Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कक्षा 9वीं एव एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी

कक्षा 9वीं एव एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी 

Share:

कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी

 कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी 

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल नेसत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी की है । इस आशय के आदेश जारी कर दिए है।

आयुक्त लोक शिक्षण जय श्री कियावत के 

आदेश के मुताबिक वर्तमान सत्र में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए प्रथम प्री-बोर्ड जनवरी एवं द्वितीय प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में तथा कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए प्री-वार्षिक परीक्षा जनवरीमाह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन परीक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा हेतुतैयार करना है ताकि विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

शैक्षणिक सत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। समय सारणी अनुसार कक्षा 9वीं एवं10वीं की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से3:00 बजे तक पत्र के साथ संलग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाये।


#कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रvimarsh.mp.gov.in पोर्टल पर दिनांक 09.01.2020 तक upload किये जायेंगे। जिसे जिला शिक्षाअधिकारी/जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के लॉगइन पासवर्ड से डाउनलोड किया जा

सकेगा।

#निर्देशित किया जाता है कि जिला शिक्षा अधिकारी/जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय केप्राचार्य द्वारा किसी भी स्थिति में किओस्क अथवा प्राइवेट दुकान से पेपर डाउनलोड नहीं कराये जायेंगें।जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रश्नपत्रों को डाउनलोड करके उसका एक सेट संबंधितविद्यालय को उसमें प्रचलित विषयों के अनुसार प्रदान करेंगें एवं परीक्षा की गोपनीयता को बनाये रखेंगें। सभीप्राचार्यों को भी सूचित करें कि किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जावेगा।


#विषय विशेष की परीक्षा संपन्न होने के उपरांत उस विषय शिक्षक को आगामी 3 दिन तक यथासंभवपर्यवेक्षण कार्य में न लगाया जाए ताकि वह अपने विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण कर सकें। परीक्षासमाप्ति के उपरांत 26 से 29 जनवरी 2020 तक सभी विद्यार्थियों को विषयवार उत्तरपुस्तिकाएं दिखाई जाकरप्रश्न पत्र हल करवाया जाए एवं विद्यार्थियों द्वारा की गई त्रुटियों के संबंध में शिक्षकों द्वारा 31 जनवरी से 10फरवरी 2020 तक उन अवधारणाओं को जिनमें विद्यार्थियों द्वारा त्रुटियां की गई हैं उनको समझाकर अभ्यास कराया जाए ।

#परीक्षा हेतु संलग्न सूची अनुसार विषयों के प्रश्नपत्र प्रदान किए जायेंगें। इसके अतिरिक्त अन्य विषययदि विद्यालय में प्रचलित हों तो उनके प्रश्नपत्र प्राचार्य संस्था स्तर पर तैयार कर परीक्षा संपन्न करायें।
Share:

कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी

 कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी 

भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश भोपाल नेसत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय-सारणी जारी की है । इस आशय के आदेश जारी कर दिए है।

आयुक्त लोक शिक्षण जय श्री कियावत के 

आदेश के मुताबिक वर्तमान सत्र में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लिए प्रथम प्री-बोर्ड जनवरी एवं द्वितीय प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में तथा कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए प्री-वार्षिक परीक्षा जनवरीमाह में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इन परीक्षाओं का उद्देश्य विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा हेतुतैयार करना है ताकि विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

शैक्षणिक सत्र 2019-20 की कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथमप्री-बोर्ड परीक्षा की समय सारणी संलग्न कर उपलब्ध कराई जा रही है। समय सारणी अनुसार कक्षा 9वीं एवं10वीं की परीक्षा प्रातः 8:30 बजे से 11:30 बजे तक एवं कक्षा 11वीं एवं 12वीं की परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से3:00 बजे तक पत्र के साथ संलग्न समय सारणी के अनुसार आयोजित की जाये।


#कक्षा 9वीं एवं 11वीं की प्री-वार्षिक तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रथम प्री-बोर्ड परीक्षा हेतु प्रश्न पत्रvimarsh.mp.gov.in पोर्टल पर दिनांक 09.01.2020 तक upload किये जायेंगे। जिसे जिला शिक्षाअधिकारी/जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य के लॉगइन पासवर्ड से डाउनलोड किया जा

सकेगा।

#निर्देशित किया जाता है कि जिला शिक्षा अधिकारी/जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय केप्राचार्य द्वारा किसी भी स्थिति में किओस्क अथवा प्राइवेट दुकान से पेपर डाउनलोड नहीं कराये जायेंगें।जिला/विकासखंड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य प्रश्नपत्रों को डाउनलोड करके उसका एक सेट संबंधितविद्यालय को उसमें प्रचलित विषयों के अनुसार प्रदान करेंगें एवं परीक्षा की गोपनीयता को बनाये रखेंगें। सभीप्राचार्यों को भी सूचित करें कि किसी भी तरह की लापरवाही को गंभीरता से लिया जावेगा।


#विषय विशेष की परीक्षा संपन्न होने के उपरांत उस विषय शिक्षक को आगामी 3 दिन तक यथासंभवपर्यवेक्षण कार्य में न लगाया जाए ताकि वह अपने विषय की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्ण कर सकें। परीक्षासमाप्ति के उपरांत 26 से 29 जनवरी 2020 तक सभी विद्यार्थियों को विषयवार उत्तरपुस्तिकाएं दिखाई जाकरप्रश्न पत्र हल करवाया जाए एवं विद्यार्थियों द्वारा की गई त्रुटियों के संबंध में शिक्षकों द्वारा 31 जनवरी से 10फरवरी 2020 तक उन अवधारणाओं को जिनमें विद्यार्थियों द्वारा त्रुटियां की गई हैं उनको समझाकर अभ्यास कराया जाए ।

#परीक्षा हेतु संलग्न सूची अनुसार विषयों के प्रश्नपत्र प्रदान किए जायेंगें। इसके अतिरिक्त अन्य विषययदि विद्यालय में प्रचलित हों तो उनके प्रश्नपत्र प्राचार्य संस्था स्तर पर तैयार कर परीक्षा संपन्न करायें।
Share:

रोगी कल्याण समिति के 38 सफाई कर्मियों को कार्य के ठीक नही,कलेक्टर ने चेताया

रोगी कल्याण समिति के 38 सफाई कर्मियों को कार्य के ठीक नही,कलेक्टर ने चेताया
सागर । कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर श्री मूलचंद वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रषेखर शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने निर्देष दिये कि एक सप्ताह  के अन्दर सभी विभाग प्रमुख अपने-अपने विभागांे में यौन उत्पीड़न समिति का गठन कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे साथ ही जिला षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि जिले की समस्त शासकीय शालाओं जिसमें प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्डरी शालाएं शामिल है। इनके संस्था प्रधानों से प्रतिवेदन लेकर यह सुनिष्चित करें कि शाला में शौचालय है कि नही, अगर है तो बंद या चालू, बालक-बालिका शौचालय की स्थिति, शौचालय में जीर्णोधार की आवष्यकता का प्रतिवेदन 5 दिवस में प्रस्तुत करे। बैठक में उन्होंने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिले की 10-10 पंचायतों हेतु अपको सचिव नियुक्त किया गया है उन पंचायतों में जाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी का प्रतिवेदन अगली समय सीमा बैठक में प्रस्तुत करें। साथ यह प्रमुख रूप से देखे कि राषन कार्डों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है उसकी वास्तविक स्थिति की जानकारी एवं स्कूलों की बालिका शौचालय की अद्यतन स्थिति की जानकारी भी उपलब्ध करायें।
उन्होंने निर्देष दिये कि सभी विभाग एनआईसी के माध्यम से ई-मेल आईडी तैयार करायें। उन्होेंने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देष दिये कि आगामी माह में होने वाले रोजगार मेले में दिव्यांगों को भी शामिल किया जाये। 12 जनवरी को आयोजित मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये अपर कलेक्टर श्री वर्मा को जिम्मेदारी दी गई। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुये निर्देष दिये कि सभी विभाग सक्रियता के साथ षिकायतों का निराकरण करें।  
कार्य के प्रति लगनषीलता पर दी बधाई
कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने समस्त विभाग प्रमुखांे को 10-10 पंचायतों का सचिव बनाया है। जिसके तहत सहायक श्रमायुक्त श्री भगवत प्रसाद ने कार्य के प्रति लगनषीलता दिखाते हुये विगत दिवस मालथौन विकासखण्ड के बांदरी एवं अटाटीला पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बांदरी इंदिरा कॉलोनी में हैण्डपम्प खराब होने से पेयजल उपलब्ध न होने की स्थिति एवं अटाटीला में आंगनवाड़ी केन्द्र में दर्ज संख्या के मान से अत्यन्त सूक्ष्म उपस्थिति मिलना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली में केरोसिन वितरण प्राप्त न होना की स्थिति की जानकारी दी जिस पर श्रीमती मैथिल ने श्री भगवत प्रसाद को बधाई देते हुये कहा कि यदि जिले के समस्त अधिकारी इसी प्रकार का सूक्ष्मता से अवलोकन करे तो जिला प्रदेष में समस्या विहीन होगा।
रोगी कल्याण समिति के सफाई कर्मियों को कार्य के प्रति चेताया
जिला चिकित्सालय में रोगी कल्याण समिति के माध्यम से कार्य कर रहे 38 सफाई कर्मियों के कार्य ठीक प्रकार से न करने के कारण कलेक्टर श्रीमती मैथिल ने सीएमओ को निर्देष दिये कि 10 दिनों के अन्दर अस्पताल की सफाई व्यवस्था दुरूस्त नही की तो सफाई कर्मियों पर कठोर कार्यवाही होगी। 
Share:

सागर जिले में कक्षा 8वीं तक 30 और 31 दिसम्बर की छुट्टी घोषित, ठंड के चलते

सागर जिले में कक्षा 8वीं तक 30 और 31 दिसम्बर की छुट्टी घोषित, ठंड के चलते

सागर। सागर में बढ़ती ठंड के चलते कक्षा 8 वी तक स्कूलो की  छुट्टियां 30 व 31दिसम्बर तक । जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप तिवारी ने किए आदेश जारी।
Share:

"दस्तक युवा पीढ़ी की",नए कवियों को मिला मंच

"दस्तक युवा पीढ़ी की",नए कवियों को मिला मंच
सागर।राष्ट्रीय कवि संगम जिला इकाई सागर इकाई का "दस्तक युवा पीढ़ी की कार्यक्रम" हुआ संपन्न। कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित  हरिशंकर तिवारी  एवं मुख्य अतिथि  मधुसूदन सिलाकारी द्वारा सरस्वती पूजन किया संस्था के उपाध्यक्ष प्रभात कटारे  ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया । संस्था के जिलाध्यक्ष कपिल चौबे द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम निरंतर नए एवम् युवा कवियों की तलाश कर उन्हें प्रशिक्षित और मंच प्रदान करने हेतु प्रयास करते रहे है जिसके तहत हमने अलख ,नए मिजाज़,काव्य वर्षा,आदि सफल कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें अभी तक 75 से ज्यादा युवा एवम् नए कलमकार सामने आए इसी सिलसिले की नई कड़ी में यह "दस्तक नई पीढ़ी की" हमारा अगला कदम है।संरक्षक शायर अशोक मिजाज़ बद्र की उपस्थिति में 11 युवा कवियों ने साहित्यिक दस्तक दी ।
प्रथम कवि के रूप में  विकाश सदाबहार इलाहाबाद :
मै तेरी चाहत में आज भी निखरता रहता हूं,
आकर तेरी दुनिया के ख्वाबों में बिखरता रहता हूं।एवम् सुश्री दीक्षा पटेल दमोह ने मां कुछ भी जाया जाने नही देती  ,वो सहेजती है ,सभालती है ,ढकती है ,बाधती है उम्मीद के आखरि छोर तक देखा होगा न .......
श्री प्रशांत ढेंकले ने 
हमे फिर हम से हटाया जा रहा है ,लिख कर गलत मिटाया जा रहा है।  अमित कुशवाहा ने हमेशा सबकी फरमाइशें पूरी करे आसान नहीं है,
ये ज़िंदगी है जनाब चाय की दुकान नहीं है
 आयुष दांगी  नेदिल करता है सब कुछ बिखरा छोड़ के लौट जाता हूं उस मां की गोदी में उस आंचल में लोट जाता हूं ।
सुश्री शुभी विश्वारी छतरपुर ने ये है मेरी काल्पनिक लव स्टोरी।रेलवे का टेस्ट निकल गया तभी होगी पूरी ।श्री सत्यम अग्निहोत्री ने निश्चय की अनिश्चय  कहने वाला कौन हूँ मैं. शिवांशु कमल नामदेव ने अपनी साहित्यिक रचनाएं
सुनाकर सब का दिल जीता
नलिन जैन  ,श्वेता जैन,शोर्य चौबे,राघव रामकरण,अभिषेक ऋषि आदि ने काव्य पाठ किया ।अंत में संस्था के संरक्षक शायर अशोक मिजाज़ बद्र ने आज के माहोल को देखते हुए शेर पढ़ा तमाम उम्र हमे साथ साथ रहना है ,तो बात बात पे ये मनमुटाव आखिर क्यूं ?
कार्यक्रम का संचालन कपिल चौबे ने किया एवम् आभार  संस्था के द्वितीय संरक्षक डॉ अशोक कुमार तिवारी ने किया ।इस अवसर पर पंडित  संजय बाजपेई जी , रामप्रसाद विश्वकर्मा , प्रभु दयाल विल्थरिया सत्य नारायण मंगोलिया जी , रामनाथ यादव   ,विजय चौबे आदि उपस्थित थे
Share:

मध्य प्रदेश में मौसम में बदलाव की संभावना, भोपाल, ग्वालियर, उज्‍जैन, जबलपुर, और रीवा संभागों में वर्षा हो सकती है

मध्य प्रदेश में  मौसम में बदलाव की संभावना, भोपाल, ग्वालियर, उज्‍जैन, जबलपुर, और रीवा संभागों  में वर्षा  हो सकती है
भोपाल।  मौसम विज्ञानी डॉ शैलेन्द्र नायक के अनुसार आगामी मौसम का पूर्वानुमान ऐसा रहेगा, जिसमें मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं की चपेट में हैं जबकि दक्षिणी हिस्से उत्तर-पूर्वी  ठंडी हवाओं की चपेट में हैं। आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश में हवाओं की दिशा वदलाव की संभावना नहीं है. इसके बाद, मध्य प्रदेश में हवाएँ दक्षिण-पूर्वी  होने की संभावना है जिस कारण  न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ द्वारा पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को 30 दिसंबर की रात से प्रभावित करने की बहुत संभावना है। इस पश्चिमी विच्छोप एवं निचले तल की पूर्वी हवाओं के परस्पर प्रभाव(इंटरेक्शन) के कारण 01 एवं 02  जनवरी, 2020  को मध्य भारत सहित मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अधिकांश स्थानों से अनेक स्थानों तक वर्षा के साथ साथ कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है. आगामी 2 दिनों के दौरान उत्तरी मध्य प्रदेश में घना कुहरे की संभावना है. आगामी 24 से 48 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के न्यूनतम तापमानों में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है एवं रीवा, सागर, ग्वालियर एवं चम्बल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर  शीत लहर साथ साथ कहीं-कहीं तीव्र शीत लहर की संभावना है इसके बाद शीत लहर से राहत मिलाने की संभावना है. आगामी 24  से 48 घंटों के दौरान रीवा, सागर, ग्वालियर, चम्बल, जबलपुर, भोपाल एवं इंदौर संभागों के जिलों में  कहीं कहीं तीव्र शीतल दिन के साथ साथ कुछ स्थानों पर तीव्र शीतल दिन की संभावना है. आगामी 24 सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर एवं चम्बल संभागों के जिलों में कहीं कहीं कुछ क्षेत्रों  में   कुहर  एवं कहीं कहीं घना कुहरा छाने की संभावना है.
Share:

फ़िल्म बागवान से आई "बागवान वृद्धाश्रम" बनाने की कल्पना:गोपाल भार्गव, सर्वसुविधायुक्त वृद्धाश्रम का लोकार्पण

फ़िल्म  बागवान से आई "बागवान वृद्धाश्रम" बनाने की कल्पना:गोपाल भार्गव,
सर्वसुविधायुक्त  वृद्धाश्रम का लोकार्पण
सागर। सागर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गढाकोटा नगर में 318 लाख रुपये की लागत से बने भव्य एवं सर्व सुविधा युक्त "बागवान वृद्धाश्रम" का लोकार्पण स्थानीय विधायक व मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष  गोपाल भार्गव  ने किया। यह वृद्धाश्रम 2 वर्ष पूर्व जब गोपाल भार्गव  सामाजिक न्याय एव निःशक्तजन कल्याण मंत्री थे ।उस समय स्वीकृत कर दिया था। इस वृद्धाश्रम में 24 कमरे,प्रत्येक कमरे में तीन से चार पलंग,गद्दे,तकिया, रजाई, पूजाघर,भोजन के लिए बढा हाल,जिसमें लगभग 500 लोग एक साथ भोजन कर सकते हैं। भजन इत्यादि के लिए शानदार साउंड सिस्टम, मनोरंजन के लिए टेलिविज़न,इस वृद्धाश्रम में बीच बहुत बढ़ा आँगन व बगीचा हैं। कुल मिलाकर यह वृद्धाश्रम सर्व सुविधा युक्त हैं।
नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव  ने कहा कि वैसे तो भारत"श्रवण कुमार"की संस्कृति वाला देश है ऐसे देश में वृद्धाश्रम की कल्पना करना बेमानी हैं,लेकिन वर्तमान समय में कलयुग और पाश्चात्य संस्कृति भारत में इतनी ज्यादा हावी होती जा रही है जिससे रिश्ते नाते व मानवीयता का ह्रास बहुत ही शीघ्रता से हो रहा हैं।पहले परिवार की परिभाषा में दादा दादी,चाचा चाची,माता पिता, बच्चे इत्यादि होते थे, लेकिन वर्तमान दौर में परिवार की परिभाषा ही बदल गई है इसमें पति पत्नी और बच्चे आते हैं। आज के दौर में समाज में ऐसे अनेकों बेसहारा व अपनो से उपेक्षित वृद्ध हैं जो कि दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। ऐसे वृद्धों का एक आश्रय देने का काम करेंगा यह"बागवान वृद्धाश्रम"।इस वृद्धाश्रम में सुबह नाश्ता सहित दोनों टाईम रूचिकर भोजन की व्यवस्था की गई है। समय समय पर मेडिकल परीक्षण भी कराया जायेगा। कुल मिलाकर मेरा प्रयास रहेगा कि इस वृद्धाश्रम में रह रहे वृद्धों को घर जैसा वातावरण महसूस हो,ताकि वे अपने जीवन को शानदार तरीके से जी सकें।
बागवान फ़िल्म से आई परिकल्पना 
 इस वृद्धाश्रम की परिकल्पना मेरे मन में कुछ वर्षों पूर्व उस समय आई जब मैंने फिल्म बागवान देखी जिसमें बच्चे किस तरह अपने माँ बाप को दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर कर देते हैं। एक समय ऐसा आता हैं जब फिल्म का नायक कहता है कि भगवान से मन्नतें माँगकर औलाद मांगते है और यदि औलाद ऐसी होती है तो वेऔलाद होना ठीक है। इस फिल्म से प्रेरित होकर ही इस वृद्धाश्रम का नाम "बागवान वृद्धाश्रम " रखा। कार्यक्रम में उपस्थित वृद्धों को नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव जी ने साल श्रीफल से सम्मानित किया।
Share:

Archive