Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर : पुलिस ने टायर चोर पकड़े , लाखो रुपये के चोरी के टायर जब्त, चोरी ,आरोपी ग्वालियर के, चोरी छत्तीसगढ़ में

सागर : पुलिस ने टायर चोर पकड़े , लाखो रुपये के चोरी के टायर जब्त, चोरी ,आरोपी ग्वालियर के, चोरी छत्तीसगढ़ में


सागर। सागर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में टायर चुराने वालो को पकड़ा है। इनके पास से 8 लाख रुपये के टायर जब्त किए है। आरोपी ग्वालियर जिले के है। 

पुलिस के मूताबिक वाहन ट्रक क्रमांक MP06GA1178 में चोरी के टायर का संदेह होने पर थाना बांदरी पुलिस व्दारा ट्रक को चेक किया गया । जो ट्रक मे 40 नग टॉयर मिले । उक्त टॉयरों के संबंध मे वाहन चालक छोटू कुशवाह और क्लीनर दिनेश कुशवाहा दोनों निवासी तिवारी मोहल्ला मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर के पास कोई वैध कागजात नही पाये । दोनों से प्रथक-प्रथक पूंछतांछ की गई जिन्होने उक्त टायर छत्तीसगढ मे जगदलपुर के आगे के पास चोरी करना वताया ।
आरोपीगण छोटू कुशवाहा पिता विजय कुशवाहा उम्र 22 साल एवं क्लीनर दिनेश पिता देवफल कुशवाहा उम्र 29 साल दोनों निवासी तिवारी मोहल्ला मोहना थाना मोहना जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया है एवं इनके कब्जे से 40 नग टायर कीमती करीब 08 लाख रूपये एवं ट्रक क्रमांक MP06GA1178 को जप्त किया गया  एवं आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/2021 धारा 41(1)(4),102 जाफौ 379 भादवि का तैयार किया जाकर आरोपियों को न्यायालय खुरई पेश किया गया है जो श्रीमान न्यायालय के द्वारा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है 
जांच में प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपीगण के द्वारा उक्त टायर जगदलपूर से चुराकर लाये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है जिस पर थाना बोधघाट जगदलपुर बस्तर छत्तीसगढ में अ.क्र.54/2021 धारा 457,380 भादवि का कायम है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

साग़र : नाबलिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास


साग़र : नाबलिग बालक के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले दो आरोपियों को आजीवन कारावास 


सागर। न्यायालय-श्रीमति नीलू संजीव श्रृंगीऋषि नवम अपर सत्र न्यायाधीश सागर के न्यायालय नें आरोपीगण राजकुमार अहिरवार पिता काषीराम अहिरवार उम्र 29 साल एवं शुभम उर्फ स्वामी अहिरवार पिता काषीराम अहिरवार उम्र 25 साल दोनो निवासी अंतर्गत थाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र. को धारा 5एल सहपठित धारा 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में आजीवन कारावास व 2000 रूपए के अर्थदण्ड एवं धारा 506(2) भादवि में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। राज्य शासन की ओर से सहा0 जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रिपा जैन ने शासन का पक्ष रखा।

घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़ित की मां ने दिनांक 30.09.2018 को थाना मोतीनगर में इस आषय की रिर्पोट लेख करायी कि दिनांक 30.09.2018 को शाम 6ः00 बजे उसके पुत्र ने बताया कि आरोपीगण राजकुमार अहिरवार एवं शुभम उर्फ स्वामी अहिरवार बार-बार अपने घर बुलाकर उसके साथ आप्राकृतिक संभोग करते है और डरा धमका कर इस बात को किसी को बताने से मना करते है उक्त रिपोर्ट के आधार पर  आरोपीगण के विरूद्ध धारा 377, 342 भादवि एवं धारा 3, 4, 5(जे)(आई), 5(जे), 5(एल) लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम-2012 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण राजकुमार अहिरवार एवं शुभम उर्फ स्वामी अहिरवार को गिरफ्तार किया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय में अभियोजन अधिकारी ने महत्वपूर्ण तर्क प्रस्तुत कियें एवं प्रकरण को अभियुक्तगण को विरूद्ध संदेह से परे प्रमाणित किया। न्यायालय द्वारा प्रकरण के तथ्य परिस्थितियों एवं अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अभियोजन के तर्कों से सहमत होकर दोनों आरोपीगण राजकुमार अहिरवार एवं शुभम उर्फ स्वामी अहिरवार को धारा 5एल सहपठित धारा 6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में आजीवन कारावास व 2000 रूपए के अर्थदण्ड एवं धारा 506(2) भादवि में 03 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000 रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

प्रदेश के बजट में खुरई विधानसभा क्षेत्र को मिली 135 करोड़ की सौगातें


प्रदेश के बजट में खुरई विधानसभा क्षेत्र को मिली 135 करोड़ की सौगातें

साग़र। मंगलवार 2 मार्च को मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत वार्षिक बजट में खुरई विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 7 नल-जल योजनाएं, लोक निर्माण विभाग से 7 सड़कें तथा 3 रेल्वे ओवहर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। उक्त योजनाओं की कुल अनुमानित लागत 135 करोड़ रूपए है।
 मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा खुरई विधानसभा क्षेत्र को लगातार दी जी रही सौगातों में 135 करोड़ रूपए की और सत्रह योजनाएं जुड़ गई हैं। तद्नुसार मंत्री भूपेन्द्र सिंह की पहल पर जल जीवन मिशन अन्तर्गत लोक यांत्रिकी विभाग ने मालथौन विकासखण्ड के ललोई में 114.80 लाख, पिठोरिया में 236.50 लाख, सागौनी में 109.14 लाख, रौंड़ा में 116.74 लाख, अटाटीला में 112.55 लाख तथा खुरई विकासखण्ड के गढ़ौला जागीर में 214.68 लाख एवं बरोदिया नौनगिर में 173.97 लाख रूपए लागत की नल जल योजनाओं की स्वीकृति बजट में प्रदान की है। इन सात नल जल योजनाओं की कुल लागत 10.78 करोड़ रूपए है। 
     लोक निर्माण विभाग ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में पथरिया बामन से सेमरा मार्ग, सिंगपुर से तलापार मार्ग, प्यासी वनखिरिया बाड़ोली गढ़ौला मार्ग, सेवन सिमरिया मंड़िया कीरत मार्ग, मड़ैया माफी परसोन हाई स्कूल पहुंच मार्ग, बजट नागदा करई मार्ग और करैया गूजर तोड़ा मार्ग निर्माण के लिए बजट में स्वीकृत प्रदान की है। जिनकी कुल अनुमानित लागत 23.60 करोड़ रूपए है। इसके साथ ही मंत्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से खुरई-खिमलासा, खुरई रजवांस तथा खुरई-खैरा के बीच रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के लिए प्रदेश के बजट में 101 करोड़ अनुमानित लागत की स्वीकृति प्रदान की गई है। 
खुरई विधानसभा क्षेत्र को मिली इन नई सौगातों पर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, भाजपा नेताओ, कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने आभार व्यक्त किया है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
 
Share:

किसानों के पैदल घर जाने का मामला, उद्यानिकी उपसंचालक को नोटिस, दो अधिकारियों को किया निलंबित, सागर कलेक्टर की कार्यवाई

किसानों के पैदल घर जाने का मामला, उद्यानिकी उपसंचालक को नोटिस, दो अधिकारियों को किया निलंबित, सागर कलेक्टर की कार्यवाई

 


सागर । उद्यानिकी विभाग सागर से प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजे गए किसानों की वापसी पर कुछ किसानो का  पैदल और ट्रेक्टर पर किसी भी तरह से जुगाड़ करते हुए अपने गांव जाने  का मामला गम्भीर हो गया है ।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने उपसंचालक उद्यानिकी, सागर श्री एसके रेजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसका जबाब श्री रेजा को तीन दिन के भीतर देना हेगा। इसी विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिये गए है।

उल्लेखनीय है कि श्री एसके रेजा उपसंचालक उद्यानिकी सागर के पद पर पदस्थ हैं । उनके द्वारा कार्यालयीन पत्र द्वारा वर्ष 2020-21 में राज्य के अंदर कृषक प्रशिक्षण हेतु कृषकों को भ्रमण एवं प्रशिक्षण में विकास खण्ड सागर , जैसीनगर राहतगढ़ , बीना एवं खुरई के कुल 52 कृषकों को लेकर भोपाल स्थित कृषि अभियांत्रिकी संस्थान फल अनुसंधान केन्द्र ईटखेड़ी में 25 से 27 फरवरी तक ले जाने हेतु श्री आर 0 एस 0 परिहार , ग्रा 0 उ 0 वि 0 अ 0 वि 0 ख 0 जैसीनगर की ड्यूटी लगाई गई थी , परंतु दिनाक 26 फरवरी को रात्रि 9 बजे विकास खण्ड बीना के ग्राम बुखारा के सभी 06 कृषकों को भाग्योदय अस्पताल के पास छोड़ दिया गया । जबकि कृषकों के द्वारा बताया गया कि उनके पास पैसे नही है फिर भी श्री आर ० एस ० परिहार , ग्रा 0 उ 0 वि 0 अ 0 वि 0 जैसीनगर ने उनकी बात नहीं सुनी और वह लोग रात्रि दो बजे से पैदल चलकर खुरई पहुंचे और खुरई से ट्रेक्टर ट्राली में बैठकर बीना पहुंचे , उक्त तथ्य की पुष्टि अनुविभागीय अधिकारी , बीना के द्वारा अपने प्रतिवेदन में की गई ।
उपसंचालक उद्यानिकी का यह दायित्व था कि प्रशिक्षण में गये हुये कृषकों के बारे में समय - समय पर जानकारी लेते रहते तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को पाबंद करते कि प्रशिक्षण, भ्रमण के दौरान कोई भी कृषक परेशान न हो पाये परंतु आपके द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वाहन में उदासीनता एवं लापरवाही बरती गई जिसके परिणाम स्वरूप विकास खण्ड बीना के 06 कृषकों को सागर से खुरई तक पैदल चलकर जाना पड़ा । उनका उक्त कृत्य म ० प्र ० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का ( एक ) ( दो ) व तीन के तहत गंभीर कदाचरण होने के साथ ही म 0 प्र 0 सिविल सेवा ( वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील ) नियम 1966 में दिये गये प्रावधानांतर्गत उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाये । आपको सुनवाई का युक्तियुक्त अवसर प्रदान करते हुये आपसे अपेक्षा की जाती कि उक्त कारण बताओं सूचना पत्र की प्राप्ति के तीन दिवस के अंदर आप अपना जबाब समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। दी गई समय सीमा में आपकी ओर से जबाब प्राप्त न होने की दशा में व जबाब समाधान कारक न पाये जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी , जिस हेतु आप स्वयं जबाबदार होगें ।      

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट

  
वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी बीना  एसके निरंजन निलंबित

कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बीना के वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी अधिकारी बीना श्री एके निरंजन को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण व उक्त कृत्य म ० प्र ० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का ( एक ) ( दो ) तीन के तहल गभीर कदाचरण के होने से म 0 प्र 0 सिविल सेवा ( वर्गीकरण नियन्त्रण तथा अपील ) नियम 1908 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में श्री एके निरंजन का मुख्यालय कार्यालय उप संचालक उद्यानिकी सागर होगा तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता हो।

ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी जैसीनगर श्री आरएस परिहार निलंबित

इसी मामले में अनुविभागीय अधिकारी बीना के द्वारा पुष्टि किये जाने पर  श्री आर ० एस ० परिहार , ग्रा0 उ ० वि ० अ ० वि ० ख0 जैसीनगर के द्वारा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण व उक्त कृत्य म ० प्र ० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का ( एक ) ( दो ) तीन के तहल गभीर कदाचरण के होने से म 0 प्र 0 सिविल सेवा ( वर्गीकरण नियन्त्रण तथा अपील ) नियम 1908 के तहत कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा श्री आरएस परिहार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में श्री परिहार का मुख्यालय कार्यालय बरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी बीना होगा तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी । यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी, पांच दल घूमेंगे सागर में

बकायदारों के बिजली कनेक्शन काटने की तैयारी, पांच दल घूमेंगे सागर में 

साग़र । नगर संभाग सागर में कल बुधवार को बिजली विभाग की टीमो ने पूरे शहर में बकायदारो के कनेक्शन पुरे दल बल के साथ काटने की तैयारी शुरू कर दी है। सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि मास्स डिस्कोननेक्शन अधीक्षण अभियंता वाय के सिंघई  के नेतृत्व में 5 टीम बना कर जिसमे प्रत्येक टीम में 25 से 30 लोग रहेंगे जिनके साथ मअधिकारीगण भी टीम की कमान सँभालते हुए सभी बकायदारों के कनेक्शन विछेदित करवाएंगे एवं जिन बाकयदारो के कनेक्शन काटे जाएंगे उनका नाम भी स्पीकर के माध्य्म से बोला जाएगा ।

कार्यपालन अभियंता  एस के सिन्हा  ने बताया कि बाकयदारो से बिजली विभाग की टीमें पहले की बिजली बिल भरमे के निवेदन के साथ साथ सोमवार को जन जागरण रैली निकाल कर सचेत करने के बाद भी उओभोक्ता द्वारा बिल ना भरने के कारण सिटी डिवीज़न के अधिकारियो को अब एक्शन में आना पड़ रहा है । जिसके लिए  सिटी डिवीज़न की टीम ने पूरी तैयारी कर लीहै। बुधवार से पूरे अतिरिक्त  स्टाफ के साथ और ज़रूरत पड़ी तो पूरे कार्यालय सहायक के साथ कल कनेक्शन विछेदन की कार्यवाही की जाएँगी।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


सहायक अभियन्ता शुभम त्यागी ने बताया कि कल टीमें सहायकअभियंता शैलेश सुमन सहायक अभियंता रोहित सोलंकी,सहायक अभियंता आयुषी जैन के कमांड में तिलकगंज,धर्मश्री,सुभाष नगर में गस्त देगी,सहायक अभियंता कुंदन कुमार और कनिष्ठ अभियंता शैलेंद्र चौबे के नेतृत्व में मोतीनगर,विट्ठल नगर सदर में ,वही मकरोनिया में सिविल लाइन जोन इंचार्ज सीमा कोल और सहायक अभियंता cs patel कल की कार्यवाही को अंजाम देंगे। 
कार्यपालन अभियंता सिन्हा के द्वारा दिन में काटे गए कनेक्शन की की रिपोर्ट ली जाएँगीऔर रात में  दल बल के साथ पूरी टीम के साथ में रात में चेक किया जाएगा कि बिना पेमेंट के कोई कनेक्शन न जुड़ा हो । ऐसा पाया जाने पर 138 केस के तहत कार्यवाही उपभोक्ताओं पर की जाएँगी। कनिष्ठ अभियन्ता मीनल पंत ने भीतर बाजार में कार्यवाही करते हुए मीटर की छेड़छाड़ के 3 चोरी के केस भी दर्ज किए है।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

स्व: भुवन भूषण देवलिया प्रसंग- 2021 में ' पत्रकारिता का लोक दायित्व' विषय पर व्याख्यान 7 मार्च को

स्व: भुवन भूषण देवलिया प्रसंग- 2021 में ' पत्रकारिता का लोक दायित्व'  विषय पर व्याख्यान 7 मार्च को          

भोपाल। वरिष्ठ पत्रकार एवं सर हरि सिंह गौर विवि सागर के  पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष रहे भुवनभूषण देवलिया की स्मृति में इस वर्ष ' पत्रकारिता का लोक दायित्व ' विषय पर विमर्श होगा। सात मार्च को हो रहा यह विमर्श कोरोनाकाल के ऐहितयात के मद्देनजर आनलाइन माध्यम से होगा। प्रमुख वक्ता होंगे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विवि के कुलपति के.जी. सुरेश, अमर उजाला डाटकाम के संपादक जयदीप कर्णिक और भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली के महानिदेशक संजय द्विवेदी। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं माधवराव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान के संस्थापक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर। विषय प्रवर्तन करेंगे वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटेरिया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय भुवनभूषण देवलिया पत्रकारिता सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। उत्कृष्ट आंचलिक पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाले पुरस्कार में 11 हजार रुपए, शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं। गौरतलब है कि भुवनभूषण देवलिया स्म्रति व्याख्यान माला समिति भोपाल का यह 10 वाँ वार्षिक आयोजन है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की है अहम भूमिका : सांसद राज बहादुर सिंह ★ कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ

टीकाकरण की भ्रांतियों को दूर करने में मीडिया की है अहम भूमिका : सांसद  राज बहादुर सिंह
★ कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ

★ 45 से 59 वर्ग आयु के बीमार व्यक्तियों और 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को लगाया जा रहा कोरोना का टीका
सागर ।  सांसद राज बहादुर सिंह ने टीकाकरण केंद्र पहुंचकर वहाँ पहुँचे 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग तथा 45  से 59 आयु वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो शासन द्वारा दी गई गाइडलाइन के अंतर्गत चिन्हित बीमारियों से ग्रसित हैं, उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर टीकाकरण के इस अभियान को अंजाम तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से जुड़ी कई भ्रांतियां भी समाज में सोशल मीडिया तथा अन्य माध्यमों से फैल जाती है जिसमें प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर इन भ्रांतियों को दूर कर आम नागरिकों को जागरूक बना सकते हैं।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा की कोरोना टीकाकरण के द्वितीय चरण में सभी पात्र व्यक्ति टीकाकरण कराए के साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि शासन की गाइडलाइन तथा उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए व्यापक टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का हिस्सा बन स्वयं को असुरक्षित करें।

बता दें कि जिले में कोविड टीकाकरण अभियान का द्वितीय चरण सोमवार एक मार्च से आरंभ हो गया है । अभियान के द्वितीय चरण में कोविड-19 टीकाकरण हेतु जिले के 60 वर्ष से अधिक के आयुवर्ग के वृद्धजन एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष आयुवर्ग के को-मार्बिड हितग्राही पात्र हैं।  
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध के अनुसार शासन द्वारा इन हितग्राहियों के टीकाकरण के लिये गाइड लाइन तय की गई है। इस गाइडलाइन के अनुसार पात्र हितग्राही बव-ूपद 2.0 पोर्टल एवं आरोग्य सेतु के माध्यम से टीकाकरण हेतु स्वयं अग्रिम पंजीयन करा सकते हैं। ऐसे हितग्राही जो अग्रिम पंजीयन करने में सक्षम नहीं है वे सत्र स्थल पर पहुंचकर ऑन साईट रजिस्ट्रेशन भी करवाकर टीकाकरण करा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि, टीकाकरण के प्रथम दिन अन्य व्यक्तियों के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, मीसा बंदियों तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पत्रकारों ने भी टीकाकरण कराया। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री ताराचंद जैन, मीसाबंदी लोकतंत्र सेनानी श्री कृष्णवीर सिंह ठाकुर,  लक्ष्मीनारायण यादव गायत्री यादव, श्री विनोद तिवारी, श्री किषन तिवारी, डा. बद्रीप्रसाद, श्री ज्ञानचंद जैन, श्री महेन्द्र गुप्ता मंजू गुप्ता, डा अरूण पलनीतकर अलकनंदा शामिल है।
इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, पूर्व विधायक श्री धर्मू राय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गड़पाले, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुरेश बौद्ध, सिविल सर्जन डॉक्टर गायकवाड़ आदि उपस्थित थे। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

बीओआरएल जन हितेषी योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाए : कलेक्टर

बीओआरएल जन हितेषी योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाए : कलेक्टर

सागर : भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड सारस्वत जन हितेषी योजनाओं को मैं अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं उक्त निर्देश कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने भारत ओमान रिफाइनरी लिमिटेड निरीक्षण के दौरान दिए ।
बी ओ आर एल की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए यूआरएल द्वारा जन हितेषी योजनाओं में कार्य किया जा रहा है किंतु इस कार्य को और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि भारत ओमान रिफायनरी प्रशासन द्वारा जन हितेषी योजनाएं जिसमें स्वास्थ, शिक्षा ,स्वच्छता पर जिसे ध्यान दिया जाए ।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के लिए भी बी ओ आरएल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है किंतु इसके साथ साथ शासन की विभिन्न स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियान्वित कराने के लिए अपनी सहभागिता करनी होगी।
  उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शिक्षा विभाग के लिए भी बी ओ आर एल  द्वारा विभिन्न स्कूलों का जीर्णोद्धार एवं उनका रखरखाव कराया गया है जो सराहनीय है ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल प्रारंभ हो रही है इसी योजना के तहत बीना में किसी एक स्कूल को चिन्हित कर सीएम राइज स्कूल की तर्ज पर तैयार किया जाए ।
उन्होंने स्वच्छता के लिए आगासोद रिफाइनरी परिसर की तर्ज पर बीना में भी पार्क एवं वृक्षारोपण करा कर पर्यावरण को  ठीक किया जा सकता है,  साथ ही स्वच्छता के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाएं.।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


  कलेक्टर श्री दीपक सिंह  द्वारा को बीना रिफाइनरी का दौरा एवं निरिक्षण किया गया , श्री सिंह का स्वागत रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा किया गया ।   बैठक  में रिफाइनरी से सम्बंधित विस्तृत जानकारी एवं प्रस्तुति  नवीन सिंह गहरवार  प्रबंधक मानव संसाधन विभागा द्वारा दी गयी । बैठक में उन्होंने रिफाइनरी की सुरक्षा संबंधी एवं कॉरिट सोशल रेस्पॉसिबिलिटी   के बारे में जानकारी ली एवं उनपर अपने विचार व्यक्त किये ।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा रिफाइनरी के प्लांट क्षेत्र का भी भ्रमण किया गया जिसमें उन्होंने पारिस्थितिक तालाब , जल संचयन प्रक्रिया अग्निशमन विभाग का एवं अन्य इकाइयों का भी दौरा किया ।  कलेक्टर श्री सिंह द्वारा रिफाइनरी की सुरक्षा एवं बचाव हेतु भी अपने विचार रखे और अपना अनुभव भी साझा किया ।
 इस  अवसर पर एसडीएम श्री प्रकाश नायक ,एसडीओपी श्रीमती प्रिया सिंह गहरवार, रिफाइनरी के मानव संसाधन विभाग से श्री शिव शंकर दयाल ( संयुक्त वरिष्ठ उपाध्यक्ष ) , श्री के पी मिश्रा ( सहायक उपाध्यक्ष ) , श्री नवीन सिंह पबंधका एवं श्री अभिजीत चक्रवर्ती सहायक प्रबंधक एवं अन्य भी मौजूद थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

Archive