
सागर में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया, मीडिया में उछला था मामलासागर। सागर जनपद के बम्होरी बीका गाँव मे कुछ स्थानीय और बाहरी लोगों ने 40-50 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना शुरू कर दिया था। यह नेशनल हाईवे 26 के पास लगी हुई है । मीडिया में मामला आने के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने प्रशासन को कार्यवाई के निःर्देश दिये। आज तहसीलदार के नेतृत्व में अमला पहुचा और अतिक्रमण को हटाया।तहसीलदार नरेंद्र बाबू यादव नेआज योजनाबद्ध तरीके से टीम गठित कर,...