Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: दो ट्रकों की आमने सामने हुई टक्कर : एक घायल में

Sagar: दो  ट्रकों की आमने सामने हुई टक्कर : एक घायल में 



तीनबत्ती न्यूज : 01 जनवरी , 2025

सागर  :  सागर जिले के थाना राहतगढ़ क्षेत्र में खुरई तिराहे के पास दो ट्रक आपस में टकरा गये है एक व्यक्ति घायल हो गया है। कोहरे के चलते हुए इस सड़क हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।दोनो तरफ वाहनों की कतार  लग गई। 

घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में  प्रातः 06:22 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।


 डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र क्षेत्री पायलेट विक्रांत सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो जाने से एक युवक घायल हो गया था । डायल-112 पुलिस जवानों द्वारा एफ आर व्ही से घायल युवक राज कुमार पिता इमरत लाल निवासी नजीराबाद भोपाल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल राहतगढ़ पहुँचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

Sagar: नए साल में कलेक्टर की प्राथमिकताएं, शिक्षा, स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस : एम्बुलेंसों की होगी ट्रिपल सी से मॉनिटरिंग

Sagar: नए साल में कलेक्टर की प्राथमिकताएं, शिक्षा, स्वास्थ्य पर रहेगा फोकस : एम्बुलेंसों की होगी ट्रिपल सी से मॉनिटरिंग


तीनबत्ती न्यूज : 01 जनवरी, 2025
सागर :  नए वर्ष में कलेक्टर संदीप जी आर ने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट करते हुए कहा कि नए वर्ष में शिक्षा ,स्वास्थ्य पर फोकस विशेष फोकस किया जाएगा इसी के तहत एम्बुलेंसों की ट्रिपल सी से मॉनिटरिंग करवा कर कम से कम समय में पहुंचाया जाएगा। 

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने कहां कि वर्ष 2024 में जो भी संभव हो सका उसको करने के प्रयास किए गए हैं और इन्हीं प्रयासों को वर्ष 2025 में और अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2025 में सागर जिले में स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सभी संभव प्रयास किए जाएंगे इसी परिपेक्ष में एम्बुलेंस को समय पर पहुंचने के लिए ट्रिपल सी मॉनिटरिंग की जाएगी, गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण हो और सुरक्षित प्रसव हो सके इसकी लिए भी लगातार प्रयास किए जाएंगे और आशा एवं स्वास्थ्य विभाग की अन्य कर्मचारियों अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए लगातार निरीक्षण किए जाएंगे एवं जिले का रिजल्ट परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहे इसके लिए नए वर्ष से अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन भी कराया जाएगा एवं कमजोर एवं कम उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को विशेष प्रयास कर उनको मूल धारा में जोड़ा जाएगा।कलेक्टर  संदीप जी आर ने कहा कि इसी के साथ-साथ शासन की लोक हितकारी योजनाओं का शत प्रतिशत क्रियान्वयन करने के लिए सभी पात्रों को लाभ दिलाने का कार्य भी किया जाएगा इसी प्रकार बिजली पानी सड़क के लिए भी कार्य किए जाएंगे।

47 लोगों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

श्रद्धांजलि योजना के नवाचार के माध्यम से शासकीय सेवा के दौरान दिवंगत अधिकारी, कर्मचारी के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है एवं दिवंगत के परिवारजन को मृत्यु प्रमाण पत्र, अंत्येष्टि सहायता, पेंशन एवं अन्य सहायता तत्काल ही प्रदाय की जा रही हैं। जिले में श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से अब तक कुल 47 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है जो वर्षों से लंबित थे। 
श्रद्धांजलि योजना के माध्यम से अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त करने वाली राहतगढ़ की श्रीमती वंदना श्रीवास्तव ने बताया कि उनके पति की मृत्यु करीब 6 साल पहले हो गई थी जिसके बाद उनका जीवन बहुत कठिन और संघर्षमय हो गया था। करीब 6 साल से अनुकंपा नियुक्ति पाने का इंतजार कर रहीं श्रीमती वंदना श्रीवास्तव ने कहा कि श्रद्धांजलि योजना में उनके जैसे अनेक परिवारों को ढांढस बंधाया है।

कलेक्टर न्यायालय राजस्व निराकरण में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इन प्रकरणों में समय सीमा में जांच प्रतिवेदन के साथ-साथ शीघ्रता से आदेश तैयार कराए गए साथ ही पक्षकारों को भेजे जाने वाले नोटिस की तामीली न हो पाने के कारण होने वाले अनावश्यक विलंब को रोका गया और प्रकरणों की शीघ्र सुनवाई की गई। प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का पालन करते हुए गुणदोष के आधार पर प्रकरणों को निराकृत किया गया। इस प्रकार 7173 लंबित प्रकरणों का निराकरण कर मध्य प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया। 

सागर जिला सीएम हेल्पलाइन निराकरण में पहली बार प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण कराया गया तथा नॉन अटेंडेड शिकायतों एवं निम्न गुणवत्ता से बंद होने वाली शिकायतों पर विशेष कार्य करते हुए ए-ग्रेड प्राप्त किया। जिले में पहली बार तालाबों का सीमांकन कराते हुए मुनारे भी बनवाई जा रहीं हैं। जिससे में तालाबों का अतिक्रमण रोका जा सकेगा साथी जल संरक्षण और संवर्धन में भी सहायता होगी।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





  
Share:

पंचदिवसीय आध्यात्मिक साधना सत्संग शिविर : भव्य कबीर स्तंभ का हुआ लोकार्पण

पंचदिवसीय आध्यात्मिक साधना सत्संग शिविर : भव्य कबीर स्तंभ का हुआ लोकार्पण 


 तीनबत्ती न्यूज : 01 जनवरी ,2025

सागर।सद्गुरु कबीरधाम सागर के  परिसर में चल रहे पंचदिवसीय आध्यात्मिक साधना सत्संग शिविर के चतुर्थ दिवस पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार उपस्थित रहे।इस अवसर पर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित भव्य कबीर स्तंभ का लोकार्पण महंत राम जीवन दास शास्त्री जी की विशेष उपस्थिति में अतिथियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विधायक  शैलेंद्र जैन ने सदगुरु कबीर साहेब की साखी को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य महाराज जी के सानिध्य में लोगों को योग,साधना,चेतना तथा ज्ञान से जोड़ने के उद्देश्य से जो इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया उसके लिए आपका धन्यवाद देता हूं ।पूज्य महाराज जी के निर्देश पर हमने स्मार्ट सिटी के माध्यम से यह कबीर स्तंभ का निर्माण किया है जो उन्नत सागर के विकास प्रगति कार्यों में सदगुरु कबीर साहेब का यह कीर्ति स्तंभ अपने आप में जनमानस के प्रेरणा का स्रोत है साथ ही उन्होंने नव प्रकाशित सत्य कबीर ज्ञान दर्पण पुस्तिका का विमोचन किया।

आचार्य राम जीवन शास्त्री साहब जी के द्वारा की गई पश्चात सतगुरु कबीर साहेब के दर्शन में सहज समाधि, ध्यान की क्या प्रक्रिया है पर प्रकाश डालते हुए आचार्य श्री ने बताया कि आध्यात्मिक जीवन अपनाने का सच्चा अर्थ असत्य से सत्य की ओर जाना प्रेम और न्याय का आदर करना निष्कृष्ट जीवन से उत्कृष्ट जीवन की ओर बढ़ना। अर्थात जीवन में सेवा भक्ति सद्गुण और सत्संग के द्वारा सत्य ज्ञान को प्राप्त कर जीवन मुक्त हो जाने की साधना को आध्यात्मिक कहते हैं आगे आचार्य श्री ने बताया कि ध्यान एक ऐसी विधा है जो आत्मा को परमात्मा से जोड़ती है यह अभ्यास के द्वारा साधना की उच्च स्थिति प्राप्त कर लेने पर साधक का उसे परम सत्ता परमात्मा से नित्य निरंतर का प्रत्यक्ष संबंध होता है ।

इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल साथ में सुदूरांचल से पधारे महंत श्री रविंद्र साहब आगरा महंत श्री नानक साहब इंदौर महंत श्री पुष्कर साहब झांसी, श्री त्यागी साहेब भर्खड़ी, महंत श्री शिवराम साहेब लीबड़ी, महंत श्री आत्माराम साहब उज्जैन,शारदा हुकुम कोरी ,अर्जुनदास,हरनाम सिंह,नीरज सिंह, प्रीतम लोधी,एम डी त्रिपाठी,अभिषेक अग्रवाल, मुन्ना लाल मुनीम,दिनेश तंतुवाय एवं संपूर्ण भारतवर्ष से पधारे संत महंत भक्तजनों की उपस्थिति में सदगुरु कबीर कीर्ति स्तंभ का भव्य रूप से अनावरण किया गया इस अवसर पर  इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रही।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

पावर ट्रांसफार्मर से करोड़ों के कॉपर स्ट्रिप चोरी करने का प्रयास: आउटसोर्स कर्मियों ने किया नाकाम : रबी सीजन में क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका को टाला

पावर ट्रांसफार्मर से करोड़ों के कॉपर स्ट्रिप चोरी करने का प्रयास: आउटसोर्स कर्मियों ने किया नाकाम : बी सीजन में क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका को टाला 


तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर ,2024

भोपाल। एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के विदिशा जिले में स्थित 132 के.व्ही. सबस्टेशन शमशाबाद के चालू पावर ट्रांसफामर्स से तांबे की अर्थिंग पट्टी (कॉपर स्ट्रिप) को निकालने के प्रयास को सबस्टेशन के आउटसोर्स ऑपरेटर धीरेन्द्र राठौर, निरंजन विश्वकर्मा एवं सुरक्षा सैनिक दीपक पॉल ने अपनी हिम्मत, सूझबूझ और कर्तव्य निष्ठा का अनूठा उदाहरण पेश करते हुये असफल कर दिया। जिससे रबी के इस सीजन में शमशाबाद, बैरसिया, सिरोंद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लंबे समय तक प्रभावित होने की आंशका को टाला जा सका।

सशस्त्र बदमाशों ने की चोरी की कोशिश

पिछले दिनों 132 के.व्ही. सबस्टेशन शमशाबाद में क्रियाशील दो पावर ट्रांसफार्मरों में से सशस्त्र चोरों द्वारा बहूमूल्य एवं सबस्टेशन की सबसे संवेदनशील तांबे की पट्टियां चोरी किये जाने का प्रयास किया जा रहा था। चोर यार्ड फेसिंग काटकर ट्रांसफार्मर तक पहॅुच गये थे, ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा सैनिक दीपक पॉल को गश्त के दौरान जैसे ही इसकी भनक लगी आउटसोर्स ऑपरेटर धीरेन्द्र राठौर एवं निरंजन विश्वकर्मा के साथ मिलकर तीनो ने चोरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग गये। समय पर सचेत और सजग रहने के कारण चोरी का यह बड़ा प्रयास टाला जा सका। 

यह भूमिका है कॉपर स्ट्रिप की 

लगभग 4-5 करोड़ रूपये कीमत के पावर ट्रांसफार्मर में तांबे के पट्टी (कॉपर स्ट्रिप) की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रहती है, यह सबस्टेशन में किसी फाल्ट के कारण उत्पन्न होने वाले हजारों एम्पीयर के करेंट को यह संवेदनशील कॉपर स्ट्रिप अपने में से प्रवाहित कर अर्थ कर देती है। इसके कारण उपकरण और सबस्टेशन में कार्यरत कर्मी सुरक्षित रहते है। यदि चालू ट्रांसफार्मर से कॉपर स्ट्रिप अलग करने का प्रयास किया जाता है तो वह न केवल निकालने वाले के लिये घातक रहती है बल्कि इससे ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने के पूरी आशंका पैदा हो जाती है।    

बिजली व्यवस्था बिगड़ती

यदि चोर अपने मकसद में सफल हो जाते तो जहां मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी को 4-5 करोड़ रूपये का आर्थिक क्षति पहुॅचती वहीं क्षेत्र में ऐन वक्त रबी के सीजन में किसानों और विद्युत उपभोक्ताओं को हफ्तों बिजली आपूर्ति प्रभावित हो जाती, क्योंकि हर ट्रांसफार्मर विशेष आर्डर के हिसाब से ही बनाये जाते है, जिनके आने, नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत करने में कम से कम 3 से 4 माह का समय भी लग सकता है। 

कर्मियों को किया गया पुरूस्कृत

सबस्टेशन के इन आउटसोर्स कर्मियों द्वारा दिखाये गयी सूझबूझ और बहादूरी के लिये एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी के निर्देश पर अधीक्षण अभियंता श्री एम.पी. पटेल एवं कार्यपालन अभियंता श्री संजय श्रीवास्तव द्वारा 132 के.व्ही. सबस्टेशन बैरसिया एवं रूनाहा तथा 220 के.व्ही. सबस्टेशन विदिशा के समस्त कर्मचारियों की उपस्थितियों में उन्हें सम्मानित कर पुरूस्कृत किया गया।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

दुर्घटना में पैर कटने पर घायल को मय ब्याज के 39 लाख की क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश

दुर्घटना में पैर कटने पर घायल को मय ब्याज के 39 लाख की क्षतिपूर्ति राशि देने का आदेश 


तीनबत्ती न्यूज : 31 दिसंबर ,2024

सागर :  न्यायाधीश चतुर्थ मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण सागर  नेहा श्रीवास्तव द्वारा शिशुपाल यादव पिता हरिशंकर यादव को दिनांक  23 जुलाई 2023 में एक ट्रक से दूसरे ट्रक में एक्सीडेट होने से शिशुपाल के दोनों पैर जख्मी होकर घुटने के नीचे से अलग हो गये। जिसके लिये न्यायालय के समक्ष अधिवक्ता रोशनसिहं कुर्मी के माध्यम से क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण पेश किया गया। जिसमें न्यायालय द्वारा शिशुपाल विरुद्ध राजू पटेल प्रकरण में दिनांक 24 दिसंबर 24 को दावा स्वीकार कर अधिनिर्णय पारित किया गया। 

         अधिवक्ता रोशनसिंह कुर्मी

उक्त प्रकरण में आवेदक शिशुपाल यादव को प्रतिकर कुल राशि 36 लाख 66 हज़ार 358  एवं दिनांक 18 जनवरी 24 से वसूली दिनांक तक 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर सहित निर्णय किया गया, जिससे आवेदक शिशुपाल को लगभग 39 लाख क्षतिपूर्ति के रूप में आदेशित किया गया। उक्त राशि निर्णय दिनांक से 30 दिवस के भीतर अनावेदक सहित बीमा कंपनी को जमा करने का आदेश दिया गया । उक्त प्रकरण की पैरवी अधिवक्ता रोशनसिंह कुर्मी द्वारा की गई।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

मृत्यु भोज नहीं कर कन्या विवाह के निमित्त क्षत्रिय महासभा को 51 हजार देने का निर्णय लिया

मृत्यु भोज नहीं कर कन्या विवाह के निमित्त क्षत्रिय महासभा को 51 हजार देने का निर्णय लिया


तीनबत्ती न्यूज : 30 दिसंबर, 2024

बंडा
। यहां के ग्राम बेरखेड़ी (ब्यालई) के एक क्षत्रिय समाज के परिवार ने अपनी दिवंगत मां के निधन पर मृत्युभोज नहीं करते हुए 51 हजार की राशि समाज की कन्या के विवाह हेतु सौंपने का निर्णय लिया है। स्व श्री शेर सिंह की दिवंगत धर्मपत्नी श्रीमती सुहागरानी के परिजनों ने श्रद्धांजलि हेतु ग्राम पहुंचे क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष लखन सिंह व वरिष्ठजनों के समक्ष यह घोषणा की।

दिवंगत स्व श्रीमती सुहागरानी के परिजनों द्वारा सोमवार को मृत्यु भोज के स्थान पर सिर्फ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष श्री लखन सिंह इस श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान शोकाकुल परिवार की ओर से श्री देवप्रशांत सिंह ने 51 हजार की राशि क्षत्रिय महासभा के आगामी कन्या विवाह कार्यक्रम हेतु दिए जाने की घोषणा की। महासभा अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बताया कि क्षत्रिय महासभा द्वारा  सागर में लगभग 5 करोड़ की भूमि पर क्षत्रिय समाज के भवन के ऊपरी मंजिलों पर कन्या छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें क्षत्रिय समाज के जरूरतमंद परिवारों की बेटियों को शिक्षा हेतु निशुल्क भोजन सहित आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। समाज के सक्षम परिवार एक कमरे की लागत 5 लाख का योगदान कर अपने परिजनों की स्मृति में नाम पट्टिका के साथ कमरे का निर्माण कर सहयोग प्रदान कर सकते हैं।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में इस दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री मंगल सिंह दादा, एड श्री वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, युवा शाखा अध्यक्ष श्री राहुल सिंह चौरा उपस्थित थे।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

Archive