
पत्रकार से अभद्रता : सामाजिक राजनेतिक संगठनों ने जताई नाराजगी: प्रशासन को सौंपे ज्ञापन : बीजेपी विधायकों के विरोध दर्ज कराने का बावजूद नहीं हुई कोई कार्यवाई तीनबत्ती न्यूज : 10 मार्च ,2025सागर : जिला खनिज अधिकारी अनिकेत पडया द्वारा पत्रकार मुकुल शुक्ला द्वारा की गई अभद्रता के मामले में पूरे सागर जिले में मीडिया जगत में आक्रोश खुलकर सामने आया है। दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों और अन्य सामाजिक संगठनों ने मीडिया के साथ खड़े होकर घटना के दोषी...