Editor: Vinod Arya | 94244 37885

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत केसमर्थन में  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा सागर, सेमरागोपालमन, जैसीनगर, अगरिया, ओरिया, पड़रई, बांसा, सिंगारचोरी, ताजपुर, देवलचोरी, सेमाढाना आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर एवं सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने...
Share:

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह

यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत केसमर्थन में  नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा सागर, सेमरागोपालमन, जैसीनगर, अगरिया, ओरिया, पड़रई, बांसा, सिंगारचोरी, ताजपुर, देवलचोरी, सेमाढाना आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर एवं सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने का आशीर्वाद लिया । मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनता...
Share:

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया गोकुलधाम गौशाला का लोकार्पण

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किया गोकुलधाम गौशाला का लोकार्पण सागर । गोकुलधाम गौशाला दलपतपुर का लोकार्पण कार्यक्रम  केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल की उपस्थिति में आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शाहगढ़ जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कमला यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री गुलाबचंद गोलन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जन उपस्थित रहे।लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि ऐसे...
Share:

सुरखी क्षेत्र को रहली- खुरई जैसा विकसित बनाएंगे, भाजपा को जिताये: गोविंद राजपूत

सुरखी क्षेत्र को रहली- खुरई जैसा विकसित बनाएंगे, भाजपा को जिताये: गोविंद राजपूतसागर। सुरखी उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने जनसंपर्क के दौरांन कहा कि यह चुनाव सुरखी विधानसभा क्षेत्र की उन्नति, विकास और प्रगति के लिए सामूहिक रूप से संकल्पित होने का  है क्षेत्र मे विकास तभी हो सकता है जब केन्द्र तथा राज्य की सरकारें विकास के लिए संकल्पित हों वर्तमान समय में केन्द्र मे भाजपा की सरकार है और प्रदेश  मे भी भाजपा की सरकार है उपचुनावों...
Share:

भाजपा प्रत्याशी साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर चुनाव जीतने के चक्कर में : पारूल साहू #सुरखी_उपचुनाव

भाजपा प्रत्याशी साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाकर चुनाव जीतने के चक्कर में : पारूल साहू#सुरखी_उपचुनावसागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सत्ता का लाभ लेते हुए प्रशासन पर अपना दबाव कायम रखते साम,दाम, दंड, भेद की अबैध्य नीति अपनाकर अब उपचुनाव जीतने के चक्कर में है। जनता का रूझान देखते हुए अब भाजपा में बौखलाहट तेज हो चुकी है। अब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा सुरखी की ईमानदार जनता को हर समय सजग रहने की जरूरत है। यह उपचुनाव भविष्य में...
Share:

सुरखी से अधर्म और अहंकार को खत्म करने का संकल्प का दिन है विजयादशमी : पारूल साहू

सुरखी से अधर्म और अहंकार को खत्म करने का संकल्प का दिन है विजयादशमी : पारूल साहू सागर। सुरखी विधानसभा के किशनपुरा रसुल्ला कठौत हिरणखेड़ा सोनपुर गांव में विराजी भगवती दुर्गा देवी के पंडालों में जाकर मैया के दर्शन पश्चात जनसंपर्क के दौरान उपस्थित धर्मप्रेमी बंधुओं से मेल मुलाकात करती हुई कांग्रेस प्रत्याशी पारुल साहू केसरी ने कहा कि कमलनाथ जैसी सच्ची सरकार अर्थात सीता का हरण करने वाले हठी अधर्मी अहंकारी रावण के परिवार का यह अंत का काल है विजयादशमी।-...
Share:

कमलनाथ सरकार के रिमोट कंट्रोल तो मिस्टर बंटाधार थे उमा भारती

कमलनाथ सरकार के  रिमोट कंट्रोल तो  मिस्टर बंटाधार थे उमा भारतीसागर। सुरखी विधान सभा क्षेत्र के बिलहरा मे भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह के समर्थन में सोमवार को आयोजित चुनावी सभा में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नें जनता से तीन बार पूछा क्या आपका आर्शीवाद गोविंद सिंह के साथ है? जनता ने तीनों ही बार हाथ उठाकर जोरदार आवाज में आसवासन दिया "हम साथ है"। तब सुश्री भारती ने गोविंद सिंह के गले में विजयश्री की माला पहना दी इस दौरान उन्होंने कहा कि राममंदिर...
Share:

चौपाल लगाकर मौके पर निबटाई जायेगी सुरखी की समस्यायेंः. गोविंद सिंह उमाभारती की सभा और मन्त्री भूपेंद्र सिंह का जनसम्पर्क 26 अक्टूबर को

चौपाल लगाकर मौके पर निबटाई जायेगी सुरखी की समस्यायेंः. गोविंद सिंहउमाभारती की सभा और मन्त्री भूपेंद्र सिंह का जनसम्पर्क 26 अक्टूबर को#सुरखी_उपचुनावसागर। भाजपा प्रत्याषी पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जनसम्पर्क के दौरान  कहा कि क्षेत्र में लोगों के बहुत से सरकारी काम होते हैं जिसके लिए उन्हे शहर तक भागदौड़ करनी पड़ती है लेकिन अब ऐसा नही होगा। लोगों कि जो समस्याएं होंगी उन्हें गांव मे ही चौपाल लगाकर मौके पर निवटाया जायेगा। उन्होंने कहा...
Share:

www.Teenbattinews.com