
प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम: साईकल और बैग का वितरण सागर। कमिश्नर मुकेश शुक्ला और जॉइन्ट कमिश्नर अनूप जैन की उपास्थिति में अशोका फाउंडेशन जयपुर और ग्राम पूजन पुण्य दल लुहारी ने ग्राम लुहारी में प्रितिभाओं के प्रोत्साहन का कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में वर्ष 2020 में 10 वी में उत्तीर्ण सभी छात्र छात्राओं को मुफ़्त साईकल वितरित की गयी। 10 वी के बाद लुहारी में स्कूल नही है और छात्र/छात्राओं को नरयावली या अन्य जगह पड़ने के...