Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आम आदमी की अधूरी कहानी रह गई.....राजू गर्ग को श्रद्धा सुमन अर्पित @डॉ जी एस चोबे,हड्डी रोग विशेषज्ञ

आम आदमी की अधूरी कहानी रह गई.....राजू गर्ग को श्रद्धा सुमन अर्पित

@डॉ जी एस चोबे,हड्डी रोग विशेषज्ञ

सागर। ६ फरवरी, रामसरोज होटल का पांगण
अवसर, जी देवेन्द्र जैन भवन ट्रेडिंग बालों के
बेटे की शादी। राजू गर्ग से परिवार सहित भेट हुई।एक ऐसे जीवंतता के   भाव से मिले की कोई  सोच भी नहीं सकता कि ऐसा कुछ भी घट जाएगा  मिलने के दौरान, वही हँसता चमकता हुआ चेहरा, पर कही न कही कुछ सोच रहे थे।
मैने पूछा राजू , ज्यादा दिखते  नही हो। बोले- मैं शाम को छह बजे से दो घण्टे तक  तीनबत्ती पर मिलता हूँ।
जहाँ चाह वहाँ राह को निकालने वाले  एक ऐसे आम आदमी की कहानी अधूरी ही रह गई।
जो सोचता था समाज के लिये,कुटुंब के लिए
दोस्तो के लिये।वह धर्म और आस्था में  विश्वास रखते थे। वह  सबको दुर्गा समिति तीनबत्ती  केमाध्यम से जोड़े रहते थे। 
५ जून 2004 में तीनबत्ती पर आस्था संस्था के तत्वाधान में पर्यावरण के चेतना जाग्रत करने हेतु उन्होंने "पर्यावरण चेतना पटल' स्थापित किया था।प्रत्येक दिन उस पटल पर-रख, नारा-
जीव  की रक्षा सुरक्षा से संबंधित होता था
इसको चम्पा किया जाता था।लगातार ३६५ दिनो तक बिना विघ्न वाधा के यह कार्यक्रम चला और 5 जून 2005 को  तत्तकालीन कलपति डी पी सिंह, , कलेक्टर शिव शेखर शुक्ला व सासद वीरेन्द्र कुमार की उपस्थिति में तीनबत्ती  पर ही जिले से आये हये शिक्षकों के बीच, यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। वैसे तो समाज जीवन मे  में उन्होंने कई कार्य किये पर पर्यावरण चेतना का बिगुल सागर  में  2005 में ही बजा दिया था।
राजू बच्चों में बच्चों की तरह बड़ो में बढ़ो की तरह रहकर सभी को सम्मान और आदर देते हुए  सामाजिक सरोकारों को निभाते थे।
सूनी हुई तीनबत्ती

सूनी हो गई है तीनबत्ती , हनुमान जी।
मंदिर के पास बाली चाय और पान की होटल की जगह। वो  चाय का आर्डर देने वाला राजू
आज नहीं है। वहाँ वो पर है तो सन्नाटा। वहां पर पहुचने वाली निगाहे सिर्फ आहो में तब्दील हो गई है।उनके मित्र कहते नही थक रहे की 
13 फरवरी का दिन था जिस दिन
गोविंद सरवैया  जी ने उनके  फेसबुक प्रोफाईल  के लिये Photo फोटो खिंचे थे ।उसी  दिन वह बिलासपुर निकल गये। ससुराल में रुके।14 फरवरी को अपनो के बीच हसी मजाक कर रहे  थे। बैठे बैठे एक ऐसी घड़ी आई कि  उन्होने अपना  शरीर के त्याग  दिया। ऐसा शख्श जो
 जो गरीब, उस्की  गरीबी को करीबसे जानता था। जो दोस्त दोस्ती  का मतलब समझता था।,
राजनीति में रहकर  राजनीति से कैसे दूर रहा जाए। यह कोई राजू से ही सीख सकता है।
तीनबती दुर्गा माँ का लाडला बेटा हम सबके बीच से, बिना कुछ कहे, बोले ,बिना विलाप चला गया।
मन की व्यथा , अशुद्ध वाक्य और व्याकरण में
त्रुटियों सहित
डॉ जी एस चोबे ,हड्डी रोग ,विशेषज्ञ सागर
Share:

कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां बताने कांग्रेसजनों को दिया प्रशिक्षण

कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां बताने कांग्रेसजनों को दिया प्रशिक्षण
सागर। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के एक साल पूरा होने पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी सागर द्वारा प्रशिक्षण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रशिक्षित कोऑर्डिनेटर प्रीति ठाकुर ने कांग्रेसजनों से संवाद स्थापित कर प्रशिक्षण देने का काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर यहां पहुंची प्रीति ठाकुर ने प्रदेश में स्थापित कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की 1 साल की उपलब्धि एवं कार्यक्रमों पर चर्चा कर उनका लाभ आम जनता को दिलाने का आव्हान किया। इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों का प्रदर्शन कर कांग्रेसजनों को प्रशिक्षित किया।
अध्यक्ष रेखा चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेसजनों की यह नैतिक जरूरत है कि वे कांग्रेसी कमलनाथ सरकार द्वारा पिछले 1 साल में शुरू किए गए लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में जनता के बीच चर्चा कर उन्हें इनके बारे में बताएं। 
कार्यक्रम कोआत्मा के डायरेक्टर त्रिलोकीनाथ कटारे ,विधानसभा प्रत्याशी नेवी जैन पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे प्रभुदयाल बिलथरिया रामनाथ यादव चक्रेश सिंघई सीमा चौधरी आशीष ज्योतिषी प्रमिला सिंह राजपूत कैलाश सिंघई हेमकुमारी पटेल भावना रोहन सीमा चौधरी सुरेंद्र सुहाने ने भी संबोधित कर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र चौबे तथा आभार प्रदर्शन दीनदयाल तिवारी ने किया.।
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से जमना प्रसाद सोनी लक्ष्मीनारायण सोनाकिया शिवरानी कोरी सुधा रजक किरणलता सोनी रंजीता राणा रजिया खान मीरा अहिरवार रेखा ठाकुर वीरेंद्र राजे शरद पुरोहित भजन पटेल दीनदयाल तिवारी द्वारका चौधरी नरेंद्र मिश्रा दीनदयाल दीक्षित जितेंद्र चौधरी वसीम खान सुरेंद्र साहू उत्तमराव तावडे मानसिंह चौधरी लीलाधर सूर्यवंशी मुकेश खटीक अशोक चौधरी विवेक मिश्रा आदिल राइन बिल्ली रजक दिलीप करोसिया बंटी कोरी सौरभ खटीक दुलीचंद सकवार प्रदीप पांडे हनीफ ठेकेदार नरेंद्र सोनी जाहिद ठेकेदार पवन केसरवानी प्रांजल जैन कुंजी लड़कियां, डॉ संदीप सबलोक शुभम उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Share:

राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) बनाने की मांग युवक कांग्रेस का अभियान शुरू

राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) बनाने की मांग युवक कांग्रेस का  अभियान शुरू
भोपाल । भारतीय युवा कांग्रेस ने लगातार बढ़ रही बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए 'राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर (एनआरयू) बनाने की मांग करते हुए एक अभियान की शुरुआत की और इसके तहत मिस्ड कॉल के लिए एक नंबर 8151994411 भी जारी किया है। इसको लेकर युवा कांग्रेस देशभर के युवाओं के बीच अभियान चला रही है। युवा कांग्रेस का प्रयास है कि युवाओं की आवाज उठे उनकी आवाज को ताकत मिले ।जिसे लेकर युवा कांग्रेस 'यंग इंडिया के बोल 2020' कार्यक्रम आज से प्रदेश में प्रारंभ कर रही है।
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष  कुणाल चौधरी ने प्रेस वार्ता में बताया कि राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर" (NRU) की अविलम्ब माँग को लेकर भारतीय युवा काँग्रेस द्वारा 'यंग इंडिया के बोल 2020' नाम से अखिल भारतीय स्तर पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य है देश के ऊर्जावान, सक्षम एवं अच्छे युवा वक्ताओं को राष्ट्रीय मंच पर एक अवसर प्रदान करना जिसके द्वारा वे अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से देश के नई पीढ़ी को सहभागी लोकतंत्र के मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित कर सकें। इस प्रकार, उपर्युक्त भाषण प्रतियोगिता के जरिए भारतीय युवा काँग्रेस देश भर के युवाओं का आह्वान करती है कि आप 'बेरोजगारी' शीर्षक पर भाषण के जरिए अपना विचार प्रस्तुत करें। चयनित प्रतिभागियों को युवा काँग्रेस की आवाज़ बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा।  
मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष  कुणाल चौधरी ने इस अभियान की मप्र में शुरुआत करते हुए भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि बेरोजगारी और युवाओं की आत्महत्या से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार अनुच्छेद 370, सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दों को उछाल रही है।
 मिस्ड कॉल के जरिए बेरोजगार युवा एनआरयू की मांग के प्रति अपना समर्थन देंगे और कुछ हफ्ते के बाद हमारे पास आए मिस्ड कॉल का आंकड़ा सरकार को देंगे और दबाव बनाएंगे कि वह एनआरयू तैयार करे। 
कमलनाथ सरकार ने निभाया वादा, प्रदेश में हर रोज बढ़ रहे रोजगार के अवसर - दिसम्बर 2018 में जब मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी ने सरकार सम्हाली थी तब मध्यप्रदेश में बेरोजगारी दर 7% थी और  देश में भी बेरोजगारी दर  7% थी। एक वर्ष बाद दिसम्बर 2019 में देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.6% प्रतिशत हो गयी और प्रदेश में बेरोजगारी दर घटकर मात्र 3.9%  रह गयी है। साफ़ तौर पर जहाँ एक तरफ कमलनाथ सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है वहीँ मोदी सरकार देश के युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह विफल रही है। आज शहरी क्षेत्र में बेरोजगारी दर 9.6% है , जो मोदी सरकार की विफलता का स्मारक है।
यंग इंडिया के बोल ऐसा होगा
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व 'यंग इंडिया के बोल 2020' के प्रभारी  संजीव शुक्ला ने इस कार्यक्रम की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए कहा कि इससे युवाओं को जुड़ कर केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज को उठाने के लिए आगे आना चाहिए. 
यह होगी प्रक्रिया –
विषय - भारत में बेरोजगार
आवेदन प्रक्रिया:-
> आवेदन सभी के लिए नि: शुल्क है कोई भी युवा इस भाषण प्रतियोगिता में भाग ले सकता है।
> 18 से 35 वर्ष के आयु वर्ग के लोग, भाषण- जनसंवाद प्रतियोगिता के लिए अपना आवेदन भेज सकते हैं
> "युवा भारत के बोल भाषण प्रतियोगिता 2020" के विजेताओं को मेमेंटोस से सम्मानित किया जाएगा।
> सभी आवेदकों को "भागीदारी का प्रमाण पत्र" दिया जाएगा और विजेता को "उत्कृष्टता का प्रमाण पत्र" दिया जाएगा।
> प्रतियोगिता स्थल आपके अपने राज्य में होगा और अंतिम कार्यक्रम नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा
> भाषण भाषा :- हिंदी, अंग्रेजी और सभी क्षेत्रीय भाषा
> आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 है
> अधिक जानकारी के लिए मेल करे - youngindiakebol@gmail.com


Share:

हिंदी साहित्य सेवा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया

हिंदी साहित्य सेवा रत्न सम्मान से अलंकृत हुए डॉ श्याम मनोहर सिरोठिया
सागर। उमरिया(म,प्र) में सजल सर्जना समिति मथुरा एवम वातायन साहित्य समिति उमरिया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अर्धवार्षिक सजल महोत्सव  के अवसर पर   देश में हिंदी गीत के अप्रतिम गीतकार सागर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्याम मनोहर सीरोठिया  को हिंदी गीत में उनकी सिद्ध साधना एवं सतत श्रेष्ठ गीत सृजन के लिए *हिंदी साहित्य सेवा रत्न सम्मान* से अलंकृत किया गया।
डॉ सीरोठिया को यह सम्मान डॉ राम स्नेही लाल शर्मा यायावर (फिरोजाबाद),डॉ अनिल गहलोत अध्यक्ष सजल सराहना समिति  मथुरा,डॉ नीलमणि दुबे हिंदी विभागाध्यक्ष,(शंभूनाथ शुक्ल वि, वि शहडोल) डॉ राकेश सोनी विभागाध्यक्ष जनजातीय वि, वि अमरकंटक,डॉ रेखा लोढ़ा भीलवाड़ा (राजस्थान)  श्री चंद भट्ट उमरिया द्वारा  छः राज्यों से आये लगभग 50 साहित्यकारों की उपस्थिति में प्रदान किया गया।
डॉ सीरोठिया को इस प्रतिष्ठित सम्मान के के लिए उमाकांत मिश्र,कवि निर्मलचंद  निर्मल सहित श्यामलम संस्था के सदस्यों एवं डॉ जीवन लाल जैन  सहित आई एम ए के सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी है।
Share:

किराया वृद्धि को लेकर निगम दुकान रही बन्द,प्रशासन को दिया ज्ञापन

किराया वृद्धि को लेकर निगम दुकान रही बन्द,प्रशासन को दिया ज्ञापन
सागर । नगरनिगम सागर द्वारा किराया वृद्धि के विरोध में नगर निगम, नया बाजार, भीतर बाजार, बक्शी खाना व सागर शहर में नगर निगम की दुकानों के दुकानदारों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर पूरे सागर की लगभग 3000 दुकाने बंद रखी । एक ज्ञापन भी संभागायुक्त को ज्ञापन  कार्यालय में दिया।  दोपहर में नया बाजार की पुरानी  सब्जी मंडी में एकत्रित होकर  अपनी बात रखी ।
अध्यक्ष भीष्म राजपूत की अध्यक्षता में भीष्म राजपूत, सुशील साहू, सचिन संगतानी, मोहनलाल सौम्या, प्रताप आहूजा, विकास केशरवानी, मोहनलाल सडानी, गन्नू केशरवानी, महेश नामदेव, रफीक खान, दीपक भंडारी, गंगा सागर केशरवानी, गुड्डा काजी ने संयुक्त रूप से दिया। 
प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नगर दंडाधिकारी पवन वारिया, नगर पुलिस अधीक्षक आर.डी.भारद्वाज को ज्ञापन अध्यक्ष भीष्म राजपूत, सुशील साहू, मोहनलाल सौम्या, प्रताप आहूजा, सचिन संगतानी, मोहनलाल सडानी, रोशन केशरवानी, ऋतू गुप्ता, टोनी साहू, सुरेश पंजवानी, राम सागर, महेश नामदेव, रफीक भाईजान, विकास केशरवानी, मुन्ना जैन, राकेश केशरवानी, पप्पू तिवारी ने संयुक्त रूप से दिया।
Share:

संस्कृति की वाहक है हमारी मातृभाषा: डाॅ.अवनीष भटनागर

संस्कृति की वाहक है हमारी मातृभाषा: डाॅ.अवनीष भटनागर
सागर।स्वामी विवेकानंद विष्वविद्यालय में ''मानव संस्कृति की अभिव्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ साधन है - मातृभाषा'' विषय पर हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दीपप्रज्ज्वलन के उपरांत स्वागत भाषण प्रबंध निर्देषक डाॅ.अनिल तिवारी द्वारा किया गया।  उन्होंने कहा की अंग्रेजी स्कूलों में मातृभाषा और संस्कृत के अध्यक्ष और अध्यापक को वरीयता नहीं मिलती। मातृभाषा की उपेक्षा से होने वाली सांस्कृतिक क्षति का अनुपात निरन्तर बढ़ता जाता है। समाज में किसी विचार या भाव को जगाने के लिए मातृभाषा सर्वाधिक प्रेरक माध्यम है। राजनेता, कथावाचक, समाजसुधारक तथा अध्यापक मातृभाषा की पे्ररक षक्ति को अच्छी तरह समझते हैं। स्वतंत्रता संग्राम में हिन्दी और भारतीय भाषाओं के माध्यम से जिस तरह राष्ट्रीय चेतना का स्फुरण हुआ, भारत का इतिहास इसे अच्छी तरह समझता है। संगोष्ठी का औचित्य डाॅ.एस.एस पाण्डेय के द्वारा दिया गया। व्याख्यान श्रृंखला में  सुनील देव ने कहा- हिन्दी वैज्ञानिक भाषा है सभी वर्णोें के उच्चारण करने में जीभ प्रत्येक उच्चारण के लिए सक्षम हो जाती है। मुझे मेरी भाषा पर गर्व होना चाहिए। भाषा छोटी नहीं होती। मनुष्य सामाजिक प्राणी है और भाषा एक सामाजिक क्रिया है। मेरी भाषा मेरे समाज को अच्छी तरह परिभाषित करती है और मेरा समाज मेरी भाषा में अपने विकास की राह पाता है। यह सामाजिक व्यवहार का आधारभूत सच है। मातृभाषा जन-भाषा है। पूरा समाज उसमें अपना हर्ष-षोक, आषा-आकांक्षाऐं, क्षमताऐं-सीमायें, रूचि-अरूचि अभिव्यक्त करता है। विद्या भारती के राष्ट्रीय सचिव श्री अवनीष भटनागर जी ने कहा- हृदय मन मस्तिष्क से जुड़ी भाषा है मातृभाषा। भूण अपने गर्भ काल में षुद्धि के उपरांत भाषा सुनने, सीखने लगता है। सीखने की प्रक्रिया जहाँ षुरू हो वही मातृभाषा है। भारत की सभी भाषा को संस्कृत का मातृत्व प्राप्त है। लोक व्यवहार की भाषा ही संस्कार है। ज्ञानार्जन बौद्धिक विकास का आवष्यक पक्ष है। यह सर्वसिद्ध तथ्य है कि मातृभाषा के माध्यम से ज्ञान का अर्जन जितनी सरलता से होता है, उतना अन्य भाषा के माध्यम से नहीं। मातृभाषा में समझाई गई बात विद्यार्थी षीघ्रता और सरलता से समझता है। जो समझता है उसे हृदयंगम कर लेता है। अन्य भाषा में सीखने की गति मंद होती है। उसमें छीजन की सम्भावना बनी रहती है। अध्यक्षीय उद्बोधन कुलाधिपति डाॅ.अजय तिवारी द्वारा दिया गया आपने कहा-परिवार में अपनी मातृभाषा बोलने का संकल्प लेना चाहिए जिससे हमारे अंदर आत्मियता बढ़ती है यह संवेदनषीन अभिव्यक्ति है हमें सभी भाषाओं का सम्मान करना चाहिए। क्योंकि यह हमारी संस्कृति की वाहक है। मातृभाषा हमें जीवन से जोड़ती है। मातृभाषा का प्रेम हमें अपनी भूमि से प्रेम करना सिखाता है मातृभाषा को अपनाकर ही हम 'भूमिपुत्र' बन सकते हैं। मातृभाषा में रचित राष्ट्रभक्ति के गीतों का अद्भुत प्रभाव होता है। हमारा भूगोल हमारी भाषा में, हमारा विज्ञान हमारी भाषा में हो तो हमें अपने देष के विकास के लिए आवष्यक प्रविधि के लिए दूसरों की ओर क्यों ताकना पड़े? आभार डाॅ.संगीता सुहाने के द्वारा दिया गया। और कहा- स्वस्थ्य सामाजिक सम्बन्धों के लिए जरूरी है सामाजिक समरसता, सामाजिक न्याय और सामाजिक समायोजन। मातृभाषा में रची-बसी कहावतें, मुहावरे, पहेलियाँ, कथाऐं, गीत, पुराण, महाकाव्य इस सम्बन्ध में हमारा मार्ग दर्षन करते हैं। समाज में रहकर क्या करें और क्या न करें, यह बोध हमारा साहित्य हमें सहज करा देता हैै। मंच संचालन डाॅ आषुतोष षर्मा ने किया। विष्वविद्यालय के डाॅ. राजेष दुबे, डाॅ. मनीष मिश्र, डाॅ के.एस. पित्रे, श्री आनंद जी, डाॅ.सचिन तिवारी, डाॅ.सुनीता दीक्षित, डाॅ.सुनीता जैन, आदि सभी प्राध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम संम्पन्न हुआ।
Share:

निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले सुविधाएं:निःषक्तजन आयुक्त


निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले सुविधाएं:निःषक्तजन आयुक्त
सागर । निःषक्तजन को सार्वजनिक स्थलों एवं वाहनों में मिले समस्त आवष्यक सुविधाएं उक्त निर्देष निःषक्तजन कल्याण म.प्र. आयुक्त  संदीप रजक ने मंगलवार को सरकारी बस स्टेण्ड, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय एवं श्रवण, दृष्टिबाधित छात्रावास पंडापुरा का निरीक्षण करने के उपरांत अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्री संदीप रजक ने सरकारी बस स्टेण्ड पहुंचकर बस स्टेण्ड के प्रवेष द्वारा पर दिव्यांगों हेतु रैम्प बनाने एवं व्हील चेयर उपलब्ध कराने के निर्देष दिए। उन्होंने बस स्टेण्ड परिसर में बने रैन बसेरा, सुलभ कॉम्पलेक्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरा के निरीक्षण के दौरान सीढ़ियों के अलावा रैम्प बनाने एवं शौचालय तक व्हील चेयर पहुंचने की व्यवस्था करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने स्टेण्ड पर खड़ी बसों के पास पहुंचकर दिव्यांगजनों हेतु बसों के मुख्य द्वार पर 50 प्रतिषत छूट के निर्देष अंकित करने एवं बस की सीढ़ियों के साथ ही रैम्प की व्यवस्था करने के निर्देष क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को दिए। श्री रजक ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में पूर्व से दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाएं। उपलब्ध होने पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की प्रषंसा की। उन्हांने श्रवण एवं दृष्टिबाधित पण्डापुरा के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद दिव्यांगों से प्राप्त होने वाली सुविधाओं की जानकारी लेकर छात्रावास अधीक्षक को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए।
Share:

मध्यप्रदेश में पटवारी ई-बस्ता योजना की शुरूआत सागर से,राजस्व मंत्री ने बांटे पटवारियों को लैपटॉप

मध्यप्रदेश में पटवारी ई-बस्ता योजना की शुरूआत  सागर से,राजस्व मंत्री ने बांटे पटवारियों को लैपटॉप
सागर। शासन प्रषासन की रीढ़ की हड्डी होते है पटवारी क्यांकि पटवारी वह लोकसेवक है कि जिसकी आवष्यकता प्रषासन को प्रत्येक जगह पर पड़ती है इस तरह वह पटवारी को संकट मोचन कहा जाए तो कोई अतिष्योक्ति नहीं होगी उक्त विचार प्रदेष के राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने स्वर्ण जयंती सभागार, डा. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विवि सागर में आयोजित पटवारी ई-बस्ता (लैपटॉप वितरण) योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि पहले पटवारी ई-बस्ता योजना का शुभारंभ भोपाल से होना था। अब यह कार्यक्रम में सागर में आयोजित किया जा रहा है। आज विधानसभा क्षेत्र सुरखी के राहतगढ़ तहसील के 34 पटवारियों को ई-बस्ता लैपटाप प्रदान कर आज सुख अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि पटवारी प्रषासन का एक चेहरा होता है जिसका आचार, विचार व व्यवहार के कारण ही प्रषासन का चेहरा आम जनता तक पहुंचता है।
उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग अब आधुनिकीकरण की ओर बढ़ रहा है और इसी कड़ी में यह प्रथम कदम है। इस योजना से न केवल हमारे पटवारी भाई बल्कि हमारे आमजन को भी अनेक परेषानियों से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि सीमांकन कराने में अनेक परेषानियों का सामना करना पड़ता था। किन्तु राज्य सरकार ने भारत सरकार से एमओयू हस्ताक्षर कर अब सीमांकन ड्रोन व ट्रेकिंग मषीन से पूरे वर्ष किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि एमपी ऑनलाईन के माध्यम से एमओयू पर हस्ताक्षर कर खसरा, बी-1, नक्षा व अन्य राजस्व संबंधी रिकार्ड घर बैठे प्राप्त किए जा सकेंगे।
राजस्व अदालतों में निपटे डेढ़ लाख मामले
श्री राजपूत ने कहा कि वर्षों से लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु राजस्व लोक अदालत का आयोजन विगत वर्ष लगभग डेड़ लाख प्रकरणों का निराकरण किया गया। अब यही राजस्व लोक अदालत 19 फरवरी को फिर आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार प्रदेष में उद्योगों को लगाने की पहल कर रही है। उसमें पटवारी एवं राजस्व अमले की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पटवारी सप्ताह में दो दिन अपने हल्के में जाकर हल्के की समस्याओं का निराकरण करें।
स्मार्ट पटवारी का जमाना: ज्ञानेश्वर पाटिल 
भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त म.प्र. आयुक्त श्री ज्ञानेष्वर पाटिल ने कहा कि आज मध्यप्रदेष में स्मार्ट पटवारी बनने की शुरूआत स्मार्ट सिटी सागर से हो रही है। उन्होंने कहा कि आज 34 पटवारियों को लैपटाप प्राप्त हो रहे है वो अपना कार्य पूरी ईमानदारी के साथ कर प्रदेष के 20 हजार पटवारियों के लिए मील का पत्थर बनें। उन्होंने कहा कि इस योजना से राजस्व कार्यों के निराकरण के लिए पारदर्षिता के साथ शीघ्रता होगी।
पायलट प्रोजेक्ट पर सभी की नजर :कमिश्नर आनंद शर्मा
कमिश्नर आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि संकट की घड़ी में पटवारी ही उपस्थित मिलता है और उसी की रिपोर्ट पर आगे की कार्य निर्धारित होती है अब सभी पटवारी स्मार्ट पटवारी बन रहे है। इस कारण अपना कार्य पूरी लगन के साथ करें। उन्होंने कहा कि यह पायलट प्रोजेक्ट योजना सागर के सुरखी से अवष्य प्रारंभ हुई है किन्तु आने वाले समय में पूरे मध्यप्रदेष में लागू होगी।उन्होंने कहा कि 34 पटवारियों पर 20 हजार पटवारियों की नजर रहेगी। जिस कारण इन पटवारियों को बड़ी होषियारी से अपने आप को साबित करना होगा।
ई बस्ता से बदलेगी व्यवस्था:कलेक्टर प्रीति मैथिल
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि ई-बस्ता योजना पटवारियों के लिए आमूलचूल परिवर्तन होगा। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि यह पायलेट प्रोजेक्ट योजना राहतगढ़ से प्रारंभ हो रही है मैं इस पर शत-प्रतिषत क्रियान्वयन कराउंगी। उन्होंने कहा कि 6 माह के अंदर पूरा राजस्व अमला का कार्य कम्प्यूटर पर कार्यालय में बैठकर देखे जा सकेंगे कि किस कार्य कि क्या प्रगति है।
पटवारी संघ के प्रदेष अध्यक्ष श्री उपेन्द्र सिंह बघेल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। राहतगढ़ विकासखण्ड की पटवारी प्रिंयका साहू ने कम्प्यूटर के बारे में अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की। वहीं पटवारी रूपेष जैन ने ई-बस्ता योजना का प्रेजेन्टेषन प्रस्तुत किया।                            राजस्व अमला ड्रेस कोड में
ई-बस्ता (लैपटॉप वितरण) योजना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के शुभारंभ  अवसर पर जैसे ही सभागार में प्रस्तुत हुए वहां पूर्व से ड्रेस कोड (सफेद सर्ट, काली पेंट) में बैठा राजस्व अमले को देखकर प्रषंसा व्यक्त की। साथ ही निर्देषित किया कि सप्ताह में तीन तीन पटवारी ड्रेस कोड में रहें।
ये रहे मौजूद
 इस अवसर पर पूर्व सांसद  आनंद अहिरवार,  नेवी जैन ,वीरेन्द्र गौर,  कमलेष बघेल,  पप्पू फुसकेले, संदीप सबलोक, श्रीमती शारदा खटीक, अतुल नेमा, श्रीमती प्रमला राजपूत, पप्पू गुप्ता, , अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, भू-अभिलेख उपायुक्त श्री आदित्य शर्मा सहित जिले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
Share:

Archive