Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मंत्री हर्ष यादव ने अव्यवस्थाओं को लेकर अफसरों को लगाई फटकार

मंत्री हर्ष यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अव्यवस्थाओं को लेकर अफसरों को लगाई फटकार
सागर । एमपी में मंत्रियो के खुद के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को लेकर बुरे हाल है । उनकी नाराजगी अफसरों पर निकल नही है । प्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा मंत्री  हर्ष यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र के  देवरी मुख्यालय पर  प्रमुख विभागीय अधिकारी की बैठक ली । जिसमे  विभागवार शासकीय योजनाओं एवं वर्तमान कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान बिजली,नगर की साफ सफाई , प्रधानमंत्रीआवास  में देरी और ट्रैफिक व्यवस्था आदि को लेकर नाराजगी जताई और अफसरों को फटकार भी लगाई।
        बैठक में मुख्य रुप से नगर पालिका परिषद देवरी, जनपद पंचायत देवरी, राजस्व विभाग (तहसीलदार देवरी), पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के विभागीय अधिकारी सहित खाद्य विभाग के अधिकारी उपस्थित हुए।
 पुलिस विभाग की ओर से उपस्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सहित सभी थाना प्रभारी से क्षेत्र में अवैध शराब विक्री, जुआकृसट्टा, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थो पर विशेष रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर मुहिम चलाने के निर्देश दिए एवं क्षेत्र कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने की बात कही। इस दौरान उपस्थित तहसीलदार को निर्देश कर कहा कि थाना महाराजपुर एवं टड़ा चौकी के नवीन भवन निर्माण हेतु राशि आवंटित की गई है उक्त भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर आवंटित करें। साथ ही देवरी नगर में ट्राफिक व्यवस्था बेहद खराब है जिसको समयकृसीमा में सुधारा जायें। तहसीलदार देवरी द्वारा विभागीय जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में आर्थिक सहायता का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है। ओमंत्री श्री यादव  द्वारा पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशानुसार देवरी कृषि उपज मण्डी के निर्माण हेतु नवीन भूमि चिन्हित कर आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है एवं महाराजपुर उपमण्डी के निर्माण हेतु डूमर मौजा में भूमि आवंटित कर स्वीकृति प्रदान करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। 
मंत्री श्री यादव ने तहसीलदार को निर्देशित कर कहा कि क्षेत्र में शासकीय भूमि पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। विद्युत विभाग से उपस्थित सहायक अभियंता को निर्देशित कर कहा कि क्षेत्र के नवीन कस्बोध्टोलों में विद्युतिकरण कार्य का सर्वे कर सभी ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति की जाये।
 उन्होने फटकार लगाते हुए कहा कि पूर्व बैठक में नगर के विद्युत खम्बों को स्थानांतरित कर सेन्टर में लगाने हेतु निर्देशित किया था किन्तु अभी तक कार्य नहीं किया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा की उक्त कार्य हेतु ठेकेदार नियुक्त कर दिया गया है शीघ्र ही कार्य पूर्ण करवा दिया जायेगा। 
नगरपालिका परिषद देवरी की ओर से उपस्थित सी.एम.ओ. को नगर में साफकृस्वच्छता को लेकर बेहद नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित कर कहा कि नगर में साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करे। खाद्य विभाग की अधिकारी को खाद्यान सामग्री वितरण व्यवस्था सुधारने एवं नवीन खाद्यान पात्रता पर्ची जारी करने हेतु आवश्यक कार्यावाही करने के निर्देश दिए। महिला बाल विकास विभाग की ओर से प्रभारी परियोजना अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि क्षेत्र का सघन दौरा कर निरीक्षण करे एवं विभागीय जानकारी ली। जनपद पंचायत देवरी, सी.ई.ओं द्वारा विभागीय जानकारी देते हुए कहा कि जनपद पंचायत क्षेत्र के अनुसुचित जातिध्जनजाति वर्ग के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से 78 प्रतिशत लाभांवित किया जा चुका है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना का निर्माण कार्य लगातार प्रगतिरत है। निर्माण कार्यो को लेकर मंत्री श्री यादव ने नाराजगी व्यक्त कर कहा कि किसी भी निर्माण कार्य की कोई समय सीमा ही निर्धारित नहीं है, और ना ही निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त किये जा रहे है। निर्माण कार्यो में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर आवश्यक कार्यवाही करे।                      
Share:

लड़कियो के प्रति बुरी नियत रखना बना हत्या का कारण,तीन गिरफ्तार

लड़कियो के प्रति बुरी नियत रखना बना हत्या का कारण,तीन गिरफ्तार


सागर । गांव की महिलाओ और लड़कियों के प्रति गलत निगाह रखना। लड़को को अश्लील फोटो दिखाना  एक युवक की हत्या का कारण बन गया । घटना सागर जिले के गौरझामर थाना क्षेत्र की है । पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलाशा कर लिया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने मीडिया के सामने इसका खुलाशा किया।
    गौरझामर के नया गांव में सुनार नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का रस्सी से बंधा गला और हाथ पैर बंधे शव मिला था ।जिसकी  महका पिपरिया गांव के परमानंद  लोधी के रूप में शिनाख्त हुई। वह  तीजा की रात्रि से  घर वापस नहीं लौटा था । थाना गौरझामर में  302, 201 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध दर्ज किया और जांच पड़ताल में लग गई। जिसमे पता चला कि परमानंद रंगीन मिजाज का था। 
          मृतक परमानंद घटना की रात्रि को कथित प्रेमिका से मिलने ग्राम सालावाडा गया था। जो रात्रिलगभग 12.30 बजे गावं वापस लौटा था। परमानंद  महिलाओं और लडकियों पर बुरी नजर रखता था । वही गाव के युवा लडको को इस संबंध में फोटो इत्यादि दिखा कर
प्रभाव भी जमाया करता था। इसी स्वभाव की वजह से उसने गाव के पढ़ने वाले नाबालिग
छात्र की भाभी के प्रति डोरे डालने का प्रयास किया था एवं इसी प्रकार अन्य नाबालिक
आदिवासी युवक की भाजी के प्रति भी बुरी निगाह रखता था। गांव के लड़के उसकी इन आदतों से अत्यंत आक्रोशित थे।उन्होनें तीजा की रात्रि में मृतक परमानंद के सालाबाडा से लौटकर आने के बाद मोबाईल फोन से उसकी लोकेशन लेकर उसे सूने स्थान पर बैठकर बातो में लगाया एवं अचानक उस पर लाठियों से हमला कर उसका सिर फोड दिया जिससे वह अचेत हो गया। फिर सत्यपाल आदिवासी अन्य दोनों नाबालिक युवको ने उसे उठाकर सुनार नदी के किनारे ले गये जहां रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर लाश के हाथ पैर बाधकर वर्षा से उफनती हुई नदी के पानी फेक दिया। जो बहते बहते लगभग 4 किमी आगे ग्राम नया गाव में शव प्राप्त हुआ।
          इसकी विवेचना थाना प्रभारी आशाराम अहिरवार द्वारा की गई। आरोपियों से लकडी के डडे ,मृतक का पर्स एवं सोने  के तावीज जप्त किये गये है। इस वारदात में   दोनों नाबालिक युवकों के विरुद्व किशोर न्यायालय एव एक अन्य को सक्षम न्यायालय में पेश कियाजा रहा है। पुलिस विवेचना में थाना प्रभारी गौरझामार आशाराम अहिरवार, उ0नि0 मनोज,आरक्षक अभिषेक ,नीरज ,राघवेन्द्र एवं महिला आरक्षक पुजा चढार की  भूमिका सराहनीय रही।
Share:

दीवाली,दशहरा और होली आदि त्योहारों के तुरंत बाद स्कूलों में परीक्षाएं नही होंगी

दीवाली,दशहरा और होली आदि त्योहारों के तुरंत बाद स्कूलों में परीक्षाएं नही होंगी,आदेश जारी
Share:

लाटरी का झांसा देकर वृद्ध का अपहरण, बेगमगंज के वकील पर मामला दर्ज

लाटरी का झांसा देकर वृद्ध का अपहरण,  बेगमगंज के वकील पर मामला दर्ज

सागर । सागर जिले के बण्डा के एक 80 वर्षीय बुजुर्ग का लाटरी खुलने का झांसा देकर अपहरण करने का मामला सामने आयाहै । इसमे रायसेन जिले के बेगमगंज के दो वकीलों पर  अपहरण का आरोप है । बुजुर्ग को वकील के घर से लेकर परिजन लाये थे । इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है ।
           सागर जिले के बण्डा तहसील के विनेका गांव के रहने वाले कामता साहू ने बताया कि दिनांक 23 अगस्त को उसके भाई के मोबाइल पर फोन आया कि उसके पिता रतिराम साहू के नाम से 25 हजार रुपए की लाटरी की  राशि  आयी है और वह कल सागर आकर ले जाये। इस  फोन पर विश्वास कर के कामता अपने 80 वर्ष के पिता को अगले दिन 24 अगस्त को दोपहर सागर कलेक्ट्रेट लेकर आ गया। जहां उसे बोलेरो गाड़ी लिए दो व्यक्ति मिले जो ओर उन्होंने कामता से कहा कि तुम यही रुको हम कमिश्नरी में तुम्हारे पिता के हस्ताक्षर करवा कर अभी आते है ऐसा कहकर वे लोग वृद्ध को अपने साथ ले गए 
जब 1घण्टे तक वृद्ध वापिस नही आया तो कामता ने उस व्यक्ति के उसी मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो उससे उसी शख्श ने कहा  कि  में राजकुमार गुप्ता वकील बोल रहा हूँ तुम्हारे पिता का वारंट निकला है और अगर तुम उन्हें वापिस चाहते हो तो 3लाख पांच हजार रुपए लेकर बेगमगंज आ जाओ ।
फोन पर यह बात सुनते ही कामता साहू के पैरों तले जमीन खिसक गई और बदहवास होकर सागर के गोपालगंज थाना पहुंचा। जहां से उसे  टीआई ने दुत्कार कर भगा दिया तब कामता अपने परिचितों के साथ बेगमगंज पहुंचा जहां वकील के घर में उसका पिता कैद मिला। इसी बीच मामले को तूल पकड़ता देख वकील ने उसके पिता को छोड़ दिया । इसका वीडियो भी वायरल हुआ।
तब कामता ने बेगमगंज थाने में FIR करवाई ।जहाँ से  पर शून्य पर  अपराध कायम होकर केस डायरी सागर आयी और पुलिस को अपनी करतूत छुपाने के लिए थाना गोपालगंज में मामला दर्ज करना पड़ा ।पुलिस ने धारा 365,506 और 34 के तहत राजकुमार गुप्ता और आशीष गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
         इस पूरे मामले में क्या रहस्य है ?यह आरोपी वकील राजकुमार गुप्ता तथा उसके साथी आशीष गुप्ता से पूछताछ  पता चलेगा। 
   80 साल का बुजुर्ग रतिराम साहू उसी दिन से सदमे में है उसका कहना है कि उसे उन लोगो ने चांटे मारे ओर काफी बेइजती भी की ।
पुलिस अधीक्षक अमित सांघि का कहना है कि गोपालगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । इसकी पूरी जांच की जाएगी।
Share:

शिक्षक दिवस। राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने दिये आम के पौधे

शिक्षक दिवस। राजस्व मंत्री गोविन्द राजपूत ने दिये आम  के पौधे
सागर । शिक्षक दिवस पर  परिवहन मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने शिक्षको  को आम के पौधे  देकर  सम्मान किया और पर्यावरण का संदेश दिया । रविन्द्र भवन में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि षिक्षक वह कुम्हार है जो छात्र को सुंदर घड़े  के जैसा स्वरूप प्रदान करता है। जिस तरह कुम्हार खेत की मिट्टी को अपने हाथों से आकार देकर सुंदर घड़ा बनाता है ठीक उसी तरह गुरू भी अपने ज्ञान से एक षिष्य को सुंदर घडे़ के जैसे बनाता है। 
कार्यक्रम में मंत्री श्री राजपूत ने एक अनूठी पहल करते हुए षिक्षक-षिक्षिकाआंे को आम का वृक्ष भी प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि यह वृक्ष आपको आजीवन आपके षिक्षा जगत में दिए गए अमूल्य योगदान की याद दिलाते रहेंगे। श्री राजपूत ने कहा कि आम के वृक्ष द्वारा जो सम्मान आज षिक्षकों का किया जा रहा है उससे पर्यावरण के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता भी पैदा होगी। 
  इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष  हीरासिंह राजपूत, राकेष शर्मा,  सुरेश आचार्य,  पप्पू फुसकेले,  आषीष जोषी, एडव्होकेट  राजू बड़ोनिया, जेडी डा. आरएन शुक्ला, डीईओ डा. महेन्द्र प्रताप तिवारी, श्री जेपी सिन्हा, श्री एचएन नेमा, डा. धीरेन्द्र मिश्रा, डा. गिरीष मिश्रा, डा. आषुतोष गोस्वामी, डा. एचपी कुर्मी, श्री एमएस गौर, श्री नीलेष चौबे, श्री मनोज तिवारी, श्री लोकमन चौधरी सहित राष्ट्रपति, राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त षिक्षक एवं सेवानिवृत्त षिक्षक समुदाय उपस्थित था।
कार्यक्रम का संचालन  राजकुमार कपूर एवं श्रीमती रचना तिवारी ने किया जबकि आभार जेडी डा. आरएन शुक्ला ने माना।
Share:

ट्रक की चपेट मे आने से अस्पताल से लौट रही आशा कार्यकर्ता और एक महिला की मौत,

अस्पताल से लौट रही आशा कार्यकर्ता और एक महिला की मौत, ट्रक की चपेट मे आने से 

सागर । सागर जिले के देवरी थाना अंतर्गत ग्राम धुलतरा के पास नेशनल हाईवे 26 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरी से इलाज कराकर गांव लौट रही दो महिलाएं ट्रक की चपेट मे आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जिन्हें घटना स्थल से शव वाहन द्वारा देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी थाना से लगभग 6 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे नरसिंहपुर रोड ग्राम धुलतरा के पास देवरी स्वास्थ्य केन्द्र से इलाज कराकर अपने गांव अरसी  लौट रही थी।गर्भवती महिला पूना पति परम आदिवासी 21वर्ष एवं आशा कार्यकर्ता सुशीला आदिवासी 29 वर्ष निवासी अरसी अपने गांव अरसी जा रहा थे। कि 
सागर से नरसिंहपुर की ओर आगे पीछे चल रहे दो ट्रक जिनके बीच मे मोटरसाइकिल पर सवार महिलाएं बैठी हुई थी।कि आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक सडक पर आई गाय को बचनाने के लिए ब्रेक लगा दिए जिससे बीच मे चल रहे मोटरसाइकिल पर सवार महिलाओ को पीछे से चल रहे ट्रक क्रमांक यूपी 94 टी 4726 ने एकदम मोड दिया।जिससे 
मोटरसाइकिल पर बैठी महिलाएं घबराहट मे नीचे गिर गई और पीछे से जा रहे ट्रक ने दोनों महिलाओं को रौद दिया।मोटरसाइकिल चालक सकुशल वाहन सहित सुरक्षित बच गया।
जिससे महिलाओं की मौके पर मौत हो गई।ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस घटना स्थल  पर पहुंच कर और मृत दोनों महिलाओं को देवरी स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच मे जुट गई है।
इनका कहना है।
वहीं थाना प्रभारी आर.एस ठाकुर ने बताया कि सागर से नरसिंहपुर की ओर दो ट्रक आगे पीछे चल रहे थे।दोनों ट्रक के बीच मे मोटरसाइकिल चालक सहित दो महिलाएं सवार थी पीछे से चल रहे ट्रक ने अचानक ट्रक को मोडा जिससे मोटरसाइकिल पर सवार महिलाएं घबरा गई और नीचे गिर गई।पीछे चल रहे ट्रक चालक ने उन महिलाओं को रौद दिया। महिलाओं की घटना स्थल पर मौत हो गई ट्रक चालक मौके से फरार हो गए

(राकेश यादव ,देवरी से)
Share:

पश्चिम मध्य रेल परिक्षेत्र की बैठक,सांसद राजबहादुर ने उठाये कई मुद्दे

पश्चिम मध्य रेल परिक्षेत्र की बैठक,सांसद राजबहादुर ने उठाये कई मुद्दे

सागर। पश्चिम मध्य रेल परिक्षेत्र की  जबलपुर  में बैठक हुई। जिसमें इस क्षेत्र के तहत आने वाले सांसदों ने अपनी अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा ।महाप्रबंधक अजय विजयवर्गीय ने इसे रेलमंत्री तक पहुचाने की बात कही। बैठक में क्षिप्रा एक्सप्रेस को नियमित चलाने का मुद्दा भी उठा।
     जबलपुर  में आयोजित इस   बैठक में सागर सांसद राजबहादुर ने कई प्रस्ताव रखे इनकी सराहना भी हुई। बैठक में सांसद राजबहादुर सिंह ने संसदीय क्षेत्र की रेल समस्याओं के संबंध में अपने सुझाव दिए. उन्होंने सागर संसदीय क्षेत्र के खुरई विधानसभा के सबसे व्यस्ततम मार्ग खिमलासा रोड की रेलवे फाटक पर घंटों जाम की स्थिति निर्मित होने के कारण ओवरब्रिज निर्माण की मांग की.
 इंदौर से वाया सागर होते हुए हावड़ा 22911/ 22912 सप्ताह में 3 दिन चलने वाली  क्षिप्रा एक्सप्रेस को रोजाना चलाए जाने की मांग की है दक्षिण भारत के लिए दैनिक ट्रेन सागर से, दमोह से, कटनी से, इलाहाबाद से, कटनी -दमोह -सागर- बीना -भोपाल- इटारसी- नागपुर होते हुए दक्षिण भारत के महानगरों चेन्नई- रामेश्वरम -बेंगलुरु- तिरुअनंतपुरम -हैदराबाद- पुद्दुचेरी और कन्याकुमारी को आने जाने के लिए द्वि- साप्ताहिक ट्रेन आरंभ की जाने की मांग की. संपूर्ण बुंदेलखंड को कवरेज देने वाली ट्रेन मानिकपुर से जबलपुर के लिए दैनिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाने की भी मांग की. गुवाहाटी- पुणे के लिए साप्ताहिक ट्रेन -एजुकेशन हब पुणे महानगर के लिए आने- जाने के लिए कोई भी ट्रेन नहीं है. इस हेतु परिचालित ट्रेन नंबर 13 024 -25 भोपाल -हावड़ा -कटनी- दमोह -सागर -भोपाल- इटारसी -मनमाड -पुणे तक चलाए जाने की मांग की  अथवा परीक्षण हेतु परिचालित हबीबगंज- धारवाड़ (पुणे ) स्पेशल एक्सप्रेस एवं हबीबगंज- गुवाहाटी स्पेशल एक्सप्रेस को आपस में मर्ज करते हुए गोवाहाटी- सतना- कटनी- दमोह- सागर- भोपाल -इटारसी होते हुए पुणे तक परिचालित किए जाने संबंधी अपनी बात रखी. इससे बुंदेलखंड क्षेत्र को पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण -पश्चिम भारत के शहरों में आने- जाने के लिए सुविधा उपलब्ध हो जावेगी.
 ट्रेन संख्या 19421 -22 अहमदाबाद -पटना एक्सप्रेस को ओखा तक बढ़ाते हुए सप्ताह में 7 दिन चलाए जाने की बात भी रखी .
ट्रेन संख्या 111 09 - 10 लखनऊ -झांसी इंटरसिटी एवं ट्रेन संख्या -14110-109-कानपुर-कर्बी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों को सागर तक बढ़ाए जाने की बात भी रखी .
ट्रेन संख्या 11271 -72 विंध्याचल एक्सप्रेस को कंप्ली रेक ट्रेन  बनाते हुए उज्जैन -रतलाम -बड़ौदा रेल मार्ग से सूरत बलसाढ़ तक बढ़ाए जाने की अपनी बात रखी .
सागर में छह प्लेटफार्म हो सागर रेलवे स्टेशन का भावी विकास 6 प्लेटफार्म वाले स्टेशन का ध्यान में रखकर किया जावे. विदिशा में कर्नाटक एक्सप्रेस एवं तुलसी एक्सप्रेस का स्टॉपेज किया जाना चाहिए.
 सागर सांसद राजबहादुर सिंह द्वारा नई रेल लाइनों के संबंध में भी अपने सुझाव रखे .उन्होंने कहा कि 2004 -09 के मध्य रेल बजट में घोषित एवं सर्वेक्षण खजुराहो- सागर -विदिशा - (सुमेर) रेल लाइन के लिए राशि स्वीकृत कराई जावे.
2005 -14 के मध्य घोषित एवं सर्वेक्षित छिंदवाड़ा -उदयपुरा- जैसीनगर- सागर -धामोनी- मालथौन- मड़ावरा -महरौनी- ललितपुर रेल लाइन के बजट आवंटन किए जाने की बात रखी.
 सागर से रहली -पाटन- मंडला फोर्ट- बिलासपुर रेल लाइन के सर्वे हेतु एवं सागर से देवरी- करेली- रामटेक -वर्धा रेल लाइन के बजट आवंटन किए जाने की भी मांग की. ललितपुर, छिंदवाड़ा एवं विदिशा से आने वाली रेल लाइनों को मुंबई साइड रतौना पर जोड़ा जावे. खजुराहो,रहली एवं देवरी की ओर से आने वाली रेल लाइनों को इलाहाबाद साइट मकरोनियां पर जोड़ा जाए जिससे समस्त रेल लाइनों का कवरेज भविष्य में सागर नगर को मिल सके.
 सागर नगर के विकास एवं व्यापारियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए रतौना में अतिरिक्त रेल माललोड- अपलोड प्लेटफार्म समस्त भौगोलिक परिस्थितियों को अनुकूल करते हुए बनाया जाए. उन्होंने कहा कि रतौना से सागर नगर, कृषि उपज, मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर एवं गोदामें नजदीक है.
 सागर की दोनों प्लेटफॉर्म की शैड़ो की ऊंचाई बढ़ाई जावे .
गुना -आरोन- सिरोंज-
 गंज बासौदा -विदिशा रेल लाइन स्वीकृत कराया जाना चाहिए .उन्होंने बताया कि पूर्व में बजट पारित हो गया है.
 पूर्व में मध्य प्रदेश ब्यावरा (जिला राजगढ़ ) से सुठालिया, मधुसूदनगढ़, लटेरी एवं सिरोंज होते हुए कुरवाई -बीना रेल मार्ग का सर्वे हुआ था, इसके लिए रेल बजट में प्रावधान भी किया गया है आदि रेल सुविधाओं के संबंध में अपनी बात उक्त बैठक में रखी.
Share:

सागर । श्री राधाष्टमी पर निकली शोभा यात्रा।

सागर । श्री राधाष्टमी पर निकली शोभा यात्रा।
Share:

Archive