Editor: Vinod Arya | 94244 37885

राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत होगी रिया जैन, बाल शक्ति पुरस्कार से,गणतंत्र दिवस पर प्रधान मन्त्री से मिलेंगी

राष्ट्रपति  द्वारा पुरस्कृत होगी रिया जैन, बाल शक्ति पुरस्कार से,गणतंत्र दिवस पर प्रधान मन्त्री से मिलेंगी

भोपाल । भोपाल जिले की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बेसडर कु रिया जैन को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद  द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। रिया जैन को 22 जनवरी को बाल शक्ति पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन दिल्ली में दिया जाएगा जिसमें इनाम के तौर पर  उन्हें 1  लाख रुपए की राशि, स्वर्ण पदक एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से  मिलेगी, और 26 जनवरी को दिल्ली की परेड में शामिल होंगी। 
इस पुरस्कार के लिए देश भर से 26 बच्चों का चयन किया जाता है जिसमें से मध्य प्रदेश से केवल रिया का चयन किया गया है रिया को यह पुरस्कार कला व संस्कृति   के क्षेत्र में मिल रहा है। 
रिया ने अभी तक चित्रकला प्रतियोगिता में कुल 95 पुरस्कार जीत चुके हैं जिनमें से 8 अंतरराष्ट्रीय स्तर, 18 राष्ट्रीय स्तर, 71 राज्य व जिला स्तर के हैं। 2019 में रिया ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था जिसमें उन्हें गोल्ड का मोमेंटो डॉक्टर हर्षवर्धन केंद्रीय मंत्री द्वारा दिया गया था। रिया का दूरदर्शन मध्य प्रदेश के प्रोग्राम  झिलमिल सितारे में चार बार पर्सनल इंटरव्यू हो चुका है। रिया को अभी तक मध्य प्रदेश के  राज्यपाल, मुख्यमंत्री, वन मंत्री, संस्कृति मंत्री और भी कई मंत्रियों से पुरस्कार मिल चुका है। 

केवल चित्रकला में ही नहीं रिया ने कराटे, स्पीकिंग, राइटिंग, स्केटिंग, साइंस मॉडल में अभी तक 45 पुरस्कार जीते हैं। रिया ने कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर 10 पदक जीते हैं और ब्लैक बेल्ट भी हाजिर की है। रिया ने राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। रिया ने कई इनोवेटिव साइंस प्रोजेक्ट बनाए हैं जैसे कि मल्टीपरपज अंब्रेला जो कि आज तक द्वारा कवर किया गया था। 

रिया के माता पिता बहुत गर्वित महसूस कर रहे हैं रिया का कहना है कि उनके माता-पिता के सपोर्ट से ही वह यहां तक पहुंची है। रिया ने चित्रकला सीखना जवाहर बाल भवन में राज सैनी सर से शुरू किया था और लेखन के बारे में अरविंद शर्मा सर से और साइंस मॉडल के बारे में परवीन
 खान मैम से। रिया ने कहा कि उन्हें यहाँ अवार्ड आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज और उनके नाना ( स्वर्गीय राजकुमार जैन) के आशीर्वाद से मिल रहा है। स्कूल में रिया मुक्ता गोस्वामी, ऋचा सक्सेना एवं नीलिमा श्रीवास्तव से पेंटिंग सीखती है। रिया अभी नरेंद्र मोदी जी और उनकी मां की भी पेंटिंग बना रही है उनको देने के लिए।
Share:

जिंदा जलाने की घटना के पीड़ित को इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजने का निर्णय, कमलनाथ सरकार उठाएगी खर्चा

जिंदा जलाने की घटना के पीड़ित को इलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजने का निर्णय, कमलनाथ सरकार उठाएगी खर्चा
भोपाल।राज्य सरकार ने सागर जिले के अग्नि-पीड़ित श्री धनप्रसाद अहिरवार को विशेषज्ञ चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिये एयर एम्बुलेंस से सफदरजंग हॉस्पिटल भेजे जाने का निर्णय लिया है। सागर निवासी धनप्रसादअहिरवार  को एक घटना में जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। जिसको लेकर राजनीतिक माहौल भी गरमाया है । इसके पांचों आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है। 
जानकारी के अनुसार भोपाल  स्थित शासकीय हमीदिया हॉस्पिटल में इलाजरत श्री अहिरवार को चिकित्सीय परामर्श और राष्ट्रीय अनुसूचित-जाति आयोग के निर्देशानुसार तत्काल विशेष चिकित्सा सुविधा दिये जाने के लिये नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा जा रहा है। श्री अहिरवार के इलाज के लिये आयुक्त, अनुसूचित-जाति विकास श्री मसूद अख्तर ने सफरजंग हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि नई दिल्ली एयरपोर्ट पर सफदरजंग हॉस्पिटल की मेडिकल टीम को एम्बुलेंस के साथ भेजकर हॉस्पिटल में श्री अहिरवार का बेहतर इलाज सुनिश्चित करें। इलाज पर होने वाला व्यय मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने अस्पताल पहुँचकर  उपचार की जानकारी ली
   जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने शासकीय हमीदिया अस्पताल पहुँचकर कमला नेहरू वार्ड में भर्ती धन प्रसाद अहिरवार के उपचार एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों और परिजनों से उपचार के संबंध में चर्चा की। चिकित्सक डॉ. अरूण भटनागर ने उपचार के संबंध में जानकारी दी। पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान साथ थे।
     मंत्री श्री शर्मा ने परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकार धन प्रसाद का हर संभव बेहतर उपचार कराएगी। उन्होने कहा कि धन प्रसाद को जलाने का प्रयास करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। श्री शर्मा ने बताया कि सागर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सभी दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं।

Share:

इंदिरा गृह ज्योति योजना:सागर संभाग में साढ़े आठ लाख उपभोक्ताओं को मिला लाभ

इंदिरा गृह ज्योति योजना:सागर संभाग में 
साढ़े आठ लाख उपभोक्ताओं को मिला लाभ
सागर । कमिष्नर आनंद कुमार शर्मा ने उर्जा विभाग, पीएचई, जल संसाधन विभाग के कार्यो की समीक्षा की। उर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान मध्यप्रदेष पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री  एके परते ने जानकारी दी कि सागर संभाग में इंदिरा गृह ज्योति योजना अंतर्गत 8 लाख 57 हजार 480 घरेलू उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिल रहा है। इसी प्रकार इंदिरा किसान ज्योति योजना के अंतर्गत एक लाख 59 हजार किसानों को, बेनीफीषरीज पंप योजना अंतर्गत 95 हजार और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 2 लाख 75 हजार 400 घरेलु उपभाक्ताओं को योजना का लाभ दिया गया है।
कमिष्नर श्री शर्मा ने पन्ना और टीकमगढ़ जिले में विद्युत विभाग की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने के निर्देष दिए। पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान कमिष्नर ने जल निगम की समूह जल प्रदाय योजना निवाड़ी, पृथ्वीपुर द्वितीय के कार्यों और पवई बांध ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना में प्रगति लाने के निर्देष दिए है। निवाड़ी, पृथ्वीपुर द्वितीय में 81 ग्राम और पवई बांध ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना में 158 ग्रामों को शामिल किया गया है। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में विद्युत वितरण कंपनी  एके परते, कार्यपालन यंत्री पीएचई  आरएस ठाकुर, अधीक्षण यंत्री, संयुक्त विकास आयुक्त  केके शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 
Share:

राष्ट्रीय युवा उत्सव में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया वंदना तिवारी ने

राष्ट्रीय युवा उत्सव में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व  किया वंदना तिवारी ने
सागर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर, सागर के कन्या महाविद्यालय से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई- 1 की स्वयंसेवक वंदना तिवारी ने लखनऊ में भारत के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
इस उपलब्धि को प्राप्त कर सागर लौटने पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. इला तिवारी ने वंदना को बधाई देते हुए कहा कि निरंतर ऐसे ही सभी छात्राएं हमारे महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहें। रा.से.यो. महाविद्यालय समन्वयक डाॅ. आलोक सहाय, इकाई - 1 की कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. सरिता जैन, युवा उत्सव प्रभारी डाॅ. अंजना चतुर्वेदी, मुक्त इकाई से अब्दुल तबरेज मंसूरी, रा.से.यो. कार्यालय से भारती सिंह ठाकुर एवं समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने वंदना तिवारी को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Share:

देशी शराब दुकान से लग्जरी कार से ढोई जाई जा रही अवैध शराब पकड़ी,पुलिस से भागते समय कार के टायर फटे

देशी शराब दुकान से लग्जरी कार से ढोई जाई जा रही अवैध शराब  पकड़ी,पुलिस से भागते समय कार के टायर फटे
सागर।अवैध शराब का धंधा बेखोफ जारी है । देर रात्रि से अल सुबह तक बड़े पैमाने पर अवैध शराब का खेल शराब दुकानों और इनके ठिकानों से  चलता है।   ऐसे ही एक मामले में सागर शहर के खेल परिसर की देशी शराब दुकान से अवैध रूप एक  लग्जरी कार से शराब
का परिवहन किया जा रहा था। जब सिविल लाईन पुलिस को खबर लगी तो उसने पीछा किया।पुलिस ने जब कार का पीछा किया तो उसमें सवार युवकों ने स्पीड बढ़ा दी। सिविल लाइन थाने के सामने से अंधी रफ्तार भागती कार विश्वविद्यालय परिसर से होकर पथरिया जाट पहुंची। फिल्मी स्टाइल में भाग रही कार के पीछे पुलिस को देख बदमाश घबरा गए और कार एक पत्थर से टकराने से उसके दोनों पिछले टायर फट गए। इसके बावजूद बदमाशों ने शराब से लदी कार को भगाकर ले जाने की कोशिश की लेकिन वह भाग  नहीं  सके।
एक लाख की कीमत की  है शराब ,दो गिरफ्तार
सिविल लाईन थाना प्रभारी वी पी वर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर खेल परिसर दुकान से शराब लेकर जा रहे वाहन से 35 पेटी अवैध शराब जब्त की है । इसकी कीमत एक लाख रुपये बताई जा रही है।  दो आरोपी प्रहलाद लोधी और सूरज आदिवासी को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ मॉमला दर्ज कर पूछतांछ की जा रही है। घटना में प्रयुक्त अर्टिका सफ़ेद रंग की MP20 DG9089 कार जबलपुर के राजेश गाडेवार के नाम पर है।

Share:

प्रेम प्रसंग में मौत,रेलवे ट्रेक पर मिला शव, मृतक सागर का

प्रेम प्रसंग में मौत,रेलवे ट्रेक पर मिला शव, मृतक सागर का
सागर।सागर में  प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या पर ली। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है । वही पुलिस ने मर्ग कायम कर जॉच शुरू कर दी है।
मोतीनगर थाना क्षेत्र के भूतेव्सर मंदिर रेलवे फाटक के पास देर रात्रि में बीच सागर के पुरव्याऊ टोरी निवासी नीलेश अहिरवार नामक युवक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला। इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी गई। घटना के पीछे प्रेम प्रंसग की बात सामने आई है। मृतक के भाई भूपेंद्र का कहना है कि नीलेश का भरका में एक लड़की से प्रेम प्रंसग चल रहा था । जिसमे बीस दिन पहले समझौता कराया गया था। कल रात में फोन आया तो नीलेश घर से बाहर निकला। उसके बाद लड़की का फोन आया जिसमे घटना की बात कही। रेलवे ट्रेक पर आए तो नीलेश घायल पड़ा था। भाई को आशंका है कि नीलेश को मारपीट करके रेलवे ट्रेक पर फेंका गया है। घटना स्थल पर युवती भी मौजूद थी ।
सी एस पी आर डी भारदावज का कहना है कि मर्ग कायम कर लिया है । सभी पक्षो की जांच की जा रही है
Share:

दलित के जिंदा जलाने का मामला। राजनीति गरमाई,भाजपा ने घेरा कांग्रेस को,मन्त्री हर्ष यादव पहुचे अस्पताल, केंद्रीय अनुसूचित आयोग आएगा

दलित के जिंदा जलाने का मामला। राजनीति गरमाई,भाजपा ने घेरा कांग्रेस को,मन्त्री हर्ष यादव पहुचे अस्पताल, केंद्रीय अनुसूचित आयोग आएगा


★भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का ट्वीट
"मीम और भीम" के नारे लगाने वाले कहाँ ग़ायब है?क्या ⁦@priyankagandhi⁩ इनके घर जाएँगी?
★मंत्री  हर्ष यादव ने कहा कि यदि परिजन चाहें तो अन्य संस्थान में भी उपचार करवाया जाएगा
★कांग्रेस सरकार में प्रदेश में अपराध भ्रष्टाचार अराजकता का माहौल:पूर्व गृहमंत्री
सागर। सागर में इस समय एक दलित युवक को जिंदा जलाने की घटना को लेकर राजनीति गरमाये है। जहांभाजपा कमलनाथ सरकार और काँग्रेस  को घेरने में लगी है।वही देरी से जगी  काँग्रेस भी पलटवार में लगी है ।  उधर झुलसे युवक का भोपाल में इलाज चल रहा है । इस घटना में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है।  इसमे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेशसिंह द्वारा गठित समिति सागर पहुची। परिजन से मिल नही पाई। समिति ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के बाद भाजपा के प्रदर्शन में हिस्सा लिया। प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव और पूर्व मंत्री सुरेंद्र चोधरी ने भोपाल में अस्पताल में पीड़ित के हालचाल जाने और बेहतर इलाज के निःर्देश दिये।
भाजपा ने किया प्रदर्शन,एसपी से मिला प्रतिनिधि मंडल
पीड़ित को शासन प्रशासन से किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान एवं स्वास्थ्य उपचार और 10 लाख की राहत राशि की मांग कोलेकर  भाजपा  धरना प्रदर्शन पूर्व मंत्री विधायक भूपेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज केरो, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया, सांसद राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, पूर्व विधायक डाॅ. कैलाश जाटव के  नेतृत्व में दिया। धरना में  प्रदेश की कांग्रेस की कमलनाथ सरकार एवं प्रशासन से मांग की गयी कि पीड़ित धन प्रसाद अहिरवार को उचित उपचार के साथ ही मुआवजा और सुरक्षा व्यवस्था की मांग की।
प्रदेश में अराजकता बढ़ी,थाने हो रहे नीलाम:पूर्व गृहमन्त्री
पूर्व मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि म.प्र. की कांग्रेस सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में अपराध बड़े है जिसमें सबसे ज्यादा दलितो पर अत्याचार कर दलित अपराधो को बड़ावा दिया है। कांग्रेस सरकार में अपराधो के ग्राफ के साथ में भ्रष्टाचार, अराजकता का माहौल बना हुआ है। जिससे जनता भयभीत है कांग्रेस सरकार कुंभकरण की नींद में सो रही है। कांग्रेस सरकार को जनता से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेसी थानों में बैठकर FIR लिखारहे है।
केन्द्रीय अनुसूचित आयोग का दल आएगा:लाल सिंह आर्य
पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि शासन प्रशासन पीड़ित धन प्रसाद अहिरवार के साथ खिलवाड़ कर रहा है जिसकी भारतीय जनता पार्टी तीखे शब्दो में निंदा करती है उन्होंने कहा कि दलितो पर लगातार अत्याचार हो रहे है और कांग्रेस सरकार मूक दर्शक बनी देख रही है आज जो घटनाक्रम कारित हुआ है यदि पुलिस प्रशासन अलर्ट होता तो धन प्रसाद अहिरवार के साथ इस तरह का घटनाक्रम कारित नहीं हो सकता था। इस मामले में केंद्रीय दल भी आएगा।।
धरना में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सूरज केरो, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप लारिया सांसद राजबहादुर सिंह,  विधायक शैलेन्द्र जैन आदि ने पुलिस प्रसाशन ओर आरोप लगाए।धरने में पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल, भगवती प्रसाद जाटव, वृन्दावन अहिरवार, डाॅ. पुष्पा ओ.पी. शिल्पी, गोपी पंथी ने भी प्रदेश की कांगे्रस की कमलनाथ सरकार को पीड़ित को न्याय दिलाने के लिये कटघरे में लिया। धरना के पश्चात् सिटी मजिस्टेट को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम के पहले कमेटी के सदस्यगण पीड़ित धन प्रसाद अहिरवार धर्मश्री स्थित अयोध्या बस्ती स्थित निवास उनके परिजनो से मिलने पहंुचे। तत्पश्चात् सागर एसपी से एसपी आफिस में मुलाकात की।
ये रहे धरने में शामिल
धरने में प्रमुख रूप से  नारायण प्रसाद कबीरपंथी,  डाॅ. सुखदेव मिश्रा, सुशील तिवारी, रामेश्वर नामदेव, लक्ष्मण सिंह, शैलेश केशरवानी,प्रदीप राजौरिया, श्याम तिवारी, नवीन भट्ट, जगन्नाथ गुरैया, अर्पित पाण्डे, माला, भगवती जाटव, कमलेश चुटेले, विक्रम सोनी, रीतेश मिश्रा, मनीष चैबे, यश अग्रवाल, दीपक दुबे, राजेश ठाकुर, सोमेश जड़िया, याकृति जड़िया, प्रमिला मौर्य, संध्या भार्गव, संध्या इटौरिया, कपिल कुशवाहा, बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारी धरने में शामिल हुये।
मंत्री श्री हर्ष  यादव ने रोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली।दिए बेहतर उपचार के निर्देश
 नवीन एवं  नवकरणीय ऊर्जा और कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव  ने हमीदिया अस्पताल के बर्न वार्ड में उपचार करवा रहे सागर निवासी श्री धनप्रसाद के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी भी  उनके साथ थे। मंत्री श्री यादव करीब एक घंटे तक अस्पताल में रुके।उन्होंने चिकित्सकों  से रोगी के इलाज के बारे में चर्चा भी की। उन्होंने  रोगी के परिजनों से भी बात की और उन्हें बताया कि  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ  को घटना की जानकारी दी गई है।श्री धन प्रसाद  अहिरवार के इलाज में धन राशि की कमी नहीं होने दी जाएगी।सबसे बेहतर उपचार व्यवस्था की जाएगी।मंत्री श्री यादव ने कहा कि यदि परिजन चाहें तो अन्य संस्थान में भी उपचार करवाया जा सकता है।परिजन ने हमीदिया अस्पताल में चल रहे उपचार पर संतोष व्यक्त किया।रोगी के सहायतार्थ एक लाख रुपए की राशि दी गई है। मंत्री श्री यादव को डीन डॉ आदित्य अग्रवाल ने रोगी के उपचार के संबंध में जानकारी दी।  अधीक्षक डॉ अरुण श्रीवास्तव  और अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।
पूर्व मंत्री प्रकाश जैन और सागर के कांग्रेसी भी पहुचे
 भोपाल में पूर्व मंत्री प्रकाश जैन  कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी पूर्व निगम अध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे तथा  प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  कमलनाथ के निर्देश पर भोपाल के कमला नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़ित के उपचार के संबंध मे जानकारी ली।पूर्व मंत्री प्रकाश जैन मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को मुख्यमंत्री जी के हवाले से निर्देशित करते हुए कहा कि पीड़ित युवक के इलाज में किसी भी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए तथा इस संबंध में सरकार की ओर से जिस भी तरह की मदद की जरूरत हो उसके बारे में अवगत कराया जाए ताकि सभी तरह की मदद उपलब्ध कराई जा सके।
संबित पात्रा का ट्वीट
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में कहा कि
"मध्य प्रदेश के सागर में धनिराम नामक दलित युवा पर केरोसीन डाल कर 15-20 मुसलमानों ने ज़िन्दा जलाया
आज धनिराम गम्भीर है। क्यों सारे "समविधान बचाने वाले" चुप है?"मीम और भीम" के नारे लगाने वाले कहाँ ग़ायब है?क्या ⁦@priyankagandhi⁩ इनके घर जाएँगी?





Share:

Archive