
साहू समाज एक जागरूक और संगठित समाज: मन्त्री भूपेंद्र सिंह★साहू समाज का मिलन समारोह आयोजितसागर। साहू समाज ट्रस्ट सागर ने साहू समाज का मिलन समारोह का आयोजन साहू सामुदायिक भवन खुरई रोड पर आयोजित किया गया। इसमेनगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ,सांसद राजबहादुर सिंह एवं विधायक शैलेन्द्र जैन मुख्य रूप से पहुचे और समाज द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यअतिथि नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि साहू...