Editor: Vinod Arya | 94244 37885

नए साल पर महाकाल धाम,बाग ख़ेजरा में उमड़ी भीड़

नए साल पर महाकाल धाम,बाग ख़ेजरा में उमड़ी भीड़


तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी ,2025

सागर : सागर जिले में महाकाल धाम खैजरा दरबार में नववर्ष पर जनसैलाब उमड़ा। जिसमें बाबा के प्रति भक्तों का जो उत्साह देखने को मिला । नववर्ष पर उज्जैन के बाद सबसे ज्यादा जनसैलाब खैजरा धाम में देखने को मिला।



लाखो लोगों ने खैजरा धाम पहुंच कर दर्शन किए । जिसमें सागर पुलिस अधीक्षक श्री विकास सहवाल के मार्गदर्शन में बांदरी थाना प्रभारी  गजेन्द्र सिंह बुंदेला अपने सारे टीम के साथ रहकर खैजरा धाम के सारे व्यवस्था देखी। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR: शासकीय शिक्षक ने की छात्रा से छेड़छाड़ः FIR दर्ज ,शिक्षक फरार

SAGAR: शासकीय शिक्षक ने की छात्रा से छेड़छाड़ः FIR दर्ज ,शिक्षक फरार



तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी,2025

सागर :   सागर जिले के  रहली पुलिस थाने में शासकीय शिक्षक द्वारा एक छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी शिक्षक फरार है। रहली थाना क्षेत्र में शासकीय स्कूल के शिक्षक ने छात्रा के साथ छेड़छाड़ की। छात्रा घर के पास बनी दुकान पर नमकीन लेने गई थी। तभी रास्ते में शिक्षक ने हाथ पकड़ लिया। जिसका विरोध किया तो आरोपी शिक्षक मौके से भाग गया। मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

यह भी पढ़ेBEO कार्यालय का अकाउंटेंट को लोकायुक्त पुलिस ने 6 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपए नगद और 5 लाख 40 हजार चेक से और 30 हजार लिए आनलाईन

बाजार में पकड़ा छात्रा का हाथ

पुलिस के अनुसार, रहली निवासी नाबालिग छात्रा ने चाचा के साथ आकर थाने में शिकायत की। शिकायत मैं छात्रा ने बताया कि वह गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे घर के पास दुकान पर नमकीन लेने के लिए गई थी। नमकीन लेकर वापस घर लौट रही थी। तभी रास्ते में शिक्षक हरेंद्र ठाकुर मिले जो गढ़ाकोटा के शासकीय स्कूल में पदस्थ हैं। उन्होंने मेरा हाथ पकड़ लिया और बोले कि मेरे साथ चलो। मैंने शोर मचाया तो आवाज सुन चाचा मौके पर आ गए। जहां शिक्षक का विरोध किया तो वह बोला कि मेरा कुछ नहीं कर सकते हो। जिसके बाद शिक्षक मौके से भाग गया। मामले की शिकायत पर पुलिस ने शिक्षक हरेंद्र सिंह ठाकुर के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

यह भी पढ़ेस्कूलों में शिक्षकों, विद्यार्थियों में अनुशासन, नियमितता अनिवार्यता हो : मोबाइल से इंटरनेट का उपयोग केवल शैक्षणिक अध्ययन के लिए करें ▪️कलेक्टर ने शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली

रहली थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि नाबालिग की शिकायत पर शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी शिक्षक फरार है। जिसकी पुलिस टीमें तलाश कर रही हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Sagar: कलेक्टर ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया कार्य का विभाजन

 

Sagar: कलेक्टर ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया कार्य का विभाजन



तीनबत्ती न्यूज : 02 जनवरी, 2025
सागरकलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी  संदीप जी.आर. ने विगत दिवस प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अपर कलेक्टर, संयुक्त एवं डिप्टी कलेक्टरों को कार्य विभाजन किया है।
कार्य विभाजन के आदेश के अनुसार जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी को
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन, मनरेगा, कृषि विभाग, एमपी एग्रो, जिला उद्योग केन्द्र, ग्रामीण विकास एवं सामाजिक न्याय, आदिमजाति कल्याण विभाग, ई-गवर्नेंस, श्रम-रोजगार आदि के कार्य सौंपे गए। इसके अतिरिक्त उद्यानिकी, मत्स्य विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन विभाग, कृषि उपज मंडी एवं जिला सहकारी बैंक आदि विभागों के प्रभारी अधिकारी के कार्य सौंपे गए।


अपर कलेक्टर  रूपेश उपाध्याय को अपर जिला मजिस्ट्रेट की हैसियत से विभिन्न अधिनियमों/नियमों के अंतर्गत न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्य, सीआरपीसी के अंतर्गत कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं शांति समिति के नोडल अधिकारी, म.प्र. आवश्यक वस्तु अधिनियम संबंधी समस्त प्रकरण के निराकरण, खाद्य सुरक्षा मानक अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण, भारतीय नागरिकता अधिनियम, पासपोर्ट तथा नागरिकता संबंधी कार्य, नजूल शाखा, जनसंपर्क, परिवहन, आबकारी, पुरातत्व शाखा, विशेष विवाह अधिनियम के प्रकरण, हिन्दु विवाह रजिस्ट्रेशन के प्रकरण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्थापना एवं भू-अभिलेख, सूचना का अधिकार, जिला कार्यालय समस्त अनुविभाग तहसील कार्यालयों में जल एवं विद्युुत देयकों की स्वीकृति संबंधी कार्य सौंपे गए हैं।

संयुक्त कलेक्टर श्रीमती आरती यादव को राजस्व, लिपिक एवं आंकिक शाखा, वित्त, निर्वाचन, आहरण संवितरण, जनगणना, आवक जावक एवं अधीक्षक शाखा के समस्त कार्य सौंपे गए।

यह भी पढ़े : Sagar: नए साल में कलेक्टर की प्राथमिकताएं, शिक्षा, स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस : एम्बुलेंसों की होगी ट्रिपल सी से मॉनिटरिंग

डिप्टी कलेक्टर विजय कुमार डेहरिया को लोक सेवा गारंटी, जनसुनवाई, टीएल, समाधान ऑनलाईन, शिकायत शाखा, सीएम मॉनिट, जनप्रतिनिधियों के पत्राचार, सीएम तीर्थ दर्शन एवं धर्मस्थ शाखा एवं लेख एवं युवा कल्याण शाखा से संबंधित कार्य सौंपे गए हैं।

संयुक्त कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग को भू-अर्जन, नजूल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण विधानसभा-41, वाहन अधिग्रहण, शस्त्र लायसेंस, न्यायिक शाखा, लोक सूचना अधिकार एवं सचिव रेडक्रास समस्त प्रकार के सत्यापन संबधी कार्यों को सौंपा गया है।
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव को भू-अर्जन संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही, सहायक अभिरक्षक, भाड़ा नियंत्रण, प्रेस एवं रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यूप पेपर,  जनपद पंचायत सागर अंतर्गत विकास कार्यों को पर्यवेक्षक, पदेन मेला अधिकारी संबधी कार्य सौंपे गए हैं।
संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी बीना देवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी खुरई श्री रवीश श्रीवास्तव, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी रहली श्री गोविन्द कुमार दुबे, संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी बंडा श्री गगन बिसेन, डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी देवरी एवं केसली श्रीमती भव्या त्रिपाठी, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ श्री अशोक कुमार सेन, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी मालथौन श्री मुनव्वर खान, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी जैसीनगर श्री रोहित वर्मा को अपने अनुविभाग के कार्यों के अतिरिक्त नजूल अधिकारी, भू-अर्जन अधिकारी, सहायक अभिरक्षक, भाड़ा नियंत्रण, जनपद पंचायतों में विकास कार्यों का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण, अन्य अधिनियम एवं नियमों के तहत उपखंड मजिस्ट्रेट की शक्तियों का प्रयोग सहित कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्य शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त उपरोक्त अधिकारियों को सौंपे गए समस्त शाखा संबंधी कार्य से संबंधित सीएम हेल्पलाइन संबंधी प्रकरणों के निराकरण, विभाग को उच्च श्रेणी पर रखने का दायित्व प्रदान किया गया है। शाखाओं में आने वाली समस्त शिकायतों का उत्तरदायित्व शामिल हैं।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

BEO कार्यालय का अकाउंटेंट को लोकायुक्त पुलिस ने 6 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपए नगद और 5 लाख 40 हजार चेक से और 30 हजार लिए आनलाईन

BEO कार्यालय का अकाउंटेंट को लोकायुक्त पुलिस ने 6 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा : रिटायर्ड शिक्षक से 50 हजार रुपए नगद और 5 लाख 40 हजार चेक से और 30 हजार लिए आनलाईन


तीनबत्ती न्यूज : 01 जनवरी ,2025

रीवा। मध्यप्रदेश के मऊगंज में लोकायुक्त पुलिस ने बीईओ कार्यालय मऊगंज के प्रभारी अकाउंटेंट राजाराम गुप्ता को 6.2 लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी ने रिटायर्ड शिक्षक के एरियर्स और अर्जित अवकाश भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी। कार्रवाई के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा किया गया।

यह भी पढ़ेसहकारिता विभाग के ऑडिटर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

एरियर्स भुगतान करने के एवज में ली 50 प्रतिशत रिश्वत

सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम निहोर साकेत ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की थी कि बीईओ कार्यालय मऊगंज में पदस्थ राजाराम गुप्ता उनके 12.7 लाख रुपये के एरियर्स और अर्जित अवकाश की राशि जारी करने के बदले कुल राशि का 50 प्रतिशत यानी 6.2 लाख रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।आरोपी ने जमानत के तौर पर 25,000 रुपये बैंक खाते में जमा करवाए और शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये नकद और 5.4 लाख रुपये का चेक भी ले लिया। राजाराम गुप्ता सीएम राइज स्कूल में भी बतौर बाबू पदस्थ है। 


लोकायुक्त की कार्रवाई

लोकायुक्त रीवा संभाग के प्रभारी पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा ने शिकायत की जांच कराई, जो सही पाई गई। इसके बाद बुधवार को डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। आरोपी को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया।लोकायुक्त टीम ने आरोपी राजाराम गुप्ता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई पूरी होने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Share:

Sagar: दो ट्रकों की आमने सामने हुई टक्कर : एक घायल में

Sagar: दो  ट्रकों की आमने सामने हुई टक्कर : एक घायल में 



तीनबत्ती न्यूज : 01 जनवरी , 2025

सागर  :  सागर जिले के थाना राहतगढ़ क्षेत्र में खुरई तिराहे के पास दो ट्रक आपस में टकरा गये है एक व्यक्ति घायल हो गया है। कोहरे के चलते हुए इस सड़क हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।दोनो तरफ वाहनों की कतार  लग गई। 

घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में  प्रातः 06:22 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।


 डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र क्षेत्री पायलेट विक्रांत सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो जाने से एक युवक घायल हो गया था । डायल-112 पुलिस जवानों द्वारा एफ आर व्ही से घायल युवक राज कुमार पिता इमरत लाल निवासी नजीराबाद भोपाल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल राहतगढ़ पहुँचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar: नए साल में कलेक्टर की प्राथमिकताएं, शिक्षा, स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस : एम्बुलेंसों की होगी ट्रिपल सी से मॉनिटरिंग

Sagar: नए साल में कलेक्टर की प्राथमिकताएं, शिक्षा, स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस : एम्बुलेंसों की होगी ट्रिपल सी से मॉनिटरिंग


तीनबत्ती न्यूज : 01 जनवरी, 2025
सागर :  नए वर्ष में कलेक्टर संदीप जी आर ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि नए वर्ष में शिक्षा ,स्वास्थ्य पर फोकस विशेष फोकस किया जाएगा इसी के तहत एम्बुलेंसों की ट्रिपल सी से मॉनिटरिंग करवा कर कम से कम समय में पहुंचाया जाएगा। 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहां कि वर्ष 2024 में जो भी संभव हो सका उसको करने के प्रयास किए गए हैं और इन्हीं प्रयासों को वर्ष 2025 में और अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2025 में सागर जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे इसी परिपेक्ष में एम्बुलेंस को समय पर पहुंचने के लिए ट्रिपल सी मॉनिटरिंग की जाएगी, गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण हो और सुरक्षित प्रसव हो सके इसकी लिए भी लगातार प्रयास किए जाएंगे और आशा एवं स्वास्थ्य विभाग की अन्य कर्मचारियों अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए लगातार निरीक्षण किए जाएंगे एवं जिले का रिजल्ट परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे इसके लिए नए वर्ष से अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन भी कराया जाएगा एवं कमजोर एवं कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को विशेष प्रयास कर उनको मूल धारा में जोड़ा जाएगा।कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि इसी के साथ-साथ शासन की लोक हितकारी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने के लिए सभी पात्रों को लाभ दिलाने का कार्य भी किया जाएगा इसी प्रकार बिजली पानी सड़क के लिए भी कार्य किए जाएंगे।

47 लोगों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

श्रद्धांजलि योजना के नवाचार के माध्यम से शासकीय सेवा के दौरान दिवंगत अधिकारी, कर्मचारी के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है एवं दिवंगत के परिवारजन को मृत्यु प्रमाण पत्र, अंत्येष्टि सहायता, पेंशन एवं अन्य सहायता तत्काल ही प्रदाय की जा रही हैं। जिले में श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से अब तक कुल 47 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है जो वर्षों से लंबित थे। 
श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाली राहतगढ़ की श्रीमती वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पति की मृत्यु करीब 6 साल पहले हो गई थी जिसके बाद उनका जीवन बहुत कठिन और संघर्षमय हो गया था। करीब 6 साल से अनुकंपा नियुक्ति पाने का इंतजार कर रहीं श्रीमती वंदना श्रीवास्तव ने कहा कि श्रद्धांजलि योजना में उनके जैसे अनेक परिवारों को ढांढस बंधाया है।

कलेक्टर न्यायालय राजस्व निराकरण में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इन प्रकरणों में समय सीमा में जांच प्रतिवेदन के साथ-साथ शीघ्रता से आदेश तैयार कराए गए साथ ही पक्षकारों को भेजे जाने वाले नोटिस की तामीली न हो पाने के कारण होने वाले अनावश्यक विलंब को रोका गया और प्रकरणों की शीघ्र सुनवाई की गई। प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का पालन करते हुए गुणदोष के आधार पर प्रकरणों को निराकृत किया गया। इस प्रकार 7173 लंबित प्रकरणों का निराकरण कर मध्य प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। 

सागर जिला सीएम हेल्पलाइन निराकरण में पहली बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराया गया तथा नॉन अटेंडेड शिकायतों एवं निम्न गुणवत्ता से बंद होने वाली शिकायतों पर विशेष कार्य करते हुए ए-ग्रेड प्राप्त किया। जिले में पहली बार तालाबों का सीमांकन कराते हुए मुनारे भी बनवाई जा रहीं हैं। जिससे में तालाबों का अतिक्रमण रोका जा सकेगा साथी जल संरक्षण और संवर्धन में भी सहायता होगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





  
Share:

पंचदिवसीय आध्यात्मिक साधना सत्संग शिविर : भव्य कबीर स्तंभ का हुआ लोकार्पण

पंचदिवसीय आध्यात्मिक साधना सत्संग शिविर : भव्य कबीर स्तंभ का हुआ लोकार्पण 


 तीनबत्ती न्यूज : 01 जनवरी ,2025

सागर।सद्गुरु कबीरधाम सागर के  परिसर में चल रहे पंचदिवसीय आध्यात्मिक साधना सत्संग शिविर के चतुर्थ दिवस पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार उपस्थित रहे।इस अवसर पर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित भव्य कबीर स्तंभ का लोकार्पण महंत राम जीवन दास शास्त्री जी की विशेष उपस्थिति में अतिथियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन ने सदगुरु कबीर साहेब की साखी को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य महाराज जी के सानिध्य में लोगों को योग,साधना,चेतना तथा ज्ञान से जोड़ने के उद्देश्य से जो इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया उसके लिए आपका धन्यवाद देता हूं ।पूज्य महाराज जी के निर्देश पर हमने स्मार्ट सिटी के माध्यम से यह कबीर स्तंभ का निर्माण किया है जो उन्नत सागर के विकास प्रगति कार्यों में सदगुरु कबीर साहेब का यह कीर्ति स्तंभ अपने आप में जनमानस के प्रेरणा का स्रोत है साथ ही उन्होंने नव प्रकाशित सत्य कबीर ज्ञान दर्पण पुस्तिका का विमोचन किया।

आचार्य राम जीवन शास्त्री साहब जी के द्वारा की गई पश्चात सतगुरु कबीर साहेब के दर्शन में सहज समाधि, ध्यान की क्या प्रक्रिया है पर प्रकाश डालते हुए आचार्य श्री ने बताया कि आध्यात्मिक जीवन अपनाने का सच्चा अर्थ असत्य से सत्य की ओर जाना प्रेम और न्याय का आदर करना निष्कृष्ट जीवन से उत्कृष्ट जीवन की ओर बढ़ना। अर्थात जीवन में सेवा भक्ति सद्गुण और सत्संग के द्वारा सत्य ज्ञान को प्राप्त कर जीवन मुक्त हो जाने की साधना को आध्यात्मिक कहते हैं आगे आचार्य श्री ने बताया कि ध्यान एक ऐसी विधा है जो आत्मा को परमात्मा से जोड़ती है यह अभ्यास के द्वारा साधना की उच्च स्थिति प्राप्त कर लेने पर साधक का उसे परम सत्ता परमात्मा से नित्य निरंतर का प्रत्यक्ष संबंध होता है ।

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल साथ में सुदूरांचल से पधारे महंत श्री रविंद्र साहब आगरा महंत श्री नानक साहब इंदौर महंत श्री पुष्कर साहब झांसी, श्री त्यागी साहेब भर्खड़ी, महंत श्री शिवराम साहेब लीबड़ी, महंत श्री आत्माराम साहब उज्जैन,शारदा हुकुम कोरी ,अर्जुनदास,हरनाम सिंह,नीरज सिंह, प्रीतम लोधी,एम डी त्रिपाठी,अभिषेक अग्रवाल, मुन्ना लाल मुनीम,दिनेश तंतुवाय एवं संपूर्ण भारतवर्ष से पधारे संत महंत भक्तजनों की उपस्थिति में सदगुरु कबीर कीर्ति स्तंभ का भव्य रूप से अनावरण किया गया इस अवसर पर  इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रही।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive