
रिश्वतखोर ASI को 5 साल की सजा,अभियुक्त ASI सोहनलाल राठी, टीकमगढ़ में थे पदस्थटीकमगढ़ । टीकमगढ़ विशेष न्यायाधीश डी.के.मित्तल ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत टीकमगढ़ जिले के लिधौरा थाना के ASI आरोपी सोहनलाल राठी को 5 साल की सजा सुनाई है ।अभियोजन के मुताबिक विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम टीकमगढ़ ने अभियुक्त सोहनलाल राठी, ए.एस.आई. थाना लिधोरा जिला टीकमगढ़ को भ्रष्टाचार निवारणअधिनियम की धारा 7 पीसी एक्ट में 04 वर्ष का कारावास...