Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कपिलधारा कुआ खुदा पोकलेन मशीन से ,पंचायत सचिव निलंबित

कपिलधारा कुआ खुदा पोकलेन मशीन से ,पंचायत सचिव निलंबित

सागर । क मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री इच्छित गढ़पाले द्वारा 24 मई को रात्रि 10.30 बजे दूरभाष पर दिये गये निर्देशों के परिपालन में उक्त दिनांक रात्रि 12.20 बजे श्री उदय गौतम परियोजना अधिकारी एवं श्री जय गुप्ता तकनीकी विषेषज्ञ द्वारा ग्राम मेहर जनपद पंचायत राहतगढ़ का संयुक्त भ्रमण किया गया। साथ में बांद्री थाना से एएसआई श्री सत्येन्द्र सिंह एवं आरक्षक श्री दीपक सोनी भी साथ में उपस्थित थे। रात्रि 12.20 बजे श्री जनक सिंह पिता श्री पंचम सिंह निवासी मेहर जनपद पंचायत राहतगढ़ के खेत पर पहुंचने पर पाया गया कि उक्त कृषक के खेत में कूप खुदाई का कार्य पोकलेन मशीन द्वारा एवं मिटटी ढुलाई का कार्य ट्रेक्टर द्वारा किया जा रहा था । पोकलेन आपरेटर से पूछे जाने पर अपना नाम कमल यादव ( 9009810792 ) निवासी सगोरिया एवं पोकलेन के मालिक का नाम शरद पटैल निवासी बेगमगंज बताया।

पढ़े : सागर के लिए सुखद , सात मरीज स्वस्थ  होकर घर लौटे, विधायक,कलेक्टर  ने किया स्वागत , स्वस्थयो की संख्या हुई 19*

कृषक जिसके खेत पर कूप खुदई का कार्य पोकलेन मशीन द्वारा किया जा रहा था उसने अपना नाम जनक सिंह पिता श्री पंचम सिंह निवासी मेहर जनपद पंचायत राहतगढ़ बताया एवं अवगत कराया कि मैं अपना कूप खुदाई का कार्य पोकलेन मशीन द्वारा करा रहा हूँ । जो किसी भी शासकीय योजना से स्वीकृत नहीं है। तत्पश्चात अंधेरे का लाभ उठाकर पोकलेन मशीन आपरेटर, अन्य ट्रेक्टर के चालक एवं उक्त कृषक मौका स्थल से भाग गये। सचिव श्री कुंजन सिंह एवं सरपंच पति श्री लगन सिंह लोधी से पूछे जाने पर बताया गया कि सभी स्वीकृत हितैषी कपिलधारा कूप के हितग्राहियों को अवगत करा दिया गया है कि कोई भी कूप खुदाई कार्य मशीन द्वारा नहीं किया जावेगा एवं श्री जनक सिंह पिता श्री पंचम सिंह निवासी मेहर के कूप निर्माण हेतु उपयोग की जा रही पोकलेन मशीन के संबध में हमें कोई जानकारी नहीं है।दस्तावेजों का परीक्षण करने पर पाया गया कि जिस स्थान पर कूप खुदाई का कार्य पोकलेन मशीन द्वारा किया जा रहा था ।

एबीपी न्यूज़
सागर में गर्मी की मार,लॉक डाऊन में खुले बाजार,पसरा सन्नाटा


 यह कूप महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत संचालित उप योजना हितैषी कपिलधारा योजना में श्री जनक सिंह पिता श्री पंचम सिंह निवास मैहर का स्वीकृत किया गया था। जिसका वर्ककोड क्रमांक 22012034512005 था एवं जिसकी तकनीकी स्वीकृति क्रं 1710006/2019-20/83334/टीएस दिनांक 06.12.2019 को राशि रूपये 234623 की श्री सुरेश प्रजापति सहायक यंत्री जनपद पंचायत राहतगढ़ द्वारा जारी की गई। जिसमें मजदूरी पर राशि रूपये 97778  एवं सामग्री पर राशि रूपये 136680  व्यय किया जाना था। सहायक यंत्री की तकनीकी स्वीकृति के आधार पर ग्राम पंचायत द्वारा दिनांक 18.12.2019 को प्रशासकीय स्वीकृति क्र 1710006/2019-20/83334/टीएस जारी की गई थी । श्री जनक सिंह पिता श्री पंचम सिंह निवासी मेहर के स्वीकृत हितैषी कपिलधारा कूप में दिनांक 01.05.2020 से 07.05.2020 तक 16 श्रमिकों के 78 मानव दिवस हेतु राशि रूपये 14820 ध् - मस्टर रोल , दिनांक 08.05.2020 से 14.05.2020 तक 07 श्रमिकों के 35 मानव दिवस हेतु राशि रूपये 6650 मस्टर रोल, एवं दिनांक 15.05.2020 से 21.05.2020 तक 07 श्रमिकों के 12 मानव दिवस हेतु राशि रूपये 2280 मस्टर रोल जारी किये गये। इस प्रकार कुल 03 मस्टर रोल राशि रूपये 23750 के जारी किये जा चुके थे एवं उक्त कूप प्रगतिरत दर्शाया जा रहा था । 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z



मौका स्थल पर पोकलेन मशीन द्वारा खुदाई कार्य किया जा रहा था । पोकलेन मशीन के परिवहन हेतु ट्राला क्रमांक एमपी 09 एचई 6423 एवं मिट्टी ढुलाई हेतु ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 15 एए 0369, ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 15 एबी 1891 एवं अन्य ट्रेक्टर (नम्बर अपठनीय) पाया गया। मौका स्थल पर उपस्थित सचिव श्री कुंजन सिंह, सरपंच पति श्री लगन सिंह लोधी, आरक्षक श्री दीपक सोनी, एएसआई श्री सत्येन्द्र सिंह, परियोजना अधिकारी श्री उदय गौतम, तकनीकी विशेषज्ञ श्री जय गुप्ता एवं मौका स्थल पर उपस्थित ग्राम निवासी श्री विनोद, श्री प्रीतम, श्री अभिषेक, श्री गोलू ठाकुर, श्री भगवान सिंह लोधी आदि के हस्ताक्षर कराया जाकर पंचनामा तैयार किया गया। कार्यालयीन पत्र कमांक 2427 दिनांक 25.03.2020 द्वारा श्री गुंजन सिह ठाकुर सचिव मेहर जनपद पंचायत राहतगढ को कुप खुदाई कार्य पोकलेन मशीन से किये जाने, फर्जी मस्टर रोल जनरेट करने का दोषी मानकर निलंबित किया गया । निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत राहतगढ़ रहेगा ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर के लिए सुखद , सात मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे, विधायक,कलेक्टर ने किया स्वागत , स्वस्थयो की संख्या हुई 19

सागर के लिए सुखद , सात मरीज स्वस्थ 
होकर घर लौटे, विधायक,कलेक्टर  ने किया स्वागत , स्वस्थयो की संख्या हुई 19

सागर ।  सागर जिले के लिए सोमवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज (बीएमसी) में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित 7 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की सोमवार को छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। सातों मरीज जब डिस्चार्ज होकर मेडीकल कॉलेज से बाहर निकल रहे थे उस वक्त सभी ने तालिया बजाकर और मरीजों का स्वागत किया। इस अवसर पर नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, इंचार्ज कोविड हास्पिटल डा. रमेष पाण्डे, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेष पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।  
नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि यह हमारे लिये सुखद पल है कि आज 7 मरीज बीएमसी से स्वस्थ्य होकर अपने घर जा रहे हैं। श्री लारिया, कलेक्टर श्रीमती मैथिल और मेडीकल कालेज के डीन श्री जीएस पटेल ने स्वस्थ्य होकर घर जाने वाले सातों मरीजों को बधाई दी।
अब डिस्चार्ज होने वाले सातों मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 12 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है।   

पढ़े : MP 12 वी परीक्षा : विस्थापित परीक्षार्थी जिस जिले में ,वही दे सकेंगे परीक्षा,28 मई तक बदलवा ले जिला
                      
कलेक्टर  ने  बढााया बीएमसी के चिकित्सा स्टॉफ का उत्साह

कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल ने सोमवार को बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज के चिकित्सा स्टॉफ के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने कहा कि आप लोगों ने कोरोना वायरस से लड़ाई में जिस लगन, मेहनत और टीम भावना के साथ काम किया है। वह प्रषंसनीय है। इससे मरीज लगातार स्वस्थ्य हो रहे हैं। आज सोमवार को भी सात मरीज यहां से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट रहे हैं। यह हमारे लिये खुषी की बात है।
इस अवसर पर मेडीकल कॉलेज के डीन डा. जीएस पटेल, डा. रमेष पाण्डे, इंचार्ज कोविड हास्पिटल, सह अधीक्षक डा. एसपी सिंह, डा. शैलेन्द्र पटेल, डा. उमेष पटेल, डा. सुमित रावत, डा. मनीष जैन, स्टार्फ नर्स, पैरा मेडीकल स्टॉफ मौजूद था।

एबीपी न्यूज़
सागर में गर्मी की मार,लॉक डाऊन में खुले बाजार,पसरा सन्नाटा


सागर में 86 हुए पॉजिटिव

सागर । आज 25 मई की शाम 6 बजे तक सागर में कोरोना की पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 86 हो गई है।अब तक कुल 3 मौतें हुई हैं 19 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है । 3लोगों का इलाज बाहर चल रहा है । शेष 61 का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।
कुल 86 मरीज में से सागर कैंटोनमेंट के सदर बाजार क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40 हो गई है।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सेवा के साथ जागरूकता भी जरूरी- सिंटू कटारे

सेवा के साथ जागरूकता  भी जरूरी- सिंटू कटारे

सागर। कबिरा सोई पीर है, जो जाने पर पीर
जो पर पीर न जानिए, सो काफ़िर बेपीर...
गरीब-लाचार परिवारों की पीडा को अपनी पीडा समझते हुये आज भी शहर कांग्रेस सेवादल ने अपना सेवा अभियान आज भी 58वें दिन जारी रखा। सेवादल के सेवा अभियान में आज फेरी लगाने वाले और दूसरों के घरों मे सफाई कपडें-बर्तन सफाई का काम करने वाले 13 परिवारों की महिलाओं और नेत्रहीन महिला को राशन वितरण कर उनके दुःख तकलीफ को थोडा सा कम किया। 
तत्पश्चात् शहर सेवादल महिला विंग की रजिया खान की सूचना पर दयानंद वार्ड और शास्त्री वार्ड  से निधि आहूजा की सूचना पर तत्काल मजबूर परिवार तक पहुंचकर राशन वितरण किया,
इस दौरान सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे ने इन महिलाओं को जागृत करते हुये बताया कि कोरोना से डरने की जरूरत नही है ,चंद सावधानियों से ही इससे बचा जा सकता है। और कोई भी आपके आस पडोस में वर्तमान में बाहर से लौटा हो तो तुरंत उसकी जानकारी प्रशासन को देकर सच्चे नागरिक होने का फर्ज निभाये।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
सागर और उमरिया कलेक्टर का ट्रांसफर,
दीपक सिंह सागर के नए कलेक्टर , प्रीति मैथिल बनी उपसचिव कृषि



सोशल डिस्टेसिंग को विशेष ध्यान रखकर आटा-दाल-चावल-दूध-बिस्किट आदि सेवादल हर महिलाओं को वितरित करता आ रहा है। 
आज सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे के साथ नितिन पचौरी,जयदीप यादव,शैलेन्द्र नामदेव,आकाश नामदेव,आदर्श यादव,आर्यन नामदेव आदि सदस्य थे.।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------

Share:

सागर से अच्छी खबर आई बीएमसी से चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे,संख्या हुई 12


सागर से अच्छी खबर आई बीएमसी से चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे,संख्या
 हुई 12

सागर।  सागर जिले के लिए रविवार की शाम एक अच्छी खबर आई। बीएमसी में इलाज करा रहे कोरोना वायरस से संक्रमित चार मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इन मरीजों की आज छुट्टी कर दी गई है। उनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आई थी। मेडिकल टीम ने परीक्षण के बाद इन मरीजों को घर जाने की अनुमति दी। यह जानकारी मेडिकल कॉलेज के डीन श्री जी एस पटेल ने दी।
श्री पटेल ने मरीजों का उपचार कर रहे डॉक्टर, नर्स और अन्य सभी स्टाफ को बधाई दी। अब डिस्चार्ज होने वाले चारों मरीज अपने घर पर 14 दिन क्वारांटाइन रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 8 मरीज भी स्वस्थ होकर यहां से लौट चुके हैं। इस प्रकार स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर और उमरिया कलेक्टर का ट्रांसफर,दीपक सिंह सागर के नए कलेक्टर , प्रीति मैथिल बनी उपसचिव कृषि

सागर और उमरिया कलेक्टर का ट्रांसफर,दीपक सिंह सागर के नए कलेक्टर , प्रीति मैथिल बनी उपसचिव कृषि

भोपाल । सामान्य प्रशासन विभाग के  आदेश के अनुसार भोपाल स्मार्ट सिटी के सीईओ दीपक सिंह सागर के नए कलेक्टर होंगे। वर्तमान कलेक्टर प्रीति मैथिल को उपसचिव कृषि बनाया गया है। इसी तरह  संजीव श्रीवास्तव उमरिया कलेक्टर  होंगे।
Share:

सुरखी उप चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयार रहें: जिला अध्यक्ष गौरवसिरोठिया


सुरखी उप चुनाव के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयार रहें:  जिला अध्यक्ष गौरवसिरोठिया

★भाजपा जिला अध्यक्ष ने सुरखी विधानसभा के समस्त मंडलों का प्रवास कर मंडल अध्यक्षों से चर्चा की

सागर । भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ने सुरखी विधानसभा के समस्त मंडलों में पहुंचकर मंडलों की प्रमुख पदाधिकारियों के साथ ही मंडल अध्यक्षों से आगामी समय में होने जा रहे उपचुनाव के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली। इस अवसर पर पार्टी जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया ने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा की इस वैश्विक महामारी के संकट काल में हम सब पार्टी कार्यकर्ताओं को असहाय निर्धन लोगों की मदद करना है जिससे कोई भी भूखा ना रहे इस बात की चिंता भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को करना है उन्होंने आगामी समय में होने जा रहे सुरखी विधानसभा में उप चुनाव की दृष्टि से पार्टी कार्यकर्ताओं को कमर कस कर तैयार रहने का आह्वान किया।

MP 12 वी परीक्षा : विस्थापित परीक्षार्थी जिस जिले में ,वही दे सकेंगे परीक्षा,28 मई तक बदलवा ले जिला

 मंडलों के प्रवास के दौरान उन्होंने मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं प्रमुख पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों से सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए चर्चा करते हुए अपने-अपने मंडलों के क्षेत्र अनुसार संगठन की दृष्टि से जानकारी ली और आगामी समय में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनाव के संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए ।
उन्होंने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के सिहोरा, राहतगढ़, जैसीनगर आदि मंडलों में पहुंचकर पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं से बैठक कर चर्चा की एवं आगामी समय में संगठन की दृष्टि से होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों को अवगत कराया ।

पढ़े : सागर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, चलित वाहन से होगा सैंपल कलेक्शन

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक श्री अरविंद त्रिपाठी, मंडलों में निवासरत पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी प्रमुख कार्यकर्ता एवं मंडल अध्यक्ष अमित राय, कमल कुर्मी, जीतेन्द्र ठाकुर की उपस्थित रहे l

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में आत्महत्या के लिए चढ़ा बिजली के खम्बे चढ़ा युवक, डायल -100 ने बचाया

सागर  में आत्महत्या  के लिए चढ़ा बिजली के खम्बे चढ़ा  युवक, डायल -100 ने बचाया
 

सागर। सागर के खिमलासा थाना क्षेत्र में एक युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से बिजली के खम्बे पर चढ़ गया । 100 डायल ने समझाईश देकर बचाया। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सागर के थाना खिमलासा के अंतर्गत मस्जिद के पास एक युवक आत्महत्या करने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक पोल पर चढ़ गया है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा सूचना प्राप्ति पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम जिला सागर एवं थाना खिमलासा को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया । 

पढ़े :सागर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, चलित वाहन से होगा सैंपल कलेक्शन*


पढ़े : MP 12 वी परीक्षा : विस्थापित परीक्षार्थी जिस जिले में ,वही दे सकेंगे परीक्षा,28 मई तक बदलवा ले जिला



डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक हेमंत तिवारी व पायलेट बालमुकन्द यादव ने मौके पर पहुँचकर बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली सप्लाई को बंद कराकर तथा युवक को समझा – बुझाकर नीचे उतारा एवं थाना खिमलासा ले जा कर उनके सुपुर्द किया । थाना खिमलासा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है  ।

---------------------------- 


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

सागर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, चलित वाहन से होगा सैंपल कलेक्शन


सागर में मिले 5 नए कोरोना मरीज, चलित वाहन से होगा सैंपल कलेक्शन


सागर।(तीनबत्ती न्यूज़)। सागर जिले में आज कोरोना के पाँच नए मरीज मिले है। संख्या बढ़कर 80 पर कर गयी है।उधर  सागर में अब  चलित वाहन से कोरोना सैंपल कलेक्शन होगा। ताकि मेडिकल कालेज तक आने में मरीजो को परेशान नही होना पड़ेगा। ग्रामीण क्षेत्रो में सहूलियत होगी। बीएमसी के डीन डॉ जी एस पटेल के अनुसार आज पांच नए मरीजो ने सदर में एक और युवक डॉक्टर का इलाज कराने से संक्रमित निकला। वही कृष्णगंज वार्ड में 60  वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव निकली। यह बड़ोदरा से आया था। तीसरा रायबरेली से आये युवक भी संक्रमत निकला। सुरखी के चितोरा में पूना से आये युवक भी पाजिटिव निकला। पांचवी रिपोर्ट रायसेन की महिला की है। जिसकी डिलेवरी डफरिन में हुई। उसका बच्चा स्वस्थ्य है। ईंन सभी का इलाज जारी है। 

पढ़े : कोरोना आपदा में सेवा भारती सागर द्वारा जिले में किये निरंतर कार्य:डॉ अनिल तिवारी
 https://www.teenbattinews.com/2020/05/blog-post_611.html

सागर में चलित वाहन से होगा कोरोना सैंपल कलेक्शन


जिले में  कोरोना मरीजों की  बढ़ती सख्या को  देखते हुए, जिला कलेक्टर एवं  दंडाधिकारी श्रीमति प्रीति मैथिल नायक की  पहल  पर नगर निगम कमिश्नर  आरपी अहिरवार एवम लोक  निर्माण विभाग  के अधीक्षण यंत्री श्री हरिशंकर जयसवाल द्वारा कोरोना जॉच  हेतु चलित वाहन उपलब्ध कराया गया  है ।  कोरोना के सैंपल लेने के लिए यह  चलित वाहन बहुत कारगर सिद्ध होगा । इससे अब दूर-दूराज तक संदिग्ध मरीज की जानकारी मिलने पर उसे अस्पताल लाने की बजाए मौके पर ही सैंपल ले सकेंगे। सैम्पल  कलेक्स्गन का  कार्य बी.एम.सी  का  प्रशिक्षित स्टॉफ़ पूर्ण सुरक्षा उपकर्णों के  साथ सैम्पल लेगा तथा संदिग्ध  मरीज को अस्पताल नहीं लाना पड़ेगा। चलित वाहन इस  तरह  से तैयार किया है कि सैंपल लेते समय स्टाफ पूरी तरह से सुरक्षित रहे। वाहन में अलग  से सैंपल कलेक्शन कैबिन है, जो कि कोविड सैंपल कियोस्क की तरह है। 

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
https://www.facebook.com/तीनबत्ती-न्यूज़-कॉम-107825044004760/

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5Z

 https://twitter.com/weYljxbV9kkvq5Z?s=08


इस  चलित वाहन से कंटेनमेंट क्षेत्र और दूर-दराज तक संदिग्धों के सैंपल लिए  जा सकेंगें और इस  तरह  संक्रमण के  फ़ैलने की  सम्भावना भी  कम  होगी । इस  चलित वाहन से बीएमसी कोविड-19 अस्पताल में राहत मिलेगी क्योंकि वर्तमान में  इस  अस्पताल पर  कोरोना की  जॉच  व सैअम्पल कलेक्शन का  बहुत भार है  ।

---------------------------- 

www.teenbattinews.com

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

---------------------------
-
Share:

Archive