Editor: Vinod Arya | 94244 37885

समय सीमा में कार्यों का निराकरण नहीं : देवरी, सागर, जैसीनगर, बंडा, रहली, केसली एवं मालथौन के पंचायत सचिवों पर जुर्माना

समय सीमा में कार्यों का निराकरण नहीं : देवरी, सागर, जैसीनगर, बंडा, रहली, केसली एवं मालथौन के पंचायत सचिवों पर  जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,2025
सागर : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर देवरी, सागर, जैसीनगर, बंडा, रहली, केसली एवं मालथौन की विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।  
इन पर लगाया जुर्माना

कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी जुर्माना आदेश के अनुसार जनपद पंचायत सागर के ग्राम पंचायत बम्हौरी सचिव रघुनाथ सिंह, जनपद पंचायत बंडा के ग्राम पंचायत झारई सचिव राजेन्द्र सिंह यादव, ग्राम पंचायत कोटिया सचिव खुशबू सिंह ठाकुर, ग्राम पंचायत खारमउ सचिव कृष्णकुमार पतासिया, जनपद पंचायत रहली के ग्राम पंचायत गुडाकलां सचिव परशोत्तम पटैल, ग्राम पंचायत धनगुवां सचिव कृष्ण कुमार ठाकुर, ग्राम पंचायत बरखेरा सचिव संतोष पटैल, जनपद केसली के ग्राम पंचायत अर्जुनी सचिव रामपाल घोषी, ग्राम पंचायत धबई सचिव देवेन्द्र सिंह राजपूत, ग्राम पंचायत डोमा सचिव लखन लोधी, जनपद जैसीनगर के ग्राम पंचायत मनेशिया सचिव ओमप्रकाश साहू, जनपद मालथौन के ग्राम पंचायत किशनगढ़ सचिव तुलसीराम पटैल, जनपद देवरी के ग्राम पंचायत बहेरिया कलां सचिव हरिनारायण रैकवार, ग्राम पंचायत समनापुर सचिव काशीराम गौंड ग्राम पंचायत हर्राखेड़ा सचिव संतोष कुर्मी, ग्राम पंचायत बीना सचिव गनेश सिंह, ग्राम पंचायत धुलतरा सचिव प्रमोद कुमार चौबे, ग्राम पंचायत कांसखेड़ा सचिव चमनलाल को कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।


म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया ।

उक्त कृत्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबित करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

   

   

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 31 मार्च से 06 अप्रैल 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 31 मार्च से 06 अप्रैल 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 30 मार्च ,225

जिंदगी एक यात्रा है जिसको आत्मा शरीर रूपी  वाहन के माध्यम से चलकर पूरा करती है । इस प्रकार वाहन आपका है । समय आपका है । यात्रा आपकी है और शरीर भी आपका है । आपको अपने पर विश्वास कर इस यात्रा को पूर्ण करना है ।  31 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक के सप्ताह की यात्रा में आपको सफल बनाने के लिए मैं पंडित अनिल पांडे इस सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के माध्यम से अच्छे और बुरे समय के बारे में आपको बताऊंगा ।

इस सप्ताह सूर्य और शनि मीन राशि में है । इनके अलावा वक्री बुध बक्री राहु और बक्री शुक्र भी मीन राशि में भ्रमण कर रहे हैं  ।  मंगल ग्रह मिथुन राशि में है परंतु 2 तारीख के 9:42 रात से कर्क राशि में प्रवेश कर जाएगा । गुरु पूरे सप्ताह वृष राशि में रहेगा ।  आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि :-

इस सप्ताह आपका ,आपके जीवनसाथी का आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान का स्वास्थ्य भी ठीक रहने की उम्मीद है  । छठे भाव पर मंगल की दृष्टि के कारण आपको थोड़ा बहुत रक्त संबंधी बीमारी हो सकती है  ।  दूसरे भाव में बैठे चंद्रमा के कारण  धन आने की उम्मीद है  ।  कचहरी के कार्यों में और ऋण संबंधी व्यवसाय में सतर्क रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च  1 और 6 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  दो और तीन अप्रैल को अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके पास धन आ सकता है  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन  मंगलवार है ।

वृष राशि :-


इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य पिछले सप्ताह जैसा ही रहेगा  । लाभ के भाव में स्थित सूर्य के कारण इस सप्ताह आपके पास धन आएगा परंतु इसी भाव में वक्री शुक्र ,वक्री बुध और बक्री राहु के होने के कारण धन आने में बहुत सारी बाधाएं भी हैं । धन भाव में शत्रु क्षेत्री मंगल भी है जिसके कारण भी धन आने के मार्ग में बाधा रहेगी  । इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  चावल का दान दें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को सफेद वस्त्रो का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि-

यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम रहेगा  । आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा  ।  माताजी और पिताजी के स्वास्थ्य में उच्च नीच चलती रहेगी ।  मित्र राशि में स्थित सूर्य के कारण  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  परंतु आपको सावधान रहने की आवश्यकता है । आपके द्वादश भाव  का स्वामी शुक्र उच्च का वक्री होकर कर्म भाव में बैठा हुआ है  ।  अतः आपको कचहरी के कार्यों में सावधान रहना चाहिए । इस सप्ताह आपके लिए चार और 5 अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  दो और तीन अप्रैल को आपको सोच विचार कर कार्य को करना चाहिए  ।  6 अप्रैल को आपके पास धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द का दान करें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपके पास समान्य धन आने की उम्मीद है । आपका आपके जीवनसाथी का ,आपके माता-पिता जी का और आपकी संतान का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप अपने परिश्रम पर विश्वास करें  ।  परंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि भाग्य इस सप्ताह आपका साथ नहीं देगा । भाग्य भाव में स्थित सूर्य आपको भाग्य के कारण लाभ दिलवाएगा परंतु बक्री बुध शुक्र शनि और राहु के कारण   भाग्य से लाभ की मात्रा बहुत ज्यादा नहीं रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल तथा 6 अप्रैल कार्यों को करने हेतु अनुकूल हैं  ।  चार और पांच अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  दो और तीन अप्रैल को आपके पास धन आ सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

सिंह राशि-

इस सप्ताह आपके पूरे परिवार का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से आपको इस सप्ताह सावधान रहना चाहिए । लाभ भाव में स्थित मंगल के कारण इस सप्ताह अगर आप दुर्घटनाग्रस्त होते हैं तो भी  आपको ज्यादा चोट नहीं आएगी । थोड़े  धन आने की उम्मीद की जा सकती है । इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अप्रैल कार्यों को करने के लिए लाभदायक है 6 अप्रैल को आपको सावधानीपूर्वक कार्यों को करना चाहिए ।  दो और 3 अप्रैल को आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी  योग बन रहा है जिसके कारण दो और तीन को किए गए कार्यों में आपको शत-प्रतिशत सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।   सप्ताह  का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपके माता जी का, आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य ठीक रह सकता है । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । सप्तम भाव में बैठे शुक्र के कारण अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं । नीच के बुध के बक्री होने के कारण व्यापार ठीक चलेगा । इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अप्रैल कार्यों को करने हेतु फलदायक हैं  ।  31 मार्च और 1 अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  । दो और तीन अप्रैल को भाग्य आपका विशेष रूप से साथ दे सकता है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  । 

तुला राशि-

इस सप्ताह आपके परिवार के लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना पड़ेगा क्योंकि शत्रु क्षेत्री मंगल आपके भाग्य भाव में विराजमान है  । छठे  भाव में बैठे वक्री ग्रहों  के कारण आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ।  परंतु मजबूत सूर्य आपको शत्रुओं से बचाएगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 31 मार्च और 1 अप्रैल तथा 6 अप्रैल कार्यों को करने के लिए परिणाम दायक है  । दो और तीन अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपका आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  जीवन साथी के साथ में थोड़ी तकलीफ हो सकती है । नवम भाव में बैठे नीच के मंगल के कारण इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर यकीन करना पड़ेगा  । आपको भाग्य से कोई विशेष मदद नहीं मिल पावेगी  ।  पंचम भाव में मित्र राष्ट्र में सूर्य बैठा हुआ है । इस कारण आपको अपने संतान से  मदद मिल सकती है । छात्रों के लिए यह सप्ताह बड़ा उलझन भरा रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । सप्ताह के बाकी दोनों में आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।   सप्ताह का शुभ दिन  बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि-

इस इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवन साथी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है  ।  माता जी को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है  ।  आपको भी पेट में कोई तकलीफ हो सकती है  ।  आपकी प्रतिष्ठा इस सप्ताह बढ़ेगी । कार्यालय के कार्यों में आपकी उत्साह में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  । 2 , 3 और 6अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

मकर राशि:-

इस सप्ताह आपका , आपके पिताजी और माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । सप्तम भाव में नीच के मंगल के कारण आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है । पंचम भाव में बैठा गुरु छात्रों की पढ़ाई को ठीक ढंग से कराएगा तथा आपको अपने संतान से सहयोग भी दिलवाएगा ।  भाग्य से आपके सहयोग मिल सकता है  । लंबी यात्रा हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  31 मार्च  ,1 अप्रैल और 6 अप्रैल कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  चार और पांच अप्रैल को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  । थोड़ा सा प्रयास करने पर भी आपको अधिक धन की प्राप्ति होगी ।  परंतु यह सब धन आपको गलत रास्ते से ही आता हुआ प्रतीत होता है  ।  आपका , आपके पिताजी का और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए दो और तीन अप्रैल लाभदायक है  ।  6 अप्रैल को आपको कोई भी कार्य बड़े सोच समझ कर करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें और मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शनिवार है ।

मीन राशि-

इस सप्ताह मंगल पंचम भाव में नीच भंग राजयोग बना रहा है  ।  जिसके कारण छात्रों की शिक्षा उत्तम चलेगी । आपको अपने संतान से सहयोग भी प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लग्न भाव में पांच ग्रह हैं जिसके कारण आपको इस सप्ताह काफी उथल-पुथल का सामना करना पड़ सकता है  ।  इन ग्रहों में बुध और शुक्र अस्त हैं अतः इनका कोई खास प्रभाव नहीं रहेगा  ।  राहु के कारण सूर्य भी कोई विशेष प्रभाव नहीं दिखा पाएगा ।  इस सभी कारणों से आपको कोई चिंता करने की विशेष आवश्यकता नहीं है  ।  इस सप्ताह आपके लिए चार और पांच अप्रैल किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहले रोटी गौ माता को दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

समाज के वरिष्ठ नागरिक अनुभव एवं ज्ञान के अनमोल खजाने हैं, इनका प्रेमपूर्वक ख्याल रखें : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता

समाज के वरिष्ठ नागरिक अनुभव एवं ज्ञान के अनमोल खजाने हैं, इनका प्रेमपूर्वक ख्याल रखें : कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता


तीनबत्ती न्यूज : 29 मार्च ,2025


सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर एवं राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं  माल्यार्पण कर किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल, विशिष्ट अतिथि डीएवी विश्वविद्यालय जालंधर की पूर्व कुलसचिव डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज एवं पूर्व सागर सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण यादव थे. अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने की. स्वागत उद्बोधन कार्यक्रम के संयोजक प्रो. विनोद भारद्वाज ने दिया. कार्यक्रम का परिचय एवं  रूप रेखा डॉ. शिवानी मीणा ने प्रस्तुत किया. 

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि समाज के वरिष्ठ नागरिक अनुभव एवं ज्ञान का खजाना होते हैं. उनके अनुभव एवं ज्ञान से नई पीढ़ी सीख सकती है. भारत इस मायने में समृद्ध रहा है कि आज भी यहाँ संयुक्त परिवार हैं. भारतीय समाज में वृद्धजन के प्रति सम्मान भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा रहा है. आज एकल परिवार का चलन बढ़ा है लेकिन हमें हमारी युवा पीढ़ी को इस बात के प्रेरित करना चाहिए कि वे अपने-माता पिता और घर के वरिष्ठ सदस्यों का प्रेम पूर्वक ख्याल रखें. ऐसे कई उदाहरण आज भी हमारे समाज में हैं जहाँ पुत्र अपने माता-पिता से अगाध स्नेह के साथ उनकी सेवा करते हैं और उनका पूरा ख्याल रखते हैं. हमें ऐसे उदाहरणों के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करनी चाहिए. समाज में यह परिवर्तन लाना हम सभी का दायित्व है. वृद्ध जन और युवा के बीच की खाई को ख़त्म करना होगा. यह परस्पर संवादी वातावरण बनाने से संभव होगा. 

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है- प्रो. चक्रवाल


मुख्य अतिथि प्रो. आलोक  चक्रवाल ने कहा कि हमें इतिहास से सीखना चाहिए. श्रवण कुमार जैसे उदाहरण हमारे समाज में प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने महान संत गुरु घासीदास का उल्लेख करते हुए कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. आज का युवा विदेशों की तरफ आकर्षित हो रहा है और अपने माता-पिता के सान्निध्य से वंचित होता जा रहा है. समाज में कई ऐसी घटनाएं देखने-सुनने में आती हैं जहाँ माता-पिता की स्थिति दयनीय हो जाती है लेकिन यह स्थिति बदल सकती है. समाज में सकारात्मक सोच के कार्य करने और वृद्ध जनों के लिए सांस्थानिक भागीदारी निभाते हुए शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका इसमें महत्त्वपूर्ण है. उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमें दीर्घकालिक बदलाव के लिए धीरे- धीरे छोटे-छोटे प्रयोग करते हुए धैर्य पूर्वक इस मानवतावादी कार्यक्रम और सन्देश का प्रसारण आम जनमानस में करना है.  

आज के युवाओं को वृद्धों से संवाद करना चाहिए- डॉ. लक्ष्मी नारायण यादव



सारस्वत अतिथि सागर के पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि वरिष्ठ एवं वृद्ध जनों पर आयोजित कार्यक्रमों हेतु कई बार विदेशों में मेरा जाना हुआ है. दुनिया के कई देशों में वृद्ध जनसँख्या एक समस्या के रूप में देखा जाता है.  विदेशों की अपेक्षा भारत में आज भी वृद्धजनों की स्थिति काफी अच्छी है. उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को वृद्धों से संवाद करना चाहिए. उनसे सीखने की कोशिश करनी चाहिए. उनसे ली गई सीख और उनकी समाज में सक्रिय भागीदारी देश को स्थायी दिशा प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण साबित होगा. 



वरिष्ठ जनों को गरिमामयी जीवन प्रदान करना सामूहिक जिम्मेदारी- डॉ. भारद्वाज

सारस्वत अतिथि डॉ. रेखा कालिया भारद्वाज ने कहा कि छोटी-छोटी इकाइयों से समाज बनता है. समाज से राष्ट्र बनता है. समाज के वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव राष्ट्र निर्माण की गति को तीव्र करने में महती भूमिका निभा सकते हैं, इसलिए उनकी गरिमामयी तरीके से देखभाल और सम्मानजनक जीवन प्रदान करना हम सभी सामूहिक जिम्मेदारी है. समाज को संवेदनशील बनाते हुए बुजुर्गों के साथ हो रहे अपमान, उनके प्रति लापरवाही, शारीरिक चोट, उन्हें बोझ समझा जाना जैसी प्रवृत्तियों को रोकने की आवश्यकता है. वरिष्ठ नागरिक समाज में कैसे अपनी भूमिका निभाएं इस पर मंथन करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था एक नैसर्गिक प्रक्रिया है जो सभी के जीवन में आता है इसलिए इस अवस्था को इस रूप में न समझा जाए कि यह किसी के लिए बोझ लगे. उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच, सकारात्मक कार्य और सकारात्मक बने रहने की सबसे ज्यादा जरूरत है. राष्ट्र के निर्माण में वृद्धजनों की भी आवश्यकता है. बिना उनके राष्ट्र निर्माण अधूरा है. उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपेक्षाओं का बोझ लेकर जीवन न जियें. दूसरों पर कम से कम निर्भर रहें. स्वयं के लिए आर्थिक बचत के प्रति सचेत रहें. सृजनशील बनें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, सकारात्मक सोच रखें आपका जीवन हमेशा सुखमय बना रहेगा.   

विश्वविद्यालय में स्थापित होगा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, कुलपति ने की औपचारिक घोषणा

कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ स्थापित किया जाएगा. इसमें सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए समय-समय पर विभिन्न गतिविधियाँ, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, व्याख्यान एवं उनकी आवश्यकता अनुरूप अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों से अपील की कि आप में से बहुत से लोग विश्वविद्यालय के छात्र भी रहे होंगे, आपके बच्चों ने भी यहाँ से पढ़ाई की होगी. एक बार फिर आप सभी विश्वविद्यालय से वरिष्ठ नागरिक होने के नाते जुड़िये और हमारे विद्यार्थियों के बीच आकर अपने अनुभवों से उन्हें भी लाभान्वित करें. विश्वविद्यालय भी वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि इस संवादपरक वातावरण से घर से दूर रह रहे विद्यार्थियों को स्थानीय संरक्षक मिलेंगे और जिन वरिष्ठ नागरिकों के बच्चे बाहर रहते हैं उनको छात्रों के रूप में उनको अपने बच्चों से दूरी का एहसास नहीं होगा.   


150 लोगो का परीक्षण 

कार्यक्रम में सागर शहर एवं आस-पास के 150 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने अपना निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया और चिकित्सकों से परामर्श लिया. डॉ. अभिषेक जैन, डॉ. किरण माहेश्वरी एवं डॉ. भूपेंद्र पटेल  के निर्देशन में सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ. परीक्षण में अत्याधुनिक मशीनों द्वारा आँखों की जाँच, ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, बीएमडी (हड्डी की जांच) सहित अन्य सामान्य परीक्षण किया गया. 


इस सम्मेलन में वृद्धावस्था देखभाल एवं उनकी सामाजिक भावनात्मक सुरक्षा, खानपान संबंधी व्यवहार, योग एवं ध्यान, शुरुआती स्वास्थ्य संबंधी देखभाल एवं सलाह, वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों को युवा पीढ़ी से जोड़ने, उनके एकाकीपन को दूर करते हुए समाज में उनकी सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए 30 मार्च को भी कई सत्रों में आयोजन किया गया है. योगाचार्य विष्णु आर्य ने योग से स्वास्थ्य रहने के उपाय बताए।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमंत पाटीदार ने किया. आभार ज्ञापन डॉ. ऋतु यादव ने किया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारयों सहित सागर शहर एवं आस-पास के गाँवों के वरिष्ठ नागरिकों ने इस आयोजन में अपनी सहभागिता की.

_______________




____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   

     


Share:

Sagar : नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन : बिना कोई अतिरिक्त करारोपण के बजट पारित : नहीं बढ़ेगा जलकर , टाटा अपने काम में तेजी लाए ▪️एलीवेटेड कॉरीडोर पर सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ लगायी जायेगी फेसिंग

Sagar : नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन  : बिना कोई अतिरिक्त करारोपण के बजट पारित : नहीं बढ़ेगा जलकर , टाटा अपने काम में तेजी लाए

▪️एलीवेटेड कॉरीडोर पर सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ लगायी जायेगी फेसिंग 


तीनबत्ती न्यूज : 29 मार्च ,2025 
सागर
:  नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन निगमाध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार की अध्यक्षता में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, विधायक शैलेंद्र जैन ,निगमायुक्त राजकुमार खत्री, पार्षदोें, सांसद प्रतिनिधि श्री नीरज बानखेड़े एवं अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया। जिसमें बजट वर्ष 2025-26 के बजट का विमोचन निगमाध्यक्ष, महापौर, विधायक एवं निगमायुक्त द्वारा किया गया।

शहर के विकास का बजट : महापौर संगीता तिवारी

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने बजट प्रस्तुत करते हुये कहा कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुये वित्तीय वर्ष 2025-26 में आय 5 अरब 77 करोड 57 लाख 75 हजार एवं व्यय 5 अरब 78 करोड़ 38 लाख 40 हजार तथा घाटा 80 लाख 65 हजार रूपये का है। उन्होने कहा कि नगर के सर्वागीण विकास, सौन्दर्यीकरण एवं जनहित को दृष्टिगत रखते हुये विभिन्न कार्यो एवं योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विभिन्न प्रावधान किये गये है। जिनमें सागर झील एलीबेटेड कॉरीडोर पर आम नागरिकांे की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये दोनो तरफ जाली (फेसिंग) लगाये जाने, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये शहर में विभिन्न स्थानों पर चिन्हित जगह पर सखी बाजार बनाने का राषि 50 लाख, शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को फ्री वाई-फाई सुविधा प्रदान करने, नगर निगम सीमा क्षेत्र के गरीब एवं मध्यम वर्ग के नागरिकों को शादी-विवाह, अन्य सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमां हेतु विभिन्न स्थानों पर 2 नये आडीटोरियम निर्माण कार्य हेतु राषि रू. 16 करोड, नगर निगम आय की दृष्टि से शहर के विभिन्न स्थानों पर व्यवसायिक काम्पलेक्स के निर्माण हेतु राशि रू. 30 करोड़, शहर के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुये अमृत 2.0 के अंतर्गत जिन वार्डो में टाटा प्रोजेक्ट द्वारा पाईप लाईन बिछाने का प्रावधान नहीं किया गया था । उन स्थानों पर पाईप लाईन बिछाने एवं 2 नई पानी की टंकी के निर्माण हेतु राषि रू. 15 करोड़ का,  सीवर योजना के अंतर्गत शहर के जिन स्थानों पर सीवर लाईन नहीं डाली गई है उन स्थानों पर सीवर लाईन डालने हेतु रू. 5 करोड़, विद्युत बिल का भार कम करने हेतु सौर ऊर्जा अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने हेतु प्रावधान किया गया है। 



चौराहे का सौंदर्यकरण
भोपाल बायपास मार्ग पर चौराहा के उन्नयन एवं सौन्दर्यीकरण हेतु रू. 6 करोड एवं छोटी झील की सफाई तथा सौन्दर्यीकरण हेतु राषि 10 करोड़, शहर के आवारा जानवरों को पकड़कर ले जाने के लिये केटल केचर वाहन क्रय करने का राषि रू. 10 लाख, शहर के आवारा जानवरों को पकड़कर ले जाने के लिसे केटल केचर वाहन क्रय करने हेतु रू. 25 लाख का प्राववधान, शहर में फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिये विभिन्न स्थानों पर चिन्हित की गई जगह पर हाकर्स जोन निर्माण कराने हेतु  राशि रू. 1 करोड़ का प्रावधान, कटरा वार्ड स्थित बक्शीखाना मार्केट एवं नया बाजार के उन्नयन हेतु नवीन मार्केट के निर्माण हेतु डी.पी.आर.तैयार करायी जाकर, बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। नगर निगम क्षेत्र में कुत्तों के बधियाकरण / नसबंदी हेतु रू. 30 लाख, नगर निगम क्षेत्र के मुक्तिधामों के जीर्णोद्वार कार्य हेतु रू. 1 करोड़, डेयरी विस्थापन योजना फेस-2 अंतर्गत बजट में रू. 6 करोड़, आपदा प्रबधंन के अंतर्गत शहर में चिन्हित किये गये नालों के निर्माण कार्य हेतु रू. 5 करोड़ एवं इसके साथ ही शहर के अन्य नाला-नालियों के निर्माण हेतु लगभग रू. 10 करोड, शहर के बड़ा बाजार क्षेत्र में उज्जैन स्थित महाकाल लोक की तर्ज पर श्रीकृष्णलोक बनाये जाने के लिए पहले चरण में रू. 1 करोड़, केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम अंतर्गत सागर शहर की वायु गुणवत्ता सुधार हेतु रू. 5 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहर के विकास, सौन्दर्यीक्रण तथा स्वच्छ बनाने हेतु विभिन्न कार्य हेतु बजट में राषि रू. 1 करोड़, शहर की प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था के लिये पोल लगाने, एल.ई.डी.लाईट एवं अन्य आवष्यक सामग्री खरीदने हेतु लगभग रू. 11 करोड, शहर की सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने के लिये स्वीपिंग मशीन, नालों की सफाई हेतु छोटी एवं बड़ी जे.सी.बी.मशीन, नये टेक्ट्रर एवं ट्राली व अन्य आवश्यक उपकरण क्रय करने हेतु राषि रू. 2 करोड़, राजघाट बांध फेस-2 के अंतर्गत बांध की ऊंचाई बढ़ाये जाने के लिसे पहले चरण में रू. 60 करोड़, नागरिकों की सुविधा हेतु दुखद घड़ी में निःशुल्क शव वाहन उपलब्ध कराने हेतु संचालन एवं संधारण करने हेतु पूर्वानुरूप प्रावधान किया गया है। 


निगम कार्यालय का कम्प्यूट्राईजेषन एवं डिजीटिलाईजेषन करने हेतु रू. 1 करोड़, विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, दषहरा महोत्सव खेल महोत्सव आदि कार्यक्रमों के लिए रू. 1 करोड़ का प्रावधान, देश के महानगरांे की भांति सागर नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु पार्षदों एवं अधिकारियों को वहां की कार्यप्रणाली के निरीक्षण एवं जानकारी के लिये भ्रमण हेतु बजट में प्रावधान, सागर नगर निगम के नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु महापौर हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही हेतु रू. 25 लाख, शहर के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं डाक्टर सर हरीसिंह गौर पुरूस्कार से सम्मानित करने हेतु इस वर्ष भी रू. 5  लाख, सार्वजनिक कुओं, बाबड़ी एवं अन्य जल स्त्रोतों के  जीर्णोद्वार/मरम्मत एवं उनके जल को उपयोगी बनाने हेतु रू. 60 लाख, शासन की मंषानुरूप अनुसूचित जाति बाहुल्य वार्ड, झुग्गी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं के लिए विषेष निधि के तहत् रू. 10 करोड, नगर निगम क्षेत्र के नागरिकों को सुविधा की दृष्टि से प्रत्येक वार्ड में पार्षद निधि रू. 20 लाख, शहर की यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये साबूलाल मार्केट एवं पं.मोतीलाल स्कूल परिसर में मल्टीलेबिल पार्किंग के निर्माण हेतु रू. 84 करोड़ की कार्य योजना पूर्व से तैयार की गई है। नगर के विभिन्न स्थानों महिला एवं पुरूष प्रसाधन/सुलभ काम्पलेक्स के निर्माण कार्य हेतु रू. 1 करोड़, कर्मचारी कल्याण के अंतर्गत निगम के कर्मचारियों को सेवानिवृत दिनांक को ही उनके संपूर्ण स्तत्वों का भुगतान एवं शासन की मंशानुरूप समय-समय पर कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता तथा मेडीकल भत्ता देने का प्रावधान किया गया है।
घाटे की भरपाई होगी
महापौर ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जनहित को दृष्टिगत रखते हुये बजट घाटे का अवष्य है परंतु घाटे की भरपाई व्यवसायिक काम्पलेक्स, संपत्तिकर, जलकर, कचरा एवं सीवर उपभोक्ता प्रभार शुल्क एवं अन्य करों से राजस्व में वृध्दि कर पूर्ति कर ली जावेगी।
निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने कहा कि महापौर जी द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रस्तुत किया है। अगर कोई पार्षद निगम की आय की दृष्टि से सुझाव देना चाहता है तो दे सकतें है।


पार्षदों ने की सराहना
पार्षद एवं सचेतक शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि महापौर द्वारा जनहित को दृष्टिगत रखते हुये लोक लुहावना बजट प्रस्तुत किया है।
पार्षद अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, राजकुमार पटैल, मेघा दुबे, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, याकृति जड़िया, सविता साहू, सूरज घोषी, अनीता रामू ठेकेदार,डाली सोनी, नीरज कोरी ने बजट को जनता के हित में बताते हुये स्वीकृत करने की सहमति प्रदान की।  

बजट अच्छा है,बधाई : विधायक शैलेंद्र जैन

विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि मैं, बहुत अच्छे बजट के लिये नगर निगम को बधाई देता हूूॅ, उन्होने कहा कि संस्थायें प्रजातांत्रिक पद्वति से चलती है, इसमें शून्यकाल प्रष्नकाल के लिये समय निष्चित करना चाहिये जिससे सभी के प्रष्न आ आयेंगे, तथा बजट तैयार करते समय व्यापारियों, नौकरी पेषा एवं शहर के बुध्दिजीवियों के सुझाव लेना चाहिये। यह व्यवस्था हम बना पायेंगे तो बेहतर व्यवस्था होगी। निगमाध्यक्ष ने सभी पार्षदों के सुझाव एवं चर्चा  उपरांत वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट को सर्वसम्मति से पारित करने की स्वीकृति प्रदान की।इसके अलावा निगम परिषद साधारण सम्मिलन दिनांक 31.01.2025 की कार्यवृत पुस्तिका पुष्टि की गई, महत्वपूर्ण पत्र व्यवहार के संबंध में जानकारी परिषद को दी।
एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन
 प्रस्तावक शैलेन्द्र ठाकुर पार्षद परकोटा वार्ड एवं सचेतक भा.ज.पा पार्षददल एवं अन्य समर्थक पार्षदांे के हस्ताक्षरित पत्र बाबत् ’’एक राष्ट्र एक चुनाव ’’ के समर्थन में तथा महापौर परिषद प्रस्ताव क्रमांक 9 दिनांक 18.03.2025 के अनुसार प्रस्ताव पारित करने के संबंध में चर्चा की गई। जिसमें सचेतक श्री शैलेन्द्र ठाकुर ने प्रस्ताव के संबंध मंे जानकारी दी। महापौर श्रीमती संगीता सुषील तिवारी ने कहा कि ’’ एक राष्ट्र, एक चुनाव’’ मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा लागू करने के लिये सभी की सहमति एवं इस पर चर्चा करायी जा रही है। यह बहुत आवष्यक है, बार-बार चुनाव होने से धन का अपव्यय होता है तथा समय भी खराब होता है। विधायक श शैलेन्द्र जैन ने कहा कि यह प्रषंसनीय विषय है,.प्रधानमंत्री जी ने एक देष एक चुनाव की परिकल्पना की है मैं, उनको बधाई देता हूूॅ, उन्होंने कहा कि यहॉ से भी प्रस्ताव भेजा जायेगा तो लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत होगी। बहुमत के आधार पर ’’ एक राष्ट्र एक चुनाव ’’का प्रस्ताव पारित किया गया। 


जलकर में छूट मिलेगी
पूर्व वर्षो की भांति वित्तीय वर्ष 2025-26 का जलकर उपभोक्ताओं द्वारा जलकर की राषि 1 वर्ष की 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक एकमुष्त अग्रिम जमा करने पर एक माह के जलकर की छूट दिये जाने के संबंध में स्वीकृति प्रदान की गई। एम.पी.यू.डी.सी.के पत्र के अनुसार 215=00 प्रतिमाह दर प्रेषित की गई थी। मध्यप्रदेष के राजपत्र दिनांक 29.12.2021 के अनुसार पुनः गणना कर जलकर दर राषि रू. 263.37 प्रस्तावित की गई है साथ ही प्रतिवर्ष 5 प्रतिषत वृध्दि प्रस्तावित की है। जलप्रदाय योजना के संचालन संधारण, विद्युत देयक, स्थापना व्यय एवं केमीकल के भुगतान गणना उपरांत प्रस्तावित की है। वर्तमान में जलकर की दरें वर्ष 2011-12 से प्रभावषील है, जिसमें रू. 150/- प्रतिमाह एवं अनु.जा./अनु.जन.जाति से रू. 75/- प्रतिमाह ली जा रही है। विगत 13 वर्षो से जलकर की दर में वृद्वि नहीं की गई है। इस संबंध में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि शहर में पेयजल की आपूर्ति सही तरीके से नही हो पा रही है। नगर निगम को मकरोनयॉं नगर पालिका से 7 करोड रूपये की राषि लेना है, इसके साथ ही बड़े बकायादारों से भी जलकर की वसूली की जाय। जब तक जमीनी धरातल पर जलापूर्ति की व्यवस्था सुचारू रूप से पूरी नहीं हो जाती तब तक जलकर में कोई वृध्दि नहीं होगी।

  (कांग्रेस पार्षदों का विरोध जलकर को लेकर)


नहीं बढ़ेगा जलकर
विधायक  शैलेन्द्र जैन ने कहा कि अधिकांष पार्षद एवं महापौर की इच्छा है कि अभी जलकर बढाने की आवष्यकता नहीं है, व्यवस्था को बेहतर बनाने की आवष्यकता है, पिछली बकाया राषि वसूली करना है, मई 2025 तक वूसली हो जाय, जब हम वाटर सप्लायी बेहतर नहीं कर पा रहे है तो नैतिक रूप से जलकर में वृध्दि ठीक नहीं है। टाटा कंपनी द्वारा टेस्टिंग के दौरान पानी की बर्बादी न हो। पार्षद  शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि मैं, महापौ एवं विधायक का आभार व्यक्त करता हूूॅ। जिन्होंने आम जनता की तकलीफों को समझते हुये जलकर में कोई वृध्दि नहीं की। निगमाध्यक्ष श्री वृन्द्रावन अहिरवार ने कहा कि अगली परिषद की बैठक के लिये विषय को आगे बढ़ाया जाता है। विपक्षी दल कांग्रेस के पार्षदों ने भी जलकर बढ़ाने का विरोध दर्ज कराया। पार्षद  तख्तियां लेकर पहुंचे।
चर्चा में एम.आई.सी.सदस्य पार्षद अनूप उर्मिल, धर्मेन्द्र खटीक, राजकुमार पटैल, मेघा दुबे, रानी अहिरवार, रूबी पटैल, याकृति जड़िया, सविता साहू, सूरज घोषी, अनीता रामू ठेकेदार, षिवषंकर यादव, रोषनी वसीम खान सहित अन्य पार्षदों में भाग लिया। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने जलप्रदाय व्यवस्था में होने वाले व्यय एवं कार्यप्रणाली के संबंध मंे जानकारी दी।
सागर शहर में चल रही सीवर परियोजना के सुचारू संचालन करने हेतु कार्यरत एंजेसी द्वारा एस.टी.पी.एवं चारों एस.पी.एस. के विद्युत देयकों के आधार पर गणना पत्रक एवं मेटेंनेंस करने हेतु हितग्राहियों से लिये जाने वाला उपभोक्ता शुल्क रू. 200/- प्रतिमाह एवं 5 प्रतिशत प्रतिवर्ष की वृद्वि प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान में शहर में लगभग 27000 सीवर कनेक्षन हो चुके है। संचालन एवं संधारण हेतु उपभोक्ता शुल्क हितग्राहियों से रू. 200/- प्रतिमाह एवं 5 प्रतिषत प्रतिवर्ष वृध्दि किये जाने के संबंध मंे विस्तृत चर्चा उपरांत निर्णय लिया गया कि रू 100/- प्रतिमाह प्रति सीवर कनेक्षन उपभोक्ता प्रभार लिया जाय एवं दो वर्षो मंे 5 प्रतिषत की वृध्दि की जाय। नगर निगम औषधालय कटरा के स्थान पर निर्मित व्यवसायिक दुकानों के आवंटन हेतु चतुर्थ बार जारी निविदा में दो दुकानें को स्वीकृति प्रदान की गई एवं निर्माणाधीन डी.डी.काम्पलेक्स कटरा वार्ड सागर की दुकानों के आवंटन हेतु ग्यारवीं बार ई-निविदा जारी की गई जिसमें (1) दुकान क्रमंाक 31 37 13 02 01 09 11 को स्वीकृति प्रदान की गई। मध्यप्रदेष राजपत्र, नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय बल्लभभवन भोपाल दिनांक 18 अप्रैल 2023 में प्रकाषित नियम ’’ मध्यप्रदेष नगर पालिका (व्यापार अनुज्ञापन) नियम 2023 निगम परिषद प्रस्ताव क्रमांक 9 दिनांक 31.01.2025 के निर्णय अनुसार स्वीकृति प्रदान की गई। 
चौराहों का नामकरण
श्री दिनकर तिवारी प्रदेष अध्यक्ष राष्ट्रीय ब्राहम्ण महा संस्था सागर का आवेदन बाबत् सिविल लाईन चौराहा को भगवान परशुराम चौराहा के नाम से नामकरण किये जाने, नरयावली नाका वार्ड का नाम परिवर्तन कर श्री अटल बिहारी जी वार्ड के नाम से नामकरण, श्री नागेष्वर मंदिर के सामने स्थित बाबड़ी का नामकरण शिव-बाबडी किये जाने की स्वीकृति प्रदान की  गई।
इसके साथ ही विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने पीली कोठी से कगदयाऊ घाटी मार्ग का नाम गुरूगोविंदसिंह जी के 4 साहिबजादों के नाम पर नामकरण करने हेतु प्रस्ताव दिया जिसपर सहमति प्रदान की गई।
परिषद के अंत में दैनिक भास्कर के संपादक श्री राजेन्द्र दुबे की माता जी के निधन होने पर 2 मिनिट का मौन धारण कर श्रध्दांजलि दी गई।
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive