Sagar : फार्मर रजिस्ट्री का 55 प्रतिशत कार्य अपूर्ण : पटवारी सस्पेंड
_______________
Sagar : फार्मर रजिस्ट्री का 55 प्रतिशत कार्य अपूर्ण : पटवारी सस्पेंड
_______________
महिला दिवस : महिलाओं ने संभाला पीएम मोदी का सोशल मीडिया अकाउंट : इनमें सागर की शिल्पी शामिल, इसरो में है स्पेस साइंटिस्ट
_______________
डॉ. मुकेश चौरसिया "इंडियन सोयायटी ऑफ क्रिमिनालॉजी" के वाइस चेयरमेन चयनित
तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2025
सागर : "ट्रेण्डस इन क्राइम अगेंन्सट वूमेन एण्ड चिल्ड्रन्स इनटरवेंशन फॉर द चैजिंग सोसायटी" विषय पर केंन्द्रित 6 वीं इंटरनेशनल एवं 44 वीं नेशनल आल इंडिया क्रिमिनॉलोजी कॉफ्रेंस का आयोजन, यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास में विगत सप्ताह किया गया। कॉफ्रेंस में "इंडियन सोयायटी ऑफ क्रिमिनालॉजी" (Indian Society of Criminology') (ISC) हे डक्वार्टर- मद्रास के त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुए । जिसमें डॉ. मुकेश कुमार चौरसिया, असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनालॉजी एण्ड फारेंसिक साइस, डॉ. हरिसिंह गौर सेन्ट्रल यूनिवर्सिर्टी, सागर को आई.एस.सी. का वाइस चेयनमेन नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही इस संस्था के द्वारा वर्ष 2009 में आई.एस.सी. फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया था। डॉ. चौरसिया 1991 से आजीवन सदस्य के रूप में एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अपराधविज्ञान एवं न्यायिक विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षण कार्य एवं शोध कार्यो को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं।
इंटरनेशशल कॉफ्रेंस में "ट्रेंण्डस इन क्राइम अगेंन्सट वूमेन एण्ड चिल्ड्रन्स" विषय पर केन्द्रित प्रथम तकनीकी सत्र का आयोजन सीनेट हाउस, मद्रास यूनिवर्सिटी, मद्रास में किया गया। इस तकनीकी सत्र में सह अध्यक्षता हेतु डॉ. चौरसिया को आई.एस.सी. द्वारा सम्मानित किया गया।
कांफ्रेंस में डा चौरसिया के 10 शोध पढ़े गए
तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय काफ्रेंस में डॉ. चौरसिया के मार्गदर्शन में तैयार किए गए 10 शोध पत्रों को प्रस्तुतीकरण किया गया। शोधपत्रों के प्रस्तुतीकरण में मास्टर्स स्टूडेंटस क्रमशः ऋषिराज जी ने ट्रैफिकिंग ऑफ वूमेन एण्ड चिल्डन, स्नेहा आठ्या ने द इंपेक्ट ऑफ पेट्रायरची नार्क्स ऑफ क्राइम अगेस्ट वूमेन इन इंडिया, प्राची देवलिया ने "वायलेंस अगेंस्ट वूमेन्स कमिटेड वाय वूमेन, निष्ठा ठाकुर ने "डावरी रिलेटेड वायलेन्स अगेंस्ट वूमेन विषय पर शोधपत्रों का प्रस्तुीकरण किया।" बैचलर स्टूडेंडस में शमा फातिमा सिद्धीकी ने "डोमेस्टिक वायलेंस अगेस्ट मेन्स फेक मैटीनेंस केसेस, शेरिल जैन ने ट्रेन्ड इन क्राइम अगेंस्ट वूमेन एंड चिल्डन, तेजस्वी राय ने व एश्वर्या कलासिया ने "डोमेस्टिक वायलेन्स अगेंस्ट वूमेन्स इन सागर डिस्ट्रिक्ट, गरिमा दिया करनानी ने "परशेप्सन ऑफ यूनिवर्सिटी गर्ल्स ऑन क्राइम प्रीवेंशन ऑफ क्राइम अगेंस्ट वूमेन, खुशी सलूजा ने" वायलेन्स अगेंस्ट इंटीमेट पार्टनर" एवं नैन्सी यादव ने "डिजीटल क्राइम अगेंस्ट वूमेन" विषय पर शोधपत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। सभी शोध पत्रों के प्रस्तुतीकरण उपरांत तकनीकी सत्रों में प्रस्तुत किए प्रश्नों का डॉ. चौरसिया एवं शोधकर्ताओं के द्वारा समाधान किया गया। कॉफ्रेंस में मास्टर्स एवं बैचलर डिग्री स्टूडेन्स द्वारा शोधपत्रों का प्रस्तुतीकरण विषय विशेषज्ञों में सराहनापूर्ण चर्चा का विषय रहा।
डॉ. चौरसिया इस उपलब्धि का श्रेय कुलगुरू प्रो. नीलिमा गुप्ता की जीवंत प्रेरणा एवं प्रोफेसर देवाशीष बोस, डीन एण्ड हेड, स्कूल ऑफ एप्लायड साइंसेज, डिपार्टमेंट ऑफ क्रिमिनोलॉजी एण्ड फारेसिंक साइंस एवं विभाग की सीनियर प्रोफेसर ममता पटेल एवं शिक्षकगणों के सत्त सहयोग एवं मार्गदर्शन को देते है।इस अवसर पर विभाग से प्रोफेसर देवाशीष बोस, प्रोफेसर ममता पटेल, डॉ. वंदना विनायक, डॉ. एम.एस. कर्णा, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. विवेक मेहता एवं शोधार्थियों, विद्यार्थियों, स्टाफ व शुभचितंकों ने शुभकामनाएँ-बधाईयाँ प्रेषित की है।
_______________
पत्रकार से अभद्रता के मामले में मीडियाकर्मियों ने किया चक्काजाम : विधायक प्रदीप लारिया के आश्वासन पर प्रदर्शन स्थगित : सीएम से करेंगे विधायक चर्चा
▪️ बीजेपी कांग्रेस सहित अनेक संगठनों ने की घटना की निंदा
![]() |
तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2025
सागर। खनिज अधिकारी अनिकेत पडया द्वारा पत्रकार मुकुल शुक्ला द्वारा की गई अभद्रता के मामले में पूरे सागर जिले में मीडिया जगत में आक्रोश खुलकर सामने आया है। दूसरी तरफ जनप्रतिनिधियों और अन्य सामाजिक संगठनों ने मीडिया के साथ खड़े होकर घटना के दोषी अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग की और मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को पत्र लिखे। पत्रकारों के प्रदर्शन में विधायक प्रदीप लारिया पहुंचे और उनके आश्वाशन पर आगे का कार्यक्रम स्थगित हुआ। विधायक ने सीएम से चर्चा कर मामले के निराकरण कराने का भरोसा दिलाया।
खनिज अधिकारी की रिपोर्ट दर्ज पत्रकार के खिलाफ
खनिज अधिकारी और पत्रकार मुकुल शुक्ला के विवाद में खनिज अधिकारी की शिकायत पर गुरुवार को गोपालगंज थाना में पत्रकार मुकुल शुक्ला पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। जिसके विरोध में पत्रकारों ने गोपालगंज थाना में जाकर विरोध किया। साथ ही खनिज अधिकारी पर मारपीट और गालियां देने की शिकायत की रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो पत्रकारों ने लाल स्कूल के सामने चक्काजाम कर दिया। करीब आठ घंटे बाद पत्रकार रात में हटे। इस दौरान पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव धरनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन से चर्चा की और घटना की निंदा की।
विधायक प्रदीप लारिया ने पहुंचे धरना स्थल पर
सीएम डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने : घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की माँग
विगत दिनों पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ खनिज अधिकारी द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार के बाद जिले में पत्रकारों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत ने उक्त घटना की निंदा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखकर घटना की निष्पक्ष जांच का आग्रह किया है!साथ ही खनिज अधिकारी एवं कार्य के प्रति लापरवाही एवं दुर्व्यवहार करने वाले थाना प्रभारी पर कार्यवाही की मांग है!
(प्रताड़ित पत्रकार मुकुल शुक्ला)
शहर सेवादल कांग्रेस ने की निंदा
पत्रकार मुकुल शुक्ला के साथ खनिज अधिकारी द्वारा अभद्रता करने और पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं करने की घटना की शहर सेवादल कांग्रेस ने निंदा की और कार्यवाई की मांग की। अध्यक्ष सिंटू कटारे ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर कहा कि पत्रकार के साथ अभद्रता निंदनीय है। पुलिस द्वारा FIR दर्ज नहीं किया जाना उससे ज्यादा दुखद और निंदनीय है। सरकार को जल्दी निर्णय लेना चाहिए
खनिज अधिकारी के खिलाफ शिवसेना ने सौपा ज्ञापन
पत्रकार मुकुल शुक्ला से दुर्व्यवहार करने वाले खनिज अधिकारी अनिल पाण्डया पर कार्यबाही कि मांग को लेकर शिवसेना संगठन ने कलेक्टर कार्यालय मे ज्ञापन सौपा शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा की प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी का गुंडगर्दी वाला कार्य कदाचरण की श्रेणी में आता है जिन पर प्रदेश सरकार को कार्यवाही करना चाहिए आज शिवसैनिको ने पत्रकारों के आंदोलन मे पहुंचकर समर्थन करते हुए कहा की लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप मे कार्य करने वाले पत्रकार दो दिन से निरंतर हड़ताल पर है लेकिन सरकार व प्रशासन ने दोषी अधिकारी पर अभी तक कार्यवाही नहीं की है । ज्ञापन सौपने वालों में शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह दीपक सिंह लोधी पंकज दुबे मयंक रजक अजय बुंदेला राहुल विट्ठल गौरव बडकुल अजित जैन थे ।
_______________
Sagar : लोकायुक्त पुलिस ने जिला कोषालय के क्लर्क को 15 सौ रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया
तीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च ,2025
सागर : लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिला कोषालय सागर में पदस्थ एक क्लर्क को चपरासी से 1500 रु0 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। क्लर्क ने एरियर्स निकालने के एवज में रिश्वत ली थी। चपरासीने पत्नी का इलाज कराने के लिए एरियर्स निकाला था।
लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक धनीराम बांगर पिता सुदामाप्र साद बांगर निवासी पुरब्याऊ टौरी गणेश घाट के आगे तुलसी होटल के सामने जिला सागर ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें जिला कोषालय सागर में पदस्थ सहायक ग्रेड 3 राम जी कोरी द्वाराएरियस के लंबित बिलों को पास कर भुगतान करने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही है। लोकायुक्त पुलिस ने जांच के बाद आज शुक्रवार को जिला कोषालय कार्यालय में ट्रैप की कार्रवाई करते हुए 1500 रु0 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।
टीम में ट्रैप कर्ता अधिकारी रणजीत सिंह ,इंस्पेक्टर अभिषेक वर्मा, हवलदार शफीक खान, आरक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, आदेश तिवारी ,प्रदीप दुबे आदि शामिल रहे।
_______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...