Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने से नाराज हुए मंत्री गोपाल भार्गव का बयान ★ मुझे अपने प्रोटोकॉल की चिंता नही जनता का सम्मान बना रहे ,विभाग के लोग शायद पुुताई करवा रहे है... ★ यह अफसरो को सोचना चाहिए कि वरिष्ठ विधायको को कितना वेटेज देना चाहिए ,यदि नही देंगे तो मै सोचूंगा ★ मुझे सर्किट हाउस में नींद नही आती इसलिए घर चला गया


प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने से नाराज हुए मंत्री गोपाल भार्गव का बयान 
★ मुझे अपने प्रोटोकॉल की चिंता नही जनता का सम्मान बना रहे ,विभाग के लोग शायद पुुताई  करवा रहे है...

★  यह अफसरो को सोचना चाहिए कि वरिष्ठ विधायको को कितना वेटेज देना चाहिए ,यदि नही देंगे तो  मै सोचूंगा

★ मुझे सर्किट हाउस में नींद नही आती इसलिए घर चला गया


सागर।  ( तीनबत्ती न्यूज़ ) । गणतंत्र दिवस परआयोजित समारोह में ध्वजारोहण लोक निर्माण मन्त्री गोपाल  भार्गव ने किया । लेकिन उनको मिलने वाले प्रोटोकॉल में हुई चूक आयोजन में चर्चा का विषय बनी रही। मन्त्री भार्गव कल सोमवार को सागर में सर्किट हाउस रात में पहुचे। करीब एक घण्टे तक रुके। लेकिन कोई अधिकारी रिसीव करने नही पहुचा । विभागीय अफसर भी नदारद रहे। इससे खफा मन्त्री रात को ही अपने गृहनगर गढाकोटा चले गए। इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कम्प मच गया। गणतंत्र दिवस की सुबह तक प्रशासन उनको मनाने में लगा रहा।ADM अखिलेश जैन और ASP विक्रम सिंह कुशवाहा गढाकोटा में ही रात रुके और सुबह मन्त्री जी के साथ सागर आये। सर्किट हाउस में कलेक्टर दीपक सिंह और एसपी अतुल सिंह ने रिसीव किया इसके बाद मन्त्री गोपाल भार्गव मुख्य समारोह में पहुचे। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


अधिकारियों के जवाब से सन्तुष्ट , पर किये कटाक्ष मन्त्री ने 

कल सोमवार को भाजपा  विधायक प्रदीप लारिया की प्रशासनिक उपेक्षा का मामला जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के दखल से सुलझा ही था कि रात को मन्त्री गोपाल भार्गव के प्रोटोकॉल में हुई अनदेखी मीडिया और राजनीतिक /प्रशासनिक गलियारे में सरगर्म हो गई। भाजपाईयो में नाराजगी दिखी। गणतंत्र दिवस समारोह के बाद जब मन्त्री गोपाल भार्गव से मीडिया ने चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मेरे लिए प्रोटोकॉल अब महत्वपूर्ण नही है। मुझे 
रेस्ट हाउस या सर्किट हाउस  में नीद नही आती।इसलिए घर चला गया था। प्रशासनिक स्पस्टीकरण से में संतुष्ट हूँ। उन्होंने कहा कि जनता का प्रोटोकॉल बना रहे उनको सम्मान मिले। में सबसे सीनियर मन्त्री हूँ। यह विभाग को सोचना है कि कितना किसको वेटेज दे। नही देंगे तो में सोचूंगा। 

पढ़े: 
भाजपा विधायक  प्रदीप लारिया का प्रशासन के खिलाफ ज्ञापन प्रदर्शन  कैंसिल,
★जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया बने मध्यस्थ


विधायक प्रदीप लारिया की अनदेखी पर 
मन्त्री गोपाल भार्गव ने कहा कि किसी मसले पर विधायक के साथ ऐसा हुआ हो। लेकिन किसी की भी उपेक्षा अधिकारियों ने की तो वह अधिकारी जिले में नही रहेगा।  PWD विभाग के अफसरों के नदारद रहने पर मन्त्री ने तल्ख लहजे में कहा कि शायद अधिकारी पुताई करने में व्यस्तय हो..

उधर इस मामले  में  कलेक्टर दीपक सिंह के मूताबिक मन्त्री जी अपने घर गढाकोटा चले गए थे। प्रशासनिक अधिकारी  उन्हें ससम्मान लाये मेने और एसपी ने उनको रिसीव किया। गणतंत्र दिवस समारोह पूरी गरिमा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

लोक संस्कृति और लोक कलाओं के पुरोधा डॉ. कपिल तिवारी को पद्मश्री ,बुन्देलखण्ड हुआ गौरान्वित

लोक संस्कृति और लोक कलाओं के पुरोधा डॉ. कपिल तिवारी को पद्मश्री ,बुन्देलखण्ड हुआ गौरान्वित

भोपाल : लोक कलाओं और लोक संस्कृति के पुरोधा, लोककला अकादमी के पूर्व संचालक डॉ. कपिल तिवारी को भारत सरकार द्वारा इस वर्ष के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया जाएगा। डॉ.तिवारी को देश के इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजे जाने पर जिला प्रशासन ने उन्हें शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। 

डॉ. तिवारी ने मध्यप्रदेश में लोक कलाओं और लोक कलाकारों के संवर्धन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। संस्कृति विभाग में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन्होंने अविभाजित मध्य प्रदेश के जनजातीय बहुल क्षेत्रों से होनहार लोक कलाकारों को खोजकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय  मंच प्रदान किया । उनका उत्साह बढ़ाया। लेखन के क्षेत्र में भी डॉ तिवारी काफी सक्रिय रहे हैं। देश की प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में उनके आलेख अक्सर प्रकाशित होते हैं ।मौलिक चिंतन के धनी  तिवारी जी सागर बुंदेलखंड अंचल के बिरले ऐसे संस्कृति कर्मी और साहित्यकार हैं  ।

डॉ कपिल तिवारी : संक्षिप्त परिचय

• जन्म :-21 मार्च 1962

• स्नात्कोत्तर (हिन्दी), तीन स्वर्ण पदक, डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, 1975

• पी. एच. डी- (हिन्दी) डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, 1979 पूर्व निदेशक, आदिवासी लोक कला एवं बोली अकादमी, संस्कृति परिषद, म.प्र. शासन
(1991 से 2011)

• संस्थापक सम्पादक चौमासा', लोक संस्कृतियों पर आधरित हिन्दी की प्रथम पत्रिका

सम्पादन :- मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड, बिहार और झारखण्ड के लोकवाचिक के एक लाख से अधिक पृष्ठों का संकलन तथा पचास हजार से अधिक पृष्ठों का 100 से अधिक पुस्तको के रूप में प्रकाशन
* गौंड, भील. मिलाला, कोरकू, बैगा, कोल, सहरिया, और भारिया समुदायों का हिन्दी में लोक संग्रह
* गोंड़ी, भीली, मालवी, निमाड़ी, बुन्देलखंडी, बघेली, भोजपुरी, अवधी, राजस्थानी, कुमोऊनी, मैथिली, और छत्तीसगढ़ी आख्यानों, गाथाओं, कथाओं, लोकगीतों, मुहावरों, गीतों, पहेलियों कहायतों शिल्पों, देवलोक आदि का संकलन और प्रकाशन
• पूरे भारत की शिल्प परम्पराओं पर आधारित मेलों का आयोजन
* भारत की पारम्परिक बुनाई और रंगाई की लोक विधाओं का सर्वेक्षण और हिन्दी में प्रकाशन

शब्दकोश :- मालवी, निमाडी, और बघेली के हिन्दी शब्द कोशों का सम्पादन और प्रकाशन
लोकवान :* कबीर की छाप के 1000 लोक पदों का संग्रह और प्रकाशन हिन्दीभाषी क्षेत्रों की लोकपरम्परा में रामकथा पर केन्द्रित लोकगीतों का संग्रह।

• दायित्व

* सदस्य, सलाहाकार समिति, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केन्द्र, नई दिल्ली
* सदस्य, संगीत नाटक अकादमी, मार्गदर्शक मंडल
* सदस्य, सलाहाकार समिति. यूनेस्को अंतर्राष्ट्रीय अमूर्त कला संरक्षण कार्यक्रम




---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

डॉक्टर शुभम उपाध्याय के परिजनों को मरणोपरांत शासन से प्राप्त हुई 50 लाख रुपए की राशि

डॉक्टर शुभम उपाध्याय के परिजनों को मरणोपरांत शासन से प्राप्त हुई 50 लाख रुपए की राशि


सागर।  कोरोना योद्धा डॉक्टर शुभम उपाध्याय के नाम से आज पूरा शहर परिचित है। डॉक्टर शुभम जो विगत दिनों बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में पदस्थ रहते कोरोना पीड़ितों की मदद करते करते स्वयं करोना पीड़ित हो गए थे और संक्रमण के चलते उनकी असमय मृत्यु हो गई थी। जिससे ना केवल शुभम के परिजन बल्कि संपूर्ण जिला दुखमय हो गया था।

उल्लेखनीय है कि डॉ उपाध्याय की मृत्यु के उपरांत शासन की गाइडलाइन के अनुसार कलेक्टर श्री दीपक सिंह द्वारा कोरोना योद्धा की समस्त कार्यवाही संपूर्ण करवाते हुए यह प्रस्ताव मध्यप्रदेश शासन को प्रस्तुत किया गया।प्रस्ताव के परीक्षण करने के उपरांत मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह प्रस्ताव प्रधानमंत्री कार्यालय प्रस्तुत किया गया। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रस्ताव का परीक्षण करने के उपरांत डॉ उपाध्याय के परिजनों को 50 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की गई। उक्त राशि डॉ उपाध्याय के पिता श्री सुदामा प्रसाद उपाध्याय के स्टेट बैंक केसली शाखा के खाता में हस्तांतरित की गई। यह राशि मिलने में देरी को लेकर मीडिया में खबरे भी प्रकाशित हुई थी। पूरे दो महीने बाद परिजनों को यह राशि मिली। 


एबीपी न्यूज़
Special Report: कोरोना से जान गंवाने वालों को याद कर भावुक हुए PM Modi, शहीदों के घर पहुंचा abp News
कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय के परिजनों को नही मिली 50 लाख की राशि..


डॉक्टर शुभम उपाध्याय के पिता श्री सुदामा प्रसाद उपाध्याय से बात करने पर उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सहित मध्यप्रदेश शासन ने उनकी बहुत मदद की है। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन से अपेक्षा की है कि उनके पुत्र डॉक्टर शुभम उपाध्याय के मरणोपरांत कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाए। श्री उपाध्याय ने प्रशासन से यह भी माँग की है कि उनके  छोटे पुत्र सत्यम उपाध्याय जो सैम कॉलेज भोपाल में बीएएमएस के द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत हैं, उसको अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाये।

 उन्होंने बताया कि जब मेरे बैंक खाते में यह राशि मोबाइल के माध्यम से प्राप्त होने की उन्हें सूचना मिली तो उन्होंने सर्वप्रथम उनके छोटे बेटे सत्यम उपाध्याय एवं धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना उपाध्याय को इसकी जानकारी दी जिससे सभी लोग भावुक हो गए। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र डॉक्टर शुभम उपाध्याय ने पूरी ईमानदारी एवं लगन से कोरोना काल में कोविड वार्ड  में अपनी सेवाएं प्रदान की।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

MP: भाजपा की नगरीय चुनाव संचालन समिति गठित

MP: भाजपा की नगरीय चुनाव संचालन समिति गठित

भोपाल। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने नगरीय निकायों के चुनाव हेतु संचालन समिति की घोषणा कर दी है। उमाशंकर गुप्ता इस समिति के संयोजक होंगे।
Share:

तहसीली के क्लर्क को रिश्वत के आरोप में चार-चार वर्ष की सजा व 10 हजार रूपये जुर्माना

तहसीली के क्लर्क को रिश्वत के आरोप में चार-चार वर्ष की सजा व 10 हजार रूपये जुर्माना

शाजापुर। न्यायालय विशेष न्यायाधीश  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम शाजापुर श्री मनोज कुमार शर्मा, द्वारा आरोपी मोहम्मद अकील खान तत्कालीन सहायक ग्रेड-3 तहसील कार्यालय बडौद, जिला आगर मालवा को दोषसिद्ध पाते हुए धारा 7 भ्र.नि.अ. 1988 के अंतर्गत 4 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000/- रूपये के अर्थदण्ड से तथा धारा 13(1)डी, सहपठित धारा 13(2) भ्र.नि.अ. 1988 के अंतर्गत 4 वर्ष के सश्रम कारावास और 5000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, दिनांक 03.06.2016 को तहसील कार्यालय बडौद जिला आगर मालवा में आरोपी ने आवेदक मोहन गिर से जमीन के पृथक-पृथक नामान्तरण (विभाजन) हेतु 12000/- रूपये की रिश्वत की मांग की एवं दिनांक 04/06/2016 को नायब तहसीलदार तहसील बडौद जिला आगर मालवा के कक्ष में 5000/- रूपये रिश्वत राशि आरोपी ने मोहन गिर से प्राप्त  की। 
आवेदक मोहन गिर ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही हेतु दिनांक 3/6/2016 को पुलिस अधीक्षक विपुस्था लोकायुक्त  उज्जैन को लिखित में शिकायत की थी जिस पर से कार्यवाही करते हुये आरोपी को दिनांक 4/6/2016 को रिश्वत लेते हुये ट्रेप किया गया था। विपुस्था लोकायुक्त  उज्जैन की ओर से प्रकरण में चालान प्रस्तुत किये जाने  पर अभियेाजन की ओर से 12 गवाह कराये गये। प्रकरण के पैरवीकर्ता विशेष लोक अभियोजक सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने प्रकरण में तर्क प्रस्तुत किये जिनसे सहमत होते हुए माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को दण्डित किया गया।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

रंगोली में प्रथम स्थान पर वंशिका कण्डया एवं पूजा थाली डेकोरेशन में प्रथम रही शिवांगी चौबे


रंगोली में प्रथम स्थान पर वंशिका कण्डया एवं पूजा थाली डेकोरेशन में प्रथम रही शिवांगी चौबे

★ लीगल राइट्स काउंसिल-इंडिया के द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला पर रंगोली एवं पूजा थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता संपन्न 


सागर । लीगल राइट्स काउंसिल-इंडिया की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु शैलेन्द्र जैन द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला पर आयोजित रंगोली एवं पूजा थाली डेकोरेशन प्रतियोगिता हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता की दोनों विधाओं में लगभग 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें रंगोली विधा में प्रथम स्थान वंशिका कण्डया, द्वितीय स्थान पर सोनल सोनी, तृतीय स्थान पर विजय तैलंग रही। इस प्रकार पूजा थाली डेकोरेशन में प्रथम स्थान पर शिवांगी चैबे, द्वितीय स्थान पर रेखा पटैल, तृतीय स्थान पर वर्षा प्रजापति रही। विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा क्रमशः राशि रू. 5100/-, 3100/-, 2100/- की नगद राशि एवं प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। साथ ही शेष प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश मंत्री श्रीमति लता वानखेड़े  एवं समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति सरिता देव पाण्डे उपस्थित रही साथ ही रंगोली विधा में श्रीमति स्वाति हल्वे, श्रीमति स्वाति जैन, मेघा नायक एवं पूजा थाली डेकोरेशन विधा में गीता पटैल, स्वाति जैन, नेहा पटैल ने निर्णायक मण्डल के रूप में भूमिका निभाई। 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

कार्यक्रम की मुख्यातिथि श्रीमति लता वानखेड़े ने  कहा कि, इस प्रकार के आयोजन प्रतिभागियों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करते है एवं उनकी प्रतिभा को उचित सम्मान प्राप्त होता है, जिससे वह अपने प्रतिभा के बल पर अपने परिवार सहित प्रदेश व देश का नाम रोशन करती है। श्रीमति सरिता देश पाण्डे ने कहा कि इस प्रकार के बृहद आयोजनों के माध्यम से छुपी हुई प्रतिभायें निखरती है। इस आयोजन में अनोखी कला कृतियों का संगम देखने को मिला, जिसमें हर आकृति कुछ न कुछ संदेश हम तक पहुँचा रही थी एवं हमे जागरूक करने का प्रयास कर रही थी। कार्यक्रम की आयोजक श्रीमति अनु जैन ने कहा कि, इस प्रकार के आयोजन अनवृत संस्था के द्वारा किया जाते रहेगें, ताकि नारी सशक्तिकरण को बल मिल सके एवं हमारी बहिन-बेटियाँ स्वालम्वन के साथ आत्मनिर्भर होकर अपने लक्ष्य की ओर निरतंर बढ़ती रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मेघा दुबे ने किया एवं आभार श्रीमति रूचिरा कोहली ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप में पूर्व महापौर श्रीमति मनोरमा गौर, अनीता अहिरवार, प्रतिभा चैबे, संध्या भार्गव, शैलबाला सुनरया, सुनीता रैकवार सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही। 
प्रतियोगिता के दौरान पधारी ''मैं हूँ असली हीरो'' आवार्ड से सम्मानित श्रीमति श्रीबाई का सागर विधायक शैलेन्द्र जैन एवं अनु जैन ने साल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

विधायक ने दिए 5 लाख 

सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने श्रीराम जन्मभूमि आयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु अपने परिवार की ओर से धन संग्रह समिति को राशि रू. 5.00 लाख सर्मपण निधि भेट की। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

जल्द ही कारगिल में खुलेगा साहसिक पर्यटन(विंटर स्पोर्टस) संस्थान: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल

जल्द ही कारगिल में खुलेगा साहसिक पर्यटन(विंटर स्पोर्टस) संस्थान: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल 

नई दिल्ली।  देश में विंटर स्पोर्टस को बढ़ावा देने के लिए केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भारतीय स्कीइंग और पर्वतारोहण संस्थान गुलमर्ग की तर्ज पर लद्दाख के कारगिल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान खोलने का संकल्प लिया है, मंत्री श्री पटेल के संकल्प के लिए कारगिल एवं हिल काउंसिल ने 25 एकड़ जमीन देने का वादा किया है।
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके साहसिक पर्यटन के राष्ट्रीय कार्यक्रम नीट-2021( नीट कारगिल 2021) के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने करगिल के निकट नकतल में लिंकीपाल स्कीइंग स्लोप में स्कीइंग प्रतियोगिता का उद्घाटन किया । उन्होंने इस मौके पर कारगिल को राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए साहसिक खेलों के ढांचे को उन्नत करने और सैलानियों को आकर्षित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि नया भारतीय स्कीइंग एवं पर्वतारोहण संस्थान करगिल को न सिर्फ राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने एवं उन्हें देश विदेश में अवसर प्रदान करने में अहम भूमिका अदा करेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट


उन्होंने भारत में साहसिक खेलों के प्रति धारणा बदलने पर जोर देते हुए कहा कि कारगिल में दुनियाभर में कहीं से भी बेहतर शीतकालीन खेल सुविधाएं उपलब्ध होंगीं।  उन्होंने कहा कि प्रकृति ने इस भूमि को प्रचुर मात्रा में  संसाधन दिए है। यही वजह है कि यहां से बहुत से अच्छे स्कियर निकले। पर्यटन मंत्रालय साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए यहां विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इस मौके पर उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेल किट का भी वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि यहां के अदभुत सौंदर्य मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, आइए और उसका अनुभव कीजीए।
मंत्री श्री प्रहलाद पटेल 24 जनवरी से दो दिन लद्दाख में मौजूद रहे और वहां के कार्यक्रमों व तैयारियों का जायजा लिया। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

लोक सेवा गारंटी अधिनियम से मध्यप्रदेश में स्थापित हो रहा सुशासन : मंत्री गोविंंद राजपूत

लोक सेवा गारंटी अधिनियम से मध्यप्रदेश में स्थापित हो रहा सुशासन : मंत्री गोविंंद  राजपूत

 
सागर । राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत के मुख्य आतिथ्य में
 'लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम' कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2010 के सफलतम दस वर्ष पूर्ण हो चुके हैं।मध्य प्रदेश भारत का पहला राज्य था जिसने इस प्रकार का अधिनियम जारी कर समय सीमा में सेवा प्रदायगी की ओर कदम बढ़ाए। 

राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप मध्य प्रदेश राज्य में सुशासन स्थापित हुआ है।उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक लोकतंत्र के उन पहियों जैसे हैं जिनके सही दिशा में कार्य करने पर जनसेवा का भाव चरितार्थ होता है। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक शासकीय कर्मचारी का दायित्व है कि वे उनसे सम्बंधित योजना का समय सीमा में सफल क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।
मंत्री श्री राजपूत ने इस दौरान सागर संभाग के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा लोक सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर संभागायुक्त श्री मुकेश शुक्ला ने कहा कि, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत जनता की सेवा सर्वोपरि है। यह लोक कल्याणकारी राज्य का पहला दायित्व है कि वह शासकीय मशीनरी के द्वारा निश्चित समय में आम जन को उनसे संबंधित सेवाएँ प्रदान कर सके। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लागू होने के पश्चात सेवा प्रदायगी की से जुड़े समस्त विभागों में नित नए नवाचार भी किए गए जिसके बाद सुशासन की परिकल्पना और सुदृढ़ होती गयी।।
कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम कानून में कुल 322 सेवाओं को शासन द्वारा तय समय सीमा में आम जन को प्रदान किए जाने का प्रावधान है।समय सीमा में सेवाओं का लाभ न मिलने पर इस अधिनियम के अंतर्गत संबंधित अधिकारियों पर अर्थदंड का भी प्रावधान है। प्रारंभिक स्थिति में इस अधिनियम के अंतर्गत 21 विभागों की 162 सेवाएँ थी जिनमें निरंतर वृद्धि करते हुए वर्तमान में 28 विभागों की 322 सेवाएँ लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जा रही हैं।
वर्तमान में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत सागर जिले के लोक सेवा केंद्रों पर कुल दर्ज 23 लाख 74 हजार 175 आवेदनों का शत प्रतिशत निराकरण कर आवेदकों को सफलतापूर्वक सेवाएँ प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि समाधान एक दिवस के तहत भी 4,10,373 आवेदकों को तत्काल सेवा उपलब्ध कराई गई। सागर जिले में वॉट्सएप के माध्यम से भी लोक सेवा प्रदान की जा रही हैं। इसके अतिरिक्त सिटीजन फीडबैक मेकेनिज्म के प्रभावी निष्पादन हेतु जनता के अनुभव तथा इस तंत्र को और दुरुस्त करने के लिए उनके बहुमूल्य सुझाव भी शामिल किए जाते हैं।

ये रहे  मोजूद

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  अतुल सिंह, अपर कलेक्टर  अखिलेश जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गड़पाले, सिटी मजिस्ट्रेट श्री सीएल वर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 
Share:

Archive