Editor: Vinod Arya | 94244 37885

दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

दस हजार की रिश्वत लेते MPEB का उपयंत्री पकड़ाया, सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही

छतरपुर । लोकायुक्त पुलिस सागर ने छत्तरपुर में एमपीईबी के एक उपयंत्री और लाईनमेंन को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बिजली चोरी का प्रकरण नही बनाने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी। 
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर यादव जे अनुसार  आवेदक:-चेतराम अहिरवार ग्राम हिम्मतपुरा (मातगुंवा) तह छतरपुर ने इस आशय की शिकायत की थी। जिसमे  आरोपी अंकित सिजेरिया उप यंत्री म प्र  वि वि कं छतरपुर ग्रामीण और छकोड़ीलाल   पिता गनेशप्रसाद पटेल ,लाइन परिचालक द्वारा  मुर्गी फार्म पर बिजली चोरी का प्रकरण नहीं बनाने की एवज में 20000रू की मांग की जा रही है। 

पढ़े  : सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर  
अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े के नेतृत्व में  आज आरोपियों को  10,000/- की रिश्वत लेते हुए  उप यंत्री के आवास रमेश पटेल के  मकान ,परिहार मार्केट गली नं 3 छतरपुर से रंगे हाथों पकड़ा। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

सागर जिले में कांग्रेसियों ने किया हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ

सागर जिले में कांग्रेसियों ने  किया हनुमान चालीसा और सुंदर कांड का पाठ

सागर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमँत्री एवँ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के आदेशानुसार श्री राम मंदिर शिलान्यास की पूर्व बेला दिवस पर श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया । जिला कॉन्ग्रेस कमेटी सागर ग्रामीण और सेवादल शहर के तत्वाधान में आयोजन हुआ। अध्यक्ष नरेशचँद्र जैन के नेतृत्व में श्री हनुमान चालीसा पाठ आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर नरेंद्र सोनी राजू राठौर रवि यादव प्रदीप राय नरेश चौबे प्रदीप गुप्ता रवि सोनी जितेंद्र रोहण ,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे राकेश सरवैया मनोज पवार नरेन्द्र मिश्रा सुधीर जैन शिवराज  लड़िया मार्शल खान सन्ना भाई जान वीरेंद्र  महावते  शैलेंद्र मिश्रा शरद जैन शहजाद निहारिया राधेश्याम लखन चौरसिया 
सचिन नामदेव आदि ने पूर्ण धुन के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात श्री हनुमान जी की आरती  हुई।


सागर : 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दो हुए डिस्चार्ज, कंटेन्मेंट क्षेत्रो का किया  सैनिटाईजेशन

 
शहर कार्यालय में हुआ आयोजन

शहर- जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा 101 हनुमान चालीसा पाठ व आरती कर प्रार्थना की गई। कांग्रेसजनों ने इस दौरान रामधुन कर प्रदेश की जनता को कोरोना संक्रमण तथा बीमार सरकार से प्रदेश की जनता को मुक्त करने की भी प्रार्थना की गई।
 कांग्रेस द्वारा राम मंदिर के निर्विघ्न निर्माण तथा जन व राष्ट्र की रक्षा के साथ ही मध्यप्रदेश की तरक्की व खुशहाली के लिए की गई प्रार्थना के दौरान अध्यक्ष रेखा चौधरी,  वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे त्रिलोकीनाथ कटारे डॉ संदीप सबलोक ,पप्पू गुप्ता दीनदयाल तिवारी शरद पुरोहित सिंटू कटारे ओंकार साहू भैयन पटेल जितेंद्र रोहन ओम प्रकाश पांडे अंकित जैन बिल्ली रजक ताहिर खान आदिल राइन राजू ठाकुर लीलाधर सूर्यवंशी हनीफ ठेकेदार शुभम उपाध्याय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग द्वारा  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा 

जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग के तत्वाधान में कांग्रेसजनों ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री  सुरेन्द्र चौधरी की अगवाई  में  कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष शरद राजा सेन के भगवानगंज स्थित कार्यालय में प्रदेश की खुशहाली व  कोरोना महामारी से देश व प्रदेश  को बचाने एवं अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण की सफलता के लिए  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। आयोजन मे मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश संयोजक विजय साहू, पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष शरद राजा सेन, हर प्रसाद अहिरवार, गोविंद सेन, कलीम भाई, लालू भाई, राजू पटेल, अभिनव विश्वकर्मा, रविंद्र खंडूजा,गोविंद सेन, जसपाल सूरी,कृष्णा सेन,राजेश श्रीवास आदि  ने कौमी एकता का परिचय देते हुए श्री राम मंदिर का  निर्माण  सफलतम सम्पन्न होने की कामना की गई।
  
तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर  

अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

ब्लॉक कांग्रेस मकरोनिया द्वारा  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का किया आयोजन

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मकरोनिया में  ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द कुर्मी की अगुवाई में प्रदेश की खुशहाली व  कोरोना महामारी से देश व प्रदेश को बचाने एवं अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के निर्माण की सफलता के लिए  सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया। सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा के  आयोजन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आर. आर. पाराशर, एडवोकेट कमलेश सिंह ठाकुर ,सोनू जॉर्ज विलियमस, गणेश पटेल, युवक कांग्रेस के जिला महासचिव धीरज खरे, सचिव मोनू राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री एड. अंबुज चौहान,दिनेश गौर, जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष इंजीनियर संजय रोहिदास , इंजीनियर निशांत आठिया, कमल जैन ,रोहित वर्मा,खिम्मू ठाकुर,राजेश ठेकेदार, सुभाष रोहित, विजय अहिरवार,एड. पवन लारिया ,राजेन्द्र साहनी,दिनेश गौर मोतीलाल पटेल,बिहारी कुर्मी  आदि ने कौमी एकता का परिचय देते हुए श्री राम मंदिर का  निर्माण  सफलतम सम्पन्न होने की कामना की गई।

 मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी  के महासचिव मुकुल पुरोहित और प्रदेश सचिव सुरेंद्र चौबे ने श्री हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर : 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दो हुए डिस्चार्ज, कंटेन्मेंट क्षेत्रो का किया सैनिटाईजेशन

सागर : 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दो हुए डिस्चार्ज, कंटेन्मेंट क्षेत्रो का किया 
सैनिटाईजेशन

सागर। सागर जिले में कोरोना वार्स का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बीएमसी के डॉक्टर सुमित रावत ने बताया कि सागर और जबलपुर के लेब से कुल 15  मरीज  मिले है।  इनमे सागर के रविशंकर वार्ड,तिली, अशोका गार्डन ,वर्धमाननगर,सदर,मकरोनिया,ज्योतिनगर, यशविहार कालोनी, गोपालगंज, श्री रामनगर, और परसोरिया के दो,बण्डा,  नेनधरा, और नयाखेड़ा क्षेत्र से एक एक मरीज की रिपिर्त पॉजिटिव निकली है । वही आज दो मरीज स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए है। 
जिले में कुल मरीजो की संख्य्या  731 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों कीसँख्या 530 है। अभी तक कोरोना संक्रमण से 37 की मौत हो चुकी है। 

पढ़े  : "एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान ,  सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले

 पढ़े  :  सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत


कंटेनमेंट क्षेत्रों में किया गया सैनिटाईजेषन

कोरोना पॉजिटिव प्रकरण मिलने के पश्चात  शिवशंकर शाह के घर से सतीश जैन के घर तक, अभिनव वाटिका, पगारा रोड़, शास्त्री वार्ड, थाना मोतीनगर, रामाकांत घोषी के घर से संजय तिवारी के घर तक, कनेरा देव, अम्बेडकर वार्ड, थाना मोतीनगर, सुबोध ताम्रकार के घर से मोहित लोधी के घर तक, कृष्ण विहार कॉलोनी, तीली वार्ड, थाना गोपालगंज सहित कई वार्डों को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके पश्चात संपूर्ण क्षेत्रों में कीटनाशक दवा, सैनिटाइजर एवं पावडर का छिड़काव किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार, नगर दण्डाधिकारी श्री पवन बारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण्य भूरिया, नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे मौजूद थे।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर : ससुराल जाने से किया मना, पति ने पत्नी और सास पर किया हमला

सागर : ससुराल जाने से किया मना, पति ने  पत्नी और सास पर किया हमला


सागर । सागर जिले के मालथौन थाना अंतर्गत कस्बा के राजघाट मुहल्ला में ससुराल जाने से मना करने पर बीना से लेने आए पति द्वारा पत्नी और सास पर चाकूओं से हमला कर दिया ।जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मालथौन थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार बीना निवासी आरोपी उत्तम चढ़ार उम्र 35 वर्ष का विवाह मालथौन के राजघाट मुहल्ला निवासी नेहा से हुआ था. उत्तम की पत्नी नेहा पिछले करीब एक वर्ष से मालथौन मेें ही अपने मायके में रह रही थी, जिसके दो बच्चे भी उसके साथ थे. 

तीनबत्ती न्यूज़.कॉम
सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत

बताया जाता है कि आरोपी पति उत्तम पत्नी नेहा को ले जाने के लिए आज मालथौन पहुंचा था, जहाँ नेहा ने ससुराल जाने से मना किया तो पति पत्नी दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान आरोपी उत्तम ने नेहा और सास श्रीमती भागवती बाई पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आयी. उन्हें जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है. मालथौन थाना पुलिस ने आरोपी पति उत्तम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है.
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत

सागर: प्रेमी-प्रेमिका कुंए में कूदे, प्रेमी की मौत


* मोतीनगर थाना तहत सेनानी बगीचे की घटना, प्रेम प्रसंग का मामला, युवती गंभीर हालत में जिला अस्पताल में दाखिल


सागर । सागर के मोतीनगर  थाना अंतर्गत सेनानी बगीचे में आज एक युवक और युवती कुंए में कूद गए. जिसमें युवक की मौत हो गई और युवती को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है. प्राथमिक रूप से मामला प्रेम प्रसंग का मामला था।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर मोतीनगर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों को मालूम हुआ कि सैनानी बगीचा स्थित कुंए में युवक-युवती ने कूंदकर जान दे दी. सूचना मिलने पर लोगों ने पहुंचकर कुंए में देखा और पुलिस को बुलाया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पुलिस ने लोगों की मदद से युवक और युवती को बड़ी मशक्कत से कुंए से निकाला। जिसमें युवक की कुंए के पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो चुकी थी. 

तीनबत्ती  न्यूज़.कॉम
"एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान ,  सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले

मोतीनगर थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि युवक रेल्वे कॉलोनी निवासी नाबालिग है जिसका सैनानी बगीचा के नजदीक की निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग चलता था. दोनों कुंए में कूद गए जिसमें युवक की मौत हो गई. युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. पुलिस के अनुसार युवती से पूछताछ की जायेगी. फिलहाल मर्ग कायम कर जाँच में लिया गया है.


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

"एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान , सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले

"एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान ,  सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले

सागर ।  म.प्र.शासन के निर्देशानुसार कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु एक मास्क, अनेक जिंदगी जनजागरूकता अभियान  सागर नगर  निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा है। आज 256 लोगो के चालान कर इनको मास्क बांटे। इनसे 25 हजार 600 रुपये वसूले।  इस दौरान सभी व्यक्तियों का चालान कर मास्क भी वितरण कर समझाईस दी गई कि भविष्य में जब भी घर से निकले मास्क लगाकर ही निकले। इस दौरान जन जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को फेस मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं अपने हाथों को सेनेटाईज करने का संदेश भी दिया गया।
अभी तक इस अभियान के तहत चार दिन में 915 लोगो के चालान कर 91 हजार 500 रुपये वसूले गए। इनको साथ ही मास्क बांटे। 

पढ़े : सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर
अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

पढ़े  : व्यापारी महासंघ ने कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह दिया ज्ञापन , निगम किरायेदारों को राहत की मांग

जिला प्रशासन, नगर निगम  एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों की उपस्थिति में शहर  के  विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई कर उन्हें मास्क प्रदान किए।
नगर निगम  आयुक्त आर पी अहिरवार ने बताया की  अभियान के तहत् नगर निगम द्वारा तैयार कराये गये 6 रथों को शहर के सभी वार्डो में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु जागरूकता हेतु संदेश दिया जा रहा है।   
उन्होने कहा कि सागर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण  नागरिकों द्वारा  सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन न किया जाना व बिना मास्क के बाहर निकलना माना जा रहा है । उन्होंने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों के संचालक बगैर मास्क लगाये अपनी दुकानों पर न बैठे क्योंकि मास्क न लगाने के कारण वे कभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते है।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी गोपालगंज, मोती नगर कोतवाली सिविल लाइन , राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी एवं अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित पुलिस बल सहित नगर निगम जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

व्यापारी महासंघ ने कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह दिया ज्ञापन , निगम किरायेदारों को राहत की मांग

व्यापारी महासंघ ने कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह दिया ज्ञापन , निगम किरायेदारों को राहत की मांग 

सागर । व्यापारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील तिवारी के नेतृत्व में  मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में व्यापारी महासंघ ने मांग की है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा निगम के पुराने किरायेदार दुकानदारों को किराया वृद्धि के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है ।अतः इस मामले में हस्तक्षेप कर व्यापारियों को तत्काल राहत दिलाई जाए। पहले निगम प्रशासन हर 3 वर्ष में 10 प्रतिशत किराया वृद्धि करता था इसे व्यापारी वर्ग सहर्ष स्वीकार करते हुये किराया जमा करता रहा है,। व्यापारियों ने बताया कि  पिछले 3 वर्षों से जिन किरायेदारों ने किराया राशि जमा कर दी है। उन्हें भी पेनल्टी लगा कर अधिक राशि जमा करने के लिये बाध्य किया जा रहा है, साथ ही राशि जमा न करने पर दुकानें कुर्क करने की धमकी दी जाती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

विधायक शैलेन्द्र जैन की मौजूदगी में हुई निगम परिषद् की बैठक में 10 प्रतिशत किराया वृद्धि के साथ राशि जमा करने का निर्णय हुआ था इसके परिपालन में व्यापारियों ने किराया जमा किया था किन्तु निगम प्रशासन अब उन व्यापारियों को भी परेशान कर रहा है । केबिनेट
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रतिनिधि मंडल कोआश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र उचित कार्यवाही कराकर व्यापारियों को राहत दिलाई जाएगी ।
ज्ञापन देने वालों में सुशील तिवारी, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल सौम्या, प्रकाश जैन, राहुल साहू, सूर्यांश तिवारी सुरेश पंजवानी, मोहन सड़ानी, विकास केशरवानी, सचिन संगवानी, चंद्रभान बुधवानी, कैलाश हासानी, मुख्तार भाई, नईम भाई, नरेन्द्र छबलानी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।  व्यापारियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना
काल के चलते व्यापारी वर्ग परेशान हैं, अतः बढ़ी हुई वृद्धि से तत्काल राहत दिलाई जाए।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर ★अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर 

★अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले


सागर ।( तीनबत्ती न्यूज़)। सर्वदलीय नागरिक संघर्ष मोर्चा पिछले कई वर्षों से लगातार सागर झील के ऊपर चकराघाट से संजय ड्राइव तक फ्लाईओवर / एलिवेटेड रोड के निर्माण की मांग करता रहा है तथा इसको लेकर अनेक बार सागर से दिल्ली तक धरने प्रदर्शन करता रहा है। मोर्चे की निरंतर मांग व जन आंदोलन को स्वीकार कर  सभी केंद्र व राज्य की सरकारें फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड के निर्माण की सहमति व्यक्त करती रही है। यह बात मोर्चा के संरक्षकऔर समाजवादी चिंतक  रघु ठाकुर ने कही । उन्होने कहा कि इस वर्ष  कोरोना की महामारी तथा लाकडाउन के कारण मार्च माह का दिल्ली का धरना संभव नहीं हुआ। मोर्चा मध्यप्रदेश नगरीय विकास मंत्री  भूपेंद्र सिंह  को धन्यवाद देता है कि उन्होंने पद ग्रहण करते ही अपने प्रथम सागर प्रवास पर ही मोर्चे के प्रतिनिधि मंडल को न केवल आश्वस्त किया बल्कि उसी दिन स्मार्ट सिटी और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर प्राथमिकता से फ्लाईओवर /एलिवेटेड रोड के काम को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया । 

मोर्चा ने दिया था केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन 

मोर्चा ने पिछले  वर्ष  मार्च में दिल्ली धरने के समय केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एवम्  प्रधानमंत्री मोदी  को ज्ञापन देकर फ्लाई ओवर / एलिवेटेड रोड के काम को स्मार्ट सिटी के  तहत लेने की मांग की थी क्योंकि उसके पहले यह कार्य स्मार्ट सिटी के कार्यों में शामिल नहीं थे।प्र मंत्री  को धन्यवाद कि उन्होंने इसे स्वीकार किया था और शामिल कराया था। उसी के बाद पहली बार  ग्वालियर मे स्मार्ट सिटी के कार्य में फ्लाई ओवर शामिल हो सका।मोर्चा फ्लाई ओवर/एलिवेटेड रोड की पूरी योजना स्मार्ट सिटी के जिम्मेदार अधिकारियों को दे चुका है। जब  कमलनाथ जी मुख्यमंत्री थे तब भी  मोर्चे ने उन्हें अपने पुराने ज्ञापन की याद दिलाते हुए ज्ञापन सौंपा था तथा पूर्व मंत्री   जयवर्धन सिंह ने मोर्चे की मांग पर सहमति व्यक्त करते हुए तत्कालीन कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजने को निर्देशित  भी किया था। भूपेंद्र सिंह के विभागीय मंत्री बनने से नगर के नागरिकों के मन में उम्मीदें बढ़ी हैं और मोर्चे को  अपेक्षा है  वह अवश्य शीघ्र इस कार्य को पूरा करायेंगे।तथा इस जन आकांक्षा  को पूरा कराएंगे ।ताकि नगर को यातायात की समस्या जाम की समस्या और प्रदूषण की समस्या से स्थायी मुक्ति मिल सके । मोर्चे ने 25मई 2017 को तत्कालीन सड़क एवं परिवहन मंत्री  नितिन गडकरी को सागर शहर के तालाब के बीच से एक एलिवेटेड रोड/फ्लाईओवर  बनाने और डीपीआर बनवाने को ज्ञापन दिया था। जिसका उत्तर श्री गडकरी के कार्यालय से 14 जून 2017 को मिला था। तथा उन्होंने क्षेत्रीय अधिकारी भोपाल को अग्रिम कार्यवाही का निर्देश दिया था ।वर्ष 2018व 2019 में 2 बार हम लोग श्री गड़करी जी से मिले। नितिन गडकरी  ने प्रोटोकोल तोड़कर दो बार तत्कालीन मप्र के  विभागीय सचिव  सुलेमान से फोन पर बात की और उन्हें कहा कि वे इस प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति  हेतु भेजें परंतु राज्य सरकार ने और विशेषत उस समय के ई एन सी ने अड़ंगा लगाकर फाइल को लंबित कर दिया। आजकल मीडिया में कुछ लोग त्रुटिपूर्ण व भ्रामक सूचनाएं दे रहे हैं ।जबलपुर में श्री गडकरी ने जिस प्रकार दो एनएच को मिलाने के लिए फ्लाईओवर स्वीकृत किया था उसी प्रकार दो एनएच भोपाल सागर और झांसी छिंदवाड़ा को फ्लाईओवर के माध्यम से सागर तालाब के ऊपर से  बनाकर  जोड़ने का निर्देश दिया था।तथा  उनके विभागीय  अधिकारियों को प्रस्ताव देने के लिए कहा था। यह प्रस्ताव तैयार भी हो गया था डीपीआर भी थी काफी काम आगे बढ़ा था ।अगर उस समय इ एन सी ने आंतरिक गुटबाजी  के चलते इस प्रस्ताव को रोका न होता और  दिल्ली भेज दिया होता तो यह कार्य चुका होता ऐसा कमही होता है कि केंद्रीय मंत्री किसी अधिकारी को फोन करें और इसके बाद भी अधिकारी प्रस्ताव न भेजे। अगर किसी भी जन प्रतिनिधि ने उस समय कृपा कर अपनी सरकार के अधिकारी से  प्रस्ताव भेजने भर की कृपा करा दी होती तो अभी तक काम बढ़ चुका होता। पर मोर्चा को खुशी है कि कम से कम अब विभागीय मंत्री श्री  सिंह ने इस कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया है तथा अब मोर्चे को उम्मीद है कि चकराघाट से संजय ड्राईव तक के एलिवेटेड रोड/फ्लाई ओवर का निर्माण हो सकेगा। 

सर्वे: मध्यप्रदेश के 71 प्रतिशत युवाओं ने पूरे समय, 20 प्रतिशत ने कभी-कभी या बहुत कम तो 9 प्रतिशत ने मास्क पहना ही नहीं

★ 90 प्रतिशत लोग फेस मास्क पहनने लगें तो लॉक डाउन की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी : सर्वे

 ★ पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी का मास्क व्यवहार पर सर्वे -

------------------


बाल श्रमिकों को सुरक्षा मिले

मध्य प्रदेश में लगभग 8लाख बच्चे जो कानूनी तौर पर काम के लिए पात्र नहीं माने जाते मजदूरी करने को बाध्य है ।क्योंकि उनके अभिभावकों के काम छूट चुके हैं ।इनमें से 4लाख बच्चे तो उन अप्रवासी 17लाख मजदूरों के हैं जो कोरोना  के बाद बंद हुए कारखानों से बेरोजगार होकर घर वापस लौटे हैं। इन बच्चों की पढ़ने लिखने की उमर है परंतु इनके हाथों में किताब के बजाय कुदाल थमा दी गई है ।मध्य प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि इन बच्चों के अभिभावकों को रोजगार की व्यवस्था करें ताकि यह बच्चे पढ़ सके वरना सरकार स्वयम बाल श्रम कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करने की अपराधी बन जाएगी ।

अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

प्रदेश के अतिथि विद्वान अतिथि शिक्षकों की स्थिति अत्यधिक दयनीय है ।उन्हें पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है। तथा जनभागीदारी में काम करने वाले शिक्षकों के विद्वानों की स्थिति तो और भी दयनीय है क्योंकि शिक्षण संस्थाएं बंद होने से फीस जमा नहीं हो रही और इन्हें कुछ भी राहत नहीं मिल पा रही। 
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रीजी से अपील है कि वे इन अतिथि शिक्षक व विद्वानों की सहायता करें ताकि वे उनके जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें ।आज हालत यहहै की उनके ऊपर कर्ज हो गया है ।किराने वाले दूधवाले अब उन्हें उधार देने को भी तैयार नहीं है। कई लोग घबराकर आत्महत्या की मन स्थिति में है ।
मैं सभी अतिथि विद्वानों और शिक्षकों से अपील करूंगा की आत्महत्या जैसा कायराना काम ना करें बल्कि मुकाबला करें ।हम उनके साथ हैं समाज उनके साथ है ।हम मुख्यमंत्री जी  से अनुरोध करते हैं कि तत्काल इन्हे राहत पैकेज  की घोषणा करें ताकि ऐसी कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित न हो  पाएं ।

केंद्र कोरोना पेशन दे

मैं भारत सरकार से अपील करूंगा कि वह समूचे देश में कोरोना पेंशन योजना शुरू करें ।तथा जिनके रोजगार बंद हुए हैं काम समाप्त हुए हैं या काम नहीं हो रहे हैं ऐसे कोरोना  बेरोजगारों को प्रतिमाह न्यूनतम ₹10000 की राशि देने घोषणा करें जब तक की अर्थव्यवस्था और काम धंधे सुचारू रूप से नहीं चलने लगते ।
---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Archive