Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समय पर पहुंची 108 एंबुलेंस बची जान,सांप ने काटा था

समय पर पहुंची 108 एंबुलेंस बची जान,सांप ने काटा था

सागर। सागर जिले के बीना- खुरई के बसारी. बुखारा निवासी जीवन पिता हल्कोटी आदिवासी उम्र 34 साल को  खेत में सिंचाई करते समय करीबन सुबह  सांप ने काट लिया। जब सांप ने काट था उस समय आसपास कोई नहीं था ।वह अकेला  1:30 बजे अपने गांव बसारी पहुंचा और घरवालों को जानकारी दी।  घर वालों ने देरी ना करते हुए तत्काल 108 एंबुलेंस  को सूचना दी।  108 एंबुलेंस के पायलट मनोज  राय व डॉ जितेंद्र राय तत्काल बसारी पहुंचे घायल को प्राथमिक उपचार कर सिविल अस्पताल  बीना में भर्ती कराया ।उसका इलाज जारी है अभी खतरे से बाहर है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर के युवा वकील गिरीश स्वामी की कोरोना संक्रमण से मौत, 90 फीसदी खराब हुए थे फेफड़े, नही मिल सकी सरकारी मदद

सागर के युवा वकील गिरीश स्वामी की कोरोना संक्रमण से मौत, 90 फीसदी खराब हुए थे फेफड़े, नही मिल सकी सरकारी मदद


★ कोरोनो योद्धा डाक्टर शुभम उपाध्याय के बाद दूसरी हुए ऐसी घटना, 


★ मौसम की खराबी के कारण  चेनई में एयरलिफ्ट नही हो सकी। वकील गिरीश स्वामी के  इलाज के लिए शुभचिंत्तक कर रहे थे चंदा



सागर। सागर जिले में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भारी पड़ रही है। वही सरकारी लापरवाही ने लोगो को मौत का शिकार बना दिया। कल भोपाल के बंसल हास्पिरल में इलाजरत सागर के 42 वर्षीय वकील गिरीश स्वामी की मौत हो गई। गिरीश के 90 फीसदी फेफड़े खराब थे। उनको चेन्नई ले जाया जा रहा था। लेकिन मौसम की खराबी के कारण एयरलिफ्ट नही हो सकी। गिरीश को सरकारी मदद इलाज के नही मिल सकी थी। लोगो ने चंदा करके और परिजनों के सहयोग से रुपये  जुटाए  भी थे। करीब 90 लाख का खर्चा था। वकील गिरीश स्वामी की पत्नी और एक बेटी हैं ।


एक हफ्ते में यह दूसरा मामला है। बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज सागर के कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय की  भी फेफड़े खराब होने से मौत हुई थी। सरकार इलाज के लिए तैयार थी। लेकिन वह चेनई नही पहुच सका। डॉ शुभम की मौत को लेकर जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल आफीसरों ने इलाज में हुई लापरवाहियों की जांच की मांग भी की है। 

तीनबती न्यूज़.कॉम
कोरोना योद्धा डॉ शुभम उपाध्याय की मौत पर सवाल उठाए जूनियर डाक्टर/ मेडिकल आफीसर ने, कमिश्नर को दिया ज्ञापन -


सागर के युवा वकील गिरीश स्वामी 4 नवंबर को कोरोना संक्रमित हुए थे। उनको 11 नवम्बर को इलाज के लिए बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। फेफड़े खराब हो जाने से उनके लिए चेन्नई ले जाना था। लेकिन आर्थिक कारणों से देरी हो रही थी। सभी लोग पैसा इकठ्ठा कर रहे थे। मुख्यमंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधियो से भी गुहार लगाई । लेकिन मदद नही मिली। 

युवा डाक्टर और  और अब वकील की मौत ने लोगो को हिलाकर रख दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दो दिन पहले समीक्षा के दौरान सागर में हो रही मौतों पर चिंता जताई और इसके  कारणों का पता लगाने के निर्देश भी जारी किए थे। हेल्थ कमिश्नर निशांत बरबड़े ने सागर में समीक्षा  भी की है। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की
★ विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम लेकर सागर जाएं
★ कोरोना योद्धा डॉ. शुभम उपाध्याय के परिवार को 50 लाख रूपए की सहायता*
 ★प्रकरण कम हैं, वैवाहिक आयोजनों पर न लगाए जाएं अनावश्यक प्रतिबंध-



सागर में कोरोना संक्रमण की स्थिति

सागर जिले में रविवार को 28 लोगो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। वही चार स्वस्थ्य होकर घर गए। 
जिले में अभी तक 4359 मरीज सामने आ चुके है। वही 3869 स्वस्थ्य होकर घर वापिस गए। सागर जिले में कोरोना संक्रमण से 144 लोगो की मौत हुई है।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

लोक नृत्य मोनिया पर नाचते गाते नजर आए लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव

लोक नृत्य मोनिया पर नाचते गाते नजर आए लोक निर्माण मन्त्री गोपाल भार्गव

सागर। बुन्देलखण्ड अंचल में दीवाली के एक महीने तक पूरे कार्तिक माह में लोकनृत्यों की धूम रहती है। सागर जिले के रहली में दीवाली महोत्सव कार्यक्रम का  आयोजन किया गया। इस गरिमामय कार्यक्रम में बुंदेलखंड एवं आसपास के अंचलो में बेहद प्रसिद्ध लोक नृत्य "मोनिया" का वृहद समागम हुआ। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक व मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण एवं कुटीर ग्रामोद्योग विभाग के मंत्री श गोपाल भार्गव   मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित हुए। 


देखे : मन्त्री गोपाल भार्गव का नाचते हुए वीडियो


इस आयोजन में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में टीमों ने हिस्सा लेकर बहुत ही उत्साह के साथ और परंपरागत रूप से नृत्य के माध्यम से लोगों को आनंदित किया।
कार्यक्रम में  मंत्री श्री गोपाल भार्गव  ने स्वयं दिवारी गीत  गाया और हाथ मे लाठी लेकर खूब थिरके। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि  मन्त्री सहित ज्यादातर लोग  बिना मास्क के ही दिखे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

भाजपा में आके सीखा भले हो दो काम कम करो लेकिन लोगो से अच्छे से मिलो: गोविंद राजपूत

भाजपा में आके सीखा भले हो दो काम कम करो लेकिन लोगो से अच्छे से मिलो: गोविंद राजपूत

सागर। पूर्व मंत्री एवं सुरखी विधायक गोविंद सिंह राजपूत जीत के बाद पहली बार  मां कचेरन के दरबार में पहुंचे ।नजहां उन्होंने माथा टेक प्रसाद चढ़ाया एवं ग्राम वासियों की मांग पर मां कचेरन माता के मंदिर परिसर के बाजू में यज्ञ शाला बनवाने की घोषणा की।  
उन्ह्होंनेे कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 41000 वोटो के ऐतिहासिक बड़े अंतर से जीतूगा।  यह सब आप लोगों के सहयोग आशीर्वाद से ही संभव हुआ हम और हमारा परिवार जिंदगी भर सुरखी परिवार के लोगों का ऋण नहीं चुका पाऊंगा । फिर भी मुझ पर जो भी बने मैं सुरखी  क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि हमने चुनावी मंच से कहा था कि हमने दल ही नहीं बल्कि दिल भी बदला है । तो हमारे मन में जो था वह कह दिया हमारा मन बड़ा साफ रहता है हम कोई चीज मन में नहीं रखते पूरी विधानसभा जानती है हम मुंहफट आदमी हु  जो मन में रहता है वह कह देते हैं लेकिन सारे लोगों के लिए हमारे दिल में सम्मान है कोई भी इंसान हो उसके मन के अंदर धीरे-धीरे अंदर से बदलाव आता है और जिस दिन से मैं भाजपा में आया हूं मैंने एक चीज सीख ली है कि चाहे काम दो कम करो लेकिन लोगों से अच्छे से मिलो। 

वही गोविन्द सिंह राजपूत ने  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बुंदेलखंडी अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के दोई दादा कमलनाथ और दिग्विजय 74-74 साल के हो गए हैं दो चार साल और चल हैं फिर घर बैठ जे हैं और नए कोई दिखा नहीं रहे उन्होंने आगे कहा जिस दिन राम मंदिर और बन जाएगा उस दिन लोकसभा में कांग्रेस के चार पांच सदस्य देखेंगे,क्रार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष राजाराज सिंह करैया, वरिष्ठ भाजपा नेता साहब सिंह सेमरा,हरनाम सिंह सागौनी,पप्पू दुबे सूखा, प्रिंयकर पप्पू तिवारी,गौरीशंकर सोनी,राघवेन्द्र बेरखेरी, छतर सिंह अमोदा, बदन सिंह, सूरत सिह, पंचम सिंह राजपूत,शेवेन्द्र चादौनी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। 

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

नगर पालिक निगम की स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 योजना में विचार संस्था अहम योगदान देगी


नगर पालिक निगम की स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 योजना में विचार संस्था अहम योगदान देगी

सागर। सागर की विचार संस्था स्वक्षता सर्वेक्षण को लेकर कई योजनाओं पर कार्य करती आई है। होम कम्पोस्टिंग, सिंगल यूज पॉलीथिन एवं डिस्पोजल के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर भी संस्था ने बढ़-चढ़कर कार्य किया है। इन्ही सब सक्रियता को देखते हुए और प्रशासन द्वारा ऐसी योजनाओं में अग्रणी सहयोग मिलते रहने के चलते नगर पालिक निगम आयुक्त आर. पी. अहिरवार ने अपने प्रोजेक्ट होम कम्पोस्टिंग, रीयूज और रिफ्यूज पर कार्य करने और जनजागरूकता फैलाने के लिए विचार संस्था से एक बार फिर सहयोग मांगा है। होम कम्पोस्टिंग के अंतर्गत कचरा परिवहन की लागत कम हो सकती है और इसके द्वारा आर्गेनिक खाद भी प्राप्त हो सकती है। रीयूज योजना से उपयोग की गई सामग्री का पुनः उपयोग हो सकता है। इसके द्वारा गोबर से गमले, दिये, गौकाष्ट बनाना, कागज रीसायकल आदि पर कार्य किया जा सकता है वहीं रिफ्यूज योजना में सिंगल यूज पॉलीथिन, डिस्पोजल आदि का उपायोग न करने के लिए नागरिकों को जागरूक कर सकते हैं। इन सभी योजनाओं को नगर पालिक निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 नाम दिया है जिसमें विचार संस्था द्वारा बैठक आहूत कर इस योजना में सहयोग करने का निर्णय लिया गया है। संस्था द्वारा इसमें सागर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 48 वार्डो के 5 हजार विचार परिवारों में प्रारंभ कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इसके अंतर्गत विचार मोहल्ला टीमों के वार्ड स्तर पर आदर्श परिवारों का नाम देकर योजना को सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा साथ ही साथ प्लास्टिक का कम से कम उपयोग या उपयोग होने पर भी प्लास्टिक रीसायकल तथा गीला कचरा व सूखा कचरे को व्यवस्थित करने का प्रशिक्षण भी दिया गया।

होम कम्पोस्टिंग प्रशिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष विनय मलैया ने दिया, संस्था के अध्यक्ष कपिल मलैया जी ने एन्जाइम बनाने की विधि बताई, निगम से संजय तिवारी, सचिन मसीह, गौरब सिंह राजपूत, रोमिल जैन (केपीएमजे), मकरोनिया नगर पालिका से आशीष जैन, समीर जैन, मनोज भाई, मोहल्ला समन्वयक प्रभा साहू, विनीता जोशी, अमित शर्मा, उर्मिला वर्मा, नीलू सागर, विनीता जैन, कस्तूरी बाई विश्वकर्मा, तुलसी राम दाऊ, अनुराग विश्वकर्मा, ममता अहिरवार, महेंद्र सेन, अलोक जैन, राजा अहिरवार आदि ।
कार्यक्रम का संचालन मुख्य सहायक अखिलेश समैया ने किया आभार मुख्य संगठक नितिन पटैरिया ने माना ।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

 
Share:

भाजपा हरिसिंह गौर मंडल का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

भाजपा हरिसिंह गौर मंडल का प्रशिक्षण वर्ग संपन्न


सागर। भारतीय जनता पार्टी हरिसिंह गौर मंडल सागर का आज मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग धर्मश्री स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र प्रारंभ के पहले भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव सिंह भदौरिया एवं प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता पार्टी के प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया एवं वर्ग के अध्यक्ष भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर सुशील तिवारी एवं वर्ग के संभागीय प्रभारी श्री जाहर सिंह और हरिसिंह गौर मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री मनीष चोबे ने दीप प्रज्वलित कर भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन सत्र का शुभारंभ किया वर्ग के प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने वर्ग में कार्यकर्ताओं के समक्ष विचार रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सर्व कल्याण में विश्वास करती है सर्व कल्याण के लिए व्यक्ति में दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है कार्यकर्ता का व्यक्तित्व सदैव ऊंचा रहे जिससे कार्यकर्ता अपने व्यक्तित्व की दम पर राष्ट्रीय सेवा एवं समाज की सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है और व्यक्तित्व की दम पर हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सर्व कल्याण के लिए सेवा भाव से कार्य करते हैं वर्ग के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह एवं वर्ग की अध्यक्षता श्याम तिवारी ने की द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओं के समक्ष विचार रखते हुए श्री लक्ष्मण सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 0 से लेकर शिखर तक पहुंच रही है इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्र के प्रति सशक्त विचारधारा एवं अच्छी नीति के तहत लोकमानस के हित में कार्य करने की वजह है उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति संस्थान संगठन जब तक उसकी विचारधारा, रीति नीति एवं सिद्धांत स्पष्ट नहीं होंगे तब तक वह सफलता प्राप्त नहीं कर सकता। आज भारतीय जनता पार्टी की स्पष्ट विचारधारा सिद्धांत एवं नीति लोक कल्याण के लिए है। भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में जानी जाती है। वर्ग के तीसरे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में वर्ग के संभागीय प्रभारी श्री जाहर सिंह एवं वर्ग की अध्यक्षता डॉ वीरेंद्र पाठक ने की। तृतीय सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में कार्यकर्ताओं के समक्ष विचार रखते हुए श्री जाहर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक अपना परचम फहरा रही है ऐसे में हम सब कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि लोक कल्याण के लिए समाज के बीच में जाकर लोगों की सेवा भाव से कार्य करें जिससे निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी के अंत्योदय की परिकल्पना साकार होगी। वर्ग के चैथे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में जिला उपाध्यक्ष श्याम तिवारी एवं अध्यक्षता शैलेंद्र ठाकुर ने की। वर्ग के चैथे सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में पार्टी के जिला के उपाध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने कार्यकर्ताओं के समक्ष विचार रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में लगभग पिछले 6 वर्षों में अंत्योदय की परिकल्पना को साकार करने के लिए समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए भाजपा सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है उन सभी योजनाओं के माध्यम से हम सब कार्यकर्ता लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करें। वर्ग के अंतिम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं अध्यक्षता श्री मनीष चैबे ने की। मुख्य वक्ता के रूप में सागर विधायक शैलेंद्र जैन ने कार्यकर्ताओं के समक्ष विचार रखते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रारंभ से लेकर आज शिखर तक पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाने के लिए तन मन धन से समर्पित भाव से कार्य किया तब जाकर आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में विजय पताका लहरा रही है हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को आत्मसात कर पार्टी की रीति नीति के तहत सर्व कल्याण सेवा के लिए कार्य करने के लिए आगे आना होगा जिससे वास्तव में भारतीय जनता पार्टी के अंन्त्योदय की परिकल्पना साकार होगी और समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिलेगा। उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं से लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता कार्य करें। मंडल प्रशिक्षण वर्ग का संचालन जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने किया। पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने बताया कि आज सागर के हरिसिंह गौर मंडल का मंडल स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग 5 सत्रों में संपन्न हुआ अति शीघ्र जिले के सभी मंडलों में अलग-अलग प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाएंगे, प्रशिक्षण वर्ग में प्रमुख रूप से उमेश सिंह, रामअवतार पांडे, राकेश लारिया, शरद मोहन दुबे, दीपक दुबे, पुरुषोत्तम चैरसिया, जावेद खान, लीना रैकवार, प्रमिला मौर्य, सविता साहू, डब्बू साहू, शालीन सिंह, हर्षवर्धन चैबे, हेमंत यादव, सुबोध पाराशर, रविंद्र लारा, किरण सैनी, अनिल कुशवाहा, लकी पटेल सहित अपेक्षित श्रेणी के मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे । उक्त आशय की जानकारी पार्टी के संभागीय मीडिया प्रभारी प्रदीप राजोरिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

 ---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सेवादल का ध्वज वंदन कार्यक्रम सम्पन्न



सेवादल का ध्वज वंदन कार्यक्रम सम्पन्न

सागर। शीर्ष नेतृत्व की मंशा अनुरुप सागर के  गौर टावर परकोटा पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा आयोजित धवजवंदन काय॔क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अभिलाष जैन (चौधरी ) ने धवजवंदन किया ।काय॔क्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं भोलेश्वर तिवारी जी ने कहा कि सेवादल का जन्म आजादी की लड़ाई के लिए हुआ था उसके बाद देश में आयीं तमाम विपत्तियों मे कांग्रेस सेवादल ने सहयोग किया आपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवादल का यह कार्यक्रम सराहनीय है।
 इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में देवरी क्षेत्र के पूव॔ विधायक सुनील जैन सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ संदीप सबलोक संयोजक विजय साहू द्वारका चौधरी उपस्थित रहे ।काय॔क्रम मे ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी कल्लू पटेल आनंद हैला राहुल जाटव निशांत नामदेव लल्ला यादव अंकित जैन हिंन्नौद अमोल सिंह राजपूत वसीम खान चंद्रभान अहिरवार मजहर हासमी हिमेश बाल्मीकि प्रदीप शर्मा अभिलाष चौधरी (चश्मा वाले) संजय अहिरवार फहीम खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया ।काय॔क्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया काय॔क्रम के अंत में उपस्थित सभी आदरणीय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने आज सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के जन्मदिन पर आशीर्वाद दिया बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक @ पंडित अनिल पाण्डेय


साप्ताहिक  राशिफल : 30 नवंबर  से 6 दिसंबर तक 

@ पंडित अनिल पाण्डेय


शक संवत 1942 विक्रम संवत 2077 कार्तिक शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा से अगहन मास की कृष्ण पक्ष की षष्ठी तक का यह  सप्ताहिक राशिफल है ।
जैसा कि मैं पूर्व के साप्ताहिक राशिफल में मै बता चुका हूं कि यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। परंतु अगर लग्न बहुत कम डिग्री का हो या बहुत ज्यादा डिग्री का हो तो फिर चंद्र राशि से राशिफल देखना चाहिए। 
आज के साप्ताहिक राशिफल में सबसे पहले हम आपको इस सप्ताह के व्रत एवं त्यौहार के बारे में बताएंगे ।। इसके उपरांत सर्वार्थ सिद्धि योग एवं भद्रा के बारे में  बताएंगे । इन दोनों के बाद  ग्रहों विचरण एवं राशियों पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी जाएगी । सप्ताह के बारे में जानकारी पूर्ण होने के उपरांत, हम आपको राशि वार राशिफल बताएंगे। राशिफल बताने के उपरांत कमेंट बॉक्स या ई-मेल में आप लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा ।
इस सप्ताह  30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा का  स्नान एवं व्रत है । कहते हैं इसी तिथि को भगवान विष्णु का मत्स्य अवतार हुआ था । इस दिन गंगा स्नान दीपदान अन्न दान आदि का विशेष महत्त्व है । त्रिदेवों ने इसे महा पुनीत पर्व कहा है। इसी दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर का वध किया था। भगवान शिव को इसी दिन से त्रिपुरारी कह कर बुलाया जाता है।
3 दिसंबर को गणेश चतुर्थी का व्रत है।
1 दिसंबर को एड्स जागरूकता दिवस है । यह दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है । एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस दिवस का प्रयोग किया जाता है ।
3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस है। दिव्यांगों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इसे मनाया जाता है ।वर्ष 1981 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दिव्यांग जनों के अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में मान्यता दी गई।
2और 3 दिसंबर 1984 के बीच की रात में भोपाल में यूनियन कार्बाइड के पेस्टिसाइड प्लांट में गैस लीक हुई थी ।इसके कारण कम से कम 16 हजार से ऊपर लोगों की मृत्यु हुई। उसकी याद में प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को भोपाल गैस कांड को याद किया जाता है।
3 दिसंबर अट्ठारह सौ चौरासी को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी का जन्म हुआ था । अतः प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को उनकी  जयंती मनाई जाती है । डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भारत के संविधान सभा के अध्यक्ष भी थे ।उन्हीं के निर्देशन में भारत के संविधान का लेखन हुआ जिसे डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने लिखा।
4 दिसंबर को स्वामी ब्रह्मानंद लोधी जी की जयंती है। ये भारतवर्ष के पहले भगवाधारी संत थे जो कि सांसद बने ।इसी प्रकार लोधी राजपूत समाज की भी यह पहले सांसद थे ।ये गौ रक्षा आंदोलन के प्रणेता है । ये हमीरपुर लोकसभा से पहले गैर कांग्रेसी सांसद भी हैं ।जनहितकारी मुद्दों को संसद में रखने का इनका अद्भुत मद्दा था। ये पार्टी गत संविधान को जनहितकारी मुद्दों के लिए हमेशा तिलांजलि दे देते थे। यह इकलौते से सांसद थे जिनकी कोई निजी संपत्ति नहीं थी ।इन्होंने कभी मुद्रा / द्रव्य पर हाथ नहीं लगाया।
2 दिसंबर को सूर्योदय से 10:13 दिन तक तथा 3 दिसंबर को 11:20 दिन से 4 तारीख के 12:07 दिन तक सर्वार्थ सिद्धि योग है। सर्वार्थ सिद्धि योग में किए गए समस्त कार्य सफल होते हैं।
2 दिसंबर को 5:04 रात अंत से 3 तारीख के 5:22 शाम तक तथा 6 तारीख को 4:11 शाम से 3:32 रात तक भद्रा काल है  भद्रा काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
इस सप्ताह चंद्रमा 30 तारीख को वृष राशि में रहेगा तथा एक  दिसंबर को 9:11 रात से मिथुन रास में गमन करेगा। चंद्रमा 3 दिसंबर को 5:55 रात अंत से कर्क राशि में तथा 6 दिसंबर को 12:15 दिन से सिंह राशि में भ्रमण करेंगे। पूरे सप्ताह सूर्य वृश्चिक में, मंगल मीन  में ,गुरु और शनि मकर राशि में ,शुक्र तुला राशि में , राहु वृष राशि  में और बुध वृश्चिक राशि  में रहेंगे । 
जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस सप्ताह सूर्य  वृश्चिक राशि में गमन करेगा ।वृश्चिक राशि सूर्य की मित्र राशि है ।इसके कारण मिथुन राशि , सिंह राशि , कन्या राशि , तुला राशि ,धनु राशि ,मकर राशि कुंभ राशि और मीन राशि को लाभ होगा। बृहस्पति   मकर राशि में भ्रमण करेंगे । मकर राशि में बृहस्पति नीच के होते हैं। जिसके कारण उनकी शक्ति में काफी कमी आ जाती है। परंतु नीच भंग राजयोग बनने के कारण उनका यह भ्रमण सभी राशियों के लिए विशेषकर मेष राशि , वृष राशि ,कर्क राशि, तुला राशि ,धनु राशि, और मकर राशि को लाभ देगा। इन दोनों ग्रहों के अलावा शुक्र भी  तुला राशि में भ्रमण करेंगेे ।इसके कारण मेष राशि ,मिथुन राशि ,कर्क राशि, सिंह राशि, कन्या राशि, तुला राशि, मकर राशि और कुंभ राशि को लाभ होगा।
अब हम आते हैं अपने मुख्य विषय की तरफ और आपको विभिन्न राशियों राशिफल से अवगत कराते हैं।

मेष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुल मिलाकर अच्छा है। इसका तात्पर्य है की मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने काम पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा उनमें तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे। मेष राशि के जातकों के लिए 30 और 1 तारीख तथा 4 और 5 तारीख बहुत अच्छी है। 2 और 3 तारीख तथा 6 तारीख ठीक है। मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने साथी पति या पत्नी से बहुत ही प्यार मिलेगा । कार्यालय में अधिकारियों से बहुत सहयोग मिलेगा ।बल्कि अधिकारी आप के दबाव में रहेंगे । शत्रु परास्त हो जाएंगे ।आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार का व्रत रखकर उस दिन बृहस्पति देव का पूजन करें।

वृष राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह 30 और 1 तारीख बहुत अच्छी है । 2 और 3 तारीख ठीक है । 4 , 5  एवं 6 तारीख बहुत अच्छी है ।इसका तात्पर्य है की वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने काम पर विशेष ध्यान देना चाहिए तथा उनमें तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे। वृष राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने पति या पत्नी से कम सुख मिलेगा ।भाग्य ऐका एक साथ देगा । राज्य में आपकी प्रतिष्ठा होगी ।शत्रु परास्त होंगे ।आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मिथुन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि के जातकों के लिए 30 और 1 तारीख बहुत कम ठीक है। 2 और 3 तारीख बहुत अच्छी है चार-पांच और छह तारीख ठीक है। इसका तात्पर्य है की जो दिन आपके बहुत अच्छे हैं उनमें आप अपने काम में तेजी लाने का प्रयास करें । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे। कार्यालय में आपका अत्यंत सम्मान रहेगा ।अगर आप अधिकारी हैं तो आपका अपने स्टाफ पर बेहतर कंट्रोल रहेगा। खर्चों में वृद्धि होगी । आपके शत्रु परास्त होंगे । बाल बच्चों से आपको सुख मिलेगा । जो छात्र पढ़ाई कर रहे हैं उनकी पढ़ाई ठीक चलेगी । वाहन चालक वाहन चलाने में सावधानी बरतें । जिससे एक्सीडेंट ना हो सके। आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन घर की पहली रोटी गौ माता को खिलाएं।

कर्क राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि के जातकों के लिए 30 और 1 तारीख ठीक है । 2 और 3 तारीख ठीक नहीं है । 4 और 5 तारीख बहुत अच्छी है ।  6 तारीख सामान्य है ।इसका तात्पर्य है की 4 और 5 तारीख को आप को अपने कामों में तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे। आमदनी में कमी आएगी । पुत्र पुत्रियों से कम सुख प्राप्त होगा ।जनता में आपका मान सम्मान बहुत  बढ़ेगा ।भाग्य आपका बहुत साथ देगा ।पति या पत्नी से कम सुख मिलेगा । आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप घर से निकलने के पहले या प्रातः काल अपने माता-पिता  से आशीर्वाद लेकर ही निकले ।अगर माता-पिता आपके साथ में नहीं रहते हैं तो उनसे दूरभाष पर आशीर्वाद लें। अगर उनकी मृत्यु हो गई है तो उनके चित्र को प्रणाम कर घर से बाहर जाए।

सिंह राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि के जातकों के लिए 30 और 1 तारीख बहुत अच्छी है ।2 और 3 तारीख सामान्य है ।चार और पांच तारीख ठीक नहीं है ।तथा 6 तारीख बहुत अच्छी है।इसका तात्पर्य है की 30,1 और 5 तारीख को आप को अपने कामों में तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे। कार्यालय में आपका विवाद हो सकता है ।जनता में आपका मान सम्मान बहुत बढ़ेगा । आपके पराक्रम में वृद्धि होगी । शत्रुओं में वृद्धि होगी । वाहन चलाने में सावधानी बरतें । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत रखें तथा हनुमान जी के मंदिर में जाकर उनका दर्शन करें।

कन्या राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।30 और 1 तारीख सामान्य है। 2 और 3 तारीख बहुत अच्छी है । चार और पांच तारीख ठीक है ।  छे तारीख खराब है । इसका तात्पर्य है की 2 और 3 तारीख को आप को अपने कामों में तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे और अगर  रोड बहुत ज्यादा खराब है तो बाहन के टूटने का भी खतरा रहता है। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ नहीं देगा पति या पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । धन प्राप्ति का योग है ।पराक्रम में अत्यंत वृद्धि होगी ।बच्चों से सुख मिल सकता है। शत्रुओं में वृद्धि होगी। आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं ।

तुला राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि के जातकों के लिए 30 और 1 तारीख कम अच्छी है ।2 और 3 तारीख ठीक है ।चार और पांच तारीख बहुत अच्छी है तथा 6 तारीख सामान्य है।इसका तात्पर्य है की 4और 5 तारीख को आप को अपने कामों में तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे और अगर  रोड बहुत ज्यादा खराब है तो बाहन के टूटने का भी खतरा रहता है। भाग्य आपका सामान्य रहेगा ।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। वाहन चलाने में  सावधानी बरतें ।आपके सभी शत्रु इस सप्ताह परास्त हो जाएंगे । पुत्र पुत्रियों से आपको सुख प्राप्त होगा ।धन की प्राप्ति होगी । आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।साथ ही आपके लिए आवश्यक है कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से राहु की शांति का उपाय करवाएं।

वृश्चिक राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 30 और 1 तारीख ठीक है 2 और 3 तारीख खराब है 4 और 5 तारीख सामान्य है तथा 6 तारीख बहुत अच्छी है।इसका तात्पर्य है की  6 तारीख को आप को अपने कामों में तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे और अगर  रोड बहुत ज्यादा खराब है तो बाहन के टूटने का भी खतरा रहता है। पति या पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है या संबंधों में परेशानी आ सकती है । पुत्र एवं पुत्री से आपको बहुत सुख प्राप्त होगा। धन प्राप्ति में कमी आएगी । आपको चाहिए कि आप पति या पत्नी के स्वास्थ्य के लिए काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।

धनु राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि के जातकों के लिए 30 और 1 तारीख ठीक नहीं है ।2 और 3 तारीख बहुत अच्छी है । 4 और 5 तारीख भी ठीक नहीं है । 6 तारीख सामान्य है।इसका तात्पर्य है की 4और 5 तारीख को आप को अपने कामों में तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे और अगर  रोड बहुत ज्यादा खराब है तो बाहन के टूटने का भी खतरा रहता है। जनता में आपकी प्रतिष्ठा बहुत बढ़ेगी ।एकाएक धन प्राप्ति हो सकती है । आपके शत्रु परास्त होंगे परंतु पूर्णतया समाप्त नहीं होंगे । पति पत्नी के संबंध अच्छे रहेंगे ।भाग्य सामान्य रहेगा ।आपको चाहिए कि आप चिड़ियों को दाना चुगायें।

जो दर्शक राशिफल को चंद्र राशि के हिसाब से देखते हैं उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो आपको चाहिए कि आप योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं ।

मकर राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि के जातकों के लिए 30 और 1 तारीख ठीक है। दो और 3 तारीख ठीक नहीं है। चार और पांच तारीख बहुत अच्छी है ।6 तारीख ठीक नहीं है।इसका तात्पर्य है की 4 और 5 तारीख को आप को अपने कामों में तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे और अगर  रोड बहुत ज्यादा खराब है तो बाहन के टूटने का भी खतरा रहता है। कार्यालय में आपके संबंध बहुत अच्छे रहेंगे धन प्राप्ति का अच्छा योग है भाग्य आपका साथ देगा पति और पत्नी के संबंध सामान्य रहेंगे आपको चाहिए कि आप चींटियों को आटा दे।
मकर राशि के जो जातक चंद्र राशि राशिफल देखते हैं उनके लिए साढ़ेसाती चल रही है ।अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग्य ब्राह्मण से साढ़ेसाती के शांति का उपाय करवाएं ।

कुंभ राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि के जातकों के लिए 30 और 1 तारीख ठीक है ।2और 3 तारीख भी सामान्य है। चार और पांच तारीख ठीक नहीं है ।6 तारीख बहुत अच्छी है।इसका तात्पर्य है की  6 तारीख को आप को अपने कामों में तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे और अगर  रोड बहुत ज्यादा खराब है तो बाहन के टूटने का भी खतरा रहता है। आपका भाग्य इस सप्ताह आपका बहुत साथ देगा ।कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बहुत बढ़ेगी ।आपके अधिनस्थ आपकी बड़ी इज्जत करेंगे। जनता में आपका डर बढ़ेगा ।शत्रुओं में वृद्धि होगी । आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
कुंभ राशि के जातक चंद्र राशि से अपना राशिफल देखते हैं उनके ऊपर साढ़ेसाती चल रही है। अगर कष्ट बढ़ रहे हो तो आपको चाहिए कि आप किसी योग ब्राह्मण से साढ़ेसाती की शांति का उपाय करवाएं।

मीन राशि के जातकों का साप्ताहिक राशिफल


मीन राशि के जातकों के लिए 30 और 1 तारीख ठीक है । 2 और 3 तारीख बहुत अच्छी है । 4 और 5 तारीख भी अच्छी हैं 
। 6 तारीख ठीक नहीं है।इसका तात्पर्य है की 2 और 3 तारीख को आप को अपने कामों में तेजी लाने का प्रयास करना चाहिए । यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर आपकी रोड अच्छी है और उस पर आप गाड़ी चलाते हैं तो कम समय में ज्यादा दूरी तय कर लेंगे ।अगर समय खराब होता है तो यह उसी प्रकार है जिस प्रकार आप खराब रोड पर चले तो आप ज्यादा समय में कम दूरी तय कर पाएंगे और अगर  रोड बहुत ज्यादा खराब है तो बाहन के टूटने का भी खतरा रहता है। इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा पराक्रम में वृद्धि होगी झगड़े बढ़ेंगे पति पत्नी के संबंध थोड़े कम ठीक रहेंगे एक आयत धन प्राप्ति का योग है आपको चाहिए कि आप घर से निकलने के पहले अपने माता पिता से आशीर्वाद प्राप्त करें । अगर वह आपके साथ नहीं रहते हैं तो दूरभाष पर आशीर्वाद प्राप्त करें तथा अगर उनकी मृत्यु हो गई है तो उनके चित्र को प्रणाम कर ही घर से बाहर निकले।

अहमदाबाद अहमदाबाद से श्री प्रथमेश ने पूछा है कि आप दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का जाप करने के लिए क्यों कहते हो। इसके उत्तर में मैं आपको बताना चाहूंगा की शनि देव जब लंका में रावण के द्वारा कैद कर लिए गए थे और हनुमान जी ने लंका जलाते समय उनको जब आजाद किया था तब उन्होंने हनुमान जी की प्रार्थना की थी । हनुमान जी का मुंह उस समय दक्षिण दिशा की ओर था ।अतः शनिदेव के कोप से बचने के लिए हमें दक्षिण मुखी हनुमान जी के पास जाकर प्रार्थना करना चाहिए।
आप लोगों से अनुरोध है कि आप जिस विषय पर भी जानकारी चाहते हैं उसको कमेंट बॉक्स में लिखें अगर जानकारी छोटी हुई तो मैं साप्ताहिक राशिफल के दौरान उसको बताऊंगा और अगर जानकारी बडी हुई तो  उसके लिए अलग से एक वीडियो बनाया जाएगा। वर्तमान में कुछ दर्शकों ने कोरोनावायरस पर फिर से वीडियो बनाने हेतु अनुरोध किया है ।इस पर मैं फिर से वीडियो  शीघ्र बनाऊंगा ।
आपसे ,आप सभी से अनुरोध है कि कोरोनावायरस  के संबंध में सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें ।। अगर कोई दर्शक यह जानना चाहते हैं कि उनको कोरोनावायरस रोग होने की संभावना है या नहीं तो वे अपना विवरण मेरे पास भेज दें । मैं उनको इस बारे में जानकारी दे दूंगा ।इस कार्य हेतु कोई दान राशि नहीं ली जाएगी। मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि वे सभी दर्शकों को इस रोग से बचाएं। 


जय मां शारदा।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


निवेदक :-
पंडित अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी,
मकरोनिया , सागर, (मध्य प्रदेश)
मोबाइल नंबर :- 8959594400

Share:

Archive