
कोरोना एवं संक्रमण बीमारियों से बचने के लिए "हम हैं इंसान" टीम ने लगाया जन-जागरूकता कैम्पसागर। सागर को पिछले 5 माह से सुंदर और स्वच्छ बनाने वाली टीम "हम हैं इंसान" ने आज मुख्य बस स्टैंड पर विशेषज्ञों के साथ मिलकर "नमस्ते सागर" जनजागरूकता कैंप के माध्यम से सागर को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।टीम ने बताया कि सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर काफी भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं, जिससे शहरवासियों में कोरोना को लेकर भयावह माहौल है, अतः उन्हीं भ्रांतियों...