
फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण न करने पर 06 तहसीलदार और नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने दिए कारण बताओ नोटिसतीनबत्ती न्यूज : 07 मार्च 2025सागर : कलेक्टर संदीप जी आर ने फार्मर रजिस्ट्री पूर्ण न करने एवं कार्यों को लंबित रखने वाले राजस्व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिया। साथ ही समय सीमा में जवाब दाखिल न करने अथवा संतोषजनक जवाब न होने की स्थिति में नियमानुसार एक पक्षीय कार्यवाही करने का आदेश भी दिया है।__________सागर की बेटी का गौरवयह भी पढ़े : महिला...