
ट्रक-ट्रांसपोर्टर आये और चर्चा करें, मांगो पर गम्भीरता से विचार होगा:परिवहन मंत्री सागर। मध्यप्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान ट्रांसपोटर की हड़ताल को लेकर कहा ट्रांसपोर्टर आए और चर्चा करें उनकी मांगे जो पूरी होने लायक होंगी उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा| उन्होंने कंहा की प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति मैं कोई व्यवधान नहीं हैl पिछली बार ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के साथ बैठक हुई थी| उस समय लाइफटाइम...