपने आप को  घर पर ही क्वारंटाइन किया है और अब 5 दिन तक वर्क फ्रॉम होम ही करूंगा। मेरे पिता एवं पुत्र पूर्ण स्वस्थ हैं । 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

राजकीय सम्मान के साथ हुुुआ स्वाधीनता संग्राम सेनानी स्व. शिवशंकर जी केसरी का अन्तिम संस्कार


राजकीय सम्मान के साथ हुुुआ स्वाधीनता संग्राम सेनानी  स्व. शिवशंकर जी केसरी का अन्तिम संस्कार


सागर । वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्वर्गीय श्री शिवशंकर केसरी की पूरे सम्मान के साथ नरयावली नाका स्थित मुक्तिधाम में अंत्येष्टि की गई। श्री केषरी 96 वर्ष के थे। कलेक्टर सागर श्री दीपक सिंह के निर्देष पर नगर दण्डाधिकारी श्री सीएल वर्मा ने उनके निवास पर पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज अर्पित किया। मुक्तिधाम पर श्री वर्मा द्वारा पुष्पचक्र भेंट कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा सलामी दी गई। 

अन्तिम यात्रा उनके बालक हिल व्यू स्थित निवास से आरंभ होकर भीतर बाजार उनके पैतृक निवास पहुंची जहां काँग्रेस सेवादल द्वारा अध्यक्ष सिन्टू कटारे के नेतृत्व मेंं विजय साहू , राजाराम सरवईया , दीनदयाल तिवारी , द्वारका चौधरी , लीलाधर सूर्यवंशी सहित सेवादल  के साथियों द्वारा कांग्रेस के ध्वज चढ़ाया गया एवं सलामी दी गई । साथ ही जिला प्रशासन द्वारा स्वाधीनता सेनानी श्री केसरी के पार्थिव शरीर पर राष्ट्रीय ध्वज अर्पित किया गया । मुक्ति धाम पर जिला पुलिस बल द्वारा सशस्त्र  सलामी देकर उनका अन्तिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े  पुत्र रवि केशरवानी ने दी । इस अवसर  पर मुक्ति धाम मेंं शोक श्रधांजलि अर्पित की गई जिसमे  जिला कॉंग्रेस कमेटी  के प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी  ने कहा की श्री शिवशंकर केसरी जी स्वतंत्रता की लड़ाई के योद्धा थे । मृदुभाषी  होने के साथ हर पीढ़ी के साथ उनके जीवंत संपर्क थे।  पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा की शंकर भैया हमारे प्रेरणा स्त्रोत थे उनके व्यक्तित्व में गजब का आकर्षण था । मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी  के उपाध्यक्ष श्री जगदीश यादव ने कहा की केसरी की सदैव देश के प्रति समर्पित रहे हैं इस अवसर पर जिला कॉंग्रेस कमेटी  के पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे , राकेश राय  राघवेंद्र नायक , कोमल यादव , हेमचंद जैन पंकज सोनी संजय द्विवेदी , मोहन केशरवानी सहित बढ़ी संख्या मैं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

SAGAR : विवि रोड पर स्कूटी सवार युवतियों को डंपर ने कुचला, दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत

SAGAR : विवि रोड पर स्कूटी सवार युवतियों को डंपर ने कुचला, दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत
 
सागर. डॉ हरिसिंह गौर विवि की घाटी पर  सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम को स्कूटी में सवार तीन युवतियों को डंपर ने कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दो की मौत हो गई,जबकि एक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। दर्दनाक हादसा विवि के गेट के पास हुआ। यह सड़क निर्माण का काम चल रहा है। 
जानकारी के मुताबिक ग्राम हफसिली निवासी दुबे परिवार की  भारती दुबे,चुनमुन कटारे और , कीर्ति दुबे सागर स्थित किसी कियोक्स सेेंटर में काम करती हैं। शाम के समय काम खत्म कर वह जा रही थीं, तभी विवि की घाटी पर गेट के पास ही डंपरक्रमांक एमपी 05 जी 7965 के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए स्कूटी को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही दो की मौत हो गई। हादसे के बाद वहां जाम की स्थिति बन गई। आनन-फानन में मौके पर एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा, सिविल लाइन, गोपालगंज और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद डंपर छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस ने डंपर को सड़क से किनारे कर सड़क पर पड़े युवतियों के शव को किनारे करवाया। इनको पीएम के लिए भेजा है। 
ASP विक्रम सिंह के मूताबिक डंपर ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मारी जिसमे उनकी मौत हो गई। लडकिया हफ़्सीलि मोकलपुर की बताई जाती है। उनके परिजनों से सम्पर्क किया है। डंपर चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Corona संक्रमण रोकने के लिए जारी रहे जन-जागरूकता अभियान ★ कोविड व्यवस्थाओं के प्रबंधन हेतु मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सौंपे जिलो के प्रभार ★ गोपेल भार्गव साग़र और भूपेंद्र सिंह दमोह के प्रभारी

Corona संक्रमण रोकने के लिए जारी रहे जन-जागरूकता अभियान 

★ कोविड व्यवस्थाओं के प्रबंधन हेतु  मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को सौंपे जिलो के प्रभार 

★ गोपेल भार्गव साग़र और भूपेंद्र सिंह दमोह के प्रभारी


भोपाल । मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जन- जागरण की गतिविधियाँ निरंतर संचालित की जायें। जिलों में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत समन्वय और समस्त व्यवस्थाओं के प्रबंधन के लिए मंत्रीगण को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री अपने-अपने प्रभार के जिलों में जाकर और वर्चुअल रूप से कोरोना संक्रमण की जाँच, उपचार, रोगियों की देखभाल सुनिश्चित करें। टीका उत्सव के लिए आवश्यक समन्वय, पात्र व्यक्तियों को प्रेरित करने और जन-जागरूकता अभियान के कार्य भी लगातार जारी रहें, यह मंत्रियों की जिम्मेदारी होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज निवास कार्यालय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और जरूरी प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिलों में संक्रमित रोगियों को स्वस्थ करने के लिए औषधियों और ऑक्सीजन की सभी जरूरतमंदों को आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। मंत्रियों को जिलों में प्रारंभ किये गये सीसीसी (कोविड केयर सेंटर) के सुचारू संचालन को भी सुनिश्चित करना है। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, अपर मुख्य सचिव गृह श्री राजेश राजौरा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


मंत्रियों को सौंपे गये जिले के प्रभार 

  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल और सीहोर की जिम्मेदारी श्री विश्वास सारंग को सौंपी है। मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट को इंदौर, श्री अरविंद सिंह भदौरिया को छिंदवाड़ा और जबलपुर, डॉ. मोहन यादव को उज्जैन, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंत्री श्री गोपाल भार्गव सागर और नरसिंहपुर, कुंवर विजय शाह खंडवा और बुरहानपुर, श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर और रतलाम, श्री बिसाहूलाल सिंह अनपूपपुर, शहडोल और सीधी के प्रभारी रहेंगे। श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी और दतिया की प्रभारी होंगी। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह दमोह, सुश्री मीना सिंह उमरिया, मंडला, डिंडोरी, श्री कमल पटेल हरदा, बैतूल और होशंगाबाद, श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया गुना और राजगढ़, श्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना, कटनी और छतरपुर, सुश्री उषा ठाकुर देवास, श्री भारत सिंह कुशवाह मुरैना और श्योपुर, श्री राम किशोर कांवरे बालाघाट और सिवनी, श्री ओपीएस भदौरिया भिंड के प्रभारी होंगे। मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन और विदिशा, श्री प्रेमसिंह पटेल बड़वानी, श्री ओमप्रकाश सकलेचा नीमच, श्री हरदीप सिंह डंग खरगोन और झाबुआ, श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव धार और अलीराजपुर, श्री इंदर सिंह परमार शाजापुर और आगर मालवा, श्री रामखेलावन पटेल रीवा, सतना और सिंगरौली, श्री बृजेंद्र सिंह यादव अशोकनगर, श्री सुरेश धाकड़ निवाड़ी और टीकमगढ़  के प्रभारी बनाए गए हैं।

राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत अस्वस्थ हैं और गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र प्रदेश से बाहर हैं, अतः उन्हें अभी प्रभार नहीं दिया गया है।

क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप और प्रशासन मिलकर करेंगे कोरोना कर्फ्यू का फैसला 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिला स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना कर्फ्यू के संबंध में फैसला लेने के लिए अधिकृत किये गये हैं। इस कोरोना कर्फ्यू का स्वरूप स्थानीय स्तर पर ही निर्धारित किया जायेगा, जिसमें यह तय होगा कि किन-किन जरूरी कार्यों और गतिविधियों के लिए कितनी समयावधि के लिए आवश्यक छूट दी जाये। कोरोना कर्फ्यू जनता की ओर से स्वत: स्फूर्त भावना से प्रभावशील रहे।

सामाजिक संगठन आगे आ रहे 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि सेवा भारती एवं अन्य सामाजिक संगठन विभिन्न सेवा कार्यों के लिए आगे आ रहे हैं। कुछ संगठन आइसोलेशन केंद्र संचालित करने के भी इच्छुक हैं। ऐसी सेवाभावी संस्थाओं को चिकित्सक उपलब्ध करवाकर इस कार्य में सहयोग लेने पर विचार किया जा रहा है।

कोरोना वारियर्स से दुर्व्यवहार अनुचित 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुछ स्थानों से कोरोना वारियर्स के साथ दुर्व्यवहार की खबरें आई हैं। मानवता की सेवा में लगे कोरोना वारियर्स के साथ गलत आचरण अनुचित है। ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। विपक्षी दलों से भी संकट की घड़ी में सहयोग की आशा है। कोरोना वारियर्स का मनोबल बनाये रखना आवश्यक है।

वैक्सीनेशन कार्य को गति 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेशन कार्य को गति दी गई है। चार दिवसीय विशेष अभियान 11 अप्रैल - महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती से प्रारंभ हुआ है, जो 14 अप्रैल - डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती तक चल रहा है। इसे टीका उत्सव का नाम दिया गया है। प्रदेश में अब तक करीब 60 लाख लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के करीब 25 लाख और 45 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य की आयु के करीब 20 लाख लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। वैक्सीन लगवाने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं की संख्या लगभग 15 लाख है।   


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

बीएमसी में कोविड मरीजों के लिए बैड की संख्या बढ़ाई ,अब 500 बैड उपलब्ध : कमिश्नर ★ 250 रेमडीसीवर इंजेक्शन कोविड-19 अस्पतालो में ,MRP रेट पर ही उपलब्ध कराएं : कलेक्टर

बीएमसी में कोविड मरीजों के लिए बैड की संख्या बढ़ाई ,अब 500 बैड उपलब्ध  : कमिश्नर
★ 250  रेमडीसीवर इंजेक्शन कोविड-19 अस्पतालो  में ,MRP  रेट पर ही उपलब्ध कराएं :  कलेक्टर 

सागर। कमिश्नर श्री मुकेश शुक्ला ने कोविड नियंत्रण एवं रोकथाम के दृष्टिगत सोमवार का कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज, स्वास्थ्य विभाग एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड प्रबंधन की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री इच्छित गढ़पाले, अपर कलेक्टर श्री अखिलेष जैन, बीएमसी डीन डा. आरएस वर्मा, अधीक्षक डा. एसके पिप्पल, बीएमसी के विभिन्न विभागों के एचओडी, सीएमएचओ डा. सुरेष बौद्ध, सिविल सर्जन डा. आरडी गायकवाड, जिला आयुष अधिकारी डा. संजय खरे, और नर्सिंग कोर्स संचालित करने वाले संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने निर्देष दिए कि कोविड संक्रमण को देखते हुए सागर में कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बैड उपलब्ध रखे जाए। उन्होंने कहा कि बीएमसी में कोविड मरीजों के लिए बैड की संख्या बढ़ाई जाए। बीएमसी डीन ने बताया कि बीएमसी में कोविड मरीजों के लिए वर्तमान में 270 बैड उपलब्ध है। जिसे बढ़ाकर 500 बैड की जा रही है। 500 बैड में से आईसीयू के 64, एचडीयू के 200 और आईसोलेषन के 236 बैड होंगे। कमिष्नर ने ऑक्सीजन की उपलब्धता की भी जानकारी ली।
कमिष्नर श्री शुक्ला ने बीएमसी अधीक्षक को निर्देष दिए कि कोविड के वार्डों में मरीजों के उपचार के लिए उचित संख्या में चिकित्सक, पैरामेडीकल स्टॉफ, मल्टीमॉनिटर, ऑक्सीजन, दवाईयां, आवष्यक उपकरण आदि सामग्री हमेषा उपलब्ध रहे। कोविड वार्डों को अच्छी तरह से सैनेटाईज किए जाए। बीएमसी और जिला चिकित्सालय समन्वय के साथ कार्य करें। मरीजों को दिक्कत न हो। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री श्री हरिषंकर जायसवाल को बीएमसी में शौचालय, बाथरूम के कार्य अतिषीघ्र पूर्ण करने के निर्देष दिए। जहां एसी की आवष्यकता हैं वहां पर एसी लगवाएं। यह कार्य शीघ्रता से हो।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट
             

रेमडेसिवीर इंजेक्शन का किया गया कोविड-19 अस्पतालों को वितरण
एमआरपी रेट पर ही उपलब्ध कराएं इंजेक्शन : कलेक्टर श्री सिंह


 कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए कोरोना पीड़ित व्यक्तियों को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन का वितरण शहर की विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों को किया गया एवं संबंधित अस्पतालों को कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए हैं कि संबंधित इंजेक्शन को एमआरपी रेट पर ही उपलब्ध कराया जाए। साथ ही उसकी जानकारी एवं इंजेक्शन की बिक्री का रिकार्ड संधारित किया जावे ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि समस्त कोविड अस्पताल में इंजेक्शन की उपलब्धता की सूची अपने मुख्य द्वार पर चस्पा करें और आवश्यकता पड़ने पर ही संबंधित मरीज के लिए एमआरपी कीमत पर उपलब्ध कराएं।
  कलेक्टर श्री सिंह ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग एवं पूर्ति के लिए अनुविभागीय अधिकारी श्री पवन बारिया को नोडल अधिकारी एवं औषधि निरीक्षक को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है ।
नोडल अधिकारी श्री पवन वारिया ने बताया कि रेमेडीसीवर इंजेक्शन वितरण में  राय अस्पताल के लिए 120 इंजेक्शन, सागर श्री अस्पताल के लिए 72 , भाग्योदय अस्पताल के लिए 36, पुलिस अस्पताल के लिए 10 एवं मिलिट्री अस्पताल के लिए 12 इंजेक्शन कुल 250 इंजेक्शनों का वितरण कराया गया है। औषधि निरीक्षक श्री प्रीत स्वरूप ने बताया कि रेमडीसीवर इंजेक्शन की आपूर्ति निरंतर बनी रहेगी और संबंधित अस्पतालों को मांग के हिसाब से उपलब्ध कराया जाएगा। औषधि निरीक्षक श्री प्रीत स्वरूप ने बताया कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के लिए सीधे शासन द्वारा इंजेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।


 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive