
गौर क्रिकेट स्पर्धा शुरू, स्कूली शिक्षा विभाग ने अधिवक्ता एकादश को हरायासागर। वि वि खेल मैदान पर तृतीय गौर क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का शुभारंभ प्रो. आर पी तिवारी कुलपति ड़ा हरीसिंह गौर वि वि एवं विशेष सत्र न्यायाधीश श्री ड़ी के नागले के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । अध्यक्षता संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. एस एच आदिल ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष डा. अंकलेश्वर दुबे, प्रो. आशीष वर्मा, ड़ा सुरेन्द्र गादेवार, डा प्रदीप तिवारी,...