
SAGAR : EOW सागर ने SDM कार्यालय के सहायक रीडर को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कियातीनबत्ती न्यूज : 38 फरवरी ,2025सागर : ईओडब्ल्यू सागर टीम ने एसडीएम कार्यालय के सहायक रीडर को पचास हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। रीडर ने लंबित नामांतरण और अवैध कब्ज़ा हटाने संबंधी प्रकरण के निराकरण के लिए पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। सागर जिले केvएस.डी.एम. कार्यालय मालथौन के सहायक रीडर वेद नारायण यादव को आवेदक श्री महेन्द्र कुमार पिता...