Editor: Vinod Arya | 94244 37885

MP : प्रदेश भाजपा में 5 महामंत्रियों की नियुक्ति

MP : प्रदेश  भाजपा में 5 महामंत्रियों की नियुक्ति

भोपाल।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  विष्णु दत्त शर्मा  ने केंद्रीय नेतृत्व से परामर्श के उपरांत अपनी टीम में प्रदेश महामंत्रियों की नियुक्ति की घोषणा की है।
जो इस प्रकार है-
1.श्री रणवीर सिंह रावत 
2.श्री हरिशंकर खटीक 
3.श्री  शरतेन्दु तिवारी 
4.श्री भगवानदास सबनानी 
5.सुश्री कविता पाटीदार

Share:

कोविड-19 के इलाज हेतु आवश्यक रेम्डिसिविर इंजेक्शन पहुँचे मेडिकल कॉलेज

कोविड-19 के इलाज हेतु आवश्यक रेम्डिसिविर इंजेक्शन पहुँचे मेडिकल कॉलेज

सागर। कमिश्नर  जेके जैन द्वारा शुरू की गई पहल पर रोटरी क्लब सागर फिनिक्स ने कोविड-19 को समाप्त करने के लिए एक मुहिम शुरू की है। रोटरी क्लब ने इनीशिएटिव लेते हुए इस मुहिम में शहर के कई संस्थानों को जोड़ा। संभागायुक्त ने बताया कि हमारा उद्देश्य गरीब मरीजों को समय पर रेम्डिसिविर इंजेक्शन उपलब्ध कराना है जिससे उनका बेहतर इलाज हो सके। सामाजिक संस्थाओं और लोगों की मदद से ऐसे व्यक्तियों की मदद की जा सकती है। इस पूरी प्रक्रिया में 6 इंजेक्शन का एक डोज मरीज को हर दूसरे दिन दिया जाता है। 1 दिन छोड़कर जब इंजेक्शन लगता है तो वायरस लोड धीरे-धीरे कम होता जाता है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

संभागायुक्त श्री जेके जैन की अपील पर सागर के लोग जुड़े और इस मुहिम को आगे बढ़ाया। रोटरी क्लब सागर के सदस्य मुकेश साहू , अभिषेक जैन, अध्यक्ष नमन समैया, धर्मवीर साहू, सचिव आयुषी अग्रवाल, डॉ श्रेया ठाकुर, विचार संस्था के संस्थापक श्री कपिल मलैया आदि के द्वारा यह इंजेक्शन मेडिकल कॉलेज को दिए गए। रोटेरियंस ने बताया कि आगे भी रोटरी क्लब और सभी सहयोगी संस्थानों की कोशिश होगी कि, अगर किसी भी चीज की जरूरत पड़ती है तो वे एक पैर पर खड़े मिलेंगे। इसी क्रम में रोटरी क्लब के द्वारा पल्स ऑक्सीमीटर भी उपलब्ध कराया जाएगा। पल्स अक्सर मीटर,  कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए आवश्यक उपकरण है। इसकी सहायता से शरीर में ऑक्सीजन के लेवल के बारे में पता लगाया जाता है। शहर की विभिन्न संस्थाओं और दानदाताओं को जोड़कर संस्था की कोशिश कम से कम 500 पल्स ऑक्सीमीटर मेडिकल कॉलेज को डोनेट करने की है। पल्स ऑक्सीमीटर की मदद से जो मरीज एच डी यू, सारी वार्ड और आईसीयू में भर्ती मरीजों को समय-समय पर यह पता चलता रहेगा कि उनका ऑक्सीजन लेवल कितना है। इस प्रकार सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो सागर में ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जान बचाई जा सकती है। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

शिक्षक भर्ती 2018 को पूर्ण करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन


सागर।  "चयनित शिक्षक संघ, सागर" ने  शिक्षक भर्ती 2018 को शीघ्र-अति शीघ्र पूर्ण कराने की मांग को लेकर वर्तमान नेता प्रतिपक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  के नाम कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री  सुरेंद्र चौधरी  को ज्ञापन दिया गया। साथ ही  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम सागर विधायक  शैलेंद्र जैन को भी ज्ञापन देते हुए शिक्षक भर्ती 2018 को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण कराने की मांग रखी। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


इस दौरान विधायक जैन ने इस मुद्दे को सदन में उठाने तथा  मुख्यमंत्री  से चर्चा करने का आश्वासन दिया। संघ द्वारा शिक्षक भर्ती शीघ्र पूर्ण न करने की स्थिति में भोपाल में व्यापक आंदोलन व भूख हड़ताल की बात रखी गयी। ज्ञात हो कि यह शिक्षक भर्ती 2018 में आई थी जो अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से  सविता लारिया, रिंकी राय, शैलेंद्र कुमार सोनी, लक्ष्मी चौधरी, दीपा चौबे, जागृति मिश्रा, मंजू पटेल, राजकिशोर पाटकर, आनंद व्यास, हरिओम तिवारी व अन्य साथी मौजूद रहे।

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सुरखी क्षेत्र में 2 से 11सितम्बर तक निकलेंगी रामशिला पूजन यात्राएं

सुरखी क्षेत्र में 2 से 11सितम्बर तक निकलेंगी रामशिला पूजन यात्राएं


सागर।सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में2 स्टिम्बर से 11 सितम्बर तक  रामशिला पूजन यात्राएं निकलेंगी। इसके बाद इनको विधिविधान से अयोध्या मंदिर हेतु पहुचाया जाएगा। आज मन्त्री गोविंद राजपूत , जिला अध्यक्ष गोरव सीरोठिया ,यात्रा संयोजक डॉ अनिल तिवारी और सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी आलोक संजर ने मीडिया को जानकारी 
दी। 
परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि  भाजपा के स्थापना वर्ष 1980 से ही पार्टी जिन मुद्दों को लेकर देश एवं प्रदेश की जनता जनार्दन के सामने प्रस्तुत हुई थी उसमें अयोध्या में रामजन्म स्थान पर भव्य मंदिर निर्माण, जम्मू एवं कश्मीर को देश की मुख्य धारा से अलग करने वाली धारा-370 की समाप्ति सहित समान नागरिक संहिता प्रमुख बिंदु थे। प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीरामलला के भव्य मंदिर निर्माण का भूमिपूजन हो चुका है, इस ऐतिहासिक घटना में सुरखी विधानसभा के रहवासी सहभागी बन सकें तथा बनने वाले भव्य मंदिर में सुरखी विधानसभा का भी प्रतिनिधित्व हो सके, इस हेतु क्षेत्र में 5 रथ यात्राएं निकाली जा रही हैं, जिसे रामशिला पूजन कार्यक्रम नाम दिया गया है। इन रथों में  शिलाएं विराजमान रहेंगी जो सुरखी विधानसभा के प्रत्येक गांव में पहुंचेगी। यह  आयोजन मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: पुलिस अधीक्षक  AJK , बीएमओ और पूर्व पार्षद के परिजन सहित 20 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,12  हुए डिस्चार्ज

स्थानीय ग्रामीणजन इन शिलाओं का पूजन करेंगें और कार्यक्रम समाप्ति के बाद प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ग्रामवासियों के साथ इन शिलाओं को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट को सौंपेगी। 

पांच रथ निकलेंगे:अनिल तिवारी
यात्रा प्रभारी अनिल तिवारी नेयात्रा के बारे में बताया कि पांच रथ यात्राएं 2 सितंबर को ग्राम सोमला से हंसरई, ग्राम बिहारीखेड़ा से अगरा, ग्राम सुमरेड़ी से मसानिया, ग्राम तालचिरी से ग्राम करैया एवं ग्राम कल्यानपुर से ग्राम नयाखेड़ा के मार्गों में पड़ने वाले गांवों से होते हुए निकलेगी। इनमे पांच पंडित भी रहेंगे। रात्रि विश्राम भी गांवों में ही होगा। 

इस मौके पर पूर्व विधायक भानु राणा, डॉ वीरेंद्र पाठक,  सुधीर यादव, लक्षमन सिंह, कमलेश बघेल और  देवेंद्र फुसकेले  आदि मौजूद थे। 
रामशिला पूजन कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन के लिए भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डाॅ.अनिल तिवारी को संयोजक एवं सहसंयोजक नरेंद्र चैबे एवं युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अर्पित पांडेय को बनाया गया है।

            
---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------            
Share:

सागर: पुलिस अधीक्षक AJK , बीएमओ और पूर्व पार्षद के परिजन सहित 20 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,12 हुए डिस्चार्ज

सागर: पुलिस अधीक्षक  AJK , बीएमओ और पूर्व पार्षद के परिजन सहित 20 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,12  हुए डिस्चार्ज

सागर।( तीनबत्ती न्यूज़) । सागर जिले में कोरोना संक्रमण  का असर जारी है। आज 20 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। इनमे अजाक पुलिस अधीक्षक और उनके बेटे, एक बीएमओ और उनकी पत्नी और पूर्व भाजपा पार्षद के परिजन शामिल है।बीना के एक निजी डाक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली है। 

आज सागर जिले में  चकराघाट वार्ड से दो महिलाएं,आफीसर कालोनी से पिता पुत्र, हॉक केंटीन के सामने मकरोनिया,  शिवाजी वार्ड बीना, वल्लभनगर, बाहुबली कालोनी, केसली में पति पत्नी, मोतीनगर में तीन,गांधी चौक, लष्मीपुरा,इंदिरा नगर सिविल लाईन, नरयावली,पुरव्याऊ टोरी , सुभाष वार्ड बिना और देवरी में  मरीज निकले है। 


तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: दिव्यांग दम्पत्ति ने कलेक्ट्रेट परिसर में की आत्मदाह की कोशिश,  नही मिली थी दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि

 जिले में मरीजो की कुल संख्या बढ़कर 1156 हो गई है । वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों  का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अभी तक 847 की घर वापसी ही चुकी है।  अभी तक 58 लोगो की मौत हो चुकी है। आज दमोह जिले के तीन और छत्तरपुर जिले के एक व्यक्ति की सागर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। 

---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक में विभिन्न परियोजनाओं को मिली मंजूरी

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक  में विभिन्न परियोजनाओं को मिली मंजूरी 


सागर  ।स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय में सोमवार को समय दोपहर 3ः00 बजे बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 16वी बैठक जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उक्त बैठक में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं की डीपीआर एवं आरएफपी की समीक्षा कर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा  सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई । कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ डायरेक्टर्स इस मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।
बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में निम्नांकित प्रस्तावित एजेंडों को शामिल कर निर्णय लिए गए।
शहर की सड़को से गुजरने वाले प्रत्येक सामान्यध्दिव्यांग व्यक्ति की आवश्यक्ताओं को ध्यान में रख कर स्मार्ट रोड में सुविधाओं को जोड़ा जाये। पैदल यात्रियों, साइकिल यात्रियों को व्यवस्थित टेªक मिले जिससे शहर को साइकिल अनुकूल बनाया जा सके, सड़क किनारे ग्रीनरी का विशेष ध्यान रखा जायेगा। यह सागर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। इसकी पूर्ण माॅनीटरिंग विषेशतः मुख्य अधिकारियों द्वारा की जायेगी।
केन्द्र सरकार के महत्वाकांछी प्रोजेक्ट टयूलिप इंटर्नशिप प्रोग्राम के अंर्तगत सागर स्मार्ट सिटी में ट्राफिक इंजीनीयरिंग, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, जीआईएस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, पाॅलिसी एण्ड पार्टनरशिप, डाटा मैनेजमेंट, स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, अर्वन प्लानर आदि विभिन्न फील्डों में इंटर्नशिप करने हेतु आये न्यू ग्रेज्यूएट्स के आवेदनों को शार्टलिस्ट कर इंटरव्यू कराने एवं उनकी इंटर्नशिप टेªनिंग प्रारंभ कराने की स्वीकृति दी।  
सागर से निकले हाॅकी और क्रिकेट के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों पर चर्चा करते हुए कहा कि स्पोर्ट काॅम्प्लेक्स में होने वाला निर्माण कार्य राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलों को ध्यान में रख कर किया जायेगा। जिसमें खेल विभाग के खेल परिसर मैदान में हाॅकी आर्टिफीसियल टर्फ मैदान, 400मीटर सिंथेटिक एथेलेटिक्स ट्रैक, वाॅलीवाॅल कोर्ट, बास्केटवाॅल कोर्ट बनाने एवं नगर निगम स्टेडियम मैदान में क्रिकेट प्रेक्टिस पिच, क्रिकेट मैदान, इंडोर गेम्स में सेंट्रल जिम्नेशियम, बॉक्सिंग रूम, टेबल टेनिस रूम, बिलियर्ड्स रूम, स्क्वाश रूम, बैडमिंटन कोर्ट, शूटिंग रेंज खिलाड़ियों को रेस्ट रूम एवं स्पोर्ट कैफे के निर्माण हेतु स्वीकृति दी गई। इसके साथ ही शहर में विशाल झील होने के कारण वाॅटर स्पोटर्स की संभावनाओं को देखते हुए केनोइंग, रोइंग जैसे स्पोटर्स हेतु भी प्रोजेक्ट तैयार करने का प्रस्ताव दिया गया।
शहर के नागरिकों को स्वच्छ-शीतल जल उपलब्ध कराने हेतु शहर के 20 प्रमुख स्थानों पर वाॅटर प्यूरीफायर लगाने हेतु स्वीकृति दी गई।
केन्द्र सरकार की गाइडलाईन अनुसार स्मार्ट सिटी को डाटा मैनेजमेंट और इन्वायरमेंट क्लाइमेट असिस्टेंस पर भी प्रमुखता से कार्य करना है इसके लिए पीएमसी को निर्देशित किया।
 आईएसएसी 2020 अवार्ड की तैयारियों हेतु स्मार्ट सिटी कंपनी सचिव को नोडल अधिकारी बनाया गया एवं अवार्ड जीतने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


अन्य शहरों में जीआईएस प्लेटफार्म प्रकिया से हुए लाभों को ध्यान में रख कर जीआईएस प्लेटफार्म तैयार कराने हेतु स्वीकृति दी गई। इसमें एसी व्यवस्था हो कि जिले की अन्य नगरपालिकाएं अपना जीआईएस संबंधी कार्य स्मार्ट सिटी की शर्त एवं प्रावधानों अनुसार करा सकें।
 एसएचई लाॅउन्ग के माध्यम से महिलाओं को सुविधा देने हेतु डीपीआर एवं आर एफ पी प्रारूप को स्वीकृति दी गई। यह स्मार्ट सिटी परियोजना की एक विशेषता के रूप में शामिल है, जिसका उद्देश्य वाणिज्यिक क्षेत्रों में महिलाओं और कामकाजी महिलाओं के लिए लेडीज स्टाफ, बेबी फीडिंग, बैठने की व्यवस्था के साथ वेटिंग रूम, स्वच्छ टॉयलेट, नैपकिन डिस्पोजर, नोवेल्टी स्टोर जैसी सुविधाएं प्रदान करना है। योजना के अनुसार  ैभ्म् स्व्न्छळम् में एक फ्री-टू-यूज वातानुकूलित जोन होगा। वाईफाई एवं एफएम की व्यवस्था भी होगी। इसके अंर्तगत कालीचरण चैराहा, बस स्टैंड, रेल्वे स्टेशन, म्यूनिश्पिल स्कूल कटरा, यातायात चैकी, डिस्ट्रिक्ट हाॅस्पिटल के पास ैभ्म् स्व्न्छळम् का निर्माण किया जायेगा।

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: दिव्यांग दम्पत्ति ने कलेक्ट्रेट परिसर में की आत्मदाह की कोशिश,  नही मिली थी दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन राशि*


इसके अलावा बैठक में रैनबसेरा, स्टार्मवाॅटर प्रोजेक्ट, यूनीर्वसिटी रोड प्रोजेक्ट, वूमन हाॅस्टल, इलेक्ट्रीकल के्रमेटोरियम, बस स्टैंड, तालाब पर एलीवेटेड काॅरीडोर बनाने, स्मार्ट स्वस्थ सागर के अंर्तगत जिला अस्पताल में सिविल कार्य एवं सुद्रढ़ आईटी प्रबंधन की व्यवस्था हेतु प्रोजेक्टस की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई। यातायात समस्या से निजात हेतु जंक्सन व लेफ्ट टर्न बनाने हेतु पीएमसी द्वारा बनाये जा रहे कंप्रिहेंसिव मोबिलिटी प्लान एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से शहर की अग्निशमन व्यवस्था, स्वच्छ भारत मिशन, गंदगी भारत छोड़ो अभियान में भी प्रमुखता से कार्य करने पर चर्चा की गई।

उक्त बैठक में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष श्री दीपक सिंह, नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, डिप्टी डायरेक्टर (स्मार्ट सिटी मिशन, भोपाल) श्री सी यू रॉय, अन्य निदेशकों में श्री नरेन्द्र वशिष्ठ, ज्वाइंट डायरेक्टर श्री आर के पाण्डेय, श्री जी एस सलूजा, अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल, स्वतंत्र निदेशक श्री नबरून भट्टाचार्यजी, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, कंपनी सेक्रेटरी श्री रजत गुप्ता, ईई श्री पूरनलाल अहिरवार, पीएमसी पार्टनर श्रीमती पद्मप्रिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

संचालक लोक अभियोजन द्वारा एडीपीओ अमित कुमार जैन को किया सम्मानित


संचालक लोक अभियोजन द्वारा एडीपीओ अमित कुमार जैन को किया सम्मानित

 

सागर। संचालक लोक अभियोजन म.प्र पुरूषोत्तम शर्मा द्वारा सागर जिले में पदस्थ सहा. जिला लोक अभियोजन अधिकारी/संभागीय जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार जैन को स्थानीय प्रशासन के साथ बेहतर समंवय स्थापित कर जिला अभियोजन कार्यालय सागर हेतु उपयुक्त कार्यालय भवन आवंटित करवा कर भवन के सौंदर्य एवं नवीनीकरण हेतु विशेष प्रयास किये जाने के फलस्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किया है।

श्री जैन के द्वारा किये गये विशेष प्रयासों के कारण सागर अभियोजन कार्यालय को एक सुविधाजनक भवन कलेक्टर महोदय द्वारा आवंटित किया गया है। श्री जैन को प्रशंसा पत्र दिये जाने पर उप-संचालक (अभियोजन) सागर श्री अनिल कुमार कटारे एवं डीपीओ श्री राजीव रूसिया सहित सभी अभियोजन अधिकारी एवं कर्मचारियों ने बधाई प्रेषित की।

 ---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

निगम दुकानों की किरायों वृद्धि पूर्व की तरह होगी,व्यापारी संघ ने नगरीय विकास मन्त्री भूपेंद्र सिंह का जताया आभार

निगम दुकानों की  किरायों वृद्धि  पूर्व की तरह होगी,व्यापारी संघ ने नगरीय विकास मन्त्री भूपेंद्र सिंह का जताया आभार

सागर। नगरीय विकास एवम  आवास मन्त्री भूपेंद्र सिंह द्वारा नगर निगम सागर द्वारा  दुकानों के किराए में की गई असंवेधानिक बढ़ोतरी को निरस्त के पूर्व के नियमानुसार वैधानिक रूप से किराया किये जाने के निर्देश  दिए जाने पर सागर व्यापारी संघ ने मन्त्री जी  से मुलाकात  कर  आभार  व्यक्त किया है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट

 मन्त्री श्री भूपेंद्र सिंह से सागर में व्यापारियों ने मुलाकात की । इस मौके पर  भाजपा नेता सुशील तिवारी, अध्यक्ष मोहन सौम्या ,शरद अग्रवाल, भीष्म राजपूत, सुरेश पिंजवानी,सचिन संगतानी,सुरेश हसरेजा,चन्द्रभान बुध्वानी, विकास केशरवानी,मोहन सड़ानी एवम अन्य व्यापारी उपस्थित थे। 


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Archive