
गांधीवादी नेता स्व विट्ठलभाई के बेटे संजय भाई पटेल का निधन,अंतिम संस्कार मंगलवार कोसागर । गांधीवादी विचारक ,फिल्मी गीतकार और काँग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व विट्ठलभाई पटेल के बेटे संजय भाई पटेल का निधन हो गया। उनका कल मंगलवार को सागर में अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर अनेक लोगो ने शोक व्यक्त किया है। संजय भाई अपने पीछे पत्नि छाया बेन,बेटा हीरक और बेटी धारणा बेन और माँ सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन की खबर शहर...