Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सुरखी विधानसभा उप चुनाव: कल 9 अक्टूबर से होंगे पर्चे दाखिल

सुरखी विधानसभा उप चुनाव: कल 
9 अक्टूबर से होंगे 
पर्चे दाखिल

#सुरखी_उपचुनाव

★ राहतगढ़ रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में तैयारियां पूर्ण

सागर।  विधानसभा उपचुनाव-2020 के तहत सागर जिले के विधानसभा क्षेत्र सुरखी-037 में उपचुनाव हेतु 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने  के साथ ही नाम निर्देशन - पत्र जमा करने  की प्रक्रिया  प्रारंभ होगी। नाम निर्देशन पत्र राहतगढ़ स्थित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में पूर्वान्ह 11 से दोपहर 3 बजे तक जमा होंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सिंह के निर्देश पर रिटर्निंग अधिकारी श्री रमेश पाण्डे के द्वारा समस्त नाम निर्देशन पत्र जमा करवाने की प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। इसके लिए सम्बंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


   रिटर्निंग अधिकारी श्री रमेश पाण्डे ने बताया कि नाम निर्देशन -पत्र के साथ आवेदक को मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति संलग्न करना होगी। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन के लिए आने वाले अभ्यर्थी वन प्लस टू के सिद्धांत पर, अभ्यर्थी के साथ अधिकतम दो और व्यक्ति आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र जमा कराने की प्रक्रिया में चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों एवं कोरोना गाईडलाईन का पूर्णतः पालन कराया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में आने वाले सभी अभ्यर्थियों एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी ने मास्क पहना हो। उन्होंने बताया कि कार्यालय में पर्याप्त सेनेटाईजर तथा हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है। 

सुरखी विधानसभा क्षेत्र उप निर्वाचन हेतु व्यय प्रेक्षक नियुक्त

सागर ।  सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आगामी 3 नवंबर को होने वाले उप चुनाव हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा श्री विकासचंद करोल (आईसीएएस-2015) वित्त मंत्रालय भारत सरकार को नियुक्त किया गया है। श्री करोल के मोबाइल नंबर 9655099167 पर संपर्क किया जा सकता है।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

चुनावी सभा में अब 100 से अधिक लोग हो सकते है शामिल कोरोना की नई गाइडलाईन जारी


चुनावी सभा में अब 100 से अधिक लोग हो सकते है शामिल कोरोना की नई गाइड
लाईन जारी

सागर।  भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा राजनीतिक सभाओं में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 100 से अधिक लोगों के शामिल होने को मंजूरी दे दी गई है। पूर्व में जारी किये गये आदेश के अनुसार किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम, सभा आदि में अधिकतम 100 लोग ही भाग ले सकते थे। अब यह प्रतिबंध हटा दिया गया है। राज्य शासन के गृह विभाग द्वारा भी इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जो संबंधित सभा, राजनीतिक कार्यक्रम में पालन करना अनिवार्य होगे।

जारी की गई नवीनतम गाइडलाइन के अनुसार राज्य सरकारें 100 व्यक्तियों की मौजूदा सीमा से परे, कंटेनमेंट जोन के बाहर राजनीतिक सभाओं की अनुमति दे सकती हैं।
आदेश के अनुसार, राज्य ध् केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों को राजनीतिक समारोहों को नियमित करने के लिए विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर अर्थात एस .ओ .पी. जारी कर, उसका सख्ती से पालन सुनिश्चित कराना होगा।

'राजनैतिक कार्यक्रमों के खुले मैदान में जनसमूह के सम्बन्ध मेंअनुमति कुछ शर्तों के साथ दी गई है । जिसमें, खुले मैदान में उक्त प्रकार के कार्यक्रमों के लिए मैदान के आकार को दृष्टिगत रखते हुए सभा आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाईजेशन एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था के पालन करने की शर्त पर 100 से अधिक संख्या के जनसमूह के कार्यक्रमों के लिए अनुमति जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय की जा सकेगी।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


ये कार्यक्रम कन्टेनमेंट जोन में आयोजित नहीं किये जा सकेंगे। कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आयोजकों को जिला प्रशासन को लिखित में आवेदन करना आवश्यक होगा। आवेदन में कार्यक्रम की तिथि, समय, स्थान एवं संभावित संख्या का उल्लेख करना आवश्यक होगा। जिला कलेक्टर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र पर विचारोपरान्त कार्यक्रम की लिखित अनुमति प्रदान की जावेगी, जिसमें उक्त संख्या एवं शर्तों का पालन कराने की जवाबदारी आयोजकों की होगी।

जारी निर्देशों के अनुसार उक्त प्रकार के आयोजनों की वीडियोग्राफी आवश्यक रूप से  की जाकर आयोजकों को कार्यक्रम समाप्ति के 48 घंटों में उसकी प्रति जिला प्रशासन को उपलब्ध करानी होगी। बिना अनुमति 100 से अधिक जनसमूह के उपस्थित होने अथवा प्रदत्त अनुमति में उल्लेखित शर्तों के उल्लंघन पर सम्बन्धितों के विरूद्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा- 188 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न


पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में तीन दिवसीय  
प्रशिक्षण सम्पन्न
 
सागर ।पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर श्री राजीव मिश्रा द्वारा बताया गया कि पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में 5 से 7 अक्टूबर तक विषय - PROCEDURE REGARDING INVESTIGATION OF HUMAN TRAFFICKING CASES OF CR-P-C WITH SPECIAL RULES     पर आंनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
जिसमें प्रथम दिवस पुलिस मुख्यालय से विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अरूणा मोहन राव द्वारा उदघाटन उदबोधन दिया गया तथा हैदराबाद प्रज्जवला संस्थान की संस्थापक पदमश्री सम्मान प्राप्त श्रीमती सुनीथा कृष्णन्न के द्वारा मानव दुर्व्यापार के अपराधों में समाज एवं पुलिस के समाने चुनौतियो के संबंध में व्याख्यान दिया। दितीय दिवस टेकीलाँ संस्थान के निर्देशक श्री योगेश पंण्डित द्वारा साइबर के माध्यम से होने वाले मानव तस्करी के अपराधो के विषय में विस्तृत जानकारी दी तथा प्रशिक्षण के तृतीय एवं अंतिम दिवस मंदसौर जिले के जिला आभियोजन अधिकारी श्री नीतेश कृष्णन्न एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री अभिषेक बुंदेला ने मानव तस्करी एवं मानव दुर्व्यापार से संबंधित समस्त कानूनी प्रावधानो के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई।

 समापन सत्र में पुलिस मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा समस्त प्रतिभागियो एवंव्याख्याताओं एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला के स्टांफ को बधाई दी । इस अवसर पर पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर के उप पुलिस अधीक्षक श्रीएस.के.शुक्ला, एस.के.मार्टिन , ए.डी.पी.ओ. अभिषेक बुन्देला निरीक्षक अफरोज खांन, एवं अधिकारी , कर्मचारी उपस्थित रहें ।     


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: आबकारी विभाग ने 290 पेटी देशी शराब पकड़ी, 13 लाख से अधिक कीमत की

सागर: आबकारी विभाग ने 290 पेटी देशी शराब पकड़ी, 13 लाख से अधिक कीमत की



सागर ।   कलेक्टर श्री दीपक सिंह के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी  जिला सागर के मार्गदर्शन में आज बुधवार को वृत्त - रहली के थाना गढाकोटा अंतर्गत ग्राम हर्रा मौजा में मुखबिर की विश्वसनीय सूचना के आधार पर वृत रहली प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मंजूषा सोनी  द्वारा एक रिहायशी मकान से 290 पेटी देशी मदिरा मसाला बरामद कर  मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य लगभग 13,05,000 रूपये है।उक्त कार्यवाही वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक  श्रीमती मंजूषा सोनी    द्वारा की गई । 


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

पूर्व सीएम कमलनाथ की 12 अक्टूबर को सभा, कांग्रेस की तैयारी सम्बन्धी बैठक #सुरखी_उपचुनाव

पूर्व सीएम कमलनाथ की 12 अक्टूबर को सभा, कांग्रेस की तैयारी सम्बन्धी बैठक

#सुरखी_उपचुनाव
  
सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  श्री कमलनाथ जी के 12 अक्टूबर को जैसीनगर आगमन की तैयारियों तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहर- जिला कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया व विधायक संजय शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे विशेष रूप से उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने की।
 बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि माननीय कमलनाथ जी का चुनावी कार्यक्रम सत्ता के लिए नहीं बल्कि न्याय के लिए है।उन्होंने इस न्याय की लड़ाई में सभी कांग्रेसजनों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।विधानसभा चुनाव के प्रभारी तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में माननीय कमलनाथ जी के प्रदेश के सभी कार्यक्रमों में जनमानस  उमड़ रहा है। लेकिन जैसीनगर का कार्यक्रम पूरे प्रदेश में एक नया संदेश देने का काम करेगा।
  अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि कमलनाथ जी ने इस प्रदेश के मजदूर मजलूम किसान और नौजवान समेत हर वर्ग के लिए सुविधाएं दी है। बिजली बिलों में कटौती निराश्रित पेंशन और कन्या विवाह की राशि में वृद्धि किसान कर्ज माफी जैसे कार्यक्रमों से जनता एक बार फिर उन्हें वापस मुख्यमंत्री देखना चाहती है। उन्होंने शहर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से अपने अपने संसाधनों से अधिक से अधिक संख्या में जैसीनगर पहुंचने का आह्वान किया। बैठक को प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे डॉ महेंद्र सिंह सुरेंद्र सुहाने सुरेंद्र चौबे विजय साहू आदि ने भी संबोधित किया।बैठक का संचालन प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक एवं आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित ने किया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


 बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेताओं पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रभूदयाल बिल्थरिया ,डॉ सीबी तिवारी  सिंटू कटारे पप्पू गुप्ता , अमित राम जी दुबे ,भैयन पटेल महेश जाटव दीनदयाल तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी रुपेश ठेकेदार अतुल नेमा फिरदोस कुरेशी ताहिर खान कुंदन जाट रामगोपाल यादव हरिश्चंद्र सोनवार साजिद राइन गंगाराम अहिरवार शुभम उपाध्याय जगदीश अहिरवार मुरलीधर चौधरी मुकेश खटीक वीरू चौधरी बंटी कोरी कन्नू कोरी अजीत कुर्मी विनोद धारू मिथुन घारू नरेंद्र मिश्रा मानसिंह चौधरी मगन अकेला दुलीचंद सखवार गोपालदास हनीफ ठेकेदार बिल्ली रजक शेरखान किरणलता सोनी रजिया खान राजेश कोरी लक्ष्मीनारायण सोनकीया गुड्डा डायमंड अलीम खान सुनील पावा वसीम खान अंकित सनकत प्रदीप जैन शैलेश अकेला नरेश वाल्मीकि विश्वनाथ चौबे अनिल दक्ष शिवराज लडीया जमना प्रसाद सोनी पप्पू यादव दिलीप करोसिया समेत बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

                   
                          
Share:

भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर बना है दुनिया का सबसे बड़ा दल: वीडी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष #सुरखी_उपचुनाव


भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर बना है  दुनिया का सबसे बड़ा दल: वीडी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। हम गौरवशाली है कि ऐसी पार्टी के कार्यकर्ता है, जो दुनिया का सबसे बड़ा दल है। भाजपा की ताकत कार्यकर्ता है। भाजपा का कार्यकता जब जीत संकल्प लेकर मैदान में डटता है, तो मात्र 12 दिन के प्रचार मे ही मुरैना के आदमी को खजुराहो सीट पर 5 लाख वोटों से फतह मिल जाती है। उदाहरण वह खुद है। यह बात भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बी.डी शर्मा ने कही।

सुरखी उपचुनाव भाजपा के प्रत्याशी राजस्व व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पक्ष मेकार्यकर्ताओं में उत्साह का बिगुल फूंकते हुए श्री शर्मा ने कहा कि यह उपचुनाव नही बल्कि मध्यप्रदेश को बचाने की लडाई है। जो जनहितेषी योजनायें कांग्रेस ने जनता से छीन ली थी उन्हे बचाने का चुनाव है।राहतगढ़, बिलहरा मे आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी जिनने कभी गांव नही देखा वह गरीबों का दर्द क्या जाने। 15 महीने की सरकार मे कांगे्रस भृष्टाचार में आंकठ तक डूब गई थी। कमलनाथ ने तो भांजियो के साथ तक धोका किया। भाजपा 25 हजार रूपए देती थी कमलनाथ बोले हम 51 हजार देगें मगर दिया किसी को एक धेला भी नही। कांग्रेस और कमलनाथ ने गरीब किसान युवा सभी के साथ छल किया। जितनी भी योजनाएं थी सभी छिंदवाडा ले गए। कांगेस से गोविंद सिंह की लडाई भी इसी बात को लेकर थी। गोविंद सिंह ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए मंत्री जैसा पद त्यागकर कांग्रेस का साथ छोड़ दिया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट


नगरीय विकास मन्त्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को यदि सम्मान किसी पार्टी में मिलता है तो भाजपा है। समाज गरीब किसान के कल्याण की विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है। उन्होने कहा कि सभी कार्यकर्ता जानते है कि, यह चुनाव प्रतिष्ठा का है। सरकार रहेगी तो हमारा सम्मान रहेगा। इसलिए जीत हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा दो यह मैं वादा करता हूं कि कार्यकर्ताओं के सम्मान में किसी प्रकार की कमी नही आ पाएगी। 
मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कर्जमाफी के नाम पर कमलनाथ सरकार ने किसानों को कर्जदार बना दिया। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जो 700 सालों में नही हुआ वह प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आने के बाद सहज हो गया 

परिवहन मंत्री व प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा की जो सैकडों हजारों योजनाएं सुविधाएं हैं। उन्हे जन-जन तक पहुचानें की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं के कंधों पर है। एक-एक वोट का महत्व है। हमें चुनाव ऐसे लड़ना है जैसे वार्ड मेंम्बर और पंचायत चुनाव लडा जाता है।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि इतिहास में ऐसी कोई पार्टी नही है जो आमजन के हित का ख्याल रखकर नीतियां तय करती हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने 24 धंटे सिचाई के लिए योजना शुरू कर दी है। 37 लाख लोगों की राशन पर्चियां जो कट गई थी वह भी मुख्यमंत्री ने शुरू करा दी है यह बात जनता तक पहुंचाना जरूरी है। इसलिए कार्यकर्ता आपसी सामंजस्य और कड़़ी से काड़़ी मिलाकर कार्य करें। एक-एक बूंद से घड़ा भरता है।

पी.डब्ल्यू.डी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने भी कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के विरोध मे जो सत्र चल रहा है कांग्रेस के नेता कहने लगे है कि यही नेतृत्व रहा तो कांग्रेस 50 साल के लिए गर्त मे चली जायेगी। कमलनाथ जी अभी तो भोपाल मे है लेकिन वह भी कुछ दिनांे मे दिल्ली चले जाएंगे। गोविंद सिंह ने वहुत समझदारी का काम किया है क्योकि क्षेत्र का विकास जो वह भाजपा में आकर अब करेंगें वह 50 साल पीछे जाता।
सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि सुरखी विधानसभा में भाजपा की सबसे बड़ी जीत होगी गोविंद सिंह के साहस का अभिनंदन है जिनकी वजह से शिवराज सरकार को विकास की गति मिली। नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि यह चुनाव विकास का है। 

सम्मेलन को सुधीर यादव, राजेन्द्र सिंह मोकलपुर ने भी संवोधित किया । इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, संगठन मंत्री केशव भादोरिया, सगार विधायक शैलेन्द जैन, जबेरा विधायक धर्मेंन्द लोधी, भानू राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष तृप्ति लोधी, राहतगढ़ मंडल अध्यक्ष अमित राय, गोलू राय, रामकुमार, पप्पू तिवारी, नीरज शर्मा, प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 


---------------------------- 



 तीनबत्ती न्यूज़. कॉम  ★ 94244 37885 


 -----------------------------
Share:

भाजपा विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन ने किया सुरखी में जनसम्पर्क #सुरखी_उपचुनाव


भाजपा विधायक प्रदीप लारिया और शेलेन्द्र जैन ने किया सुरखी में जनसम्पर्क

#सुरखी_उपचुनाव


भाजपा गरीब एवं किसान हितेषी पार्टी हैः- श्री शैलेंद्र जैन सागर विधायक




सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को विजयी दिलाने के लिए सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन सिहोरा मंडल के सिहोरा सेक्टर के अनेक गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने का लिया आशीर्वाद इस अवसर पर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की नीति गरीबों एवं किसानों के जन कल्याण के माध्यम से साकार करने वाली है। जिसका परिणाम कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार सबसे ज्यादा किसानों के हित को ध्यान में रखकर एवं गरीबों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। जैसे आज किसान एवं गरीब, योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने जनमानस से आह्वान करते हुए कहा कि आगामी समय में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत से विजई बनाकर विकास का मार्ग प्रशस्त करें । इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश दुबे, कमल पटेल, विजय सिंह, अमर सिंह, मनोज कुर्मी, गोवर्धन पटेल, अशोक रावत, अनिल श्रीवास्तव, कमल सिंह, अवधेश दुबे, अरविंद सिंह, गब्बर सिंह देशराज सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता साथ में रहे।



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम

के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/


ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB

https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


वेबसाईट

www.teenbattinews.com


यह चुनाव लोक कल्याणकारी योजनाओं का भविष्य तय करने वाला चुनाव हैः- प्रदीप लारिया विधायक




सागर। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री प्रदीप लारिया ने राहतगढ़ क्षेत्र के बहादुरपुर के लोगों से जनसंपर्क कर भाजपा को विजयी बनाने की बात कही इस अवसर पर उन्होंने लोगों से कहा कि मध्यप्रदेश में पूर्व में रही कांग्रेस की 15 माह की सरकार में लोगों को लाभान्वित करने वाली सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया था। 15 माह की कांग्रेस की सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी थी वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपने 5 माह के कार्यकाल में लोक कल्याणकारी योजनाओं के साथ लोगों को सभी योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव सरकार का भविष्य तय करने वाला चुनाव है। जनसंपर्क के दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष गंगाराम ठेकेदार, भगवती प्रसाद जाटव, सौरभ केसरवानी, कपिल कुशवाहा, प्रशांत दीक्षित सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।                               

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

.... अपनी तकदीर और तस्वीर बदली है सुरखी की नही : पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया #सुरखी_उपचुनाव

.... अपनी तकदीर और तस्वीर बदली है सुरखी की नही : पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया

#सुरखी_उपचुनाव

सागर। म.प्र. कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ की आगामी 12 अक्टूबर को जैसीनगर मे आयोजित विशाल आमसभा को सफल बनाने जिला कांग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण/शहर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए सुरखी विधानसभा प्रभारी लखन घनघोरिया ने कहा कि अब तक गोविन्द राजपूत ने अपनी तकदीर और तस्वीर बदली है सुरखी की नही ।यह बात उन्होने स्वयं यह कहकर कही कि अब सुरखी की तकदीर और तस्वीर बदलेगें। भाजपा के तमाम प्रत्याशी रूपयों की दम पर चुनाव जीतना चाहते है । सभी मंडलम प्रमुख तथा प्रभारीगण अपनी जबावदारी संभाल ले तो कमलनाथ जी की आमसभा सहित चुनाव जीतना कोई मुश्किल काम नहीं। 
सहप्रभारी तेदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने कहा कि सभी जुट जाये तो सुरखी का चुनाव हम सरलता से जीत सकते है। आज सारी परिस्थितिया भाजपा के विरोध में है कोरोना काल में नौजवान बेरोजगार हुआ, आम जनता ठगी गयी और मजदूरों ने हजारों कि.मी. पैदल यात्रा कर अपने घर का मुह देखा है किसान की खरीफ की फसलों का ना सर्वे हुआ ना मुआवजा मिला बीमा रशि भी एक चौथाई दर से मिल रही है एवं वही 5-10 रूपयें भी खातों में पहुचे है।  केन्द्रीय कृषि कानून से किसान भारी नाराज है जनता अब केवल और केवल कांग्रेस से आस लगाये है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

बैठक को पूर्व सांसद आनंद अहिरवार ने कहा कि सुरखी के कांग्रेस कार्यकर्ता ने अब धर्य और साहस का परिचय दिया ह ैअब आगामी 12 अक्टूबर से वोटिंग तक हम सबको कार्यकर्ता का साथ देना चाहिए। कार्यकारी अध्यक्ष  सुरेन्द्र चौधरी ने  कहा कि प्रशासन कमलनाथ की सभा पर आयोग की पांवदिया लगायेगा पर हमें अपने नेता को सुनने के लिए बैकल्पिक व्यवस्थायें करना होगी।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रेखा चौधरी वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन पटैल अरूणोदय चौबे, प्रभुसिंह ठाकुर, नारायण प्रजापति, तरवर लोधी, त्रिलोकी कटारे, पूर्व विधायक रामलखन पटैल, जगदीश यादव, इंजी. बृजबिहारी पटेल, श्याम सराफ, रणधीर सिंह ठाकुर, प्रभुमिश्रा, अशोक भारद्वाज, कुसुम सुरभि, हाजी मुन्ना चौधरी,  वीरेन्द्र गौर, सुरेन्द्र सुहाने, दिलाप पटेल, गौरव पटैल, राकेश सरवैया, शौकत अली, अजीत सिंह भैंसा,  बाबूसिंह ने संबोधित  किया बैठक में मंच संचालन, रवि सोनी, आशीष ज्योतिषी ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक के पश्चात् प्रभारी लखन घनघोरिया, संजय शर्मा, रामलखन पटेल, तरवर लोधी, बृजबिहारी पटैल, की उपस्थिति में मंडल प्रभारी जगदीश यादव, रेखा चौधरी, त्रिलोकी कटारे, राजू राठौर, मुन्ना चौबे, गिरीश पटैरिया, महेन्द्र यादव, दीपक राजौरिया, अमित रामजी, मुकुल पुरोहित, भूपेन्द्र मोहासा, राजकुमार पचौरी, कमलेश साहू गढ़ाकोटा, श्रीराम पारासर, सुरेन्द्र चौबे, प्रदीप राय से वन-टू-वन चर्चा हुई समस्या पूछी।
इस अवसर पर संदीप सबलोक शरद पुरोहित दीनदयाल तिवारी गोवर्धन रैकवार कमलेश साहू सुनील जैन ठेकेदार राकेश सरवैया पुरषोत्त्म कोरी केदारनाथ मास्टर अवधेश तोमर मानसिंह चौधरी नरेन्द्र मिश्रा दीपक दुबे मिन्टे दीक्षित राशिद खान अनुराग मिश्रा देवेन्द्र पटैल सिंटू कटारे रामकुमार पचौरी सीवी तिवारी लक्ष्मी नारायण सोनकिया गुरूजीत अहलूवालिया लीलाधर सूर्यवंशी सन्ना भाई जान प्रदीप गुप्ता सीमा चौधरी डॉ. किरणलता  रजिया खान शरद जैन नाथराम मरावी राममनोहर रावत तुलाराम अहिरवार मनोज सोनवार विजय साहू राकेश राय बलवंत बुंदेला दीपक सिंधई निखिल चौकसे अतुल नेमा राम शर्मा राजेश्वर सेन उत्तम तायडे प्रदीप जैन जाहिद ठेकेदार जित्तू खटीक फिदोश कुरैशी प्रशांत पारासर चैतन्य पांडे, सुयश पांडे,  मनु सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुये।


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 
Share:

Archive