जुआ। 14 जुआड़ियों से 42 हजार नगद, चार कार, दो बाइक साईकिल, 12मोबाइल पकड़े। आरोपी सागर,गुना और कुरवाई जिले के

जुआ। 14 जुआड़ियों से 42 हजार नगद, चार कार, दो बाइक साईकिल, 12मोबाइल पकड़े।
आरोपी सागर,गुना और कुरवाई जिले के

सागर । सागर में जुआ फड़ो पर सागर जिले से बाहर के लोग भी खूब खेलने आ रहे है ।  जिले के बण्डा थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पीछे पकड़े एक जुआ में गुना और कुरवाई के भी  जुआड़ी थे। पुलिस ने जुआफड़ से 14 जुआड़ियों से चार कार ,दो बाईक 42 हजार नगद और 12 मोबाइल फोन भी जब्त किए।
 बण्डा थाना प्रभारी कमलसिंह ठाकुर ने पुलिस बल के साथ  ग्राम खटौराकलां केशासकीय हाई स्कूल के पीछे दविश दी ।जहा जुआड़ी पकड़े गए। इनमे  मोनू पिता दामोदर लोधीनिवासी किसानी मुहल्ला बण्डा , संजू पिता रामदास अग्रवाल  निवासी जरुआखेड़ा थाना नरयावली,  संदीप पिता रामगोपालपटैरिया  निवासी मण्डी बागौरा थाना बीना ,रिजवान पिताबाबू खाँ निवासी मण्डी बामौरा, जयनारायणपिता तुलाराम प्रजापति निवासी मलारगढ़ थाना मुगावली जिला गुना ,जगदीश पिता बृजलाल सोलंकी  निवासी सदर बाजार साई मंदिर के पाससागर, मदन पिता कोरीलाल सोनी निवासी ग्राम पटकुई थाना केन्टजिला सागर , त्रिलोक सिंह पिता चित्तर सिंह राजपूत निवासी चारौदा थाना बण्डा जिला सागर , खेतसिंह पिता मौजीलाल अहिरवार वल्लभ नगर वार्ड सागर , अयूब पिता हकीम खांन भगत सिंहबार्ड सागर ,रामनरेश पिता छोटेवीर राजपूत उ सुरखी जिला
सागर , अरविन्द्र पिता महेन्द्र सिंह राजपूत मालथौन जिलासागर ,शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता राजेन्द्र प्रसाद दुबे   बण्डा , दिलीप पिता रामचरण कैथौरिया  निवासी कुरवाई जिला विदिशाको जुआ खेलते गिरफ्तार किया।
         इनके पास से  चार वाहनों  बुलेरो एमपी 15 बीए 2245 , बुलेरो क. एमपी 15 सीबी - 3205 , क्वालिस टर्बो एम.पी. 15 बी.ए.1034 स्कार्पियों एम.पी. 15 बी.सी. 1255 , दो बाइक एम.पी. 15 एम.जे.4071 और एक विना नंबर की सीडी 100 मोटर जब्त की ।पुलिस ने  14 आरोपियों को गिरफ्तार कर119 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज किया।
 जुआ की कार्यवाही में थानाप्रभारी बण्डानिरीक्षक कमल सिंह ठाकुर, पीएसआई विकाश वेनल, सउनि विश्वकर्मा,मरावी, मिश्रा, प्र.आर. सतीष पाठक, आर. देवेन्द्र, प्रवीण, शिवकुमार, भगवानदास, विजयसिंह, अनंत, हेतराम, आशीष बुन्देला, रवि दुबे की प्रमुख भूमिका रही।
Share:

हज यात्रा। आनलाइन ही होंगे आवेदन आखिरी तारीख 10 नवम्बर

हज यात्रा। आनलाइन ही होंगे आवेदन आखिरी तारीख 10 नवम्बर
सागर । अगले साल की हजयात्रा के लिए ऑनलाइन ही आवेदन किये जायेंगे। आफ लाईन नही होंगे । आवेदन भरना शुरू हो चुके है ।इसकी आखरी तारीख 10 नंवबर नियत की गई है ।
   सागर जिला हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी शमी अहमद और सचिव फिरदौश कुरेशी ने आज मीडिया को बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के निर्देशानुसार हज 2020 के
हज फार्म दस्य अक्टूबर 2019 से दस नवम्बर तक भरेजायेंगे। हज 2020 के आवेदन सिर्फ आनलाईन ही भरे जायेंगे ।इस बार हज 2020 के लिये कोई भी कागज ऑफ लाईनजमा नहीं किया जायेगा।आनलाईन फार्म के साथ कोई भी कागज जैसे आधार कार्ड ,पास पोर्ट , परिचय पत्र ओरिजनल जमा नहीं करना है ।लाटरी (करा) द्वारा हज यात्रियों का चयन होने पर ओरिजनलकागज जमा होंगे।
           उन्होंने बताया कि सागर जिले से 180 हज यात्रियों का कोटा है । हमने सरकार से इस कोटा को बढाने की मांग की है ।उन्होंने कहा कि हज कमेटी सागर जिले से हज यात्रा पर जाने वाले हाजियोंकी हर किस्म की खिदमत करने की इंसाअल्लाह पूरी कोशिशकरेगी । जैसे कि हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को यात्रासे पहले हज यात्रा ट्रेनिंग का देना , वेक्सीन का लगवानाऔर हज कमेटी ऑफ इंडिया से आई हुई इत्तिला को हजयात्रियों तक पहुंचाना शामिल है ।
         इस मौके पर पार्षद अतुल नेमा,हाजी नईम अहमद ,राजा अनवर , मुसेद खान,हाजी तैयब, आबिर राईन, यूनुस, हाजी  शफीक,शाहबाज कुरेशी, आदि ने उपस्थित थे।
Share:

छेड़छाड़ पीड़िता के पिता ने की आत्महत्या, राजीनामा के लिए था दवाब,प्राचार्या और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज

छेड़छाड़  पीड़िता के पिता ने की आत्महत्या, राजीनामा के लिएथा दवाब,प्राचार्या और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
सागर।  सागर जिले के गढ़ाकोटा थानांतर्गत क्षेत्र में कथित तौर पर छेड़छाड़ की  पीड़िता के पिता ने बीती रात्रि  अपने घर से करीब दो किलोमीटर दूर स्थित खेत पर लगे बिजली के टावर से फंदा लटकाकर आत्महत्या कर ली। 
              इस मामले में छेड़छाड़ का आरोपी सरकारी स्कूल का शिक्षक जेल में  है । इस मामले के राजीनामा को लेकर दबाव बनाया जा रहा था । इस घटना से नाराज लोगो ने सागर दमोह मार्ग पर लाश रखकर चक्काजाम किया । पुलिस ने आत्महत्य के लिए प्रेरित करने के मामले में स्कूल की प्राचार्य और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
         गढ़ाकोटा थानाप्रभारी कमलेंद्र कलचुरी ने बताया कि छेड़छाड़ की पीडिता छात्रा के पिता निवासी गढ़ाकोटा ने बीती रात अपने घर कुछ दूरी पर स्थित खेत में लगे बिजली के टावर से फंदा लटकाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से  सुसाइड नोट भी मिला है ।
सुसाईड नोट के मुताबिक छेड़छाड़ की घटना को लेकर राजीनामा के लिए प्राचार्य अरुणा शास्त्री और जेन समाज के लोग प्रताड़ित कर रहे है। इसके साथ ही समाज के लोग असहयोग कर रहे है । इस कारण आत्महत्या कर रहा हूँ।
         मृतक के शव को सुबह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर शव परीक्षण किया गया । मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने सुबह से ही दमोह सागर मार्ग पर चक्काजाम कर सोसाइड नोट में जिन  लोगो के नाम लिखे है उन तुरंत कार्यवाही की मांग की है ।मौके पर asp विक्रम सिंह सहित अन्य पुलिस बल वहां पहुचा।
       इस मामले में प्रदर्शन कर रहे सुरेश कपास्या और कमलेश साहू के मुताबिक मृतक राजेश कुर्मी सीधा आदमी था । जिसकी बेटी से छेड़छाड़ हुई।कुछ लोगो ने राजीनामा के लिए मजबूर किया था। वहीं इस मामले में थाना प्रभारी कमलेंद्र कलचुरी ने बताया कि सोसाइट नोट जांच में लिया गया है कार्रवाई की जाएगी। सोसाईड नोट के आधार पर प्राचार्य अरुणा शास्त्री और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । मामले के सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है ।
ये था मामला
       पिछले महीने  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक  शाला में अध्ययनरत नाबालिक छात्रा ने अपने ही शिक्षक प्रदीप जैन के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।जिसमे शिक्षक प्रदीप जैन के ऊपर पॉस्को एक्ट एवं छेड़छाड़ का मामला बना और उस शिक्षक को जेल भी भेज दिया था ।
       यहां बता दे शासकीय कन्या स्कूल कीसेकड़ो छात्राओं ने इस मामले को लेकर कुछ दिन पहले  थाना और तहसीलदर के यहां प्रदर्शन किया था। जिसमे छात्राओं का कहना था कि आरोपी शिक्षक प्रदीप जैन को झूठा फंसाया गया है । वही स्कूल के पुरुष स्टाफ ने अपने ट्रांसफर की मांग भी की थी।
बहरहाल इस आत्महत्या की घटना के बाद मामला अब ज्यादा उलझ गया है ।
Share:

मदरसा में गौशाला और गौसेवा का पाठ.....

मदरसा में गौशाला और गौसेवा का पाठ.....

@ ब्रजेश राजपूत 
(सुबह सवेरे में ग्राउंड रिपोर्ट ) 

भोपाल से इंदौर जाने पर फंदा गांव के आगे दायीं तरफ जो पक्का रास्ता कटता है वो चोंडीं गांव की ओर जाता है। इसी पक्के रास्ते पर चलने पर बायीं तरफ पडती है। एक बडी सी वि़शाल मसजिद। जिसका नाम जामिया इसलामिया अरबियाँ मसजिद है। मसजिद परिसर के प्रमुख दरवाजे में प्रवेश करते ही बना है डिस्पेंसरीनुमा अस्पताल जहां आसपास के गांव वालों की भीड लगी रहती है। थोडे अंदर जाते ही दिखती है बडी सी मसजिद। साठ एकड के खेतों के बीच में खडी ये मसजिद इस मायने में अलग है कि यहां पर एक बडा मदरसा तो है ही चारों तरफ खेत हैं और उनसे लगा तालाब भी है। जो साल भर भरा रहता है मगर हाल की बारिश के बाद तो तालाब की रौनक देखते ही बनती है। मसजिद में ही दीनी तालीम देने के लिये चलता है एक बडा मदरसा जिसमें आसपास के गांव और कस्बे श्यामपुर, सिहोर, फंदा और कुरवाई के करीब दौ सौ बच्चें आते हैं रहते हैं और यहां पर शिक्षा पाते है। 
तालाब के किनारे बनी मसजिद की सीढियां चढकर पहले आती है लंबी दहलान और फिर सामने ही पडता है बडा सा हाल जहां प्लास्टिक की चटाई पर बैठ कर ढेर सारे बच्चे अरबी भाषा में लिखी अपनी दीनी किताबों का पाठ हिल हिलकर पढ रहे थे। उनकी बैठक भी कुछ अलग थी आलथी पालथी मारने के बजाय सारे बच्चे अपना एक  एक पैर सीधा खडाकर सीने से लगाये थे तो दूसरा पैर नीचे रहता है जिस पर वो शरीर का वजन रखकर बैठे हुये थे। उनके शिक्षक मोहम्मद अलीम ने बताया कि इस प्रकार की बैठक से बच्चों को लंबे समय तक नीद नहीं आती और पेट भी नहीं निकलता। वरना कई घंटे इस तरह बैठकर पढने से बच्चों को दूसरी परेशानियां आने लगती है। ये बच्चे खेलते भी हैं हां क्यों नहीं शाम को मसजिद के सामने बने मैदान में खेलते हैं फिर वहीं पर बनी गौशाला में गायों को रोटियां और चारा खिलाने भी जाते हैं। अरे तो क्या यहाँ पर गौशाला भी है अरे हां क्या ये आपको नहीं मालुम। यहाँ पर 1980 से गौशाला चल रही है। जिसमें पहले एक दो गाय ही थी मगर अब दस से पंद्रह गाय और पांच भैंस हैं जिनका चारा पानी हमारे ये बच्चे और यहाँ के स्टाफ मिल जुलकर ही करते हैं। चलिये फिर तो गौशाला ही देखी जाये वो भी मदरसे में बनी हुयी। और हम मसजिद की सीढ़ियाँ उतर कर चल पडे गौशाला की ओर। जो मदरसे के बाहर की बाउंडी में टीन के लंबे से शेड में बनी थी। गौशाला का दरवाजा खोलते ही सामने दिखीं सात जर्सी नस्ल की गाय और उनके कुछ बछडे। गौशाला का फर्श वैसा ही टूटा हुआ था जैसा गौशाला का होता है मगर नीचे गोबर की गंदगी को साफ कर साफ सफाई की गयी थी। यहाँ पर एक दो टोपी पहने छात्र भी थे जो वहां पर रखी सूखी रोटियों को टुकडे कर गायों को खिलाने की तैयारी में जुटे थे। हमने पूछा अरे गाय को रोटी खिला रहे हो तो क्या हुआ गाय भी तो जानवर है और हमारे घरों में भी गाय पाला जाती है हम तो कभी कभी गाय का दूध भी निकालते हैं ये था मोहम्मद मुबीन जो सिहोर के पास बिलकिसगंज का रहने वाला था और पिछले छह सालों से इसी मदरसे में पढाई कर रहा था। उस के दोस्त इरफान ने बताया कि इस गौशाला में इन गाय और भैंसों का करीब चालीस किलो दूध होता है जिसे मदरसे के काम में ही लिया जाता है बच्चों के लिये चाय और कभी कभी छाछ और दही इसी दूध से बनता है इसके लिये कहीं बाहर से इंतजाम नहीं करना पडता है इसलिये इस गौशाला और यहां की गायों से हमको लगाव है। भोपाल की मोती मसजिद के पास बनी तर्जुमे वाली मसजिद में चलने वाले मदरसे को भी यहीं से दूध जाता है। और वहां के छात्र भी कभी कभी यहाँ की मसजिद के खेत और इस गौशाला को देखने आते है। वहीं मिले हमें मुफती मोहम्मद अजाज जिनको थोडा छेडने पर ही मुसकुराकर बोल उठे देखिये नफरत के इस दोर में लोग कुछ भी कहते हैं मगर हम मुसलमानों को गाय से नफरत नही है प्यार है क्योंकि ये तो हमारे अल्लाह का हुकुम है कि हम सब जानवरों को प्यार करें उनकी हिफाजत करें तो ये मत समझिये कि हमने इस गौशाला को आप हिन्दुओं को खुश करने के लिये बनाया है ये गौशाला तो कई सालों से यहां पर है और आसपास के गांवों के जरूरतमंदों को भी हम निःशुल्क दूध बांटते है जरूरत पडने पर बाकी के यहां का दूध भोपाल के मदरसों तक जाता है। यहां के बच्चे तो इस दूध का उपयोग तो करते ही है ओर इस गौशाला में बच्चें के आने जाने पर कोई रोक नहीं है बल्कि उनको तो यहाँ पर हम लाते हैं गाय की खिदमत कराने गाय का काम सिखाने। अब आप हैरान हो रहे हैं कि मदरसा में गौशाला है तो इसमें आपकी गलती और आपका नजरिया है। गाय की आप पूजा करते हैं तो हम उसकी खिदमत करते हैं दूध वो आपको भी देती है हमको भीं। अब आप यदि समझते हैं कि मुसलमान गाय से नफरत करते हैं और उनको कटने के लिये ही ले जाते हैं तो कुछ लोग ऐसा करते हैं तो उसकी सजा हमको क्यों देते हो आप सब। वो जो गलत काम करेंगे भुगतेंगे हम तो अपनी गौशाला में गाय की खिदमत कर खुश हैं। इसी बीच में मदरसे के सबसे बुजुर्ग कर्मचारी आरिफ बोल उठते हैं और आपको एक बात और बताउं रात होते ही इस सडक पर गांवों की गाय बैठ जाती है तो हम कई दफा उनको अपने मसजिद परिसर में ही दरवाजा खोलकर बैठने की जगह देते है क्योंकि सडकों पर बैठी गाय दुर्घटना का कारण बनती हैं। हम नहीं चाहते ये अजीम जानवर घायल हो और राहगीरों को घायल करे। अब आप को मदरसे की गौशाला पर कहानी बनानी है तो बना लीजिये मगर ये गौशाला इस मदरसे की जरूरत है और हमेशा यहां बनी रहेगी। हांलाकि मुफती साहब ने चलते चलते एक बात और कह दी जो मुझे भूली नहीं उन्होंने कहा हम सब मुहब्बत के भूखे लोग है मगर मुहब्बत नहीं मिलती इसलिये एक दूसरे से अकारण ही नफरत करने लगते है। सच है आज के दौर में नफरत का सामान्य हो जाना ही अखरने लगा है। 

Share:

डॉ लोहिया राजनीतिक संघर्ष के नायक,समता के पक्षधर:उपसभापति राज्यसभा हरिवंश नारायण


सागर ।  राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा है कि डॉ लोहिया राजनीतिक संघर्ष के नायक थे । उन्होंने कई दशकों पहले समता मूलक समाज की स्थापना की बात की । देश की आजादी और उसके बाद गोवा मुक्ति से लेकर देशभर में बदलाव के लिए लोहिया जी ने आंदोलन किये । 

              समाजवादी चिन्तक डॉ लोहिया की पुण्यतिथि पर आज सागर में डॉ लोहिया पार्क और प्रतिमा के लोकार्पण अक्सर पर उपसभापति श्री सिंह ने कहा कि डॉ लोहिया के विचार इतने प्रबल थे कि आज के दौर में भी प्रासंगिक है । राजनीति में विचारों का गिरता स्तर कारण यह है कि अब मौलिक चिंतन नहीं कम होता जा रहा है।

          नगर निगम एवं जनसहयोग स70 लाख रूपये की लागत से बनाये गये डाॅ.राममनोहर लोहिया की स्मृति में लोहिया पार्क का लोकार्पण एवं प्रतिमा का अनावरण  उपसभापति राज्यसभा हरवंश नारायण सिंह के करकमलों द्वारा एवं तैलंगाना के पूर्व गृह मंत्री  नाय नरसिंह रेड्डी,  संजयसिंह सांसद,  कैलाश सोनी सांसद, राजबहादुरसिंह सांसद, श्रीमति कृष्णा गौर विधायक,  तरवरसिंह विधायक, पूर्व सांसद मान.श्री लक्ष्मीनारायण यादव, महापौर इंजी.अभय दरे, श्री संतोष चैबे, कुलपतिआर.एन.टी.वि.भोपाल,  दीपक तिवारी कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी विष्वविद्यालय,  अनिल तिवारी कुलपति एस.व्ही.एन.कालेज, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति रेखा चैधरी के आतिथ्य में एवं समाजवादी चिंतक श्री रघु ठाकुर की अध्यक्षता तथा शहर के प्रबुद्व नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
  मौके पर सभी ने अलग अलग विहारधार के होते हुए भी उनको याद किया और मिलकर देशहित के लिए काम करने की बात कही
  उप सभापति ने कहा कि लोहिया ने   नेपाल, अमेरिका, गोवा मुक्ति सहित देष के अनेक हिस्सों में गरीबों के लिये संघर्ष किया वे बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं मौलिक चिंतक तथा दूरदर्षी थे, उन्होने नदियों एवं हिमालय को बचाने के लिये जो अपने विचार दिये थे। उनपर आज चिंतन हो रहा है।, उनके विचारों ने राजनीति में बदलाव का कार्य किया जाति नीति, भाषा नीति, दासनीति, व्यवहारिक राष्ट्रवाद, भूमि सुधार एवं महिलाओं को बरारी का दर्जा देने के लिये संघर्ष किया।वे आर्थिक एवं सामाजिक क्रांति के नायक थे तथा नया समाज तथा नई व्यवस्था लाना चाहते थे। उनके कारण 9 राज्यों में सरकारें बदली, गरीबों के हित के लिये वे अपनी ही सरकार के विरोध में आंदोलन के लिये जाने जाते है।
विचारधारा में फर्क हो लेकिन शत्रुता नही:रघु ठाकुर
        कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने कहा कि डाॅ.लोहिया जी की प्रतिमा का अनावरण एवं पार्क का लोकार्पण  हरवंष जी के द्वारा किया जा रहा है, उनका नाम हमने बहुत विचार करके चुना था, क्यांेकि अनावरण ऐसे व्यक्ति से कराना था कि डाॅ.लोहिया का नाम बदनाम न हो, लोहिया का सबसे ज्यादा नुकसान एवं क्षति उनके अनुयायियों ने पहुॅचायी। अच्छे काम में बहुत प्रकार की बाधायें आती है, कई प्रकार के संकट आये। मैं तो निमित्य मात्र हूॅ पैसा देने वाले जनता के लोग है, गरीब लोगो ने लोहिया जी की प्रतिमा के लिये 5-5 रूपये दान में दिये है। है इस पार्क में पैदल चलने की पर्याप्त जगह है, एक्यूप्रेषर, जिम एवं पार्क में 4 मंडपम पं.जवाहरलाल नेहरू, बाबा साहेब अम्बेडकर, पं.दीनदयाल उपाध्याय एवं मधुलिमिये के नाम पर तैयार किये गये है, जहाॅ पर शहर के प्रबुद्व नागरिक चर्चा कर सकते है इसके अलावा डाॅ.हरीसिंह गौर के नाम पर एक मंडपम तैयार किया जायेगा। उन्होने कहा कि विचारधारा में फर्क हो सकता है मगर शत्रुता नहीं होनी चाहिये। स्वच्छ सागर, स्वस्थ्य सागर, विचारयुक्त सागर हो। उन्होने कहा कि पार्क के निर्माण के लिये पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल बोरा ने 10 लाख, पूर्व सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने 15 लाख रूपये, सांसद कैलाष सोनी ने 6 लाख रूपये, सांसद श्री संजय सिंह ने 10 लाख, पूर्व विधायक श्री हरवंष राठौर ने भी सहयेाग राषि दी थी।
धनबाबूजी ने किया था भूमिपूजन,लोकार्पण पर में धन्य हुई:कृष्णा गौर
         भोपाल विधायक श्रीमति कृष्णा गौर ने कहा किउन्होने कहा कि मेरे लिये भी हर्ष का दिन है, इस पार्क का भूमिपूजन पूज्य बाबूजी श्री बाबूलाल गौर जी के द्वारा किया गया था जिसके लोकार्पण कार्यक्रम में मैं उपस्थित हूॅ, यह पार्क लोगों के स्वास्थ्य के लिये लाभदायक एवं विचारों के लिये उत्प्रेरक होगा कुछ लोग आते है और चले जाते है ।मगर कुछ लोग ऐसे होते है जिन्हें लोग सदियों तक  याद करते है ऐसे ही थे अगस्त कं्राति के महानायक महान विभूति डाॅ.राममनोहर लोहिया। हमारे महापुरूषो के विचारों से हमारी आने वाली पीढ़ियां मार्गदर्षन ले सकें तथा उनके विचारों को चिरस्थायी बनायेगीं। 
दुर्लभ मंच विचारधाराओं का:राजबहादुर
      सासद  राजबहादुरसिंह ने कहा कि यह दुर्लभ मंच है, जहाॅ पर एक साथ सभी विचारधाराओं के लोग एक साथ एकत्रित हुये। मैं, श्री रघु भाईसाहब को प्रणाम करता हॅू उन्होने सभी को एक मंच पर लाने का कार्य किया डाॅ. लोहिया जी की प्रतिमा का अनावरण होने से उनके विचार आने वाली पीढी जानेगी आज के समाज में लोग नैतिक मूल्यों दूर चले गये है, और हम भटक गये है, ऐसे देवतुल्य व्यक्ति के बारे में जानकारी लेकर प्रेरणा लेना चाहिये जिन्होने अपने देष एवं सामाज के गरीब लोगों के लिये जीवन भर संघर्ष किया। हमारे नैतिक पतन का कारण यह है कि हमने अच्छाईयों को छोड़ा है, इसलिये यह पार्क बहुत बडा श्रध्दा का केन्द्र बनेगा। इस दौरान उन्होने लोहिया पार्क के लिये 14 लाख 51 हजार रूपये देने की घोषणा की।
रघुजी कर्म और वाणी से लोहिया के अनुयायी:संजयसिंह
       आप पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने  रघु ठाकुर को लोहिया जी का सच्चा अनुयायी बताते हुए कहा कि उनके कर्म और वाणी दोनो से ही लोहिया जी दिखते है । उनमें आज डॉ लोहिया जीवित है ।
वैचारिक विविधता हो पर राष्ट्र के प्रति एकजुट रहे:कैलाश सोनी
भाजपा के राज्यसभासांसद कैलाश सोनी ने वैचारिक विविधता वाले इस मंच की तारीफ करते हुए कहा कि इस मंच पर सब इकठ्ठा हुए है ।इससे रचनात्मकता समाज की रचना रची जाए। सरोकारों की आवाज भी ऐसे मंच बनते है। आज गांधी,लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय के विचारों से जनाकांक्षाये पूरी हो सकती है।
एक अच्छे पार्क की शुरुआत हुई:महापौर अभय दरे
           महापौर इंजी.अभय दरे ने सागर शहर की जनता की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि डाॅ.लोहिया पार्क के बारे में श्री रघु ठाकुर जी ने कल्पना की थी कि एक ऐसा पार्क हो जहाॅ पर लोग सुबह व सायं को घूमने जा सकें तथा अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकें। उनकी कल्पना आज साकार हुई और एक अच्छा पार्क लोगों के लिये तैयार हुआ है जिसका आज लोकार्पण होेने जा रहा है यह पार्क स्वास्थ्य की दृष्टि से बहुत अच्छा है, यहाॅ पर योगा, ओपन जिम, एक्यूप्रेषर टाईल्स, हरी घास की व्यवस्था की गई है, हम यहाॅ पर आयुर्वेदिक काड़ा भी उपलब्ध करायेंगे।
समृद्ध शाली मंच नही देखा:दीपक तिवारी
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के कुलपति दीपक तिवारी ने कहा कि मैने पत्रकारिता से लेकर अबतक वैचारिक स्तर पर इतना समृद्धशाली मंच नही देखा। डॉ लोहिया को जानने के लिए श्री रघु ठाकुर के कृतित्व और कार्यशैली से जाना समझा जा सकता है ।
इन्होंने भी स्मरण किया लोहिया को
      इस मौके पर  तैलंगाना के पूर्व गृह मंत्री  नाय नरसिंह रेड्डी,  रीवा विवि के पूर्व कुलपति प्रो उदय जैन ,पूर्व सांसद  लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक  तरवरसिंह ,डॉ अनिल तिवारी,रेखा चोधरी ,डॉ बद्री भाई सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित कर डाॅ.लोहिया के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन  राम कुमार पचौरी ने किया।
  पत्रकार को सम्मानित किया 
 मल्हार मीडिया की संपादक ममता यादव को   वरिष्ठतम पत्रकार एवं राज्यसभा के उपसभापति श्री   हरिवंश जी  समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर द्वारा   सागर  में लोहिया पार्क के उदघाट्न अवसर पर   पत्रकारिता में योगदान के लिये सम्मानित सम्मानित   किया गया।
  ये रहे उपस्थित
    कार्यक्रम में पत्रकार ममता यादव, मोहन       ढाकोनिया, प्रो ए पी दुबे, अभय सिंघई, पूर्व   निगमाध्यक्ष  संतोष पांडेय, जिला भाजपा अध्यक्ष प्रभु दयाल पटेल ,शुकदेवप्रसाद तिवारी, त्रिलोकी कटारे,पूर्व जज गोपाल राव, बालकृष्ण, शंभूदयाल वैद्य, संतोष भारती, भूपेन्द्र जैन, जनप्रिय समाचार पत्र के प्रधान संपादक भूपेन्द्र जैन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवषंकर केसरी, गोरी यादव, डॉ वीरेंद्र पाठक,डाॅ.एन.पी.शर्मा, रमेष कोचर, चंदा बहन, लालचंद घोषी, सुधीर यादव ,डॉ महेश तिवारी, राजेश पाठक,आनंद चौहान,प्रमिला मौर्य, प्रदीप गुप्ता, देवेन्द्र फुसकेले, सिंटू कटारे, अंकलेश्वर दुबे,रफीक गनी, सुरेन्द्र सुहाने, मोनी केशरवानी , लक्मन सिंह, विंदेष्वरी पटैल, पप्पू तिवारी, मुकेष वर्मा दिल्ली, विनय वर्मा,धु्रव शुक्ला,  इंदौर ,जगन्नाथ गुरैया,राजेश केशरवानी,सहित प्रतिमा स्थाना समिति के पदाधिकारीगण सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
Share:

दो तानाशाह कभी एक साथ नहीं रह सकते-सज्जन वर्मा


दो तानाशाह कभी एक साथ नहीं रह सकते-सज्जन वर्मा
 भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की सरकार तानाशाहों की सरकार है एवं आज नहीं तो कल दो तानाशाहों की लड़ाई होगी और कीमत देश को चुकानी पड़ेगी । उन्होने कहा कि मोदी अब संघ से आगे निकल गये हैं।गांधी के विचार एवं दर्शन पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में लोकनिर्माण मंत्री  सज्जन वर्मा ने उक्त उद्गार व्यक्त किए ।वर्मा ने कहा कि भाजपा को गांधी नहीं उनके चित्र से प्रेम है ,दिल में तो आज भी गोडसे बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के अंदर भी जो अच्छे लोग हैं उन्हें काम करने से रोका जा रहा है ।गडकरी जैसे ठीक लोगों को किनारे किया जा रहा है।
        चिकित्सक डॉ एम पी मिश्रा ने कहा कि गांधी महामानव थे वे दुनिया के एकमात्र व्यक्ति थे जिन्होंने बिना खूनी क्रांति के देश को एक ऐसे साम्राज्य से आजाद कराया जिनके बारे में कहा जाता था कि उनके साम्राज्य का सूरज अस्त नहीं होता था।उन्होंने गांधी को शारीरिक संरचना से मंगोल जैसा बताया,और अत्यंत कुशाग्र नेता माना।
      वक्ता लज्जा शंकर हरदेनिया ने गांधी को एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व निरूपित किया उन्होंने बताया कि गांधीजी जब अनशन पर बैठे तो वायसराय ने अपने चिकित्सक को उनकी जांच करने भेजा और कहा कि यह बूढ़ा कितने दिन में मर जाएगा वायसराय के चिकित्सक ने कहा की गांधी 7 दिन से अधिक जीवित नहीं रह सकते लेकिन गांधीजी 21 दिन तक आमरण अनशन पर बैठे रहे ।तब कुपित होकर वायसराय ने अपने चिकित्सक से पूछा कि तुम तो कहते थे कि 7 दिन में गांधी मर जाएंगे । सरकार ने उनकी चिता तक की तैयारी कर ली थी लेकिन गांधी तो जिंदा है क्या तुम इसी लेवल के डॉक्टर हो ? तो वायसराय के डॉक्टर ने कहा सर मैं साधारण मानव का चिकित्सक हूं यह कोई असाधारण व्यक्ति है ।

          गांधी एक ऐसी महान शख्सियत थे जिसके हजारों रूप देखे जा सकते हैं। आज भी ब्राजील में उनके नाम पर बच्चों के नाम रखे जाते हैं। पोलैंड में गांधी के नाम पर कार्निवल होता है "फॉलो द महात्मा" दुनिया का एक बड़ा कार्यक्रम है जो महीना भर चलता है यह जानकारी देते हुए विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि गांधी की हत्या के 7 बार प्रयास किए गए सबसे पहले 1934 में पुणे में उनके ऊपर गोडसे द्वारा बम फेंका गया था किंतु गांधी बच गए अतः केवल हत्या को जायज ठहराने के लिए यह बताना कि गांधी को देश के विभाजन के लिए मारा गया, सबसे बड़ा झूठ है। क्योंकि 1934 में ना तो देश के विभाजन का कोई प्रश्न था ना ही देश आजाद हो पाएगा ऐसी कोई चर्चा थी ।तब गोडसे ने किस के कहने पर और क्यों गांधी पर बम फेंका था ।गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस पार्टी में गांधी विचार और दर्शन को लेकर कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं मध्य प्रदेश का विचार विभाग आने वाले 1 वर्ष में 100 प्रखर वक्ता पार्टी के लिए तैयार करेगा जो गांधी के विचारों में पारंगत होंगे एवं आक्रामक विचार के साथ दुष्प्रचार वादियों का मुकाबला करेंगे कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष द्वय चंद्रप्रभाष शेखर एवं प्रकाश जैन तथा मोहम्मद सलीम भी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन विचार विभाग के सचिव  सुभाष बाथम ने किया ।
Share:

दीवाली फिएस्टा। ब्रांडेड आईटमो की श्रंखला दो दिन आज और कल सागर में

दीवाली फिएस्टा। ब्रांडेड आईटमो की श्रंखला दो दिन आज और कल सागर में 
सागर । दीवाली पर्व शुरू होने जा रहा है । इस पर्व पर खरीदी का अपना महत्व है । सागर के 5 सिविल लाईन , कुलपति बंगला के बाजू में स्थित साईंनिलयम में ब्रांडेड आईटमो का दीवाली फिएस्टा आज शनिवार से शुरू हुआ। यह कल रविवार की रात्रि तक चलेगा। इसकी आयोजक डॉ निकिता पिम्पलापुरे है ।
              आज साईनिलयम में इसका शुभारंभ डॉ मीना पिम्पलापुरे, श्री मति सरोज काशिद और श्रुति गुप्ता ने किया। सरोज काशिद महार रेजिमेंट के GOC जनरल काशिद की पत्नी है । 
         दीवाली फिएस्टा में ब्रांडेड ज्वेलरी,कपड़े साड़ी और घरेलू उपयोग के सामानों आदि के स्टाल लगाए गए है । ब्रांडेड में तनिष्क,जैनसन्स ज्वेलर्स, डब्का स्टोरीज,होम बेक्स, नेचुरल्स स्पा,टूप्रवेयर , डीएस क्रियेशन्स,  चंदेरी साड़ीज,  बनारसी लूम्स ,ब्लासूमस,गोपाल  जेम्स, लिनन एंड सिल्क सादी  झारखंड,   मोही कलकत्ता,फिहनवा ,डॉमिनोज , और कैफे चाय टोस्ट द्वारा अपने अपने प्रोडक्ट्स को उपलब्ध कराया है ।ये सभी आकर्षण का केंद्र बने है । इस अवसर पर ब्रांडेड खरीदी करने वालो की मौजूदगी रही।
         दीवाली फिएस्टा में एडम कमांडेंट कर्नल मुनीश गुप्ता, चंद्रशेखर पिम्पलापुरे, श्री मति आशा पिम्पलापुरे और अनिरुद्ध पिम्पलापुरे सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
Share:

सीवरेज निर्माण कम्पनी की गोदाम में आग,लाखो का नुकसान,साजिश की आशंका

 सीवरेज निर्माण कम्पनी की गोदाम में आग,लाखो का नुकसान,साजिश की आशंका
सागर ।सागर के  मोती नगर थाना अंतर्गत पगारा रोड पर   सीवरेज लाइन का कार्य करने वाली लक्ष्मी सिविल इंजीनियरिंग कंपनी के  गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते भीषण आग लग गई। रिहायशी इलाके में बनी  इस गोदाम में  की कई मशीनें ,जेसीबी तथा हाइड्रा,डीजल पम्प आदि खड़े हुए थे ।ज8समय आग लगी  ।डीजल से भरी हुई कई टंकियां भी रखी हुई थी ।अग्नि कांड के दौरान परिसर से लगातार धमाकों की आवाजें आ रही थी जिसके चलते आसपास के लोग भयभीत थे ।कम्पनी ने इस घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है।
       मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने करीब दो  घंटे की मशक्कत के बाद आग पर बमुश्किल काबू पाया यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि आसपास रहवासी मकान भी बने हुए हैं ।
       कल रात में घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर नगर पुलिस अधीक्षक आर डी भारदाज  तथा प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। जोनल मैनेजर लष्मी सिविल इंजीनियरिंग गजेंद्र सिंह का कहना है कि  इस अग्निकांड में करीब 80 से 90 लाख रु के नुकसान हुुुआ हॉइ  यह आग साजिश के तहत किसी ने लगाइ है ।
        वहीं वार्ड वासियों ने अग्निकांड के लिए प्रशासन को दोषी ठहराया तथा कहा कि पहले भी प्रशासन को कई बार सूचित किया गया परंतु इस गोदाम को रहवासी इलाके से नहीं हटाया गया है कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है इस मामले में पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
Share:

Archive