Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नगरीय निकायों एवं पंचायत चुनाव: मतदाताओं को जागरूक करने प्रचार-प्रसार करें : कलेक्टर


नगरीय निकायों एवं पंचायत चुनाव: 
मतदाताओं को जागरूक करने प्रचार-प्रसार करें : कलेक्टर 

 सागर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह ने नगरीय निकाय एवं पंचायतों के चुनाव हेतु नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार सहित समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देषित किया है कि नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार की गतिविधियाँ शुरू करें। उन्होंने इस संबंध में की गयी कार्यवाही की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने के निर्देश भी दिये गये है।

श्री सिंह ने बताया है कि नवम्बर के अंतिम सप्ताह में नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में ई.व्ही.एम. के संचालन की जानकारी दी जायेगी। स्थानीय निर्वाचन विषय पर वाद-विवाद एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता, वर्ष 2014 में कम वोटिंग वाले मतदान केन्द्रों से संबंधित मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना विकासखण्ड एवं निकाय स्तर पर युवा संवाद कार्यक्रम, नुक्कड़-नाटक, रैली आदि कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद ऑनलाइन नाम निर्देशन-पत्र भरने, मतदान के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव, मतदाताओं के लिए सुविधाओं की जानकारी, चुनाव मोबाइल एप एवं उसकी उपयोगिता के संबंध में मतदाताओं को जानकारी दी जायेगी।
महिला एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करना, गर्भवती महिला, वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग मतदाताओं को सुगमता से मतदान किये जाने की प्रक्रिया बताना और आयोग द्वारा किये गए नवचारों एवं नियम-निर्देशों में हुए संशोधनों से मतदाताओं एवं अभ्यर्थियों को अवगत कराया जायेगा ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

राज्य ओपन अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर से

राज्य ओपन अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर से

सागर ।म प्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, भोपाल के अंतर्गत राज्य ओपन की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का टाईम टेबल जारी कर दिया है। जारी टाईम टेबल के अनुसार परीक्षाएं 14 दिसंबर से प्रारंभ होगी, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय प्रातः 8 बजे से 11 बजे तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
बोर्ड के संचालक ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि इस परीक्षा में 1 सितंबर से 28 फरवरी 2020 तक सामान्य योजना के तहत संपूर्ण परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले नए विद्यार्थी एवं 20 अक्टूबर 2020 तक आवेदन करने वाले क्रेडिट एवं शेष अन्य योजना के विद्यार्थी ही सम्मिलित हो सकेंगे। ऐसे विद्यार्थी, जो प्रथमवार परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है अथवा पूर्व परीक्षा में अनुपस्थित, अनुत्तीर्ण रहे है उनकी प्रयोगिक परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित होगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा, जिसकी सूचना मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की 
वेबसाईट 

 एवं मोबाईल एप्प पर परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। विद्यार्थी प्रवेश पत्र में अंकित निर्धारित परीक्षा केंद्र एवं विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे। द्धितीय से नवम अवसर के परीक्षार्थियों के अनुक्रमांक पूर्ववत ही रहेंगे ।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

तत्काल आवेदन निराकरण में रेणु परस्ते ने प्रदेश के प्रथम 5 में स्थान बनाया

तत्काल आवेदन निराकरण में रेणु परस्ते ने 
प्रदेश के प्रथम 5 में स्थान बनाया
 

सागर ।लोकसेवा केन्द्रों से प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करने पर विकासखण्ड अधिकारी, सागर श्रीमती रेणु परस्ते को मध्यप्रदेष के प्रथम 5 में अपना स्थान बनाया। श्रीमती रेणु ने बताया कि शासन की योजना अनुसार लोकसेवा केन्द्रों से प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करने हेतु आदेषित किया गया था। जिसके परिपेक्ष में विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी सागर कार्यालय द्वारा समस्त आवेदनों का समाधान एक दिवस अंतर्गत निराकरण किया गया। श्रीमती रेणु परस्ते की इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री दीपक सिंह एवं जिला षिक्षा अधिकारी श्री अजब सिंह ठाकुर ने बधाई दी है। 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

भाषा का अनुशासन व्याकरण से ही : प्रो. आचार्य ★व्याकरणाचार्य कामता प्रसाद गुरु की पुण्य तिथि पर परिचर्चा व पुस्तक विमोचन

भाषा का अनुशासन व्याकरण से ही : प्रो. आचार्य
★व्याकरणाचार्य कामता प्रसाद गुरु की पुण्य तिथि पर परिचर्चा व पुस्तक विमोचन


सागर। व्याकरण पाणिनि की उपाधि से सम्मानित हिन्दी व्याकरण के प्रकांड विद्वान पंडित कामता प्रसाद गुरु की 74 वीं पुण्य तिथि पर नगर की प्रतिष्ठित संस्था "श्यामलम" द्वारा सोमवार को आदर्श संगीत महाविद्यालय के सभा मंच पर परिचर्चा का स्मरणीय आयोजन सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करते हुए किया गया।इस अवसर पर "आधुनिक हिन्दी व्याकरण और कामता प्रसाद गुरु" विषय पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गांधीवादी विचारक शुकदेव प्रसाद तिवारी ने कहा कि बोली को हिन्दी भाषा बनाने में कामता प्रसाद गुरु जी का महान योगदान है।व्याकरण के अलावा कविता,नाटक,निबंध,उपन्यास लेखन जैसी अन्य विधाओं पर भी उनका पूरा अधिकार था।उन्होंने 'सरस्वती 'और 'बालसखा' पत्रिकाओं में सम्पादकीय योगदान दिया।नेहरू जी जब विदेशों में हिन्दी की पुस्तकें भेजते थे तो उनमें गुरु जी की पुस्तक अवश्य रहती थीं।उन्होंने देश दुनिया में सागर का नाम रोशन किया।
सागर विश्व विद्यालय में हिन्दी के विभागाध्यक्ष रहे प्रसिद्ध साहित्यकार प्रो.सुरेश आचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि पंडित कामताप्रसाद गुरू सागर के चर्चित सपूतों में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं ।उन्होंने हिन्दी गद्य  पद्य दोनों पर अपनी अधिकारवाणी सिद्ध की है । वे आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के समय के श्रेष्ठ कवियों में गण्य हैं ।अधिक महत्वपूर्ण है कि उन्होंने हिन्दी व्याकरण की रचना कर के भाषा का अनुशासन क़ायम किया।उन पर भारत शासन ने डाक टिकट जारी किया था ।अपने हिन्दी व्याकरण के लिए उन्होंने विश्वव्यापी कीर्ति अर्जित की है ।
सारस्वत वक्ता टी.आर.त्रिपाठी ने अपने सारगर्भित संबोधन में कहा कि पं.कामताप्रसाद गुरू सचमुच के गुरुजी थे।उन्होंने हिन्दी भाषा के परिष्करण में मूल्यवान अवदान किया है।उनके द्वारा लिखित "हिन्दी व्याकरण" ग्रंथ को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी,पं. रामावतार शर्मा,पं.चंद्रधर शर्मा गुलेरी,पं.लज्जाशंकर झा,बाबू जगन्नाथदास रत्नाकर,बाबू श्यामसुंदर दास और आचार्य रामचन्द्र शुक्ल जैसे तत्कालीन गणमान्य विद्वानों की समिति नागरी प्रसारिणी सभा ने व्याकरण को सर्वसम्मत बनाने के उद्देश्य से उसे आवश्यक परीक्षण उपरान्त स्वीकृत कर लिया था।सागर के साहित्यकारों और नागरिकों के लिए यह गौरव की बात है कि देश के लिए डी .लिट.से भी बड़ी उपाधि वाला  मूल्यवान ग्रंथ समर्पित करने वाले विद्वान गुरुजी सागर के ही थे।इस ग्रंथ की भूमिका में उन्होंने कहा है कि हिन्दी भाषा के लिए वह दिन बड़े गर्व का होगा जब इसका व्याकरण अष्टोध्यायी और महाभाष्य के मिश्रित रूप में लिखा जायेगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट



विशिष्ट अतिथि शासकीय स्नातकोत्तर महा विद्यालय गढ़ाकोटा के प्राचार्य प्रो.एस.एम. पचौरी ने स्व.गुरु द्वारा हिन्दी भाषा को सुदृढ़ करने के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए डा.भारती की नारी विमर्श पर केन्द्रित पुस्तक चक्रव्यूह पर भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर डा.घनश्याम भारती के निबंध संग्रह "चक्रव्यूह" का विमोचन एवं लेखक का सम्मान भी किया गया।डा.भारती ने पंडित कामता प्रसाद गुरु का जीवन परिचय देते हुए उन्हें देश का प्रथम हिन्दी व्याकरणाचार्य बताया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मंच द्वारा मां सरस्वती एवं कामता प्रसाद गुरु जी के चित्र पर माल्यार्पण और कवि पूरनसिंह राजपूत द्वारा सरस्वती वंदना के मधुर गायन से हुआ। श्यामलम अध्यक्ष उमा कान्त मिश्र ने स्वागत उद्बोधन दिया। स्व.गुरुजी के पड़पोते रमाकांत गुरु ने गुरुजी का पारिवारिक परिचय देते हुए उनके जबलपुर में निवास किए जाने तक का विस्तार से विवरण दिया।संचालन म.प्र.हिन्दी साहित्य सम्मेलन सागर के अध्यक्ष आशीष ज्योतिषी ने किया तथा श्यामलम के कार्य.सदस्य रमाकान्त शास्त्री ने आभार माना।
इस अवसर पर शिव रतन यादव, डा.कुसुम सुरभि अवस्थी,डा.महेश तिवारी,हरी सिंह ठाकुर,के एल तिवारी अलबेला, हरी शुक्ला, आर.के.तिवारी,मुकेश निराला,वीरेन्द्र प्रधान,ओ पी रिछारिया,कुंदन पाराशर,कपिल बैसाखिया, डा.मनोज श्रीवास्तव,शरद जैन गुड्डू,संतोष पाठक,रमेश दुबे कवि,चन्द्र शेखर गुरु,मधु सूदन गुरु,डा.आर.आर.पाण्डेय,एम.शरीफ, तारिक अहमद,असरार अहमद,दामोदर अग्निहोत्री, मुकेश तिवारी,अंकुर भारती,चन्द्र कुमार जैन,एम डी त्रिपाठी,अम्बर चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सीनियर / जुनियर रेसीडेण्ट के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु बीएमसी में प्रत्येक मंगलवार को होंगे साक्षात्कार

सीनियर / जुनियर रेसीडेण्ट के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु बीएमसी में प्रत्येक मंगलवार को होंगे साक्षात्कार

सागर ।  बीएमसी के डीन डा0 आरएस वर्मा ने बताया कि बीएमसी में सीनियर एवं जुनियर रेसीडेण्ट डाक्टर्स के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आज 17 नवंबर से प्रत्येक मंगलवार को साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रिक्तियों की अद्यतन स्थिति एवं विस्तृत दिषा-निर्देष बीएमसी की वेबसाईट 

पर उपलब्ध रहेगी। कृपया समस्त आवेदक वेबसाईट का निरंतर अवलोकन करें।   


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

नगर परिषद बांदरी और मालथौन के वार्डों का आरक्षण संपन्न

नगर परिषद बांदरी और मालथौन के वार्डों का आरक्षण संपन्न 

सागर ।  नगर परिषद बांदरी एवं मालथौन के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर श्री दीपक सिंह के अध्यक्षता में एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आदित्य शर्मा की मौजूदगी में कलेक्टर सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर एसडीएम श्री मनोज चौरसिया, सीएमओ श्रीमती ज्योति सिंह सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
नगर परिषद मालथौन के आरक्षण नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 19 (क) के तहत किया गया। जनगणना 2011 के अनुसार मालथौन नगर परिषद की जनसंख्या 21142 जिसमें 15 वार्ड बनाए गए हैं। प्रक्रिया के अनुसार मालथौन नगर परिषद में अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या के अनुसार दो वार्ड आरक्षित किए गए। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए भी दो वार्ड बनाए गए हैं जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड एवं सामान्य वर्ग के लिए 7 वार्डों का निर्धारण किया गया।
नगर परिषद मालथौन के आरक्षण कार्यवाही में महिला अनुसूचित जाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 7 अंबेडकर वार्ड एवं वार्ड 8 अटलबिहार वाजपेयी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 2 डा0 हरिसिंह गौर वार्ड महिला वर्ग के लिए जबकि वार्ड क्रमांक 13 नेहरू वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड निर्धारित किए गए है जिनमें वार्ड क्रमांक 10 चंद्रषेखर आजाद वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 15 रानी लक्ष्मी बाई वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित किए गए। जबकि महिला पिछड़ा के लिए वार्ड क्रमांक 11 अब्दुल कलाम वार्ड एवं वार्ड-9 षिवाजी वार्ड आरक्षित किए गए है। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 7 वार्ड आरक्षित किए गए। जिनमें वार्ड क्रमांक 4 श्याम प्रसाद मुखर्जी, वार्ड क्रमांक 5 रानी अवंती बाई एवं वार्ड क्रमांक 6 रविन्द्रनाथ टैगौर वार्ड आरक्षित किए गए। इसी प्रकार सामान्य महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 1 महात्मा गांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक 3 भगतसिंह वार्ड, वार्ड क्रमांक 12 महाराणा प्रताप एवं वार्ड क्रमांक 14 लाल बहादुर शास्त्री वार्ड आरक्षित किए गए।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


नगर परिषद बांदरी के आरक्षण नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 19 (क) के तहत किया गया। जनगणना 2011 के अनुसार बांदरी नगर परिषद की जनसंख्या 28077 जिसमें 15 वार्ड बनाए गए हैं। प्रक्रिया के अनुसार बांदरी नगर परिषद में अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या के अनुसार 3 वार्ड आरक्षित किए गए। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए भी दो वार्ड बनाए गए हैं जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड एवं सामान्य वर्ग के लिए 6 वार्डों का निर्धारण किया गया।
नगर परिषद बांदरी के आरक्षण कार्यवाही में महिला अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2 वार्डां जिनमें वार्ड क्रमांक 11 महाराणा प्रताप वार्ड एवं वार्ड 5 रानी अवंती बाई एवं वार्ड क्रमांक-1 रानी दुर्गावती वार्ड, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया। अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 8 डा0 एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड महिला वर्ग के लिए जबकि वार्ड क्रमांक 6 अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 4 वार्ड निर्धारित किए गए है जिनमें वार्ड क्रमांक 10 महाराजा छत्रसाल वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 14 भीमराम अंबेडकर वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए निर्धारित किए गए। जबकि महिला पिछड़ा के लिए वार्ड क्रमांक 7 वीर षिवाजी वार्ड एवं वार्ड-13 महावीर वार्ड आरक्षित किए गए है। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिए 7 वार्ड आरक्षित किए गए। जिनमें वार्ड क्रमांक 3 आचार्य विद्यासागर वार्ड क्रमांक 12 सुभाषचंद बोस एवं वार्ड क्रमांक 15 रविन्द्रनाथ टैगौर वार्ड आरक्षित किए गए। इसी प्रकार सामान्य महिला वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 2 सरदार वल्लभ भाई वार्ड, वार्ड क्रमांक 4 महात्मा गांधी वार्ड, वार्ड क्रमांक 9 नेहरू वार्ड आरक्षित किए गए। 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : छह निरीक्षकों और 4 उपनिरीक्षकों के तबादले

सागर :  छह निरीक्षकों और 4 उपनिरीक्षकों के तबादले

सागर। सागर जिले में छह पुलिस निरीक्षकों और चार उप निरीक्षकों के तबादला आदेश जारी किए गए है। 
Share:

ऑनलाईन परिचय सम्मेलन 29 नबम्बर को,जैन गोला पूर्व महासभा का

ऑनलाईन परिचय सम्मेलन 29 नबम्बर को,जैन गोला पूर्व महासभा का

सागर। अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन गोला पूर्व महासभा के तत्वाधान में इस वर्ष ऑनलाईन परिचय सम्मेलन का आयोजन 29 नवम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर में चार बजे तक किया जा रहा है. विवाह योग्य जैन युवक युवतियों की जानकारियों पर केंद्रित पत्रिका संस्कार का विमोचन गत दिवस किया जा चुका है.
   महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जैन घड़ी ने बताया कि इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना के चलते परिचय सम्मेलन का आयोजन नहीं किया जा सका. जिसके चलते ऑनलाईन परिचय सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसके लिए विवाह योग्य युवक-युवतियों की सचित्र जानकारियों पर प्रविष्टियां आमंत्रित की गई थी जिस पर बुंदेलखंड के साथ-साथ मप्र और देश के विभिन्न स्थानों से लगभग 1300 प्रविष्टियां शामिल की गई. महासभा द्वारा प्रकाशित संस्कार पत्रिका का विमोजन गत दिवस किया गया. परिचय सम्मेलन के साथ चेतना सम्मान समारोह एवं महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर आज देर शाम ऑनलाईन जू मीटिंग भी रखी गई है. ऑनलाईन परिचय सम्मेलन में प्रत्याशियों द्वारा शामिल होने की स्वीकृति के बाद रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा, जिसके बाद युवक युवती ऑनलाईन परिचय दे सकेगें. वहीं हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों को चेतना सम्मान से सम्मानित किया जायेगा. उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थित एक निजी स्कूल में प्रस्तावित कार्यक्रम के दौरान सागर के मेधावी विधार्थियों को प्रमाण पत्र एवं नगद राशि के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा.  ऑनलाईन एवं ऑफलाईन प्राप्त आवेदनों के आधार पर महासभा द्वारा कक्षा 12 वी के 36 एवं कक्षा 10 वी के 19 बच्चों को चेतना सम्मान से ऑनलाईन सम्मानित किया जायेगा.

जैन मंदिरों में चढ़ाए गए निर्वाण लाडू

जैन धर्म के 24 वे एवं अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2547 निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष्य में आज नगर के जैन मंदिरों में निवार्ण लाडू चढ़ाए गए. काकागंज स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र, चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर, वर्णी भवन मोराजी, कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर, पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर, वर्णी कॉलोनी जैन मंदिर में पूजा अर्चना के साथ निर्वाण लाडू चढ़ाए गए. इस अवसर पर गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ध्वजा चढ़ाई गई
Share:

Archive