
सुरखी उपचुनाव: राहतगढ़ एसडीएम कार्यालय में होगी नामाकन प्रक्रिया, कलेक्टर एवं एसपी पहुँचे#सुरखी_उपचुनाव★ कंट्रोल रूम, व्यय शाखा, वीडियो सर्विलांस टीम, स्टैटिक सर्विलांस टीम कक्षों का किया निरीक्षण , लिया चुनावी व्यवस्थाओं का जायजा सागर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन उपचुनाव की तिथि घोषित की जा चुकी है। जिसके साथ ही सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। उल्लेखनीय है कि चुनाव से संबंधित...