Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में कैंसर अस्पताल एवं विधि संकाय होगा शुरु, केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी मुख्यमंत्री डॉ. यादव ▪️सागर की भूमि और यहां के लोगों का मेरे जीवन में विशेष स्थान-उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री धामी ▪️गौरझामर नगर परिषद, बंडा बरा नगर पंचायत, नरयावली नगर पंचायत होगी

सागर में कैंसर अस्पताल एवं विधि संकाय होगा शुरु, केन बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखंड की तस्वीर और तकदीर बदलेगी मुख्यमंत्री डॉ. यादव


▪️सागर की भूमि और यहां के लोगों का मेरे जीवन में विशेष स्थान-उत्तराखंड मुख्यमंत्री श्री धामी

▪️गौरझामर नगर परिषद, बंडा बरा नगर पंचायत, नरयावली नगर पंचायत होगी


तीनबत्ती न्यूज :  23 दिसंबर 2024
सागर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सागर के गौरव दिवस के अवसर एवं जनकल्याण पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सागर में कैंसर अस्पताल एवं रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय में विधि संकाय शुरु होगा। 25 दिसंबर दिन बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर शुरू होने जा रही केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुन्देलखंड की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी।इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी, उपमुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री  राजेन्द्र शुक्ल, विधानसभा अध्यक्ष  नरेंद्र सिंह तोमर,  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के गौरव दिवस के उपलक्ष्य और जन कल्याण पर्व के अवसर पर नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि सागर का नाम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने वाली विभूतियों को आज सम्मानित किया जा रहा है। लाखा बंजारा ने यहाँ झील का निर्माण कर लोगों को पेयजल की समस्या से निजात दिलायी। उनके इस बलिदान को मैं नमन करता हूँ। महाराजा छत्रसाल और आल्हा-ऊदल के शौर्य और बलिदान के लिए यह बुंदेलखंड की धरा जानी जाती है। अब इस बुंदेलखंड क्षेत्र का नया इतिहास लिखा जाएगा जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 25 दिसम्बर को छतरपुर जिले के खजुराहो में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ने की परिकल्पना को साकार करने के लिए केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमिपूजन करेंगे। इस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में मौजूद जनसमुदाय को मुट्ठी बांधकर इस परियोजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में आने का संकल्प दिलाया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गौरझामर नगर परिषद, बंडा बरा नगर पंचायत, नरयावली नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा भी की।  

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा सरकार द्वारा सागर के विकास के लिए कायाकल्प के कई कार्य किए गए हैं जिसमें लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार, पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी शामिल है। इससे सागर का जलस्तर संतुलित बना रहेगा। मुख्यमंत्री डॉं यादव और उनकी पूरी टीम ने प्रदेश के विकास को एक नई दिशा प्रदान की। आज यहां 600 करोड़ से भी ज्यादा की विकास योजनाओं का पुर्नविकास और सौंदर्यीकरण कार्य पूरा हो रहा हैं, यह सब उनकी मेहनत का परिणाम हैं। इन सभी कार्यों के माध्यम से डॉ. मोहन यादव की सरकार ने अपने पहले ही वर्ष में मध्य प्रदेश के उज्जवल भविष्य की मजबूत नीव स्थापित कर ली है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले अपने आगामी कार्यकाल में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश और तेजी से विकास करेगा।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा जब मुझे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित होने का निमंत्रण प्राप्त हुआ तो मेरे मन में सागर में बिताए मेरे बचपन के दिन याद आ गए। मैं 12 वर्ष की उम्र से करीब 16 वर्ष की उम्र तक सागर में रहा, यहां की अनेक स्मृतियां मेने मन में है, आज वे सारी यादें ताजा हो गई। उन्होंने कहा मैं अपने पैतृक स्थान पर आया हूं। सागर मेरे लिए केवल एक शहर नहीं बल्कि मेरे जीवन का एक अविभाज्य हिस्सा हैं। मेरे पिताजी यहा महार रेजीमेंट में पदस्थ थे और उस दौरान उनकी पोस्टिंग सागर में थी, उन्हीं दिनों मैंने अपने छात्र जीवन के कुछ महत्वपूर्ण वर्ष इसी सागर की धरती पर बिताए। इस भूमि से मेरा अटूट रिश्ता रहेगा। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा आज पूरे देश के अंदर जो डबल इंजन की सरकार है, वह डबल इंजन की सरकार बहुत तेजी से विकास कर रही हैं।


विधानसभा अध्यक्ष  नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सागर में मनाये जा रहे गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर यहां दो मुख्यमंत्रियों की उपस्थिति सागर के गौरव गान को और बढ़ा रही है। इस भूमि के सच्चे सपूत डॉ सर हरि सिंह गौर का योगदान इस क्षण को और अधिक महत्वपूर्ण बना देता है। यह उनके योगदान और गौरवशाली इतिहास को याद करने का पल है।


खाद्य ,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा सागर की पहचान- लाखा बंजारा झील का वर्तमान स्वरूप सागर वासियों का दिल हर्ष से भर देता है। पहले यह झील अपेक्षाकृत रूप से उपेक्षित थी परन्तु मध्य प्रदेश की सरकार ने विकास कार्यों की सौगात देते हुए झील का सौंदर्यीकरण और पुनरुद्धार कराया। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से सागर संभाग के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में कैंसर डिपार्टमेंट खोलने , महिला रोग चिकित्सकों की नियुक्ति तथा हेड इंजुरी के संबंध में न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट खोले जाने की बात रखी।


विधायक एवं पूर्व मंत्री  गोपाल भार्गव ने कहा कि सागर शहर को पहले लोग बड़ा कस्बा कहा करते थे परंतु स्मार्ट सिटी योजना के माध्यम से यहां मुक्त हस्त से विकास कार्य हुए और सागर सहित समूचे बुंदेलखंड का नया पथ प्रदर्शित हुआ। इस क्षेत्र में पहले फोरलेन रोड नहीं थी अब नई नई पहुंच मार्ग बना रहे हैं, रेल लाइनें बिछ रहीं हैं। शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किये गए हैं।


इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने वर्ष 2016 में स्मार्ट सिटी मिशन की शुरूआत की। उस समय मध्यप्रदेश की 7 स्मार्ट सिटी का चयन किया गया, जिसमें सागर भी शामिल था।  इसमें सागर को स्मार्ट सिटी के लिए एक हजार करोड़ रुपए मिले थे। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत एलिवेटेड कोरिडोर बनाया गया और भी बहुत से विकास के कार्य किये गए। श्री सिंह ने कहा 20 साल के दौरान सरकार ने विकास की अनेक सौगातें दी हैं।


विधायक  शैलेंद्र जैन ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सागर वासियों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिछले एक वर्ष के नेतृत्व में विकास कार्यों की अनेक सौगात मिलीं हैं। आज हम सभी अभिभूत हैं और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का नागरिक अभिनंदन करते हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिले वासियों के वर्षों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए हुए राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना की और हजारों युवाओं के जीवन में उजाला बनकर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष विधि महाविद्यालय खोलने , शहर के बीचों-बीच सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण, बड़े तालाब की तरह ही छोटे तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए तथा 24×7 वाटर सप्लाई उपलब्ध कराने की बात रखी।


कार्यक्रम में नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सहित सभी सागर के गौरव दिवस में पधारे जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक एवं पूर्व मंत्री  गोपाल भार्गव, विधायक एवं पूर्व मंत्री  भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, विधायक श्री बृज बिहारी पटेरिया, विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी, विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत, पूर्व सांसद  राजबहादुर सिंह,  गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह, संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री सुनील जैन, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जनसमुदाय मौजूद था।

सागर की विभूतियों का गौरव दिवस के अवसर पर किया गया सम्मानित





सागर गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सहित सागर की विभूतियों जिन्होंने पूरे देश विदेश में सागर का नाम रोशन किया है उन्हें शॉल श्रीफल व डॉ हरिसिंह गौर की मूर्ति भेंटकर सम्मानित किया।इनमें पद्म श्री रामसहाय पांडे लोक कलाकार, श्री गोविंद नामदेव अभिनेता, मेजर जनरल कृष्णन, श्री अरुण भट्ट सेवानिवृत्त आईएएस, डॉ. स्कंद त्रिवेदी वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ, श्री गौरव भारिल्ल आईआरएस, श्री अनूप जैन आईआरएस, श्री रमेश के दवे सेवानिवृत्त पीसीसीएफ शामिल है।

करोड़ों रुपए के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गैस सिलेण्डर रिफिल योजना के अंतर्गत 24 लाख से अधिक लाड़ली बहनों को 26 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की एवं लाखा बंजारा झील जीर्णोंद्धार एवं पुनर्विकास कार्यों , लाखा बंजारा प्रतिमा, स्मार्ट सिटी गर्वनेंस/नगर पालिक निगम कार्यालय एवं दो ज़ोनल सेंटर सहित 642 करोड़ रुपए राशि के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। साथ ही जिला चिकित्सालय सागर में निर्माणाधीन 100 बिस्तरीय अस्पताल, सागर जिले के घाटखेरी निभौरा मार्ग के कि.मी. 1/2 में सिन्दूर नदी पर जलमग्नीय पुल, पहुँच मार्ग एवं सुरक्षा कार्य सहित, लाखा बंजारा झील का जीर्णाेद्धार, पुनर्विकास व सौंदर्यीकरण का कार्य, नगरीय विकास एवं सागर सिटी गवर्नेस सेंटर एवं जोनल सिटीजन/फेसिलटेशन सेंटर का निर्माण कार्य,सागर मकरोनिया जल उन्नयन योजना पैकेज 6 वीं, न्यू नगर पालिक निगम सागर बिल्डिंग का लोकार्पण ,गौरझामर पुलिस थाना से अस्पताल मार्ग से महाकाली मंदिर तक मार्ग निर्माण, कोपरा से ढाकनपुरा मार्ग निर्माण, डोंगर सलौया से इमझिरा मार्ग निर्माण, आधारपुर चंदपुरा दारू बब्बा मरामाधों मार्ग निर्माण, धर्मश्री- भोपाल बायपास निर्माण, प्रहलादपुरा से बमाना मार्ग निर्माण, मूडारी से नौराजमार्ग निर्माण, धामोनी मार्ग से कनेरा बिछपुरी बजरेडा मार्ग निर्माण, मंझगुवा से गनेशगंज मार्ग निर्माण, कांचरी से हबला मैन रोड तक निर्माण, फोरलेन से खेजराबाग सडक मार्ग निर्माण, पथरिया जाट से सिरोंजा पामाखेडी फोर लाईन सडक मार्ग निर्माण, केंद्रीय जेल सागर में 4 डबल स्टोरी कुल 8 बैरक निर्माण, सिटी लिंक मार्ग में व्हाइट टॉपिंग का कार्य, सर्किट हाउस पहुँच मार्ग में व्हाइट टॉपिंग का कार्य का भूमिपूजन किया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

या




Share:

क्षत्रिय समाज शिक्षित बने, कमजोरों का सहयोग कर बराबरी पर लाए- विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ▪️जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित

क्षत्रिय समाज शिक्षित बने, कमजोरों का सहयोग कर बराबरी पर लाए- विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर

▪️जिला क्षत्रिय महासभा के युवा सम्मेलन आयोजित


तीनबत्ती न्यूज : 23 दिसंबर, 2024

सागर। क्षत्रिय समाज सर्व समाज को अपने छाते में स्वीकार करे। क्षत्रिय समाज शिक्षित बने, कमजोरों को सहायता देकर बराबरी पर लाए। भारत माता का वैभव  वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के लिए राष्ट्रवाद की दिशा में आगे बढ़े। यह उद्गार मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह ने रुद्राक्षधाम स्टेडियम में जिला क्षत्रिय महासभा द्वारा आयोजित क्षत्रिय युवा सम्मेलन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आजादी की सौवीं वर्षगांठ जब हम मनाएं तो एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो और भारत दुनिया का नेतृत्व करे। 

सम्मेलन में हजारों की संख्या में जुटे क्षत्रिय समाज के युवाओं और वरिष्ठजनों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि 21 वीं सदी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जैसा ताकतवर नेतृत्व हमारे देश को प्राप्त हुआ है। उन्होंने विश्व में देश की साख बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की सबसे बड़ी शक्ति उसका मानव संसाधन होता है। यदि यह संसाधन युवा है तो यह ताकत और बढ़ जाती है। दुनिया के तमाम देश बूढ़े हो रहे हैं लेकिन हिंदुस्तान की आधी से अधिक आबादी युवा है। जब जब युवाओं ने करवट बदली, संकल्प और संघर्ष किया है तो निश्चित रूप से परिवर्तन आया है। 




विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा कि हमारी संस्कृति और आध्यात्म में हाड़ मांस के शरीर, पैसों और पद की पूजा नहीं होती। यहां कर्म और सद्गुणों की पूजा होती है। यहां प्रभु श्री राम, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप, बुंदल केसरी महाराज छत्रसाल की तस्वीरों पर दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इन चारों विभूतियों के प्रेरणास्पद व्यक्तित्व कृतित्व को यदि युवा तरुणाई पढ़ेगी तो भारत के भविष्य में योगदान कर सकेगी। उन्होंने कहा कि यह चारों महापुरुष युवावस्था में संघर्ष का उदाहरण रहे हैं। आध्यात्मिक गुरु आदिशंकराचार्य ने जब भारतभूमि का भ्रमण किया और चार दिशाओं में चार मठों की स्थापना की तब उन्होंने हमारे धर्म और समाज को एक सूत्र में बांध दिया। जगद्गुरु आदि शंकराचार्य ने जब यह सब किया तो वे युवा ही थे। स्वामी विवेकानंद ने शिकागो की धरती पर धर्म सम्मेलन में जब सनातन और हिंदुत्व की पताका फहराई तब वे युवा ही थे। रानी लक्ष्मीबाई ने 1857 में जब स्वंतत्रता संग्राम में देश का नेतृत्व किया और प्राण न्यौछावर किए तब वे मात्र 23 वर्ष की थीं। उनके इस संघर्ष को भगतसिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव , राजगुरु, रामप्रसाद बिस्मिल,अऔर अश्फाक उल्ला ने आगे बढ़ा कर समझौते की बजाय फांसी के फंदे चूमे तब ये सभी युवा थे। मुगल आक्रांताओं से जब महाराणा प्रताप और महाराज छत्रसाल लड़ रहे थे तब वे युवा ही थे। आज हम इस आजाद देश में वोट की ताकत से सांसद, विधायक और पंचायतों के सदस्य चुन कर देश का निर्माण करते हैं यह सब इन महापुरुषों के त्याग और बलिदान का परिणाम है। उन्होंने कहा कि इस देश के युवाओं ने ही 1977 में इंदिरा गांधी के लगाए आपात काल को लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के नेतृत्व में इकट्ठा होकर उखाड़ फेका था।

युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता अविराज सिंह ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी मार्गदर्शन करती है और युवा पीढ़ी निर्माण करती है। युवा शिक्षित हो, हर क्षेत्र में आगे बढ़े लेकिन संस्कारी भी हों।  माता पिता की आज्ञा को सर्वोपरि मानें। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम और भरत जैसे संस्कार, वाणी, आचरण, विचार और चरित्र की उज्जवलता से ही युवा देश और समाज का कल्याण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के नाम में ही श्री राधा और श्री माधव समाहित हैं। क्षत्रियों का महत्वपूर्ण धर्म एकता भी है जो प्रभु श्री राम और भरत के जीवन से हम सीख सकते हैं। प्रभु श्री राम का जीवन क्षत्रियों को बताता है कि क्षत्रिय हमेशा चरित्रवान होता है। 


क्षत्रिय समाज के छात्रावास निर्माण हेतु 51 लाख की राशि सौंपी

जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह ने अपनज अध्यक्षीय उद्बोधन में क्षत्रिय समाज की उपलब्धियों को सम्मेलन में रखा। उन्होंने कहा कि बामोरा स्थित लगभग 5 करोड़ कीमत की भूमि पर क्षत्रिय समाज का भवन बन रहा है। इसके ऊपर क्षत्रिय समाज की बेटियों को छात्रावास निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। इसके एक कमरे की निर्माण लागत 5 लाख है जिसे समाज के परिवार अपने सहयोग से नाम पट्टिका के साथ बनवा सकते हैं। बामोरा परिवार के सदस्य शिवराज सिंह, श्री भूपेन्द्र सिंह, सत्येन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह एवं रूद्रप्रताप द्वारा 10 कमरों के लिए 51 लाख रूपए की राशि सौंपी। इस छात्रावास में रहने वाली छात्राओं की शिक्षा और भोजन की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री , खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि सागर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना हेतु नगरीय विकास मंत्री रहते हुए श्री भूपेंद्र सिंह ने 1 करोड़ की राशि आवंटित की थी। उससे प्रतिमा के निर्माण की प्रक्रिया अब तेजी से शुरू हो गई है। उन्होंने क्षत्रिय समाज के हित में पूर्व मंत्री, विधायक श्री भूपेंद्र सिंह द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों को भी याद किया। 

लघु पुस्तिका का विमोचन

सम्मेलन के दौरान सभी अतिथियों और समाज के संरक्षक मंडल के सदस्यों ने युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह द्वारा लिखित क्षत्रिय समाज की विभूतियों के जीवन पर आधारित लघु पुस्तिका का विमोचन किया। 

सम्मेलन को संरक्षक मंडल के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता चतुर्भुज सिंह राजपूत, पूर्व अध्यक्ष एड वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा, बुंदेल सिंह बुंदेला ने भी संबोधित किया। संचालन क्षत्रिय महासभा के युवा शाखा अध्यक्ष राहुल सिंह चौरा व मोनिका ठाकुर ने किया। आभार प्रदर्शन गोल्डी सिंह राजपूत उदयपुरा ने किया।

हजारों की संख्या में हुए शामिल

 सम्मेलन में जिले भर से हजारों की संख्या में आए युवा और समाज के वरिष्ठ जन शामिल रहे। सम्मेलन में उपस्थित प्रमुख जनों में करणी सेना परिवार से नरेन्द्र सिंह ठाकुर कैलवांश, भूपेन्द्र सिंह ठाकुर सरखेड़ा, महेन्द्र राहुल सिंह रिछावार, संदीप सिंह कुशमगढ़, रविन्द्र वैस मड़पिपरिया करणी सेना जिला प्रभारी, शैलेन्द्र सिंह बमोरी, हेमराज सिंह पठारी, जिला क्षत्रिय महासभा सागर संरखक मण्डल के सर्वश्री भूपेन्द्र सिंह बामोरा, कृष्णा सिंह महुआखेड़ा, सौदान सिंह राठौर रहली, शेर सिंह सिमरघान, राजबहादुर सिंह, अनि सिंह पड़रई, राजकुमार सिंह सुमरेरी, जगत सिंह उदयपुरा, नर्मदा सिंह सुरखी, राजेन्द्र सिंह दरी, बलवंत सिंह कर्रापुर, भूपत सिंह सेमरा दौलत, शिवराज सिंह बड़े छापरी, जयंत सिंह बुंदेला मालथौन, कुवंर सिंह किर्रावदा, लोकेन्द्र सिंह लुहारी, जगत सिंह धवौली, पुष्पेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सिंह पीपरा, राजकुमार सिंह ढाना नरयावली, जाहर सिंह बंडा, अजीत सिंह भैंसा, एड. जितेन्द्र सिंह ठाकुर गंभीरिया, चन्द्रप्रताप सिंह ठाकुर ईसरवारा, राजेन्द्र सिंह गंभीरिया, जगदीश सिंह सोलंकी मासाब, पाटई, गंधर्व सिंह अटारी, कमल सिंह दुदवारा, गोविंद सिंह, गोविंद सिंह टड़ा, सुधीर सिंह राजपूत केसली, राजकुमार बरकोटी, रामसिंह जी छीर, यावंत सिंह लंबरदार इमलिया, कुंवर सिंह नरेटा, रणधीर सिंह मासाब पटना, अमर सिंह राजपूत ढाबरी, मंगल सिंह दादा बण्डा, मेहरवान सिंह रूपऊ बीना, रघवीर सिंह राजपूत बीना, इन्द्राज सिंह खिरिया कर्रापुर, शिवराज सिंह दादाभाई सरगोली, गोल्डी भैया उदयपुरा शामिल हैं।


_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

या


Share:

क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे मुख्य अतिथि

क्षत्रिय महासभा के सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर होंगे मुख्य अतिथि 


तीनबत्ती न्यूज: 22 दिसंबर, 2024

सागर। रुद्राक्ष धाम के सामने स्थित स्टेडियम में जिला क्षत्रिय महासभा द्वारा 23 दिसंबर 2024 को आयोजित युवा क्षत्रिय सम्मेलन की व्यापक तैयारियां की गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि होंगे। जिला क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष लखन सिंह ने कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।


सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए आज देर रात ही सागर पधार रहे हैं। भव्य और व्यापक रूप से आयोजित हो रहे इस सम्मेलन के लिए तैयारियां भी व्यापक रूप से की गईं हैं। 





सागर जिला और आसपास के जिलों के तहसील, पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों से इस आयोजन में क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं। इसके लिए क्षत्रिय महासभा की ओर से ब्लाक,तहसील और ग्राम स्तरों पर बैठकें की गई हैं। रुद्राक्ष धाम के सामने स्टेडियम में कार्यक्रम स्थल पर बड़े आकार का वाटरप्रूफ डोम लगाया गया है जिसमें आमंत्रितों के लिए बैठक व्यवस्था की गई है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सीएम डा यादव 23 दिसंबर को सागर में : गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील पुनरुद्धार का होगा लोकार्पण कार्यक्रम ▪️बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत : मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ▪️शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव ▪️ 'सागर के गौरव' व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित- विधायक शैलेंद्र जैन

सीएम डा यादव 23 दिसंबर को सागर में : गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील पुनरुद्धार  का होगा लोकार्पण कार्यक्रम

▪️शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में रहेगा बदलाव

▪️बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत :  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

▪️ 'सागर के गौरव' व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित:  विधायक शैलेन्द्र जैन


तीनबत्ती न्यूज :  22 दिसंबर 2024 
सागर : गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 23 दिसंबर दिन सोमवार को सागर आ रहे हैं मुख्यमंत्री की सभा के पूर्व, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सभा स्थल संजय ड्राइव का, विधायक  शैलेंद्र जैन , गौरव सिरोठिया, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ,कलेक्टर संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं शासकीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। 
________________________________

_________________________________

इस अवसर पर मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा सभी अतिथियों का बुंदेली परंपरा अनुसार भव्य स्वागत किया जाएगा अतिथि देवो भव की हमारी परंपरा है जिसके अनुसार हमारे शहर की जनता सभी अतिथियों का भव्य स्वागत करेगी और बुंदेली वाद्य यंत्रों का प्रदर्शन कर उनका भव्य एवं दिव्य स्वागत किया जाएगा। हम सभी अति उत्साहित हैं कि सागर के गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी तथा विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय का आगमन हो रहा है , इसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं।


विधायक श्री जैन ने कहा कि सागर के गौरव दिवस के अवसर पर सागर आगमन पर आए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्री पुष्कर सिंह धामी समेत सभी अतिथियों का बुंदेली परंपरा के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए यह गरिमा का दिन है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य जन प्रतिनिधि सागर पधार रहे हैं। उन्होंने समस्त नगर वासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम स्थल पर आकर गौरव दिवस की गरिमा बढ़ाये । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चकरा घाट पर विट्ठल मंदिर की समीप गंगा आरती भी करेंगे।

गौरव दिवस एवं लाखा बंजारा झील पुनरुद्धार लोकार्पण कार्यक्रम 

नगर पालिका निगम सागर एवं सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गौरव दिवस एवं लोकार्पण कार्यक्रम, लाखा बंजारा झील का जीर्णोद्धार एवं पुनर विकास एवं सागर सिटी गवर्नेंस नगर पालिका निगम कार्यालय एवं दो जोनल सेंटर का लोकार्पण 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे संजय ड्राइव लाखा बंजारा झील पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा।


 बुंदेली माटी के सपूत डॉ हरिसिंह गौर की नगरी सागर के "गौरव दिवस" एवं सागर की पहचान लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार उपरांत लोकार्पण के भव्य ओर दिव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव,उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी एवं विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष  नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक एवं आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, नगर पालिका निगम महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर पालिका निगम अध्यक्ष  वृंदावन अहिरवार,  गौरव सिरोठिया शामिल होंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी



सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ निर्वहन करें कलेक्टर 
                              
सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूर्ण करें। कलेक्टर संदीप जी.आर. ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 23 दिसंबर के सागर आगमन की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक केवी, नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री रूपेश उपाध्याय, सहित जिले के समस्त अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने सभी अधिकारियों से कहा कि आपको जो दायित्व सौंपे गए हैं, जो निर्देश दिए गए हैं उनका अक्षरशः पालन करते हुए पूर्ण करें। किसी को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे।

उन्होंने हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि पीने के पानी की उचित व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था रखी जाए।
 
कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने कहा कि कार्यक्रम स्थल, पार्किंग एवं हैलीपैड पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं जिसमें मुख्यतः एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, शौचालय, पानी के टैंकर पूरे समय मौजूद रहेंगे। हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक आवश्यक बैरिकेटिंग की जावे एवं जगह-जगह कार्यक्रम स्थल तक पहुंच के लिए फ्लेक्स लगाए जायें, जिससे कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल के समीप दोनों तरफ चलित शौचालय, एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड तैनात रहे। कार्यक्रम स्थल तक कम से कम पैदल चलना पडे़ इसका विशेष ध्यान रखा जाये, इसी प्रकार कार्यक्रम स्थल के आसपास ही पार्किंग स्थल बनाएं। 

 पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल ने निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पुलिस व्यवस्था में सहयोग करते हुए सभी स्थलों पर उपस्थित होने वाले व्यक्तियों एवं हितग्राहियों को उनके बैठने की जगह तक समय के पूर्व ले जाए।
हैलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक अतिरिक्त पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी एवं सुरक्षा की दृष्टि से संपूर्ण कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि हैलीपैड, कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों, मीडियाकर्मियों एवं जनसामान्य के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी एवं आवश्यक बैरिकेटिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के लिए ज्यादा न चलना पड़े़ इसके लिए वाहनों की ड्रॉप एंड गो व्यवस्था की जाएगी।
 
इस तरह रहेगा शहर का ट्रैफिक



23 दिसंबर को  संजय ड्राईव सागर में आयोजित कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है। इस दौरान यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी :

आमजनता के आवागमन हेतु प्रतिबंधित/ डायवर्ट मार्ग (समयावधि – प्रात: 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक):

1. संजय ड्राइव से कनेरादेव तिराहा की ओर मार्ग आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा । 
2. वीआईपी  के आगमन/ प्रस्थान के दौरान धर्मा श्री बाला जी मंदिर ग्राउण्ड से कनेरादेव राजघाट तिराहा, तिली तिराहा, बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज मार्ग होकर संजय ड्राइव तक का मार्ग आम आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
3. एलिवेटेड कॉरीडोर से पं. दीनदयाल चौराहा होकर संजयड्राईव तक मार्ग आम आवागमन हेतु प्रतिबंधित रहेगा।
4. वीआईपी के आगमन/ प्रस्थान के दौरान वीआईपी रूट आमजन हेतु कुछ समय के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 
नोट:- अतिआवश्यक सेवाओं (फायरब्रिगेड, एम्बूलेंस आदि) में लगे वाहन उक्त मार्गों का उपयोग कर सकेंगे । 

आमजनता के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग

1. धर्माश्री की ओर जाने वाले वाहन चालक मोतीनगर से होकर आवागमन कर सकेगे ।
2. जिला अस्पताल / बुन्देलखण्ड मेडीकल कॉलेज जाने वाले वाहन चालक सिविललाईन से गोपालगंज स्थित लाल स्कूल के सामने वाले मार्ग एवं लोक प्रिय अस्पताल के पास वाले मार्ग से भी अस्पताल की ओर आवागमन कर सकेंगे ।  
3. चकराघाट से एलिवेटेड कोरीडोर का उपयोग करने वाले वाहन चालक  थाना कोतवाली के सामने से होते हुये तीन बत्ती, नमकमण्डी, परकोटा तिराहा, तीन मढिया, कृष्णगंज तिराहा की ओर आवागमन कर सकेगें।
4. दीन दयाल चौक से एलिवेटेड कोरीडोर की ओर जाने वाले वाहन चालक तीन मढिया, परकोटा, तीन बत्ती होते हुये जा सकते है। 
कार्यक्रम स्थल पर आने वाले आगंतुकों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं मार्ग यातायात व्यवस्था-
1. कार्यक्रम स्थल में आने वाले आगन्तुक मोतीनगर से कनेरादेव होकर महलवार माता मंदिर ग्राउण्ड एवं राजघाट तिराहा से आने वाले आगन्तुक कनेरादेव तिराहा होकर महलवार माता मंदिर ग्राउण्ड में कार एवं बस वाहनों को पार्क कर सकेंगे।  
2. शासकीय वाहनो हेतु पार्किंग वृन्दावन बाग मंदिर के ग्राउण्ड में की जावेंगी । 
यातायात पुलिस आमजन से यह अनुरोध करती है की उक्त दिनांक को वीआईपी आवागमन से संबंधित क्षेत्रों में वाहनों का दबाव अधिक होने से, यातायात अवरोध की स्थिति से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर व्यवस्था में सहयोग प्रदान करे। 

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

या

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज : 23 दिसंबर,2024

जय श्री राम

एक दिन हमने वर्ष 2024 में प्रवेश किया था और  और अब यह साप्ताहिक राशिफल वर्ष 2024 का अंतिम राशिफल है । काल निरंतर गतिमान है और हमें उसकी गति से ही चलना पड़ता है  ।  अगर हम उसकी गति और सही दिशा में चलते रहते हैं तो सफल होते हैं ।  सही समय की सही दिशा बताने के लिए मैं पंडित अनिल पाण्डेय  आपके पास हर सप्ताह साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत होता हूं । आज मैं आपको  23 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024  तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में बताऊंगा । मगर सबसे पहले  इस सप्ताह जन्म लिए बच्चों के भविष्य के बारे में चर्चा की जाएगी ।

सप्ताह के प्रारंभ से लेकर 25 तारीख को 1:55 am रात तक जन्म लिए  बच्चों की राशि कन्या रहेगी । यह बच्चे शत्रुहन्ता भाग्यशाली और प्रतिष्ठावांन होंगे ।  25 तारीख के 1:55 a.m रात से लेकर 27 तारीख के 1:30 पीएम दिन तक जन्म लिए बच्चों की राशि तुला होगी  । यह बच्चे भाई बहनों के प्रिय और समाज में उनकी बड़ी प्रतिष्ठा रहेगी ।  27 तारीख के 1:30 पीएम दिन से लेकर  29 तारीख को 11:30 पीएम रात तक जन्म लेने वाले बालकों की राशि वृश्चिक रहेगी ।  यह बच्चे उत्तम व्यापारी धनी और समाज में बड़ी प्रतिष्ठा वाले होंगे।

आइये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष लग्न राशि :-

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।  आपको इस सप्ताह अपने संतान से सहयोग नहीं मिल पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25,  26 और 27 की दोपहर तक का समय उत्तम है  ।  सप्ताह के बाकी दिनों में आपको  कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

 वृष लग्न राशि :-

 इस सप्ताह आप कार्यालय के कार्यों में सफल रहेंगे  ।    भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।गलत रास्ते से धन आने का योग है  ।  आपको अपनी संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों के पढ़ाई ठीक-ठाक चलेगी  ।  व्यापार ठीक चलेगा  ।  माता जी को कष्ट हो सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  इस सप्ताह आपको 25,  26 और 27 को सतर्क रहकर काम करना चाहिए ।  27, 28 और 29 दिसंबर को आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है    ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

 मिथुन लग्न राशि:-

 इस सप्ताह भाग्य आपका साथ देगा  ।  जीवनसाथी का और आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा ।   माता-पिता जी को तकलीफ हो सकती है  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें  ।  आपको अपने संतान से कोई खास मदद नहीं मिल पाएगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए  शुभ है  ।  27 के दोपहर के बाद से लेकर 28 और 29 तारीख को  अगर आप बीमार हैं तो आप स्वस्थ होने लगेंगे  ।  शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए  ।   सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 कर्क लग्न राशि:-

 अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी ।   भाग्य से आपको कोई मदद नहीं मिल पाएगी  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो आप शत्रुओं को पराजित कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25  , 26 और 27 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।27 के दोपहर के बाद से 28 और 29 तारीख को आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 सिंह लग्न राशि:-

 कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी ।  जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  आपको थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।   कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  अगर आपके ऊपर ऋण है तो वह कम हो सकता है  ।  आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए सप्ताह के सभी दिन सामान्य हैं  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  भगवान शिव का दूध और जल के साथ अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 कन्या लग्न राशि:-

 इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आप अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं ।   आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है  ।  लंबी यात्रा का योग भी बन सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 ,और 24 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभ वर्धक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन सामान्य हैं ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गरीबों के बीच में कंबल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।  

 तुला लग्न राशि:-

 इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों से भी आपके सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  आपका आपके जीवनसाथी का और माता-पिता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 की दोपहर तक का समय ठीक है  ।  इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति हो सकती है  ।  23 और 24 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन उड़द की दाल का गरीबों के बीच में दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

 वृश्चिक लग्न राशि:-

 इस सप्ताह आपके व्यापार में प्रगति हो सकती है  ।  अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  भाग्य से आपको मदद मिल सकती है  ।  धन प्राप्त होने की आशा है । इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 की दोपहर तक का समय सावधान रहने का है ।   इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि गरीबों के बीच में शक्कर का दान दें तथा मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्तुओं का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 धनु लग्न राशि:-

 इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  माता-पिता जी को परेशानी हो सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  ।  धन आने की उम्मीद है  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  27,  28 और 29 दिसंबर को आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  परंतु यह सफलता तभी प्राप्त होगी तब आप पूरी सावधानी से कार्य करेंगे  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काली उड़द   का दान दें और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

 मकर लग्न राशि:-

 इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है ।  धन आ सकता है  ।  भाई बहनों के साथ तनाव होगा  ।  लंबी यात्रा का योग है  । भाग्य साथ देगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 , 26 और 27 की दोपहर तक का समय किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  27 तारीख के दोपहर के बाद से 28 और 29 तारीख को धन संबंधी कोई भी कार्य करने में सावधानी बरतें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है  ।  

 कुंभ लग्न राशि:-

 सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है ।  कचहरी के कार्यों में सफलता मिलेगी ।  भाग्य थोड़ा कम साथ देगा  ।  पिताजी माता जी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा  ।    जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप 23 और 24 तारीख को सावधानी पूर्वक कार्य करें  ।  27, 28 और 29 तारीख को राज्य या कार्यालय संबंधी कोई कार्य करने में बहुत सावधानी बरतें  ।  पिताजी का ख्याल रखें ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

 मीन लग्न राशि:-

इस सप्ताह कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  भाग्य आपका सामान्य रूप से साथ देगा  ।  छात्रों की पढ़ाई में कुछ बाधा पड़ सकती है  । कचहरी के कार्यों में सावधानी बरतें  ।   इस सप्ताह आपके लिए 23 और 24 दिसंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।   इसके अलावा सप्ताह के बाकी सभी दिन आपको सावधान रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Archive