
यह चुनाव विकास के चयन का चुनाव है : मन्त्री भूपेंद्र सिंह सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत केसमर्थन में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदा सागर, सेमरागोपालमन, जैसीनगर, अगरिया, ओरिया, पड़रई, बांसा, सिंगारचोरी, ताजपुर, देवलचोरी, सेमाढाना आदि गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर एवं सभाओं के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाने...