Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सहकारिता विभाग के ऑडिटर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

सहकारिता विभाग के ऑडिटर को 15 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने



तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर ,2024

दमोह :लोकायुक्त पुलिस सागर ने  दमोह में सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय में पदस्थ ऑडिटर आर पी कोरी को शुक्रवार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। कार्रवाई जिले के खिरिया मंडला सहकारी समिति के प्रभारी मैनेजर जीवन लाल पटेल की शिकायत पर हुई ।

समिति मैनेजर जीवन पटेल ने बताया कि ऑडिटर आरपी कोरी उनकी सहकारी समिति खिरिया मड़ला की ऑडिट करने के नाम पर 20 हजार रुपए मांग रहे थे। जब पैसे देने से मना किया, तो उन्होंने कहा कि आपके समिति की ऑडिट में गलतियां निकाल दूंगा, जिससे कई परेशानी होगी। मैंने सागर लोकायुक्त में 25 दिसंबर को शिकायत कर दी। 26 दिसंबर को दमोह आया। टीम के सदस्य के साथ जाकर कोरी से 15 हजार रुपए में सौदा तय किया। इसकी रिकॉर्डिंग भी लोकायुक्त के पास है। इसके बाद मैंने 14 क्विंटल 80 किलो धान बेची, उसमें से रुपए निकाले। शाम ऑडिटर को जैसे ही रुपए दिए, टीम ने दबोच लिया।

यह भी पढ़े : दमोह : जनपद पंचायत के सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने : सरपंच से ली रिश्वत

कार्रवाई करने पहुंचे सागर लोकायुक्त टीम के टीआई केपीएस बेन ने बताया कि शिकायतकर्ता पटेल ऑडिटर ने 20 हजार रुपए मांगे थे। सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ था। आरपी कोरी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा रहा है। ट्रैप दल की कार्रवाई में डीएसपी बी एम द्विवेदी सहित स्टाफ शामिल रहा।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

या

Share:

अकेला सिपाही 50 करोड़ का भ्रष्टाचार नहीं कर सकता : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर

अकेला सिपाही 50 करोड़ का भ्रष्टाचार नहीं कर सकता : समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर


तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर ,2024

सागर : लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि एक सिपाही अकेले 50 करोड़ का भ्रष्टाचार नहीं कर सकता है. परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा प्रकरण की जांच विस्तार से होना चाहिए.

 श्री ठाकुर आज सागर प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. उन्होने कहा कि पिछले ढाई दशक ेके दौरान सरकार के तीन-चार कार्यकाल में परिवहन विभाग की जांच कराई जाना चाहिए, ताकि भ्रष्टाचार का बड़ा स्त्रोत बंद हो सके. इतना बढ़ा भ्रष्टाचार उच्च अधिकारियों और सरकार के प्रतिनिधियों की सहभागिता के बगैर नहीं हो सकता है. श्री ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आरटीओ के नाकों को समाप्त करने का निर्णय पूर्व में ही लिया था जिसके अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं. ट्रक चालकों की परेशानी कम होने के साथ ही विभागीय भ्रष्टाचार पर बंदिश और ईधन और प्रदूषण में कमी आयेगी.

श्री ठाकुर ने कहा कि बंगलादेश के हालात निरंतर बिगड़ रहे हैं और जिया उर्र रहमान की पार्टी में अराजकता की स्थिति व अल्पसंख्यकों पर ज्यादती हो रही है जो कि चिंताजनक हैं. हाल ही में बंगलादेश में पाक के सैन्य अधिकारियों को अपने कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया है. प्रधानमंत्री को इस सवाल पर गहराई से विचार करना चाहिए चूंकि बंगलादेश भारत की सीमाओं से सटा है उसका प्रभाव पड़ सकता है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर लोसपा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री ठाकुर ने कहा कि डॉ सिंह ने संसद में लोकतांत्रिक परंपराओं का निर्वहन किया और प्रतिपक्ष को सम्मान दिया.

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

या


Share:

Sagar : सदगुरु कबीर महामहोत्सव 29 दिसंबर से : पंच दिवसीय संत समागम साधना शिविर एवं कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण

Sagar : सदगुरु कबीर महामहोत्सव 29 दिसंबर से : पंच दिवसीय संत समागम साधना शिविर एवं कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण


तीनबत्ती न्यूज : 27 दिसंबर ,2024

सागर: भारत भूमि के रत्न, संतमत के आद्य प्रवर्तक, अनंत व्यक्तित्व के धनी, सत्येश्वर सद्गुरू कबीर साहेब के सत्यदर्शन को उद्घाटित करने के लिए कबीरदर्शनाचार्य परम पूज्य आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब के पावन सानिध्य एवं मार्गदर्शन में सद्गुरू कबीर ज्ञानाश्रम परकोटा एवं सद्गुरू कबीर धाम सागर ट्रस्ट समिति के तत्वाधान में सागर शहर में दिनाँक 29 दिसम्बर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक पंच दिवसीय विराट सद्गुरू कबीर महा महोत्सव सत्संग समारोह एवं ‘‘सद्गुरू कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।  


पूज्य आचार्य रामजीवन शास्त्री साहेब जी का विश्वास है कि जब तक समाज में नैतिक आध्यात्मिक मूल्यों का विकास वर्धन नहीं होगा तब तक जन मानस में एकता, समता, प्रेम, भाईचारा, और सुख-शांति का साम्राज्य स्थापित नहीं हो सकता। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतू विभिन्न आयामी यह पंच दिवसीय कार्यक्रम किया जा रहा है।

 इस महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के संत-


परम पू. चरणदास जी बापू (सौराष्ट्र) ,पू. म. श्री सुनीलदास साहेब (हरयाणा),पू. म. श्री रविन्द्र साहेब, आगरा (उ.प्र.) म. श्री धर्मेंद्रदास साहेब (जौहरी) ,म. श्री पुष्करदास साहेब (झांसी) पू. म. श्री नानक दास जी साहेब (इंदौर), श्री यादोराव साहेब (मुल्ताई) आदि विभिन्न क्षेत्रों से पूज्य संत महापुरूष पधार रहे हैं।

 29 दिसम्बर कोे प्रातः 10 बजे से द्वीप प्रज्वलित कर सत्संग शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। 30 दिसम्बर को संस्कार साधना शिविर के साथ-साथ बच्चों में, युवाओं में ज्ञान, संस्कार, प्रतिभा जागरण हेतु अनेक  आध्यात्मिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।नशा मुक्ति अभियान तथा स्वच्छ पर्यावरण के अंतर्गत प्लास्टिक निषेध कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। सद्गुरू कबीर आश्रम सागर के आचार्य परम पू. रामजीवन शास्त्री साहेब जी द्वारा सम्पादित सत्य कबीर ज्ञान दर्पण पुस्तक का प्रकाशन कराया गया है, जिसका  विमोचन शासन प्रशासन से जुड़े मान. मंत्रीगण, संतजन एवं नगर के  गणमान्य लोगों की उपस्थिति में किया जायेगा।80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा । 02 जनवरी को प्रातः 10 बजे से सद्गुरू कबीर कीर्ति स्तंभ का अनावरण विधायक शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। पश्चात शिविर एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले शिविरार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र से  सम्मानीय किया जायेगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद सिंह  राजपूत, शैलेन्द्र जैन,विधायक ,विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ. लता वानखेड़े , सांसद ,प्रदीप लारिया ,विधायक नरयावली श्रीमति संगीता सुशील तिवारी , महापौर , वृंदावन अहिरवार, अध्यक्ष नगर निगम ,नारायण कबीरपंथी, आर के. खत्री , आयुक्त डाँ. जी. एस. चौबै, विभाग संघचालक, सागर प्रो. डॉ. आनंद एम. त्रिपाठी, संस्कृत विभा. वि.वि. सागर , प्रो. डॉ. चंदा बैन,अधिष्ठाता भाषा अध्ययनशाला, वि.वि. सागर, शैलेन्द्र ठाकुर , पार्षद-परकोटा वार्ड ,राजकुमार पटेल पार्षद- बाघराज वार्ड,सेठ श्री टीकाराम , उद्योगपति,डॉ. आर, के, गर्ग,  है।  महामहोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के संत विद्वानों द्वारा कबीर दर्शन पर पांचों दिन सत्संग होगा तथा आकाशवाणी, दूरदर्शन के कलाकारों द्वारा बुंदेलखंडी, मालवी, छत्तीसगढ़ी, गुजराती शैली के कबीर भजनों का आनंद भी प्राप्त होेगा। 

इस अवसर पर सद्गुरू कबीर वांग्मय (साहित्य) का विशाल प्रचार केंद्र तथा सद्गुरू कबीर की जीवन लालाओं की भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जावेगी।  अंतिम दिवस पर 34 संकल्प के साथ विविध प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण किये जायेंगे। सायं 4 बजे से चौका आरती (गुरूपूजा)  पश्चात् पूज्य साधु-संतों की भेंट विदाई होगी एवं पाँचों दिन समस्ती अखण्ड भोजन भडारा चलता रहेगा।

इस अवसर में आश्रमस्थ संत श्री अर्जुनदास, संत शिवदास, एवं संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी- श्री प्रीतम सिंह , श्री आर. जी. ठाकुर, श्री लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, श्री आशीष ठाकुर , श्री नीरज सिंह , श्री हरनाम सिंह (स्प्ब्) श्री मुन्ना मुनीम , श्री डी. एस. ठाकुर, डॉं. देवेन्द्र सिंह , श्री रजनीश सिंह, श्री देवकीनंदन सकवार, श्री दिनेश तंतुवाय, श्री शैलेन्द्र पटवारी,  श्री धीरज सिंह, रामबरन, आनंद, विकास आदि उपस्थित रहे। _______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

या




 

Share:

नगर निगम कर्मचारी संघ की हुई बैठक: मांगों को पूर्ण न करने पर किया जायेगा आंदोलन

नगर निगम कर्मचारी संघ की हुई बैठक:  मांगों को पूर्ण न करने पर किया जायेगा आंदोलन


तीनबत्ती न्यूज : 26 दिसंबर ,2024

सागर :  नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ की आवश्यक बैठक दिनांक 07 नवंबर 2024 को निगम प्रशासन को सौपें गये 08 सूत्रीय ज्ञापन पर कोई कार्यवाही न होने के कारण आज 26 दिसंबर को निगम सभाकक्ष में राजेशसिंह ठाकुर प्रांतीय सचिव म.प्र. नगर पालिका नगर निगम कर्मचारी संघ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में कर्मचारियों की स्थापना शाखा से संबंधित नस्तियों पर कार्यवाही न होने के कारण श्री एस.एस. बघेल सहायक आयुक्त एवं स्थापना प्रभारी को बैठक में आमंत्रित कर कर्मचारियों की मांगो से संबधित नस्तियों के निराकरण का अनुरोध किया गया है । उनके द्वारा 02 दिवस में कार्यवाही पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया. है शेष मांगो के निराकरण हेतु आयुक्त. से चर्चा करने का आश्वासन दिया गया है । वेतन भुगतान न होने के कारण दिनांक 27.12.2024 से दिनांक 31.12.2024 तक भोजन अवकाश में कार्यालय परिसर में प्रदर्शन तथा दिनांक 02.01.2025 से दिनांक 06.01.2025 तक काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया जावेगा। दिनांक 07.01.2025 को समस्त कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेगें। दिनांक 08.01.2025 तक मांगे पूर्ण न होने की स्थिति में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।
बैठक को नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष हरेन्द्र खटीक, उपाध्यक्ष श्रीमति शकुन्तला गोस्वामी, सचिव  माधव चढार द्वारा संबोधित किया गया। बैठक में सफाई मजदूर संगठनों तथा निगम के कर्मचारियों के सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Share:

केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में खुलेंगे समृद्धि और खुशहाली के नये द्वार : पीएम नरेंद्र मोदी ▪️मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य जहां नदियों को जोड़ने के अभियान की हुई शुरूआत

केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना से पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में खुलेंगे समृद्धि और खुशहाली के नये द्वार : पीएम नरेंद्र मोदी


▪️मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य जहां नदियों को जोड़ने के अभियान की हुई शुरूआत



तीनबत्ती न्यूज :  25 दिसंबर 2024 

खजुराहो : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि पिछले 1 वर्ष में मध्यप्रदेश में विकास कार्यों को नई गति मिली है। आज मध्यप्रदेश में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं की शुरुआत हुई है। भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के सपने को साकार करती हुई देश की पहली नदी जोड़ी परियोजना केन-बेतवा का आज यहाँ शिलान्यास हुआ है। इसके साथ ही देश के पहले फ्लोटिंग सोलर पॉवर प्रोजेक्ट, ओंकारेश्वर का भी शिलान्यास हुआ है। इसके लिए मध्यप्रदेश के "कर्मठ मुख्यमंत्री" डॉ. मोहन यादव की सरकार और यहां की जनता को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत बुंदेलखंडी बोली में करते हुए कहा, 'वीरों की धरती ई बुंदेलखंड पे रहबे बारे सबई जनन खों हमाई तरफ से हाथ जोड़के राम-राम पौंचे'। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि देश के विकास में अटल जी का योगदान सदैव याद रखा जाएगा। वे सुशासन के प्रतीक थे। आज उनकी जन्म शताब्दी के अवसर पर उनकी स्मृति में मध्यप्रदेश में 1153 अटल ग्राम सेवा सदन का निर्माण प्रारंभ हो रहा है, जिसकी पहली किश्त भी जारी की गई है। सुशासन हमारी सरकार की पहचान है। हमारे लिए जनहित, जनकल्याण और विकास सर्वोपरि है। हम जन सामान्य के लिए समर्पित हैं। आजादी के दीवानों ने देश के लिए अपना लहू बहाया था, हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए पसीना बहाते हैं। अच्छी योजनाओं के साथ ही उन्हें लागू करना और उनका लाभ 100% लाभार्थी तक पहुंचाना सुशासन का पैमाना है।
बुंदेलखंड क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली के द्वार खुलेंगे

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली के द्वार खुलेंगे। बुंदेलखंड क्षेत्र में बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष किया है, परंतु पूर्ववर्ती सरकारों ने जल संकट का कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला। आजादी के सात दशक बाद भी राज्यों के बीच नदियों के जल के लेकर विवाद चलते रहे, परंतु उन्हें दूर करने का कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया। जब अटल जी की सरकार बनी तो उन्होंने नदी जोड़ो के रूप में इसका स्थाई हल निकाला और उसका कार्य भी शुरू कर दिया गया, परन्तु 2004 के बाद वह बंद कर दिया गया। आज अटल जी का नदी जोड़ने का सपना मध्यप्रदेश की भूमि पर साकार होने जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जल शक्ति और जल संसाधन के विकास के लिए लिए बाबा साहेब अंबेडकर के विजन और किए गए प्रयासों की सराहना भी की।


मां नर्मदा के आशीर्वाद से गुजरात का भाग्य बदला

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि जल समस्या 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौतियों में एक है। वही देश आगे बढ़ेगा जिसके पास पर्याप्त जल और उसका उचित प्रबंध होगा। गुजरात में सूखा पड़ता था परंतु मां नर्मदा के आशीर्वाद से गुजरात का भाग्य बदल गया। मध्यप्रदेश ने सूखाग्रस्त गुजरात को जलयुक्त बनाया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि मैंने बुंदेलखंड की बहनों और किसानों से जो वादा किया था, आज मैं 45 हजार करोड़ रूपये की सिंचाई परियोजना के साथ उसे पूरा करने आया हूं। आज यहां दौधन बांध का शिलान्यास हुआ है। इससे जो नहर निकलेगी वो लगभग 11 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई करेगी।

जल सुरक्षा और जल संरक्षण के रूप में याद किया जाएगा यह दशक

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में यह दशक जल सुरक्षा और जल संरक्षण के दशक के रूप में याद किया जाएगा। देश में पिछले सात दशक में सिर्फ 3 करोड़ परिवारों के पास नल से जल पहुंचता था। हमारी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में 12 करोड नए परिवारों तक नल से जल पहुंचाया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत पीने के पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए देशभर में 2100 वॉटर क्वालिटी लैब बनाए गए हैं और 25 लाख महिलाओं को शिक्षित किया गया है। शुद्ध पेयजल बीमारी से बचाव भी करता है।

अधूरी सिंचाई परियोजनाओं को कराया पूरा

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में 100 बड़ी सिंचाई परियोजनाएं अधूरी पड़ी थी, हमारी सरकार ने हजारों करोड़ रुपए खर्च करके उन्हें पूरा करवाया है। देश में आधुनिक तरीके से एक करोड़ हैक्टेयर भूमि में माइक्रो इरिगेशन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में पिछले 10 साल में 5 लाख हैक्टेयर भूमि में माइक्रो इरिगेशन हो रहा है। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश के हर जिले में 75-75 अमृत सरोवर बनाए जा रहे हैं। "कैच द रेन" अभियान के अंतर्गत 3 लाख से अधिक रिचार्ज वेल बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में जहाँ-जहाँ भूजल स्तर कम था, वहाँ अटल भूजल योजना चलाई गई है।

मध्यप्रदेश दुनिया के 10 सबसे बड़े आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि हमारा मध्यप्रदेश पर्यटन में अव्वल है। एक अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश दुनिया के 10 सबसे बड़े आकर्षक टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शामिल है। हमारी सरकार देश-विदेश की पर्यटकों को सुविधाएं बढ़ा रही है। विदेशों के लिए ई-वीजा सुविधा प्रारंभ की गई है। G-20 की खजुराहो में हुई बैठक में एमपी टूरिज्म का प्रचार-प्रसार किया गया। देश में हेरिटेज और वाइल्डलाइफ टूरिज्म का विस्तार किया जा रहा है। इसकी मध्यप्रदेश में अभूतपूर्व संभावना है। केंद्र की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत ईको टूरिज्म और हेरिटेज टूरिज्म का विस्तार किया जा रहा है। गांधी सागर, बाणसागर, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, सांची, खजुराहो, ग्वालियर ओरछा, चंदेरी, मांडू आदि पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। केन-बेतवा योजना की लिंक नहर के माध्यम से पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटन बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहा है। आज दुनिया भारत को जानना चाहती है। पिछले दो दशकों में मध्यप्रदेश ने कई क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। आने वाले सालों में मध्यप्रदेश देश की टॉप इकोनॉमी में से एक होगा। प्रदेश में तीव्र गति से निरंतर हो रहे विकास कार्यों के फलस्वरुप विकसित बुंदेलखंड, विकसित मध्यप्रदेश और विकसित भारत बनेगा। हमारी डबल इंजन सरकार निरंतर ईमानदारी से कार्य कर रही है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि सुशासन का अर्थ है जनता को अपने अधिकारों के लिए हाथ न फैलाना पड़े और सरकारी दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें। सुशासन के लिए हमने तकनीकी का भी पूरा उपयोग किया, जिससे फर्जीवाड़ा बंद हुआ है। गरीबों के जन-धन बैंक खाते खुलवाए गए और उन्हें आधार और मोबाइल से जोड़ा गया। अब उनके खाते में किसान सम्मान निधि, लाडली बहना आदि योजनाओं की राशि सीधे ही पहुंच रही है। गरीबों को बिना परेशानी के मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए "एक देश-एक राशन कार्ड" योजना चल रही है। हम सुशासन की वर्तमान चुनौतियों को दूर करते हुए भविष्य की चुनौतियों पर भी कार्य कर रहे हैं।




प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल से चंबल-मालवा और बुंदेलखण्ड में होगी पर्याप्त पेयजल और सिंचाई की व्यवस्था : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश के संदर्भ में आधुनिक युग के भगीरथ हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राजा भगीरथ के प्रयासों से अवतरित हुई गंगा जी ने सभी को नया जीवन प्रदान किया था, उसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री मोदी ने भारत में नए युग का सूत्रपात किया है। सकारात्मक सोच और प्रयासों से 10-12 साल में किस प्रकार परिस्थितियों में सुधार होता है, प्रधानमंत्री श्री मोदी का कार्यकाल इसका श्रेष्ठ उदाहरण है और हम सब इसके प्रत्यक्षदर्शी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी प्रकार से संपन्न वीरों की भूमि बुंदेलखंड, सूखे से सदैव प्रभावित रहा। पिछली सरकारों ने बुंदेलखंड के विकास को प्राथमिकता नहीं दी। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने क्षेत्र को सूखा मुक्त करने और जल की पर्याप्त व्यवस्था करने का सपना देखा था। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस सपने को धरातल पर उतारने की पहल की। केन बेतवा लिंक परियोजना के शुभारंभ के साथ ही कुछ दिन पहले 35 हजार करोड़ रूपए लागत की पार्वती-काली सिंध-चंबल लिंक परियोजना का शुभारंभ ऐतिहासिक था। इन परियोजनाओं से चंबल, मालवा और संपूर्ण बुंदेलखंड क्षेत्र को पीने का पानी एवं सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी और उद्योग-धंधों को पानी मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की बुंदेलखंड क्षेत्र में पूर्व में तीन यात्राएं हुईं। इन यात्राओं में उन्होंने बुंदेलखंड के कष्ट को समझा और आज क्षेत्र के लोगों को होली-दिवाली मनाने जैसी सौगातें प्रदान की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सौगात के लिए प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

ओंकारेश्वर सोलर परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री मोदी की नवाचारी पहल का परिणाम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में प्रदेश में सुशासन के सभी प्रबंध किये जा रहे है। गरीब, युवा, किसान सहित सभी वर्गों की चिंता करने के साथ ही प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लोकतंत्र को भी पुष्पित-पल्लवित किया है। इसलिये गरीब किसान परिवार के व्यक्ति का मुख्यमंत्री बनना संभव हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा सरकार-समाज-व्यवस्था सभी का समान रूप से ध्यान रखते हुए प्रस्तुत आदर्श के लिए उनका अभिनंदन है। ऐसे विजन से ही लोगों के जीवन की दिशा बदलती है। मध्यप्रदेश के लिए 8 दिन में दो बड़ी नदी परियोजनाएं स्वीकृत कर प्रधानमंत्री श्री मोदी ने राज्यों को संदेश दिया है कि हमारी प्राकृतिक संपदाएं राज्यों की परस्पर बेहतरी के लिए होना चाहिए, मात्र संकीर्ण स्वार्थों के लिए नहीं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की नवाचारी पहल के परिणाम स्वरुप ही देश की पहली ओंकारेश्वर सोलर परियोजना का लोकार्पण हो रहा है। इससे सौर ऊर्जा से पर्याप्त विद्युत आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के मध्यप्रदेश आगमन से प्रदेशवासियों में गर्व और आनंद का संचार हुआ है।

जनकल्याण पर्व में प्रतिदिन प्रदेश को मिली सौगातें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार के 1 वर्ष की पूर्णता पर आरंभ जनकल्याण पर्व पूरा हो रहा है। इस पूर्व के दौरान 11 दिसंबर (गीता जयंती) से अब तक प्रतिदिन प्रदेश को सौगातें प्रदान की गई। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 35 हजार करोड़ रूपये लागत की पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना की सौगात और 44 हजार करोड़ रूपये से अधिक लागत की केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमि-पूजन प्रदेश के लिए बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण सौगात है। जनकल्याण पर्व के समापन अवसर पर नदी जोड़ो परियोजनाओं की लगभग 75 हजार करोड़ रूपये की सौगातों के साथ 30 हजार करोड़ से अधिक लागत के भूमि-पूजन और लोकार्पण आज हुए हैं, इस प्रकार 1 लाख 10 हजार करोड़ से अधिक के कार्य प्रदेश में आज आकार ले रहे हैं।

जनकल्याण अभियान में घर-घर जाकर जरूरतमंदों को जोड़ा जा रहा है योजनाओं से

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का मानना है कि हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए और जनता को उनका हक मिलना चाहिए। इसीलिए प्रदेश में जनकल्याण पर्व के साथ-साथ 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक ग्राम और वार्ड स्तर तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पात्र हितग्राहियों का सर्वे कराकर शिविरों के माध्यम से गरीब हितैषी 76 और 53 व्यक्तिगत योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। अब तक 7 हजार से अधिक शिविर आयोजित हुए हैं, जिनमें साढ़े 5 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, इनमें से 3 लाख आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। जनता के हित की बात जनता के घर जाकर करने के उद्देश्य से संचालित अभियान में शासकीय अमला जरूरतमंद लोगों के घर-घर जाकर उन्हें योजनाओं का लाभ उपलब्ध करा रहा है।

औद्योगिक गतिविधियों के लिए प्रदेश को प्राप्त हुए हैं 4 लाख करोड़ के प्रस्ताव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2025 को उद्योग वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में छह रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव संपन्न हुई हैं, जिसमें 2 लाख 7 हजार करोड़ रूपये और मुंबई, बेंगलुरु, कोयंबटूर और कोलकाता में किए गए रोड शो से 1 लाख करोड़ से अधिक के निवेश और भोपाल में आयोजित खनन कॉन्क्लेव के माध्यम से 20 हजार करोड़ रूपये के प्रस्ताव प्राप्त हुए। यूके और जर्मनी टूर से 78 हजार करोड़ के प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार औद्योगिक गतिविधियों के लिए संयुक्त रूप से 4 लाख करोड़ रूपये के प्रस्ताव प्रदेश को प्राप्त हुए हैं, इससे प्रदेश के स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

आगामी 5 वर्षों में ढाई लाख पदों की करेंगे पूर्ति

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ग्वालियर के निवासी थे। उनकी 100वीं जयंती पर प्रधानमंत्री श्री मोदी का मध्यप्रदेश आगमन ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राज्य सरकार द्वारा पिछले 1 वर्ष में आरंभ किए गए नवाचारों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में गुरुकुल परंपरा आरंभ की गई है। शासकीय पदों पर एक लाख से अधिक की भर्ती और 5 साल में ढाई लाख से अधिक पदों की पूर्ति की जाएगी। नई शिक्षा नीति लागू करने के साथ ही 55 जिलों में पीएमश्री एक्सीलेंस कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं की उपाधि व अंक सूची डिजिलॉकर के माध्यम से उपलब्ध करने का निर्णय लिया गया है।

अटल जी के सपने को साकार कर रहें है प्रधानमंत्री श्री मोदी : केंद्रीय मंत्री श्री पाटिल

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान का सपना आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा पूरा होने जा रहा है। वे ये भलीभाँति जानते है कि जिन क्षेत्रों में पानी की क़िल्लत रहती है ऐसे स्थानों पर नदी जोड़ो परियोजना एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। हाल ही में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना की भी शुरुआत हुई है, जिसका लाभ प्रदेश और पड़ौसी राज्य राजस्थान को मिलेगा। कई दशकों से अधूरी पड़ी परियोजनाओं को पूरा करने का काम भी अब किया जा रहा है। इस कड़ी में नमामि गंगे कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। केंद्रीय मंत्री श्री पाटिल ने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा लेकिन मुझे भरोसा है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की दूरदर्शिता एवं नेतृत्व से भारत इसका हिस्सा नहीं बनेगा।

बुंदेलखंड सहित मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक : सांसद श्री शर्मा

खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड सहित मध्यप्रदेश के लिए आज ऐतिहासिक दिन है। बुंदेलखंड की धरा पर प्रधानमंत्री श्री मोदी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के नदी जोड़ने के सपने को पूरा करने खजुराहो आये हैं। समूचे बुन्देलखण्ड की ओर से प्रधानमंत्री श्री मोदी का स्वागत है। केन-बेतवा लिंक परियोजना की शुरुआत होने से अब यह क्षेत्र सूखा नहीं बल्कि हरा-भरा और समृद्धशाली होगा। यहाँ की दशा और दिशा में बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को धरातल पर उतारने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर क्रियान्वित हो रही केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना से बुंदेलखंड का क्षेत्र अब गरीबी और सूखे से मुक्त होकर समृद्धशाली क्षेत्र के रूप में आकार लेगा।

कार्यक्रम में राज्यपाल श्री मगुभाई पटेल, केन्द्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि तथा किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिेंह चौहान, केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री वीरेन्द्र खटीक, मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा एवं श्री राजेन्द्र शुक्ल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद मंडला श्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां

प्रधानमंत्री श्री मोदी खुली जीप में कार्यक्रम स्थल पर आए। बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय का उन्होंने दोनों हाथ हिलाकर अभिवादन किया। जनता में अभूतपूर्व उत्साह था।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल जी को पुष्पांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केन और बेतवा के पवित्र जल को नेशनल प्रोजेक्ट के मॉडल में प्रतीकात्मक रूप से प्रवाहित कर परियोजना का सांकेतिक शिलान्यास किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बनी सरकार के एक साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री सहित सभी को बधाई दी।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई शासन की विभिन्न योजनाओं, एवं परियोजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित केन-बेतवा लिंक परियोजना के 3डी मॉडल का अवलोकन भी किया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी का बुंदेलखंड के लोकनृत्य कलाकारों द्वारा बधाई नृत्य के साथ स्वागत किया।

कार्यक्रम में स्व. अटल जी के जीवन एवं कार्यों पर केन्द्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आज पूरे विश्व में क्रिसमस की धूम है। मैं ईसाई समुदाय को ढेर सारी बधाई देता हूं।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कार्यक्रम में पधारे साधु-संतों का पुष्प-वर्षा कर अभिनंदन किया।

कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

प्रधानमंत्री श्री मोदी को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान श्रीराम की बाल्यवस्था की टेराकोटा से बनी मूर्ति एवं खजुराहो के कंदरिया महादेव मंदिर का शिल्प भेंट किया। सांसद श्री वी.डी. शर्मा ने अटल जी की मूर्ति भेंट की।
  
Share:

जनपद पंचायत के सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने : सरपंच से ली रिश्वत

जनपद पंचायत के सीईओ को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने : सरपंच से ली रिश्वत


तीनबत्ती न्यूज : 24 दिसंबर ,2024

सागर :  लोकायुक्त पुलिस सागर ने दमोह जिले के पटेरा जनपद पंचायत के सीईओ को एक सरपंच से 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । जनपद पंचायत कार्यालय में हुए ट्रैप की कार्यवाही से हड़कप मच गया । पटेरा सीईओ भूर सिंह के पास हटा जनपद का भी प्रभार है।

लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह ने बताया की रामकुमार मिश्रा, सरपंच ग्राम पंचायत कुटरी जनपद पंचायत पटेरा जिला दमोह ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत की थी। जिसमें बताया गया कि भूर सिंह रावत सी .ई. ओ. जनपद पंचायत पटेरा द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों के भुगतान के एवज में 10 प्रतिशत की राशि मांगी जा रही है।

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की पुष्टि और जांच के उपरांत आज मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय पटेरा में सीईओ भूरसिंह रावत को सरपंच रामकुमार मिश्रा से 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

ट्रैप दल की कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह के नेतृत्व में  सदस्य उप पुलिस अधीक्षक बी एम द्विवेदी तथा लोकायुक्त स्टाफ शामिल रहा।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा : समय न मिलने पर विरोध में बैठे कांग्रेसी

Sagar: मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा : समय न मिलने पर विरोध में बैठे कांग्रेसी 


तीनबत्ती न्यूज : 23 दिसंबर ,2024

सागर:  जिला कांग्रेस कमेटी शहर एवं ग्रामीण द्वारा मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के  सागर प्रवास के दौरान 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल के साथ कानून की बिगड़ी व्यवस्था एवं अन्य जनहित इसी मुद्दों पर मिलने एवं ज्ञापन देने के लिए जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचोरी एवं ग्रामीण जिला अध्यक्ष डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद द्वारा कलेक्टर सागर को लिखित सूचना दी थी । जिसमे कहा गया था, कि यदि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं दिया जाता है तो कांग्रेस जन मुख्यमंत्री का विरोध करेंगे क्योंकि कांग्रेस इस समय विपक्ष में है और विपक्ष की बात सुनना सत्ता पक्ष का नैतिक कर्तव्य होता है।  जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि जिस स्मार्ट सिटी में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की कांग्रेस हमेशा से जांच की मांग कर रहीं थी,उन्ही कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री को प्रशासन ने अँधेरे में रखकर करा दिया।जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्षडाँ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि इस गौरव दिवस में डाँ गौर को बैनर होर्डिंग में स्थान नहीं देना काले दिवस के समान है। भाजपा शासन में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैँ।प्रशासन ने मुख्यमंत्री को गुमराह करके  उसकी जांच  तक नहीं कराई।स्थानीय विधायक और प्रशासन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से लोकार्पण कर भ्रष्टाचार को शिष्टाचार में बदल दिया। 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा से ही सकारात्मक  रही है, सत्ता पक्ष की कमियों को लगातार उजागर करने का काम  विपक्ष का ही रहता है जिसे कांग्रेस बखूबी निभा रही हैँ।सागर में कानून व्यवस्था विगड़ी हुई हैँ, हत्या और अपराध बढ़ रहे है जिले में विकास कार्य के नाम पर  घोटाले हुए हैं। 

कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के सामने सागर की जनहितेषी मुद्दे, एवं अन्य विषयो पर मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन देना चाहती थी ।  लेकिन प्रशासन ने समय नहीं दिलाया। इसलिए कांग्रेस जन  बारह बजे से कांग्रेस जन कांग्रेस कार्यालय,राजीव गाँधी भवन में एकत्र होने लगे, पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय को छावनी में बदल दिया और कोंग्रेसियो को अघोषित गिरफ्तार कर लिया। शाम को हिरासत से मुक्त होकर कांग्रेस जनो द्वारा डाँ हरिसिंह गौर की प्रतिमा के समक्ष  आरती कर भाजपा को सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई।

इनको पुलिस निगरानी में रखा

कांग्रेस कार्यालय  में पुलिस निगरानी में गिरफ्तार कांग्रेस जनों में जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी, जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डाँ आनंद अहिरवार,प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी, अमित रामजी दुबे,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, सुरेंद्र सुहाने,ज्योति पटेल,प्रवक्ता गण डाँ संदीप सबलोक,आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, रवि सोनी,लक्ष्मी नारायण सोनकिया,शैलेन्द्र तोमर,रमाकांत यादव,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,पार्षद गण ताहिर खान, चमन अंसारी, चक्रेश जैन,जमना प्रसाद सोनी,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सेवादल शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे, सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव, ब्लॉक अध्यक्ष गण प्रेमनारायण विश्वकर्मा, योगराज कोरी, समीर खान, फ़िरदौस कुरैशी,प्रभु मिश्रा,विजय साहू,प्रभात जैन,किरणलता सोनी,रजिया खान,कमलेश तिवारी,,दीनदयाल तिवारी,लीलाधर सूर्यवंशी, रामगोपाल खटीक,शाहरुख़ खान महेश अहिरवार, प्रियंकर तिवारी, दामोदर कोरी,उपेंद्र दुबे,हीरालाल चौधरी, सागर साहू, टीकाराम दीवान, नितिन पचौरी, भैयन पटेल, शरद पुरोहित, सुनील पावा,बाबू मछन्दर, ओमप्रकाश पाण्डेय,भूरे खटीक,द्वारका प्रसाद यादव,हरिश्चन्द्र सोनवार, आनंद हेला,नाथूराम चौधरी,नीलेश अहिरवार,जैद खान,ओ पी दुबे, चक्रेश रोहित अरविन्द ठाकुर,श्रीदास रैकवार संजय रैकवार,गोपाल कृष्ण तिवारी, गब्बर पठान, ऋषभ जैन, सुरेश पिंजवानी, वीरू चौधरी, रामशंकर सेन, गोपीलाल यादव, बंटी कोरी दशरथ यादव, कुंजी लड़िया, लल्ला यादव अंकुर यादव,आदिल राइन, राहुल खटीक, पीयूष अवस्थी,संतोष सोनी,दीपू कोरी, उमेश यादव, नन्हेलाल चौधरी, संजय सराफ, भोला,संतोष रजक, रीतेस रोहिदास सहित अनेक कांगेस जनो ने पुलिस हिरासत में विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.

Share:

Archive