
दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाहीछतरपुर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर में एमपीईबी के एक उपयंत्री और लाईनमेंन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बिजली चोरी का प्रकरण नही बनाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव जे अनुसार आवेदक:-चेतराम अहिरवार ग्राम हिम्मतपुरा (मातगुंवा) तह छतरपुर ने इस आशय की शिकायत की थी। जिसमे आरोपी अंकित सिजेरिया...