
जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी निलंबित,सागर कमिश्नर की कार्यवाईसागर । सागर संभाग के कमिष्नर श्री मुकेष कुमार शुक्ला ने छतरपुर जिला पंचायत के प्रभारी परियोजना अधिकारी एवं तत्कालीन जनपद सीईओ पृथ्वीपुर श्री सचिन गुप्ता को मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत किए गए कार्यों में की गई अनियमितता के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कमिष्नर श्री शुक्ला द्वारा यह कार्यवाही कलेक्टर निवाड़ी के प्रस्ताव पर की गई है।श्री सचिन गुप्ता द्वारा किए...