Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्याम तिवारी सागर और रानी पटेल बनी ग्रामीण की अध्यक्ष : श्याम तिवारी 51 साल और रानी 31 साल उम्र में बनी बीजेपी की अध्यक्ष

श्याम तिवारी सागर और रानी पटेल बनी ग्रामीण की अध्यक्ष :  श्याम तिवारी  51 साल और रानी 31 साल उम्र में बनी बीजेपी की अध्यक्ष

तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी ,2025

सागर : मध्यप्रदेश में भाजपा के जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची में सागर जिला की घोषणा हो गई । सागर में दो जिला अध्यक्षों की शुरुआत हुई।  भारी गुटबाजी के बीच श्याम तिवारी को सागर और सागर ग्रामीण में जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल को कमान सौंपी गई। इनमें श्याम को संगठन का लंबा अनुभव है वहीं रानी पटेल इस मामले में कमजोर है। सागर में मंगलवार को संगठन की आखिरी बैठक संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष पद के लिए चर्चा हुई, जिसमें सागर जिले में शहर और ग्रामीण दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सहमति बनी है।

दो जिलों में बंटा बीजेपी का संगठन

सागर में चल रही खींचतान के चलते बीजेपी ने संगठन के लिहाज से अध्यक्ष बनाना तय किया। जिले में दो लोकसभा क्षेत्र लगते हैं, जिसमें जिले की रहली, बंडा और देवरी विधानसभा दमोह लोकसभा क्षेत्र में आती है। शेष पांच विधानसभा सागर, खुरई, बीना, नरयावली और सुरखी सागर लोकसभा सीट में शामिल है।पा र्टी ने दमोह लोकसभा सीट की विधानसभा रहली, बंडा और देवरी के लिए अलग कर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है। वहीं, सागर लोकसभा सीट की पांच विधानसभाओं के लिए शहर भाजपा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा।_________________


नए अध्यक्ष श्याम तिवारी को बधाई देते मंत्री गोविंद राजपूत और निवर्तमान अध्यक्ष गौरव सिरोठिया

___________

सागर के अध्यक्ष बने श्याम तिवारी


बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर ने सागर में श्याम तिवारी को अध्यक्ष घोषित किया। वे वर्तमान में जिला महामंत्री श्याम तिवारी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं। वह जिला उपाध्यक्ष के साथ ही पार्टी की कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। एमए , एल एल बी पास श्याम तिवारी का जन्म 28 अगस्त 1993 का है। सन 1993 में विद्यार्थी परिषद से अपने करियर की शुरुआत करने वाले श्याम युवा मोर्चा के दो दफा जिलाध्यक्ष और जिला बीजेपी में महामंत्री और उपाध्यक्ष रह चुके है।इसके अलावा संगठन से मिले अनेक दायित्वों का सफल निर्वाहन कर चुके है। श्याम तिवारी की विधानसभा और लोकसभा में दावेदारी को लेकर भी चर्चा रही है। उनकी पत्नी का मेयर के लिया भी नाम सामने आया था।

रानी पटेल बनी ग्रामीण की अध्यक्ष




प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर ने सागर जिले की तीन विधानसभाओं रहली, देवरी और बंडा को मिलाकर बनाए ग्रामीण का रानी पटेल को अध्यक्ष बनाया है। रहली के वार्ड 11 से जिला पंचायत सदस्य रानी कुशवाहा पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के खेमे की हैं। पूर्व मंत्री भार्गव के कहने पर ही रानी को अध्यक्ष बनाया गया।

रानी पटेल कम्प्यूटर की पढ़ाई के साथ समाजशास्त्र से एमए किया है। 30 जून 1993 में जन्मी रानी पटेल को 31 साल की उम्र में ही बड़ा पद मिल गया। वे रहली मंडल में मंत्री और महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी है। इसके अलावा सामाजिक संगठन से जुड़ी है। 


Share:

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की 150वीं स्थापना वर्ष पर सागर में आयोजन

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की 150वीं स्थापना वर्ष पर सागर में आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी ,2025
सागरमौसम कार्यालय,सागर में  भारतीय मौसम विभाग की स्थापना 150 वीं वर्षगांठ कार्यक्रम पर आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग की गई।  जिसमें कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे। विवेक छालोत्रे ने बताया कि इस कार्यक्रम के उपरांत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं के विजेताओ को विशिष्ट अतिथि  वी के वर्मा (सहायक निदेशक) आकाशवाणी, सागर ने निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियो को पुरूष्कृत किया गया एवं इसके उपरांत आमजन एवं छात्रों को मौसम कार्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा अंत में सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। 


कल 15 जनवरी को भी मौसम कार्यालय कार्यालय, सिविल लाइन्स, सागर स्थित कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ के छात्र-छात्राओं, कर्मचारी, अधिकारी एवं आम जनता और प्रेस, मीडिया कर्मियों के लिए मौसम संबंधी गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी और उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे एवं विभाग की कार्यप्रणाली, विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया जायेगा। इस आयोजन में सभी सादर आमंत्रित है।

 
1875 में स्थापित भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), भारत में मौसम संबंधी अवलोकन और मौसम पूर्वानुमान के लिए प्रमुख राष्ट्रीय एजेंसी है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत संचालित, आईएमडी मौसम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी और चेतावनियाँ प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह वायुमंडलीय स्थितियों की निगरानी करता है, मानसून पर नज़र रखता है, और कृषि, विमानन, शिपिंग, आदि और आपदा प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए दैनिक मौसम पूर्वानुमान प्रदान करता है। विभाग चरम मौसम की घटनाओं, जैसे चक्रवात, लू, शीत लहर, तूफान और बिजली और बाढ़ के लिए प्रारंभिक चेतावनी भी जारी करता है, जिससे जीवन और संपत्ति के नुकसान को कम करने में मदद मिलती है। वेधशालाओं, उपग्रहों और राडार के नेटवर्क के साथ, आईएमडी की सेवाएँ भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अपरिहार्य हैं। 


2025 में, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) 15 जनवरी को अपनी स्थापना के 150 वर्ष का जश्न मनाएगा, जो वैज्ञानिक नवाचार और सार्वजनिक सेवा की एक उल्लेखनीय यात्रा को चिह्नित करेगा। दशकों से, आईएमडी एक छोटे अवलोकन नेटवर्क से मौसम विज्ञान में एक वैश्विक नेता के रूप में विकसित हुआ है, जिसने भारत की आपदा लचीलापन और सतत विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह मील का पत्थर मानसून के जटिल पैटर्न की भविष्यवाणी से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसी उभरती चुनौतियों का समाधान करने तक, उत्कृष्टता के प्रति इसकी स्थायी प्रतिबद्धता को उजागर करता है। इस असाधारण उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए, आईएमडी ने वर्ष के दौरान 15 जनवरी 2024 से शुरू होकर 15 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में भव्य स्थापना दिवस समारोह तक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की योजना बनाई है।
आईएमडी ने राष्ट्र की सेवा के 150 वर्षों के इस मील के पत्थर का जश्न मनाने के लिए 2024-25 के दौरान कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की योजना बनाई है। इस घटना को मनाने के लिए, आईएमडी की 150 वर्षों की उल्लेखनीय यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए 15 जनवरी 2025, आईएमडी के 150वें स्थापना दिवस पर एक स्मारक सिक्का जारी करने का प्रस्ताव किया गया है।
15 जनवरी 2025 को 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रुपये के साथ "आईएमडी का मेरा टिकट" जारी करेंगे। 5 मूल्यवर्ग जो आईएमडी की विरासत और उपलब्धियों को दर्शाता है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Share:

इंडियन आइडल फेम सायली कांबले ने मालथौन गौरव दिवस में समां बांधा ▪️गउधा धाम में अगले वर्ष से तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित होगाः भूपेन्द्र सिंह

इंडियन आइडल फेम सायली कांबले ने मालथौन गौरव दिवस में समां बांधा


▪️गउधा धाम में अगले वर्ष से तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित होगाः भूपेन्द्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी ,2025
 गऊधा धाम, मालथौन। यहां आयोजित मालथौन गौरव दिवस में मुंबई से अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने आईं इंडियन आइडल फेम सायली कांबले ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लगभग 50 हजार की भीड़ खुद को गायिका के गीतों के साथ गाने और नाचने से नहीं रोक सकी। यहां तक कि पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुद भी मंच पर पहुंच कर उनके साथ “कभी कभी“ फिल्म के गाने में सुर मिलाया। अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गउधा धाम में आयोजित मेला सह मालथौन गौरव दिवस को अगले वर्ष से खुरई के डोहेला महोत्सव की तरज पर तीन दिवसीय करने की घोषणा की है और तीर्थ क्षेत्र के विकास का विस्तृत प्रारूप बताया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक ने मंच पर पहुंच कर क्षेत्रवासियों की तरफ से गायिका सायली कांबले का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उनका अनुभव पूछा।


सायली ने शुरुआत राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे भजन से की। उन्होंने अगला गीत न जाने कोई कैसी है ये जिंदगानी, हमारी अधूरी कहानी सुनाया जिसे सुनकर लगभग 50 हजार की भीड़ मेला छोड़ कर मंच के गिर्द आ गई। यह सायली का कमाल था कि मेले के दूकान दार उनकी आवाज पर दूकानें छोड़ कर खिचे चले आए। महकता है तन मेरा महकता है उनकी तीसरी प्रस्तुति थी। इंडियन आयिडल 12 फेम सिंगर सायली कांबले नेसायली कांवले ने कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, पल पल दिल के पास, लग जा गले के फिर ये हंसी राज फिर न हो, बाहों में चले आ, केसरिया तेरा इष्क है पिया, जरा जरा, न जाने कोई, हवाएं जैसे सुपरहिट सांग्स की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गायिका सायली कांबले के मनमोहक गीत-संगीत की प्रस्तुति में मालथौन की युवा शक्ति ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गौरव दिवस के इस गरिमामई कार्यक्रम ने लोगों में एक नई ऊर्जा संचारित करने का काम किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सरस्वती वंदना व कन्यापूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह भगवान सूर्य का पर्व है, वे आज से उत्तरायण होते हैं। भगवान सूर्य हमें सीख देते हैं कि यदि सूर्य की तरह चमकना है तो उनकी तरह तपना भी होगा। उन्होंने कहा कि यह  एतिहासिक पावन धरती और कुंड खंडहर की तरह उजाड़ पड़े थे। 5 करोड़ की लागत से इसकी काया एक तीर्थ के रूप में पलट दी है पर यह सिर्फ शुरुआत है। पवित्र गऊधा धाम के सौ एकड़ परिसर को खुरई के डोहेला की तरह विकसित होना है और अगले वर्ष से यहां डोहेला की तरह तीन दिवसीय मेला और बड़े आर्टिस्टों के तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यहां भगवान श्री भोलेनाथ और श्री हनुमान जी के भव्य मंदिरों के नक्शे बन चुके हैं भगवान की इच्छा होगी तो अगली संक्रांति पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक भव्य मंदिर में ही होगा। उन्होंने बताया कि यहां एक हजार की क्षमता वाला सामुदायिक भवन बनाया जाना है, वृक्षारोपण, वाटर पार्क, कैफेटेरिया, बच्चों के खेल उद्यान सब यहां बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां कुछ लोगों को मालथौन के विकास से तकलीफ है उनकी यह तकलीफ और बढ़ेगी क्योंकि मालथौन का विकास कम से कम दस वर्षों तक तो ऐसे ही चलेगा। गरीबों पर अत्याचार,शोषण, जमीनों का फर्जी कारोबार यहां किसी को नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि मुझे इतना समर्थ बनाए रखें कि ग़रीबों के आंसू पोंछ सकूं।

यह भी पढ़ेतीन दिवसीय डोहेला खुरई महोत्सव-2025 का रंगारंग शुभारंभ, मोनाली के गीतों पर झूमे लोग ▪️युवा पीढ़ी धर्म संस्कृति से जुड़ेः पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

गौधा धाम मालथौन क्षेत्र का एक शीर्ष सिद्ध स्थान

     गौधाधाम एक सिद्ध क्षेत्र है जो पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से एक शानदार पर्यटन क्षेत्र का रूप ले चुका है। उन्होंने यहां के प्राकृतिक सरोवर कुंड को 5 करोड़ की लागत से एक दिव्य और अलौकिक स्थान बना दिया है। इस चमत्कारिक कुंड को लेकर सैकड़ों वर्षों से एक ऋषि, चरवाहे और उसकी गाय से जुड़ा चमत्कारी आख्यान प्रचलित है और उस घटना से ही गौधा धाम कुंड को चमत्कारिक स्थान के रूप में प्रसिद्धि मिली। इसके आसपास स्वाभाविक रूप से तीर्थ विकसित हुआ जहां मकर संक्रांति का बड़ा मेला लगता है। मालथौन गौरव दिवस के लिए इस स्थान का चयन इन्हीं कारणों से हुआ है। संत रावतपुरा सरकार ने यहां के प्रवास में बताया था कि गौधाम सिद्धों की जगह है, अतीत में किसी महासंत ने इसे बनाया था। भूपेंद्र भैया ने इस जगह को इतनी सुंदरता से भर दिया है इसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। यह उद्गार विख्यात संत श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार ने यहां के पुरातन देवस्थल गऊधा धाम के झील संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए थे। संत श्री रावतपुरा सरकार ने अपने आशीर्वचनों में बताया था कि गऊधा गौधाम जैसी तपोस्थली एक दिन में निर्मित नहीं हुई है। यहां सैकड़ों वर्षों से श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था और श्रद्धा का समर्पण किया है। तभी ऐसे सिद्ध स्थानों को शक्ति प्राप्त होती है और सभी के मनोरथ पूर्ण होने लगते हैं, दर्शनों से ही शांति आने लगती है। संत श्री ने कहा कि मुझे गौधाम आने पर बहुत अच्छा लगा, यहां प्रवेश करते ही शांति का अनुभव हुआ।
ये रहे शामिल
वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्ग सिंह परिहार, बादाम सिंह सिसोदिया, नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बरोदिया नगर परिषद अध्यक्ष मालती विश्वनाथ लोधी, बांदरी नगर परिषद मीना कुशवाहा, मनोहर लाल सैनी, रमेश जैन, योगेश जैन, शंभूदयाल मिश्रा, संतोष यादव, धर्मेंद्र मालती अहिरवार, ज.प.अध्यक्ष बुंदेल सिंह, ज.प. उपाध्यक्ष बलवीर सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह रामछायरी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्पेंद्र सिंह परिहार, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह तोमर, राजेंद्र सिंह लोधी, जाहर सिंह लोधी, आशीष पटेरिया, पार्षद अशोक यादव, वीर सिंह यादव, शंकर सिंह राजपूत, रामेश्वर यादव, आकाश जैन, कृष्णकांत अहिरवार, अजीत राय, हीरू राजपूत, गोलू राय, गिन्नी राजा, हाकिम सिंह राजपूत, बाबा बंजारा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
Share:

तीन दिवसीय डोहेला खुरई महोत्सव-2025 का रंगारंग शुभारंभ, मोनाली के गीतों पर झूमे लोग ▪️युवा पीढ़ी धर्म संस्कृति से जुड़ेः पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

तीन दिवसीय डोहेला खुरई महोत्सव-2025 का रंगारंग शुभारंभ, मोनाली के गीतों पर झूमे लोग

▪️युवा पीढ़ी धर्म संस्कृति से जुड़ेः पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी ,2025
खुरई। मकर संक्रांति पर किला डोहेला में आयोजित तीन दिवसीय खुरई महोत्सव-2025 के प्रथम दिवस की सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर की प्रस्तुतियों ने खुरई वासियों की शाम रंगीन कर दी। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह और युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह द्वारा डोहेला मंदिर में पूजा अर्चना के साथ शुरू हुए खुरई महोत्सव में उन्होंने कहा कि खुरई की विकास यात्रा रुकेगी नहीं बल्कि इसका नया अध्याय लिखा जाएगा।
मंच पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह, महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, खुरई के वरिष्ठ भाजपा नेता जिनेन्द्र गुरहा व नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार सहित वरिष्ठ नागरिकों ने मां सरस्वती की अर्चना की और कन्या पूजन किया। तत्पश्चात विप्रजनों ने मां अम्बे की सस्वर आरती की और भव्य आतिशबाजी के साथ डोहेला खुरई महोत्सव में गायिका मोनाली ठाकुर ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का कार्यक्रम आरंभ कर दिया। फिल्म फेयर अवार्ड विजेता मोनाली ने लुटेरा फिल्म के संवार लूं, तू होगा जरा पागल, तूने मुझको है चुना से शुरुआत की।

डोहेला खुरई महोत्सव के मंच पर सभी अधिकारियों व पार्षदों ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का स्वागत किया। तत्पश्चात अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सूर्य भगवान साक्षात देव हैं। आज वे उत्तरायण हुए। वे स्वयं को जलाते हैं और जगत को उजाला देते हैं, यह उनसे प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारा धर्म दुनिया में सबसे प्रामाणिक और प्राचीन धर्म व संस्कृति है। हम आपस में जुड़े इन्हीं से हैं यही हमारे जीवन का आधार है। हमारी युवा पीढ़ी धर्म और संस्कृति से जुड़े।

उन्होंने कहा कि दस वर्षों के कार्यकाल में 500 मंदिर हमने बनाए हैं। जो हमारे देवस्थान टीन शेडों में थे उन्हें नया बनाना जरूरी है। किला हमारी विरासत है जब पहली बार आया तो कचराघर जैसा दिखाई देता था। आज वही किला ऐसा कि सब देखने आते थे। जनता के लिए उपयोगी बन गया। उन्होंने कहा कि जब तक मेरा जीवन है तब तक यह महोत्सव चलेगा। मेला धर्म, संस्कृति, अर्थ, आनंद का समागम है। उन्होंने कहा कि मां बीजासन, भगवान भोलेनाथ, श्री राधाकृष्ण जी से प्रार्थना कि मुझे इतनी शक्ति दें कि खुरई के विकास के जो काम रह गये वे पूरे कर सकूं। लोगों से अपील करता हूं कि भारत की संस्कृति की ओर बढ़ो यही हमें एक रखेगी, बुराइयों से दूर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि हनौता में बच्चों ने जो वृक्षारोपण किया वे सब वृक्ष बड़े हो गए। हमारी खुरई में 1000 गौवंश की गौशाला सफलता पूर्वक चल रही है। उन्होंने कहा कि आज मोनाली जी प्रस्तुति दे रही हैं, कल कुमार विश्वास जी की रामकथा और कविताओं को सुनना एक विलक्षण अनुभव है। इसके पूर्व किला डोहेला में आयोजित खुरई महोत्सव में पहुंचे पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, डोहेला मंदिर में भगवान भोलेनाथ, भगवान श्री राधाकृष्ण जी तथा मां बीजासन मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।



युवा नेता अविराज सिंह ने किला मंदिर में किया अभिषेक, पूजा-अर्चना

प्रातः काल में मकर संक्रांति के पावन मुहुर्त में खुरई किला स्थित डोहेला मंदिर में युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह ने 11 विप्र जनों के सानिंध्य में भगवान महादेव और भगवान श्री राधाकृष्ण जी का अभिषेक, पूजन अर्चन किया, ब्राहम्णों का आशीर्वाद लिया और डोहेला खुरई महोत्सव का शुभारंभ वैदिक विधि विधान पूर्वक किया। इसके पष्चात किला परिसर में आरंभ हुए डोहेला खुरई महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या के आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं, हाट बाजार, मेला प्रांगण का युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह ने निरीक्षण किया।

मोनाली ठाकुर ने कई सुपरहिट गीत गाए
     मोनाली ठाकुर भारतीय पार्श्व गायिका के साथ साथ फिल्म अभिनेत्री भी हैं। उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। मोनाली ठाकुर ने फिल्म दम लगा के हईशा के गाने “मोह मोह के धागे“ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी प्राप्त किया। बचपन से ही स्कूल के फंक्शन्स में सिंगिंग करने वाली प्रसिद्ध पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर ने इंडियन आइडल 2 में टॉप 9 प्रतिभागियोँ में अपनी जगह बनाई थी।

     मोनाली के शो से एलिमिनेट होने के बाद जज अनु कपूर ने उन्हें फिल्म जाने-ए-मन में गाने का मौका दिया था। इस के बाद मोनाली ने संगीत निर्देशक प्रीतम चक्रवर्ती के निर्देशन में फिल्म रेस के दो गाने गाये। दोनों ही गाने सुपरहिट सांग साबित हुए थे। पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर ने प्रसिद्ध गानें ख्वाब देखें झूठे मूठे, जरा-जरा टच मी, रघुपति राघव, अंजाना-अंजानी की कहानी, मोह मोह के धागे, ढोल बाजे, लव में थोड़ा जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी।

तालाब को किले की प्राचीरों के भीतर लाकर निर्मित कुंड में बना है डोहेला मंदिर

डोहेला मंदिर सरोवर के बीच स्थित एक जल मंदिर है जो खुरई के विशाल तालाब की उस जलराशि में स्थापित है जो खुरई किले की प्राचीरों के भीतर भूमिगत जल स्रोत से सदा आपूरित रहती है। सामरिक दृष्टि से बेहद मजबूत और अभेद्य खुरई किले को लगभग सन 1700 के आसपास गढ़ौला जागीर के दांगी क्षत्रिय शासक स्व श्री खेमचंद्र दांगी ने बनवाया था। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने अपने मंत्रित्व कार्यकाल में जर्जर और खंडहर हो रहे इस किले का पुरातात्विक संरक्षण व जीर्णोद्धार कर इसका प्राचीन वैभव लौटाया साथ ही इसे एक आलीशान पर्यटन स्थल के रूप में परिवर्तित कर दिया। आज डोहेला मंदिर, किले की सभी बुर्जं और प्राचीरें, पुनर्निर्मित मां बीजासन मंदिर, बच्चों के मनोरंजन उपकरणों, सुंदर रंगीन लाइटिंग वाले फव्वारों और साफ्ट ग्रीन ग्रास से आच्छादित मैदान की छटा के बीच निर्मित मुक्ताकाशी मंच मिलकर एक समृद्ध स्थान बन चुके हैं।

सुप्रसिद्ध सिने कलाकार, गायक अपने कार्यक्रम पेश कर चुके हैं डोहेला खुरई महोत्सव में

इस मंच पर देश के सुप्रसिद्ध सिने कलाकार और गायक अपने कार्यक्रम पेश कर चुके हैं जिनमें कुमार शानू, उदित नारायण, अल्का याज्ञनिक, सोनू निगम, हंसराज रघुवंशी, कविता पौडवाल, सचेत परंपरा, पलक व पलाश मुछाल, जावेद भूमि, आकृति कक्कर जैसे महान आर्टिस्ट शामिल हैं इनमें कुमार विश्वास, सुखविंदर सिंह और मोनाली ठाकुर का नाम इस वर्ष शामिल हो जाएगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता जिनेंद्र गुरहा ने बताया श्री भूपेन्द्र सिंह को आधुनिक खुरई का निर्माता

कार्यक्रम को खुरई नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री जिनेन्द्र गुरहा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दस वर्ष किसी नगर के जीवन में छोटा समय होता है, पर किला डोहेला, मां बीजासन मंदिर की विरासत को पुनर्स्थापित होना था इसके जीर्णोद्धार का यव कीर्ति वैभव भूपेंद्र भैया के हाथ में लिखा था। उनकी यश रेखा बहुत गहरी है। यह कार्यक्रम उनकी परंपरा और सांस्कृतिक अभिरुचि का प्रतीक है। खुरई के जन जन की ओर से आधुनिक खुरई के निर्माता विकासपुरुष भूपेंद्र भैया का हार्दिक अभिनन्दन है।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
     कार्यक्रम में रामनिवास माहेश्वरी, वीर सिंह ठाकुर, हेमचंद्र बजाज, एम एस ठाकुर, सुनील जैन गढ़ोला, जमना प्रसाद अहिरवार, राहुल चौधरी, जितेन्द्र सिंह धनौरा, माधव सिंह सिलौधा, एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ राजेश मेहतेले, जनफद सीईओ मीना कश्यप, देशराज यादव, बलराम यादव, लखन सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, कुलवंत सिंह, मनोज राय , लाखन सिंह यादव, श्रीमती रश्मि सोनी, राजकुमार पटेल, अजय तिवारी देवलचौरी सहित सभी पार्षद, अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।


Share:

जल्द होगी सागर जिला भाजपा अध्यक्ष की घोषणा : संवाद व समन्वय से जिला संगठन पर्व पूर्ण हुआ:- सीमा सिंह

जल्द होगी सागर जिला भाजपा अध्यक्ष की घोषणा : संवाद व समन्वय से जिला संगठन पर्व पूर्ण हुआ:- सीमा सिंह

तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी ,2025

सागर। संगठन पर्व की शुरूआत बूथ समिति से हुई थी, इसके बाद मंडल और अब जिला संगठन के चुनाव भी संपन्न होने जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी में संगठन चुनाव की एक पद्धति है। उसी पद्धति के तहत परस्पर संवाद व समन्वय से मंडल अध्यक्षों का चुनाव संपन्न हुआ और जल्द ही जिला संगठन पर्व भी संपन्न हो जाएगा यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह ने संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कही। 

बैठक में  जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,सह निर्वाचन अधिकारी डॉ.वीरेंद्र पाठक, डॉ.विनोद पंथी,जिला महामंत्री श्याम तिवारी,अमित कच्छवाहा उपस्थित रहें। बैठक को जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने भी संबोधित किया।भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ऐतिहासिक रूप से उमंग व उत्साह के साथ जिला संगठन पर्व के कार्य को पूर्ण किया हैं। पार्टी की पद्धति के अनुसार संवाद व समन्वय से जिलों में जिला संगठन पर्व संपन्न हुआ है मैं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करती हूं कि  मुझे प्रदेश के सबसे बड़े जिले सागर में निर्वाचन अधिकारी के रूप में कार्य करने का अवसर प्रदान किया। सागर जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी सहित प्रत्येक कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करती हूं जिन्होंने पूर्ण अनुशासनात्मक तरीके से शांतिपूर्ण संगठन पर्व प्रक्रिया को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान किया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस संपूर्ण भारत में मनाया गया। सभी के लिए संविधान पवित्र एवं सर्वोच्च है तब से प्रत्येक वर्ष संविधान के सम्मान में संविधान दिवस मनाते आ रहे हैं। भारतीय संविधान की 75वीं गौरवशाली यात्रा पर संसद के दोनों सदनों में विगत माह व्यापक चर्चा हुई। संविधान निर्माता, भारत रत्न श्रद्धेय बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के सम्मान में पंचतीर्थ के निर्माण के साथ-साथ अनेकों प्रेरणात्मक कार्य माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में संभव हुए हैं। गरीब, शोषित एवं वंचित वर्ग के कल्याण हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनेकों ऐतिहासिक कार्य माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में निरंतर किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संविधान दिवस के अवसर पर कहा कि "हमारा संविधान, हमारे वर्तमान एवं हमारे भविष्य का मार्गदर्शक है। आज हर देशवासी का एक ही ध्येय है विकसित भारत का निर्माण।" माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा संविधान की 75वीं गौरवशाली यात्रा पर संसद में दिया गया भाषण हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। प्रत्येक कार्यकर्ता को इसे आम जनता तक पहुंचाना चाहिए।.राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे!साथ उन्होंने सभी मंडल अध्यक्ष व प्रतिनिधियों से कहा कि आगामी 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर प्रसारित हो जिसमें पार्टी कार्यकर्ता व आमजन शामिल हो।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम तिवारी एवं आभार मंडल अध्यक्ष मेघा दुबे ने व्यक्त किया।बैठक में सभी मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रतिनिधि व आपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहें!


    

Share:

नेत्र चिकित्सा शिविर में 157 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण एवं 47 मरीजों की हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

नेत्र चिकित्सा शिविर में 157 मरीजों का हुआ नेत्र परीक्षण एवं 47 मरीजों  की हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी, 2025

सागर : चना टोरिया स्थित नर्मदा इंडस्ट्रीज परिसर में श्री रामानुज ग्रह दास जी महाराज छोटे सरकार अजब धाम की प्रेरणा से श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट एवं बंसल हॉस्पिटल सागर द्वारा विशाल नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का शुभारंभ श्रीमती सविता पृथ्वी सिंह ठाकुर जनपद पंचायत अध्यक्ष सागर एवं सुनीता उपाध्याय के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद उपाध्याय ने बताया कि आज के शिविर में पांच विधानसभा के लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया है। शिविर में डॉक्टर शुभम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में 157 मरीजों का नेत्र परीक्षण चित्रकूट से पधारे विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया जिसमें 74 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया जिसमें से आज 43 मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना किया गया शेष को अगले महीने की 14 तारीख को चित्रकूट भेजा जाएगा तथा 47 मरीजों के ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की जांच बंसल हॉस्पिटल की डॉ स्निग्ध सुप्रिया राव द्वारा की गई । पिछले महीने जिन मरीजों का ऑपरेशन हुए थे उनकी जांच उपरांत निःशुल्क चस्मा का वितरण किया गया और प्रत्येक महीने इसी तारीख को नर्मदा इंडस्ट्रीज परिसर में फिर शिविर का आयोजन होगा।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Share:

डोहेला में खुरई महोत्सव व गौधा धाम में मालथौन गौरव दिवस के आयोजन 14 जनवरी को ▪️डोहेला में प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर, गौधाधाम में सायली कांबले की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

डोहेला में खुरई महोत्सव व गौधा धाम में मालथौन गौरव दिवस के आयोजन 14 जनवरी को

▪️डोहेला में प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर, गौधाधाम में सायली कांबले की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

▪️पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया



तीनबत्ती न्यूज : 13 जनवरी ,2025
खुरई
। मकर संक्रांति पर खुरई किला मैदान में 14 जनवरी से आयोजित हो रहे तीन दिवसीय डोहेला खुरई महोत्सव की व्यवस्थाओं का पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने आयोजन स्थल पहुंच कर निरीक्षण किया। महोत्सव का आगाज मुंबई से आ रही सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर मोनाली ठाकुर और उनके आर्केस्ट्रा टीम की भव्य प्रस्तुति से होगा। दोपहर दो बजे से मालथौन के पावन स्थल गौधा धाम प्रांगण में आयोजित पारंपरिक मेले में मालथौन गौरव दिवस का आयोजन होगा जिसमें इंडियन आइडल फेम प्रसिद्ध गायिका सायली कांबले की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी। इसी क्रम में 15 जनवरी को सुप्रसिद्ध कवि और मोटीवेशनल स्पीकर कुमार विश्वास तथा 16 जनवरी को बालीवुड के प्लेबैक सिंगर सुखविंदर की आकर्षक प्रस्तुति के साथ महोत्सव का समापन होगा।


पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने निरीक्षण के पश्चात मीडिया को बताया कि खुरई किला मैदान के ग्रीनग्रास व रंग-बिरंगी लाइटिंग से सजे मुक्ताकाशी मंच पर कलाकारों के अत्याधुनिक साऊंड सिस्टम को स्थापित किया जा चुका है। बेरीकेडिंग के साथ कई ब्लाक्स में बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। नगर के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आयोजन की व्यवस्थाओं में तय की गई जिम्मेदारियों के साथ अतिथि कलाकारों व विशाल आडिएंस के स्वागत की तैयारियां की हैं। पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह ने बताया कि यह लगातार दसवां वार्षिक आयोजन है और प्रतिवर्ष इस आयोजन का स्वरूप खुरई किला मैदान व डोहेला मंदिर के साथ साथ भव्य और आकर्षक होता चला गया है। मैदान की दर्शक क्षमता लगातार बढ़ाई गई और उसी अनुरूप एंट्री गेट की संख्या, बैठक व्यवस्था व मंच का स्वरूप बढ़ते चले गये हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन स्थल के बाहर लगने वाले व्यापार व मनोरंजन मेले का भी स्वरुप और आकार विस्तार लेता गया है। सागर व आसपास के जिलों से भी दर्शक डोहेला खुरई महोत्सव में शामिल होने आने लगे हैं।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि महोत्सव का आरंभ 11 विप्रजनों द्वारा मंत्रोच्चार, आरती व डोहेला मंदिर में भगवान के अभिषेक के साथ होगा। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ आलीशान आतिशबाजी के साथ हो जाएगा। उन्होंने सभी को तीन दिवसीय आयोजन में पहुंच कर मेले व सांस्कृतिक संध्या में आमंत्रित किया।


पूर्व मंत्री श्री सिंह ने आयोजन स्थल के निरीक्षण के पश्चात नगरपालिका भवन के सभाकक्ष में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर कार्यक्रम की फाइनल रूपरेखा को तय किया और व्यवस्थाओं का जायजा लेकर दिशा निर्देश दिए। बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष व भाजपा मंडल अध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, धनौरा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह राजपूत, आयोजन प्रभारी देशराज सिंह यादव, सभी पार्षद व भाजपा नेता कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारियों में एसडीएम रवीश श्रीवास्तव, एसडीओपी सचिन परते, सीएमओ राजेश मेहतेले, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह सहित समस्त प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Archive