Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कोरोना एवं संक्रमण बीमारियों से बचने के लिए "हम हैं इंसान" टीम ने लगाया जन-जागरूकता कैम्प

कोरोना एवं संक्रमण बीमारियों से बचने के लिए "हम हैं इंसान" टीम ने लगाया जन-जागरूकता कैम्प
सागर। सागर को पिछले 5 माह से सुंदर और स्वच्छ बनाने वाली टीम "हम हैं इंसान" ने आज मुख्य बस स्टैंड पर विशेषज्ञों के साथ मिलकर "नमस्ते सागर" जनजागरूकता कैंप के माध्यम से सागर को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
टीम ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर काफी भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जिससे शहरवासियों में कोरोना को लेकर भयावह माहौल है, अतः उन्हीं भ्रांतियों को दूर करने यह कैम्प लगाया जा रहा है। कोरोना तथा अन्य वायरस हमेशा गंदगी के कारण फैलते हैं, इसीलिए इनके रोकथाम हेतु स्वच्छता ज़रूरी है, अतः टीम ने सभी शहरवासियों से यह निवेदन भी किया कि अपने आसपास का वातावरण स्वच्छ बनाएं रखें जिससे शहर का हर रहवासी स्वस्थ रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर नीना गिडियन, डॉ साधना मिश्रा, डॉ मोनिका जैन, डॉ प्राची,रंजीता राणा, डॉ रूपेश साह, डॉ नीलेन्द्र राजपूत, तबरेज़ दाद (इंचार्ज 108 सर्विस), आर.के.जड़िया, पंकज सोनी शामिल हुए।
इस अवसर पर उपस्थित स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि बुखार, शरीर में कंपकंपी, खांसी व श्वास में तकलीफ करोना के प्राथमिक लक्षण हैं। यह वायरस स्पर्श के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलता है। उन्होंने खांसते या छींकते समय पर मुंह और नाक पर रूमाल रखने, बुखार और खांसी के रोगियों से दूरी बनाए रखने, हाथ मिलाने या गले लगने से बचने व संपर्क होने पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह साफ करने की हिदायत दी।
108 सर्विस इंचार्ज तबरेज़ दाद ने 108 सर्विस के बारे विस्तृत जानकारी दी। महिला दिवस के शुभावसर पर टीम ने  विशिष्ट अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीना गिडियन एवं डॉक्टर साधना मिश्रा का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। टीम की महिला सदस्यों ने गीत के माध्यम से महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
Share:

पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासकीय समिति के गठन के आदेश, निवर्तमान सरपंच बनेगा समिति का प्रधान

पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासकीय समिति के गठन के आदेश, निवर्तमान सरपंच बनेगा समिति का प्रधान

भोपाल। एमपी  में सरपंचों के कार्यकाल खत्म होने के मद्देनजर अब पंचायतों में प्रशासकीय समिति के गठन करने के दिशा निःर्देश जारी किए हैं। इसमे ग्राम के ही लोगो को लिया जाएगा। पूर्व सरपंच को इस समिति का प्रधान बनाया जाएगा । प्रदेश के सभी कलेक्टरों को आज पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग ने निःर्देश जारी किए है। 
Share:

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रंजना हर्ष यादव ने किया महिलाओं का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर  रंजना हर्ष यादव ने किया महिलाओं का सम्मान 
सागर ।  जिले की देवरी तहसील में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखीनय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वक्ताआें के कहने का सार यही था कि सम-विषय हर परिस्थितियों में महिलाएं पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करती हैं।नवकरणीय र्जा मंत्री  हर्ष यादव की पहल पर देवरी में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में डा. मीरा यादव, श्रीमती रंजना हर्ष यादव, जनपद अध्यक्ष सुश्री अंचल आठया ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली क्षेत्र की बेटियों, बहनों और माताओं का पुष्प गुच्छ प्रमाण पत्र और मूमेन्टों देकर सम्मान किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये डा. मीरा यादव ने कहा कि बिलक्षण प्रतिभा के कारण समाज में महिलाओं का सम्मान पुरातन काल से रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाआें के लिये कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है। उन्होंने पुराणिक कथा का उल्लेख करते हुये कहा कि सवित्री ने यमराज से भी अपने पति का जीवन प्राप्त किया था। जबकि यह असंभव था।
श्रीमती रंजना हर्ष यादव ने कहा कि भारत एक मात्र ऐसा लोकत्रात्रिक देष है जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, केबिनेट मंत्री, विभिन्न प्रदेषों के मुख्यमंत्री, राजनीतिक दलों की अध्यक्ष के रूप में महिलाओं ने सफलतापूर्वक कार्य किया है। यह देखकर हमारा माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं के साथ होने वाल अन्याय और अत्याचार से हमारा सिर शर्म से झुक  जाता है। आज प्रत्येक नागरिक यह संकल्प लें कि महिलाओं को सुरक्षित रखेगे और उनकी अंदर असुरक्षा की भावना नहीं पनपने देंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रचार्य डा. हेमलता रिछारिया, डा. अंजना मसकोले, ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में एसआई देवरी सुश्री वीना विष्वकर्मा ने सुंदर गीत की प्रस्तुति दी। जिसे जनसमूह सराहा।
महिला दिवस पर अतिथियों द्वारा डा. प्रियंका गोस्वामी, सुश्री कीति जैन, डा. रतना जैन, डा. षिवानी विष्वकर्मा, शालनी मिश्रा, भूमिका उदेनिया, मेघा पंत, रोषनी रैकवार रष्मि ठाकुर, पलक खरे, अंकिता गुप्ता आदि महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. अलका ने किया। इस कार्यक्रम में कोरेना वायरस से बचाव से संबंध में महिलाओं को बताया गया। कहा गया कि वायरस से डरने की आवष्यकता नहीं है। सावधानी रखना है ताकि बीमारी पास भी न भटके। मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में जनपद अध्यक्ष सुश्री अंचल आठया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Share:

महिला दिवस पर पुलिस परिवार की महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, रैली का आयोजन

महिला दिवस पर पुलिस परिवार की महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, रैली का आयोजन

सागर ।अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाआें के लिये स्वास्थ्य परीक्षण षिविर का षुभारंभ आईजी  अनिल षर्मा और कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी की पहल पर यह स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया गया था। कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने स्वास्थ्य षिविर के आयोजन के लिये पुलिस अधीक्षक को बधाई दी।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती विधि सक्सेना, आयुक्त नगर निगम श्री आर.पी. अहिरवार, अतिक्ति पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री पवन वारिया एवं पुलिस परिवार के सदस्यगण मौजूद थे।
षिविर में एसओजीएस (स्त्री एवं प्रसूति रोग विषेषज्ञ संघ) की अध्यक्ष डा. निधी मिश्रा, डा. प्रियंका तिवारी, डा. गिड़ियन और अन्य महिला चिकित्सा द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। चिकित्सकों द्वारा महिलाओं की सरवाईकल समस्या एवं स्तन केंसर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के संबंध में भी जांच की गई और सलाह दी गई।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस रैली का आयोजन
सागर 8 मार्च 2020/ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को आईजी श्री अनिल षर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर पुलिस लाईन से रवाना किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीमती विधि सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांधी एवं अतिरिक्त पुलिस, अधीक्षक मौजूद थे। क्र. 83/683/2020 फोटो क्रमांक 09 संलग्न है।


                       


Share:

प्राचार्य जेल में और उच्च शिक्षा विभाग ने कर दिया ट्रांसफर

प्राचार्य जेल में और उच्च शिक्षा विभाग ने कर दिया ट्रांसफर
छतरपुर । तवादले में की एक और तस्वीर सामने आई है । जिसमे एक प्राचार्य को सजा होने पर जेल भेजा गया। उधर  दूसरे दिन भोपाल मे  उच्च शिक्षा विभाग ट्रांसफर हो गया।  छत्तरपुर जिले के  नोगाव के शासकीय नवीन कॉलेज के प्राचार्य रहे डॉ नवरतन प्रकाश निरंजन को उत्तर पुस्तिकाओं में हेरफेर छेड़छाड़ के मामले में अदालत ने 16 साल की कठोर कैद की सजा के साथ 2 लाख के  जुर्माने  की सजा सुनाई और जेल भेज दिया गया।  राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ निरंजन को छह मॉर्च को सजा सुनाई गई थी। 
उधर  उच्च शिक्षा विभाग  भोपाल ने प्रशासकीय आधार पर प्राचार्य,प्राध्यापकों और सहायक प्राध्यापकों की तवादला सूची  7 मार्च  की शाम को जारी की । इस सूची  में प्राचार्य एन पी निरंजन को शासकीय कालेज नौगांव से राजा हरपाल सिंह  महाविद्यालय हरपालपुर ट्रांसफर   कर गया। 

Share:

मोबाइल फोन में हुआ विस्फोट ,10 साल की छात्रा घायल, चार्ज होने पर फोन उठाते समय

मोबाइल विस्फोट से 10 साल की छात्रा घायल, चार्ज होने पर फोन उठाते समय
छतरपुर। मोबाइल फोन के फटने की घटनाएं बढ़ रही है । खासतौर से चार्जिंग के समय । अक्सर फोन गर्म हो जाते है । जो खतरनाक भी साबित हो सकते है । ऐसा ही एक मामला 
 छतरपुर जिले के राजनगर तहसील के बसारी गांव का सामने आया है । कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली 10 साल किरण पटेल मोबाईल फोन  फटने से घायल हो गई । जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उसका प्राईमरी इलाज के बाद ग्वालियर मेडिकल के लिए रेफर कर दिया है।
चार्जिंग के दौरान गर्म हुआ मोबाइल फोन
 किरण को मोबाइल में गेम का बहुत शौक है और वह मोबाइल चार्ज के लिए लगाए हुए थी। चार्ज होने पर जैसे ही वह पर मोबाइल उठाया और तभी अचानक विस्फोट हो गया जिससे उसके कान और दाहिनी आंख में गंभीर चोटें आईं है। खून से लथपथ किरण को परिजन जिला अस्पताल लेकर आये है। जहां आई सर्जन (आंखों के डॉक्टर) ने उसका चेकअप और प्राइमरी ट्रीटमेंट किया गया। यहां इलाज संभव नहीं था जिससे उसे ग्वालियर मेडिकल रैफर किया गया है।
किरण  के पिता लखन लाल पटेल के मुताबिक  किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि मोबाईल फट जाएगा। डॉक्टर जीएल अहिरवार का कहना है कि ब्लास्ट इतना तेज था कि उसकी आंख बचना लगभग मुश्किल सा है। आंख से लगातार खून बह रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

Share:

होली के फिल्मी डायलॉग जिन्हें आज भी नहीं भूली है दुनिया

होली के फिल्मी डायलॉग जिन्हें आज भी नहीं भूली है दुनिया
होली और सिनेमा का अपना अलग नाता है ।होली को याद करते ही फिल्मी डायलाग गूंजने लगते है । भारतीय सिनेमा में होली पर लिखे गए ऐसे तमाम डायलॉग हैं जो न सिर्फ काफी लोकप्रिय हुए बल्कि आज भी बच्चे-बच्चे की जुबान पर ये डायलॉग होते हैं। होली की मस्ती में ऐसा ही नजारा देखने अब मिलेगा ।
बॉलीवुड ने जितनी खूबसूरती से होली के त्योहार को पर्दे पर उतारा है वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है. ऐसी तमाम फिल्में, गाने, वीडियो और सीक्वेंस हैं जो होली के इर्द गिर्द बने हैं. साथ ही भारतीय सिनेमा में होली पर लिखे गए ऐसे तमाम डायलॉग हैं जो न सिर्फ काफी लोकप्रिय हुए बल्कि आज भी बच्चे-बच्चे की जुबान पर ये डायलॉग होते हैं। 
अमजद खान का हिट डायलाग
होली कब है... कब है होली, कब??
जितनी सुपर हिट  फ़िल्म "शोले"। उसके उतने ही  डायलाग  जुबान पर। साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म शोले का ये डायलॉग आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. फिल्म में इस डायलॉग को गब्बर सिंह का किरदार निभा रहे एक्टर अजमद खान ने बोला था.

-कल हम होली खेलेंगे... लेकिन इस होली में गुलाल की बजाए धुंआ उड़ेगा. 
पिचकारियों से रंग नहीं बंदूकों से गोलियां निकलेंगी. गीतों की जगह चीखें और लाज की जगह लाशें टपकेंगी.साल 1989 में आई फिल्म इलाका में ये डायलॉग अमरीश पुरी ने बोला था.

बचपन से आज तक मैंने कभी होली नहीं खेली... लेकिन अब खेलूंगा... खून की होली.
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी में अक्षय कुमार का बोला ये डायलॉग भी काफी पसंद किया गया था और आज भी लोगों को याद है.
 फ़िल्म डर्टी पिक्चर  का डायलाग  होली खेलने का शौक है पर तेरी पिचकारी में दम नहीं
आज के दौर का चर्चित डायलाग है। 
इसी घर में आएगी आपकी डोली... एंड विशिंग यू ए वेरी हैप्पी होली.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म रामलीला का ये होली डायलॉग भी काफी पसंद किया गया. फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। जिसे नई जनरेशन कुछ ज्यादा ही पसंद करती है।


Share:

बोनट और सीट के नीचे रखी 273 किलो चांदी के जेवर जब्त

बोनट और सीट के नीचे  रखी  273 किलो चांदी के जेवर  जब्त
झाबुआ। इंदौर अहमदाबाद हाईवे रोड़ पर झाबुआ पुलिस ने चांदी की अवैध खेप ले जारहे में एक वाहन को पकड़ा । जिसमे से करीब 273  किलो चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। इसमे तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। ज्वेलरी की कीमत एक करोड़ 17 लाख रुपये  आंकी गई है। यातायात पुलिस प्रभारी सुबेदार कोमल मीणा ने मुखबीर की सूचना पर करीब  जेवरात तस्करी होते हुए बरामद किया। इनको पार्सल की शक्ल में पैकेट बनाकर रखा गया था। झाबुआ की यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र के फूलमाल चौराहे पर की। बढ़े ही शातिराना ढंग से आरोपियों ने जीप के पिछले हिस्से और सीट के नीचे कैबिन बनाकर सोने-चांदी के जेवल छुपाकर ले जाया जा रहा था। यही नही आरोपियों ने गाड़ी के बोनट में भी जेवरात छिपा रखे थे। पुलिस के अनुसार जब्त किये गए सामान में अधिकांश चांदी के जेवरात है। जिनका करीब 273 किलो वजन है। पुलिस के अनुसार गुजरात के राजकोट से यह माल प्रदेश में रतलाम और इंदौर सप्लाय होना था। मामले को लेकर पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है। जिसके बाद अगली कार्रवाई आयकर विभाग के ओर से की जाएगी। पुलिस ने तस्करी के मामले में वाहन के चालक समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। व्यापारियों का कहना है कि इनके कागजात है। पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के लिए कहा है ।
Share:

Archive