पंचदिवसीय आध्यात्मिक साधना सत्संग शिविर : भव्य कबीर स्तंभ का हुआ लोकार्पण
तीनबत्ती न्यूज : 01 जनवरी ,2025
सागर।सद्गुरु कबीरधाम सागर के परिसर में चल रहे पंचदिवसीय आध्यात्मिक साधना सत्संग शिविर के चतुर्थ दिवस पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागर विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत,नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार उपस्थित रहे।इस अवसर पर स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित भव्य कबीर स्तंभ का लोकार्पण महंत राम जीवन दास शास्त्री जी की विशेष उपस्थिति में अतिथियों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र जैन ने सदगुरु कबीर साहेब की साखी को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य महाराज जी के सानिध्य में लोगों को योग,साधना,चेतना तथा ज्ञान से जोड़ने के उद्देश्य से जो इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया उसके लिए आपका धन्यवाद देता हूं ।पूज्य महाराज जी के निर्देश पर हमने स्मार्ट सिटी के माध्यम से यह कबीर स्तंभ का निर्माण किया है जो उन्नत सागर के विकास प्रगति कार्यों में सदगुरु कबीर साहेब का यह कीर्ति स्तंभ अपने आप में जनमानस के प्रेरणा का स्रोत है साथ ही उन्होंने नव प्रकाशित सत्य कबीर ज्ञान दर्पण पुस्तिका का विमोचन किया।
आचार्य राम जीवन शास्त्री साहब जी के द्वारा की गई पश्चात सतगुरु कबीर साहेब के दर्शन में सहज समाधि, ध्यान की क्या प्रक्रिया है पर प्रकाश डालते हुए आचार्य श्री ने बताया कि आध्यात्मिक जीवन अपनाने का सच्चा अर्थ असत्य से सत्य की ओर जाना प्रेम और न्याय का आदर करना निष्कृष्ट जीवन से उत्कृष्ट जीवन की ओर बढ़ना। अर्थात जीवन में सेवा भक्ति सद्गुण और सत्संग के द्वारा सत्य ज्ञान को प्राप्त कर जीवन मुक्त हो जाने की साधना को आध्यात्मिक कहते हैं आगे आचार्य श्री ने बताया कि ध्यान एक ऐसी विधा है जो आत्मा को परमात्मा से जोड़ती है यह अभ्यास के द्वारा साधना की उच्च स्थिति प्राप्त कर लेने पर साधक का उसे परम सत्ता परमात्मा से नित्य निरंतर का प्रत्यक्ष संबंध होता है ।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष यश अग्रवाल साथ में सुदूरांचल से पधारे महंत श्री रविंद्र साहब आगरा महंत श्री नानक साहब इंदौर महंत श्री पुष्कर साहब झांसी, श्री त्यागी साहेब भर्खड़ी, महंत श्री शिवराम साहेब लीबड़ी, महंत श्री आत्माराम साहब उज्जैन,शारदा हुकुम कोरी ,अर्जुनदास,हरनाम सिंह,नीरज सिंह, प्रीतम लोधी,एम डी त्रिपाठी,अभिषेक अग्रवाल, मुन्ना लाल मुनीम,दिनेश तंतुवाय एवं संपूर्ण भारतवर्ष से पधारे संत महंत भक्तजनों की उपस्थिति में सदगुरु कबीर कीर्ति स्तंभ का भव्य रूप से अनावरण किया गया इस अवसर पर इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तजनों की उपस्थिति रही।
_______________