Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निर्माणकार्यो में हेराफेरी करने वाले दो सरपंचों को हटाया,छह साल तक चुनाव लड़ने पर रोक

निर्माणकार्यो में हेराफेरी करने वाले दो सरपंचों को हटाया,छह साल तक चुनाव लड़ने पर रोक

सागर । सागर जिले देवर और  केसली जनपद क्षेत्र में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत निर्माण कार्यों में नियम विरुद्ध कार्य करने और शासकीय राशि का  हेरफेर करने पर जिला पंचायत सागर के  मुख्य कार्यपालन अधिकारी  चंद्रशेखर शुक्ला ने दो सरपंचों को पद से हटा दिया है। इसके साथ ही  आगामी 6 सालों तक उनके चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी है। दोनों ही सरपंचों के खिलाफ लाखाें रुपए का नियम विरुद्ध निर्माण कार्य कराने की शिकायत मिली थी।
केसली के निर्मल साहू को हटाया
ग्राम पंचायत केसली द्वारा वर्ष 2017-18 एवं 18-19 में चार सीसी रोडों का निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुसार नहीं कराया गया था। तहसील परिसर में निर्मल नीर कूप का निर्माण भी अवैधानिक तरीके से दर्शाते हुए 80390 रुपए मजदूरी के रूप में मस्टर में फर्जी मजदूरों के नाम भरकर राशि का आहरण किया गया, जबकि निरीक्षण करने पर यहां किसी भी प्रकार का कोई निर्माण ही शुरू नहीं हो सका था। इसके अलावा नवीन नलकूप खनन के लिए राशि स्वीकृत कराके बिना कार्य के 118500 रुपए बेंडराों को भुगतान किया गया। वहीं ग्राम पंचायत केसली के वाड्र क्रं. 14 में अंबिका सोनी के घर से रामनाथ की कुलिया तक सीसी रोड निर्धारित मापदंड अनुसार नहीं बनाई गई जो वित्तीय अनियमित्ता की श्रेणी में आता है। इसलिए जिला पंचायत सीईओ ने केसली ग्राम पंचायत के सीईओ निर्मल साहू को सरपंच पद से पृथक करते हुए 6 साल के लिए पंचायत अधिनियम के अधीन निर्वाचन के लिए निरर्हित घोषित किया है। इसके अलावा नियम विरुद्ध किए गए कुछ निर्माण कार्यों की राशि मूल्यांकन राशि से अधिक 136835 रुपए आनवेदक सरपंच, सचिव ग्राम पंचायत केसली मनीष दुबे से वसूल किए जाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने केसली के सीईओ को उक्त राशि 15 दिन के अंदर जमा कराने के आदेश दिए हैं। वहीं समनापुर रोड से राजकुमार खटीक के धर की निर्मित सड़क का मूल्यांकन कार्य से अधिक करने पर उपयंत्री बीडी गौड़ के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग क्रं. दो के सक्षम अधिकारी को एक सप्ताह में भेजने के निर्देश दिए हैं। देवरी के सिंगपुरगंजन के सरपंच नवनीत राम को  हटाया
देवरी पंचायत के सिंगपुरगंजन के सरपंच नवनीतराम वासुदेव द्वारा सड़क निर्माण कार्य में राशि का हेरफेर करने पर  ने उन्हें भी पद से हटा दिया है। सरपंच ने कृष्णा विश्वकर्मा के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य में पंचायत के खाते से 508000 रुपए का आहरण कर 262377 का कार्य कराने व शेष 245623 का प्रभक्षण करने, विद्या मंदिर से फूलसिंह तक 767281 राशि आहरित कर 623890 का कार्य कराने एवं काली माई तिराहा चेतराम के घर से 1.02 लाख स्वीकृत सीसी रोड में से 91500 के मूल्यांकन के विरुद्ध 88643 का निर्माण कराके शेष राशि का प्रभक्षण किया है। इसलिए जिला पंचायत सीईओ ने पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम की धारा 40 के तहत इसके अवचार की श्रेणी मानते हुए अनावेदक नवनीतराम वासुदेव को सरपंच पद से हटा दिया है। सीईआे ने 6 वर्ष के लिए पंचायत अधिनियम के तहत निर्वाचन के लिए निरर्हित घोषित किया है।
Share:

अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाई जारी, भाजपा के पूर्व निगम अध्यक्ष का ढाबा तोड़ने के दौरान बहस

अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाई जारी, भाजपा के पूर्व निगम अध्यक्ष का ढाबा तोड़ने के दौरान बहस
सागर । कलेक्टर श् प्रीति मैथिल नायक और पुलिस अधीक्षक  अमित सांघी के मार्गदर्षन में जिले में भू-माफियों और अवैध कार्य करने वालों के विरूद्व जिला प्रषासन द्वारा सख्त कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम में प्रषासन, नगर निगम और पुलिस प्रषासन के द्वारा संयुक्त कार्यवाही आज भी की गई। प्रसासन की इस कार्यवायी से पूरे जिले में हड़कम्प मचा है।
 जिसमें मोतीनगर चौराहा के पास भोपाल रोड़ स्थित तिवारी ढाबा जो शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया गया था। उसे तोड़ने की कार्यवाही की गई और शासकीय जमीन को मुक्त कराया गया। ढाबे से लगी हुई 5 दुकानों को भी तोड़ा गया।
 इस दौरान  पूर्व निगमाध्यक्ष और भाजपा  पार्षद विंनोद तिवारी और निगमायुक्त के बीच जमकर बहस हुई। तिवारी ने आयुक्त को देख लेने की धमकी तक दी। तिवारी का कहना था कि बिना नोटिस के कार्यवाही की गई है।इसमे गरीब दुकानदारों का नुकसान हुआ है । भाजपा नेता विंनोद तिवारी ने उपायुक्त प्रणय कमल खरे  पर आरोप लगाया कि उनके भाई से अतिक्रमण नही तोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये मांगे थे।
भाजपाईयो के खिलाफ जानबूझकर कार्यवाई की जा रही है। उधर  कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता कीदुकानों को भी तोड़ा गया।इस मामले में प्रदीप गुप्ता ने कहा कि प्रसासन ने सही कार्यवायी की है । पिछले कुछ दिनों से इसकी जानकारी दी जा रही थी।इस दौरान  चौराहे पर स्थिति तनावपूर्ण बन गयी।तनाव की स्थिति होता देख मौके पर प्रसासनिक अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
तिली चौराहे स्थित ग्रीन वैली मैरिज गार्डन के समीप सार्वजनिक नाले से अतिक्रमण हटाकर नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त  आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राजेष व्यास, सीएसपी  आरडी भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट  पवन बारिया, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, डिप्टी कमिष्नर नगर निगम  प्रणय कमल खरे, थाना प्रभारी मोतीनगर, नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता और पुलिस बल मौजूद था।
मकरोनिया मेंहुई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
 इसी तरह सागर के उप नगरीय क्षेत्र में एसडीएम  संतोष चंदेल, एवं सीएमओ मकरोनिया के निर्देषन मंे सागर बंडा रोड स्थित पंचवटी होटल समीप नाले पर  किए गए अतिक्रमण को हटाकर नाले को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इस दौरान मकरोनिया टीआई एवं पटवारी श्री सूरज शर्मा सहित उपस्थित थे।
रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया
 बण्डा में तहसीलदार एलआर जागडे़ एव ंनायब तहसीलदार सुश्री ऋतु सिंघई के निर्देषन में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। वार्ड क्रमांक 11 के शासकीय रास्ता पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन मकान को गिराकर रास्ते को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया
 केसली में तहसीलदार श्री कमलेष अग्रवाल, टीआई  देवेन्द्र कच्छवाहा के निर्देषन मंे अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन विभाग के कार्यालय के सामने 3 पक्के एवं 9 कच्चे मकानों को तोड़कर शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया।                        

 
Share:

News

ग्राम पंचायत बदौना को  सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित किया सांसद राजबादुर सिंह ने

सागर। सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के एवं सागर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बदौना को सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित किया.
गांव के विकास के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना(SAGY) शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को यह योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत देश के सभी सांसदों को 1 साल के लिए 1 गांव को गोद लेकर वहां विकास कार्य करना होता है. इससे गांव में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार आदि पर जोर दिया जाता है.
Share:

ग्राम पंचायत बदौना को सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित किया सांसद राजबादुर सिंह ने

ग्राम पंचायत बदौना को  सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित किया सांसद राजबादुर सिंह ने

सागर। सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र के एवं सागर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बदौना को सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित किया.
गांव के विकास के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना(SAGY) शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को यह योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत देश के सभी सांसदों को 1 साल के लिए 1 गांव को गोद लेकर वहां विकास कार्य करना होता है. इससे गांव में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही खेती, पशुपालन, कुटीर उद्योग, रोजगार आदि पर जोर दिया जाता है.
क्या है योजना
 योजना में तीन बातों पर जोर  दिया जाता है. यह मांग पर आधारित हो, समाज द्वारा प्रेरित हो और इसमें जनता की भागीदारी हो. इस योजना का उद्देश्य संबंधित सांसद की देखरेख में चुनी हुई ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है. इस योजना में सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए सार्वजनिक सेवाओं तक पहुंच में सुधार पर भी जोर दिया जाता है. यह गांव आसपास की अन्य ग्राम पंचायतों के लिए आदर्श बनते हैं. भारत सरकार का ग्रामीण विकास मंत्रालय इसका नोडल मंत्रालय है.

आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत विकास कार्य पूरा करने के लिए कई तरह से फंड मिलते हैं. इनमें इंदिरा आवास,PMGSY और मनरेगा शामिल है. इसके अलावा सांसदों को मिलने वाला विकास फंड भी कार्यक्रम पूरा करने में मददगार है. ग्राम पंचायत भी अपने फंड का इस्तेमाल इस योजना के लिए करती हैं. कंपनियां भी कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएस आर) के जरिए इस योजना के लिए मदद देती है.

सांसद आदर्श ग्राम योजना में इन विकास कार्यों पर जोर
* स्कूल और शिक्षा के प्रति जागरूकता
* पंचायत भवन चौपाल और धार्मिक स्थल
* गर्भवती महिलाओं के लिए पोषक आहार की व्यवस्था 
*गोबर गैस के लिए सार्वजनिक प्लांट 
*किसानों को ड्रिप रेलीगेशन की सुविधा
Share:

गृहमंत्रालय के लिए समाजशास्त्र के प्रमुख डॉ दिवाकर राजपूत के प्रस्ताव की अनुशंसा

 गृहमंत्रालय के लिए समाजशास्त्र के प्रमुख डॉ दिवाकर राजपूत के प्रस्ताव की अनुशंसा
सागर।डाॅ. हरीसिंह गौर विष्वविद्यालय सागर के समाजषास्त्र एवं समाजकार्य विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत ने सेन्ट्रल ऐकेडमी फाॅर पुलिस ट्रेनिंग,(सी.ए.सी.टी) पुलिस अधिकारियों के लिए केन्द्रीय अकादमी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन में प्रतिभागिता की। भारत सरकार के गृृहमंत्रालय के अन्तर्गत पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो नई दिल्ली तथा मध्यप्रदेष कारागार एवं सुधारात्मक प्रषासन विभाग मध्यप्रदेष षासन भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन में आमंत्रित अतिथि एवं विषय विषेषज्ञ के रूप में षोध परक व्याख्यान प्रस्तुत किया। 
प्रो. राजपूत ने अपने व्याख्यान में भारतीय कारागार एवं सुधारात्मक प्रषासन के लिए मुख्य रूप से तीन कार्य योजनाओं पर सुझाव प्रस्तुत किये। जिनमें से पहला सुझााव (ज्योति अवार्ड) सुधारात्मक अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो ने सर्वसम्मति से प्रषंसा करते हुये अनुषंसा की। समापन समारोह में ब्यूरो के सुधारात्मक प्रषासन विभाग के डायरेक्टर तेजिन्दर सिंह लूथरा जी ने इस अनुषंसा की घोषणा की। 
उल्लेखनीय है कि इस अधिवेषन का उद्धघाटन मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रह राज्यमंत्री  नित्यानंद राय जी ने किया। इस अवसर पर ब्यूरो के महानिदेषक श्री वी.एस.के. कैमुदी,पूर्व महानिदेषक डाॅ. मीरा सी. बोरबन्कर, म.प्र. कारागार सुधारात्मक प्रषासन के महानिदेषक श्री संजय चोधरी, एडीजी  एस.के. षाही, एडीजी, श्रीमती अरूणा मोहनराव, एडीजी श्री अषोक कुमार, आईजी श्री पवन श्रीवास्तव, एडीजी श्रीमती सुथापा सान्याल आदि के साथ ही इस दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के सुधारात्मक प्रषासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रो. दिवाकर सिंह राजपूत के षोध पत्र एवं सुझााव की स्वीकृृति एवं अनुषंसा के लिये सभी ने सराहनीय प्रयास बतलाते हुए बधाईयाॅं दी। 


Share:

सागर जिले में लागू धारा 144 निरस्त, कलेक्टर ने दिये आदेश

सागर जिले में लागू धारा 144  निरस्त, कलेक्टर ने दिये आदेश
सागर।  जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर प्रीति मैथिल ने सागर जिला में लागू प्रतिबंधात्मक धारा 144 को निरस्त कर दिया है । आदेश के अनुसार  पुलिस अधीक्षक जिला सागर द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार जिला सागर में वर्तमान मेंकानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य है तथा लोक शांति के लिए कोई आसन्न संकट परिलक्षित नही हो रहा है। इस न्यायालय द्वारा 19 दिसम्बर 19 को जारी आदेश दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 की धारा 144 के अंतर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश एतद द्वारा निरस्त
किया जाता है।
Share:

खड़ी बोलेरो में विस्फोट, वाहन क्षतिग्रस्त,सागर जिले की घटना

खड़ी बोलेरो में  विस्फोट, वाहन क्षतिग्रस्त,सागर जिले की घटना
सागर। सागर जिले के देवरी  में आज सुबह लगभग 4 बजे एक बोलेरो  गाड़ी में अचानक विस्फोट की घटना हुई है। विस्फोट इतना जबर्दस्त हुआ कि बोलेरो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी मिली है कि देवरी कलां थाना क्षेत्र के बेलाढाना गांव में यह घटना हुई है। यहां के मिथुन पटेल के घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन में तड़के सुबह 4 बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि बोलेरो बुरी तरह जल गया । सीटें भी जल गई और क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि गाड़ी में कोई नही था। किसी तरह की जनहानि नही हुई।धमाके की आवाज से दहशत फैल गई। देवरी  पुलिस विस्फोट का कारण तलाशने में जुटी हुई है।


Share:

नगर निगम के बेलदार के यहां लोकायुक्त का छापा

नगर निगम के बेलदार के यहां लोकायुक्त का छापा
इंदौर। मंगलवार अलसुबह इंदौर में नगर निगम के बेलदार के यहां लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। जांच जारी है जिसमे अनुपातहीन सम्पत्ति मिलने की संभावना है।
जानकरी के अनुसार आज सुबह करीब 5 बजे इंदौर लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी प्रवीणसिंह बघेल की अगुवाई में नगर निगम बेलदार रियाद उल हक अंसारी के स्नेहलता गंज स्थित घर पर छापा मारा।
वह नगर निगम के झोन 5 में राजस्व प्रभारी के पद पर पदस्थ बताया जाता है।  उल्लेखनीय हैं कि इसके पहले भी लोकायुक्त पुलिस नगर निगम के एक बेलदार असलम खान  के यहां छापा मार चुकी है।
हो चुका था सस्पेंड
 रियाजुल हक अंसारी ज्यादातर समय नगर निगम के झोन नंबर 10 में बिल कलेक्टर के पद पर पदस्थ रहा है। कार्य के प्रति लापरवाही के चलते आयुक्त आशीष सिंह ने 3 माह पूर्व उसे निलंबित कर दिया था। लेकिन 8 दिनों पूर्व ही उसे पुनः बहाल कर लाइसेंस विभाग में पदस्थ किया गया था। अंसारी कभी भी ए आर ओ नहीं रहा केवल बिल कलेक्टर है।
Share:

Archive