सामाजिक जागरूकता और शोषित वर्ग की समस्याओं के प्रतिनिधि कवि थे अनंत - डॉ.सुरेश आचार्य
★ अनंत स्मृति पर्व में हुआ कवयित्री जयंती सिंह लोधी का सम्मान
सागर। नगर के प्रतिष्ठित कवियों में अपना विशिष्ट स्थान रखने वाले कवि स्व.जी.पी. चतुर्वेदी अनंत के स्मृति पर्व पर श्यामलम व चतुर्वेदी परिवार द्वारा रविवार को वरदान सभागार सिविल लाइंस में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में नगर के प्रबुद्ध नागरिकों तथा साहित्य समाज ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर उन्हें स्मृत किया।इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ.सुरेश आचार्य ने स्व.चतुर्वेदी को सामाजिक समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करने वाला तथा शोषित वर्ग के प्रति निरंतर चिंतित रहने वाला प्रतिनिधि कवि व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को रेखांकित किया।मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त डिप्टी कलेक्टर,कवि संतोष श्रीवास्तव विद्यार्थी ने स्व.चतुर्वेदी एवं उनके परिवार से जुड़े अपने पारिवारिक संबंधों व संस्मरणों को व्यक्त किया।विशिष्ट अतिथि डॉ.श्याम मनोहर सीरोठिया ने चतुर्वेदी के साहित्य सृजन को उच्च स्तरीय बताते हुए उनकी पुस्तक " समय के पृष्ठ" की रचनाओं का उल्लेख किया।साथ ही उनके द्वारा अपने परिजनों को प्रदत्त संस्कारों की सराहना की।स्व.चतुर्वेदी की पुत्री आज्ञा तिवारी ने काव्यांजलि व पुत्रबहु अनीता चतुर्वेदी ने संस्मरण साझा किए।
इस अवसर पर कवयित्री जयंती सिंह लोधी को वर्ष 2021के जी.पी.चतुर्वेदी अनंत स्मृति साहित्य सम्मान से शाल,श्रीफल, पुष्पहार,सम्मान निधि व सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के पूजन,दीप प्रज्वलन व स्व. चतुर्वेदी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पण से हुई। श्यामलम अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने स्वागत उद्बोधन दिया।सचिव कपिल बैसाखिया,कुंदन पाराशर,ममता भूरिया,कवि कमल चतुर्वेदी ने अतिथि स्वागत किया। एम डी त्रिपाठी प्राचार्य ने सरस्वती वंदना की तथा बुन्देली गायक शिवरतन यादव ने स्व. चतुर्वेदी की काव्य रचना 'समय के पृष्ठ' का मधुर गायन किया।हरी सिंह ठाकुर ने सम्मान पत्र व संतोष पाठक ने जीवन परिचय वाचन किया।बृज बिहारी उपाध्याय ने उत्कृष्ट संचालन किया तथा चतुर्वेदी जी के पुत्र अम्बर चतुर्वेदी ने आभार प्रदर्शन किया।
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज और ट्वीटर से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB
वेबसाईट
अंत में साहित्यकार डॉ जी आर साक्षी के आकस्मिक निधन पर दो मिनिट की मौन श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर श्रीमती कल्पना मिश्रा, शिव शंकर केसरी,शुकदेव प्रसाद तिवारी, हरगोविंद विश्व,डॉ.गजाधर सागर, डॉ.आशीष द्विवेदी,हरी शुक्ला,आर के तिवारी, भगत सिंह ठाकुर,जी एल छत्रसाल,डॉ महेश तिवारी,टी आर त्रिपाठी,पी आर मलैया,डॉ अशोक कुमार तिवारी, के एल तिवारी, सुबोध मलैया,डॉ मनोज श्रीवास्तव, आशीष ज्योतिषी, मुकेश तिवारी,डॉ विनोद तिवारी,पुष्पेंद्र दुबे, मुकेश निराला, ज.ला. प्रभाकर,वीरेंद्र प्रधान,दामोदर अग्निहोत्री,प्रभात कटारे,अभिषेक जैन,संतोष तिवारी,जुगल किशोर पचौरी,जी दत्त तिवारी, पुरषोत्तम उपाध्याय, के के तिवारी,वेदप्रकाश पाराशर सहित चतुर्वेदी के परिजनों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
----------------------------
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885
-----------------------------