Sagar: चाइनीज़ मांझे या डोर का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई जारी
_______________
Sagar: चाइनीज़ मांझे या डोर का विक्रय करने वालों पर कार्रवाई जारी
_______________
Sagar : बेटा खोया, दर्द सहा, गोद सूनी न हो किसी मॉ की , इसलिए सीखी ड्राईविंग
▪️विवाह के 25 वर्ष बाद अडेन्ड की क्लास और पहनी ड्रेस
▪️ड्राईविंग प्रशिक्षण में आयी ग्रामीण क्षेत्रों से 27 महिलाएं और युवतियां_______________
डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक को "ह्यूमैनिटेरियन एजुकेशन एडवोकेसी अवार्ड" से सम्मानित किया गया
तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी,2025
नई दिल्ली : शिक्षा और शांति निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी योगदान देने वाले डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक को 20वें वर्ल्ड पीस कांग्रेस के अवसर पर ह्यूमैनिटेरियन एजुकेशन एडवोकेसी अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में 29-31 दिसंबर 2024 को आयोजित हुआ।
यह सम्मान इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एजुकेटर्स फॉर वर्ल्ड पीस (IAEWP) द्वारा जीपीएफ-इंडिया, भारतीय पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण संस्थान, भारतीय विश्वविद्यालय परिसंघ और अन्य प्रमुख संस्थाओं के सहयोग से प्रदान किया गया। यह पुरस्कार शांति शिक्षा, सतत विकास, और वैश्विक समरसता के क्षेत्र में डॉ. पाठक के उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देता है।
कार्यक्रम में डॉ. पाठक के कार्यों को सराहते हुए बताया गया कि उन्होंने शिक्षा और शांति के माध्यम से गरीबी, बेरोजगारी, असहिष्णुता और समाज में स्थिरता लाने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए हैं। उनका कार्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकीकृत समाज का निर्माण करने के लिए प्रेरणादायक है।
इस विशेष अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. प्रियरणजन त्रिवेदी (IAEWP के अध्यक्ष), डॉ. श्याम एन. पांडे (टीजीओयू के कुलपति), डॉ. मार्कंडेय राय (जीपीएफ-इंडिया के अध्यक्ष), और डॉ. प्रीतम बी. शर्मा (वर्ल्ड एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट के अध्यक्ष) शामिल थे।
आयोजकों ने इस कार्यक्रम में वसुधैव कुटुंबकम् की विचारधारा पर जोर देते हुए इसे अधिक समरस और जुड़ा हुआ वैश्विक समाज बनाने का माध्यम बताया। उन्होंने डॉ. पाठक के कार्यों की सराहना की, जो स्वच्छ, हरित और शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।
यह सम्मान डॉ. सुरेंद्र कुमार पाठक की शिक्षा को शांति और स्थिरता के माध्यम के रूप में उपयोग करने की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जो दुनिया भर में व्यक्तियों और समुदायों को प्रेरित करता है।
_______________
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 5 जनवरी को बीना में : कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी ,2025
सागर : मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी रविवार 5 जनवरी को बीना आएंगे। वे यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के साथ विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी रविवार 5 जनवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग से भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे बीना पहुंचेंगे। वे यहां आकर स्थानीय सिंधी धर्मशाला में बीना, खिमलासा व मंडी बामोरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। डॉ संदीप सबलोक ने उक्त संबंध में बताया कि वे इस दौरान वे क्षेत्रीय वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा उपचुनाव तथा संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर चर्चा भी करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद इसी दिन सड़क मार्ग से भोपाल वापस लौट जाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के उक्त प्रवास को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार ने ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इंदर सिंह यादव समेत सभी ब्लॉक अध्यक्षों तथा क्षेत्रीय नेताओं व पदाधिकारीयों से कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक चर्चा कर ली है। उन्होंने सभी कांग्रेसजनों से कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भव्य स्वागत की अपील भी की है।
_______________
मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर : उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का हुआ भूमिपूजन
तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी ,2025
सागर : सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कनेरागौड में गुरुवार को मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत शामिल हुए । जहां उन्होंने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास करने वाली पार्टी है जिसने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई है। हमारे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण हुआ है जिसमें उन्होंने जनकल्याण के अनेकों कार्य करते हुए प्रदेश की जनता का दिल जीत लिया है इसी तरह के विकास कार्य लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के द्वारा प्रदेश में आगे भी किए जाऐंगें। आपके मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए हमेशा विकास कार्यों की सौगात दी गई है जिसके तहत सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में नलजल योजना से घर-घर पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में स्कूल तथा स्वास्थ्य केदो की व्यवस्था आपके लिए की गई है ।
इस अवसर पर हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य राज्य के नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ पहुंचाना है। इस शिविर में, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी आप के लिए एक ही स्थान पर उपस्थित रहते हैं, जहां वे नागरिकों की समस्याओं का समाधान करते हैं और उन्हें आवश्यक सेवाएं प्रदान करते हैं।इस शिविर में आप लोगो के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, पेंशन, और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित जानकारी और सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसके अलावा, शिविर में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों की शिकायतों का भी समाधान करते हैं और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करते हैं।
क्षेत्रवासियों को दी लाखों की सौगात
कार्यक्रम में कनेरागौंड़ में 65 लाख की लागत से नवीन उपस्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन किया गया तथा पूर्व में 2 करोड़ की लागत से मनक्याई से कनेरागौंड़ मार्ग का लोकार्पण कराया एवं धाउ में सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रूपये स्वीकृत कराये। 25 लाख की लागत से मंगल भवन की घोषणा की उपस्थित ग्रामीणों द्वारा पेयजल समस्या को मौके पर ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधिकारियों तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गये। मौके पर शिविर में 90 आवेदन प्राप्त हुए जिनका निराकरण उपस्थित कर्मचारीध्अधिकारियों द्वारा अध्यक्ष जिला पंचायत की उपस्थिति में किया गया। शिविर में मुख्यकार्यपालन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, धीरज सिंह किसान मोर्चा अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य उषा प्रमोद पटैल, मंडल अध्यक्ष लोकमन लोधी, सरपंच गोलू, भगवत शरण ,जुगल किशोर गौतम ,पूर्व सरपंच दामोदर पटैल, राकेश जैन, नेमी पटैल, खूबचंद पटैल सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
_______________
स्कूलों में शिक्षकों, विद्यार्थियों में अनुशासन, नियमितता अनिवार्यता हो : मोबाइल से इंटरनेट का उपयोग केवल शैक्षणिक अध्ययन के लिए करें
_______________
जलभराव का कारण बने अतिक्रमण पन्द्रह दिन में हटेंगे, ,▪️बख्शीखाना व नया बाजार को जी प्लस-2 मॉडल पर बनाया जाएगा ▪️ टाटा कंपनी पर लगेगी पेनाल्...