सागर में कैंसर अस्पताल एवं विधि संकाय होगा शुरु, केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी मुख्यमंत्री डॉ. यादव
▪️सागर की भूमि और यहां के लोगों का मेरे जीवन में विशेष स्थान-उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री धामी
▪️गौरझामर नगर परिषद, बंडा बरा नगर पंचायत, नरयावली नगर पंचायत होगी
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर के गौरव दिवस के अवसर एवं जनकल्याण पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सागर में कैंसर अस्पताल एवं रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय में विधि संकाय शुरु होगा। 25 दिसंबर दिन बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर शुरू होने जा रही केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी।इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के गौरव दिवस के उपलक्ष्य और जन कल्याण पर्व के अवसर पर नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि सागर का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली विभूतियों को आज सम्मानित किया जा रहा है। लाखा बंजारा ने यहाँ झील का निर्माण कर लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलायी। उनके इस बलिदान को मैं नमन करता हूँ। महाराजा छत्रसाल और आल्हा-ऊदल के शौर्य और बलिदान के लिए यह बुंदेलखंड की धरा जानी जाती है। अब इस बुंदेलखंड क्षेत्र का नया इतिहास लिखा जाएगा जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 25 दिसम्बर को छतरपुर जिले के खजुराहो में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ने की परिकल्पना को साकार करने के लिए केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में मौजूद जनसमुदाय को मुट्ठी बांधकर इस परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में आने का संकल्प दिलाया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गौरझामर नगर परिषद, बंडा बरा नगर पंचायत, नरयावली नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा भी की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार द्वारा सागर के विकास के लिए कायाकल्प के कई कार्य किए गए हैं जिसमें लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी शामिल है। इससे सागर का जलस्तर संतुलित बना रहेगा। मुख्यमंत्री डॉं यादव और उनकी पूरी टीम ने प्रदेश के विकास को एक नई दिशा प्रदान की। आज यहां 600 करोड़ से भी ज्यादा की विकास योजनाओं का पुर्नविकास और सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो रहा हैं, यह सब उनकी मेहनत का परिणाम हैं। इन सभी कार्यों के माध्यम से डॉ. मोहन यादव की सरकार ने अपने पहले ही वर्ष में मध्य प्रदेश के उज्जवल भविष्य की मजबूत नीव स्थापित कर ली है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले अपने आगामी कार्यकाल में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश और तेजी से विकास करेगा।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा जब मुझे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ तो मेरे मन में सागर में बिताए मेरे बचपन के दिन याद आ गए। मैं 12 वर्ष की उम्र से करीब 16 वर्ष की उम्र तक सागर में रहा, यहां की अनेक स्मृतियां मेने मन में है, आज वे सारी यादें ताजा हो गई। उन्होंने कहा मैं अपने पैतृक स्थान पर आया हूं। सागर मेरे लिए केवल एक शहर नहीं बल्कि मेरे जीवन का एक अविभाज्य हिस्सा हैं। मेरे पिताजी यहा महार रेजीमेंट में पदस्थ थे और उस दौरान उनकी पोस्टिंग सागर में थी, उन्हीं दिनों मैंने अपने छात्र जीवन के कुछ महत्वपूर्ण वर्ष इसी सागर की धरती पर बिताए। इस भूमि से मेरा अटूट रिश्ता रहेगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा आज पूरे देश के अंदर जो डबल इंजन की सरकार है, वह डबल इंजन की सरकार बहुत तेजी से विकास कर रही हैं।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सागर में मनाये जा रहे गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर यहां दो मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति सागर के गौरव गान को और बढ़ा रही है। इस भूमि के सच्चे सपूत डॉ सर हरि सिंह गौर का योगदान इस क्षण को और अधिक महत्वपूर्ण बना देता है। यह उनके योगदान और गौरवशाली इतिहास को याद करने का पल है।
विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि सागर शहर को पहले लोग बड़ा कस्बा कहा करते थे परंतु स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से यहां मुक्त हस्त से विकास कार्य हुए और सागर सहित समूचे बुंदेलखंड का नया पथ प्रदर्शित हुआ। इस क्षेत्र में पहले फोरलेन रोड नहीं थी अब नई नई पहुंच मार्ग बना रहे हैं, रेल लाइनें बिछ रहीं हैं। शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किये गए हैं।
इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने वर्ष 2016 में स्मार्ट सिटी मिशन की शुरूआत की। उस समय मध्यप्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी का चयन किया गया, जिसमें सागर भी शामिल था। इसमें सागर को स्मार्ट सिटी के लिए एक हजार करोड़ रुपए मिले थे। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत एलिवेटेड कोरिडोर बनाया गया और भी बहुत से विकास के कार्य किये गए। श्री सिंह ने कहा 20 साल के दौरान सरकार ने विकास की अनेक सौगातें दी हैं।
विधायक शैलेंद्र जैन ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सागर वासियों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिछले एक वर्ष के नेतृत्व में विकास कार्यों की अनेक सौगात मिलीं हैं। आज हम सभी अभिभूत हैं और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का नागरिक अभिनंदन करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिले वासियों के वर्षों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए हुए राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की और हजारों युवाओं के जीवन में उजाला बनकर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष विधि महाविद्यालय खोलने , शहर के बीचों-बीच सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण, बड़े तालाब की तरह ही छोटे तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए तथा 24×7 वाटर सप्लाई उपलब्ध कराने की बात रखी।
कार्यक्रम में नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी सागर के गौरव दिवस में पधारे जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जनसमुदाय मौजूद था।
सागर की विभूतियों का गौरव दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित
सागर गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सहित सागर की विभूतियों जिन्होंने पूरे देश विदेश में सागर का नाम रोशन किया है उन्हें शॉल श्रीफल व डॉ हरिसिंह गौर की मूर्ति भेंटकर सम्मानित किया।इनमें पद्म श्री रामसहाय पांडे लोक कलाकार, श्री गोविंद नामदेव अभिनेता, मेजर जनरल कृष्णन, श्री अरुण भट्ट सेवानिवृत्त आईएएस, डॉ. स्कंद त्रिवेदी वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, श्री गौरव भारिल्ल आईआरएस, श्री अनूप जैन आईआरएस, श्री रमेश के दवे सेवानिवृत्त पीसीसीएफ शामिल है।
करोड़ों रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गैस सिलेण्डर रिफिल योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को 26 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की एवं लाखा बंजारा झील जीर्णोंद्धार एवं पुनर्विकास कार्यों , लाखा बंजारा प्रतिमा, स्मार्ट सिटी गर्वनेंस/नगर पालिक निगम कार्यालय एवं दो ज़ोनल सेंटर सहित 642 करोड़ रुपए राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। साथ ही जिला चिकित्सालय सागर में निर्माणाधीन 100 बिस्तरीय अस्पताल, सागर जिले के घाटखेरी निभौरा मार्ग के कि.मी. 1/2 में सिन्दूर नदी पर जलमग्नीय पुल, पहुँच मार्ग एवं सुरक्षा कार्य सहित, लाखा बंजारा झील का जीर्णाेद्धार, पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य, नगरीय विकास एवं सागर सिटी गवर्नेस सेंटर एवं जोनल सिटीजन/फेसिलटेशन सेंटर का निर्माण कार्य,सागर मकरोनिया जल उन्नयन योजना पैकेज 6 वीं, न्यू नगर पालिक निगम सागर बिल्डिंग का लोकार्पण ,गौरझामर पुलिस थाना से अस्पताल मार्ग से महाकाली मंदिर तक मार्ग निर्माण, कोपरा से ढाकनपुरा मार्ग निर्माण, डोंगर सलौया से इमझिरा मार्ग निर्माण, आधारपुर चंदपुरा दारू बब्बा मरामाधों मार्ग निर्माण, धर्मश्री- भोपाल बायपास निर्माण, प्रहलादपुरा से बमाना मार्ग निर्माण, मूडारी से नौराजमार्ग निर्माण, धामोनी मार्ग से कनेरा बिछपुरी बजरेडा मार्ग निर्माण, मंझगुवा से गनेशगंज मार्ग निर्माण, कांचरी से हबला मैन रोड तक निर्माण, फोरलेन से खेजराबाग सडक मार्ग निर्माण, पथरिया जाट से सिरोंजा पामाखेडी फोर लाईन सडक मार्ग निर्माण, केंद्रीय जेल सागर में 4 डबल स्टोरी कुल 8 बैरक निर्माण, सिटी लिंक मार्ग में व्हाइट टॉपिंग का कार्य, सर्किट हाउस पहुँच मार्ग में व्हाइट टॉपिंग का कार्य का भूमिपूजन किया।
_______________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने लाईक / फॉलो करे
X फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________
या